अजमेर,6.5 करोड़ के माॅडल स्कूल का लोकार्पण कल
केन्द्रीय मानव विकास संसाधन मंत्राी प्रकाश जावड़ेकर करेंगे शुभारम्भ
अंग्रेजी माध्यम में होती है पढ़ाई, निजी स्कूलों को मिल रही कड़ी टक्कर
शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
अजमेर, 6 सितम्बर। अजमेर शहर के पास माकड़वाली गांव में 6.50 करोड़ की लागत से तैयार स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय का लोकार्पण कल केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कल होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से ग्रामीण विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है।
शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज माकड़वाली स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय में कल होने वाले लोकार्पण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अंकित कुमार एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया। श्री देवनानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
विद्यालय का लोकार्पण कल 7 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मानव विकासा संसाधन मंत्राी श्री प्रकाश जावड़ेकर, अध्यक्ष शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी तथा अतिविशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल होंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनिता रावत, अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव, श्री ओमप्रकाश भडाना, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती कमलेश शर्मा, सरपंच माकड़वाली श्री महेन्द्र सिंह रावत होंगे।
शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री सीताराम गर्ग, उपनिदेशक प्रारम्भिक श्री जीवराज जाट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश चंद झंवर, श्री तेजकरण उपाध्याय, रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री रामनिवास गालव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा एवं श्री अमित शर्मा आदि को निर्देश दिए कि लोकार्पण समारोह पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया जाए।
रमसा के एडीपीसी श्री गालव ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजना के तहत संचालित इस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के 240 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय निर्माण पर करीब 6.5 करोड़ रूपए की लागत आयी है। विद्यालय को पूरी तरह आधुनिकतम शिक्षा तकनीक के आधार पर संचालित किया जा रहा है।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर गुरूवार को अजमेर मंे
अजमेर 6 सितम्बर। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर गुरूवार 7 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे जयपुर से अजमेर पहुंचंेगे । वे यहां प्रातः 10 बजे माकड़वाली गांव में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। केन्द्रीय मंत्राी प्रातः 11.30 बजे पुनः जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगे।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम
पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्रा में 24 लाख 76 हजार के दो कार्य स्वीकृत
अजमेर 6 सितम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम के तहत पंचायत समिति पीसांगन में दो कार्यो के लिए 24 लाख 76 हजार रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्रा में सूरजकुंड से श्मशान की ओर ग्रेवल सड़क व रिटेनिग वाॅल पर 11 लाख 96 हजार की राशि व्यय की जाएगी जबकि खादेड़ियों की ढ़ाणी वाले तिराहे से नांद सीमा की और गे्रवल सड़क व रिटेनिग वाॅल निर्माण पर 12 लाख 80 हजार रूपये व्यय होंगे।
विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम
केकड़ी क्षेत्रा में 25 लाख के पांच कार्य तथा पुष्कर क्षेत्रा में 11 लाख के तीन कार्य स्वीकृत
अजमेर 6 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत केकड़ी विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम की अनुशंसा पर केकड़ी क्षेत्रा में 20 लाख रूपये के चार कार्यो की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जबकि 5 लाख रूपये के एक कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई । इसी प्रकार पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर तीन कार्यो के लिए 11 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि केकड़ी क्षेत्रा में स्वीकृत 20 लाख रूपये के कार्यो में ग्राम प्रान्हेड़ा बालाजी मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, राजकीय वरिष्ठ उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सावर में चार दीवारी निर्माण व मरम्मत कार्य, ग्राम फतेहगढ़ में रेगर मोहल्ले में खुला तिबारा निर्माण कार्य तथा ग्राम जावला के जोताया चैराहे पर खुला तिबारा निर्माण कार्य पर पांच-पांच लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जबकि नगर पालिका सरवाड़ में स्थित नंदी गौशाला में टीन शेड निर्माण पर पांच लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि पुष्कर क्षेत्रा में स्वीकृत 11 लाख रूपये के कार्यो में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाही का बाडिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगला कांकड की चार दीवारी निर्माण पर तीन-तीन लाख रूपये व्यय होंगे। जबकि ग्राम गुढ़ा ग्राम पंचायत कडेल में सांस्कृतिक केन्द्र भवन निर्माण पर 5 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 9 सितम्बर को अजमेर आएंगे
अजमेर 6 सितम्बर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कटारिया आगामी 9 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे अजमेर पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे प्रातः 11 बजे आॅल इण्डिया एससी/एसटी रेल्वे एम्पलोइज एसोसिएशन के साथ बैठक लेंगे तथा दोपहर एक बजे उत्तर पश्चिम रेल्वे के डीआरएम/ सीडब्ल्यूएम के साथ सर्किट हाउस मंे बैठक लेंगे। दोपहर पश्चात 3 बजे वे जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति योजना के संबंध में समीक्षा करेंगे।
मोहर्रम की तैयारियों संबंधी बैठक 7 को
अजमेर, 6 सितम्बर। इस साल आयोजित किए जाने वाले मोहर्रम 2017 की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की तैयारी संबंधी बैठक 7 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।
राजस्व मण्डल के अध्यक्ष 8 को लेंगे राजस्व अधिकारियों की बैठक
अजमेर 6 सितम्बर। राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास आगामी 8 सितम्बर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयारियों के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।
भेड़ निष्क्रमण संबंधी बैठक 8 सितम्बर को
अजमेर, 6 सितम्बर। अजमेर संभाग में भेड़ निष्क्रमण के नियंत्राण एवं सुचारू रूप से संचालन के संबंध में आगामी 8 सितम्बर को दोपहर 3 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।
स्कउट/गाइड ने दिया नशामुक्ति का संदेश
अजमेर 6 सितम्बर। स्थानीय संघ तोपदड़ा के तत्वावधान में 5 दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर संचालक उम्मेद सिंह राठौड़ सहा. लीडर ट्रेनर ने बताया कि शिविर में पायनियरिंग फस्र्ट एड, मेपिंग, अनुमान लगाना, समाज सेवा में स्काउट, गाइड की भूमिका आदि विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज प्रातः 9 बजे संस्था के प्रधान मोहनलाल साबू व वी.के. अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। श्री साबू ने स्काउट, गाइड को देश का सुनागरिक बन कर सेवा के मार्ग प्रशस्त करना है। 10 बजे स्काउट, गाइड ने नशामुक्ति का आयोजन किया। श्री साबू व विनोद घारू सी.ओ. व वी.के. अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली तोपदड़ा, कचहरी रोड़, सूचना केन्द्र अजमेर क्लब, कलेक्ट्रेट , बस स्टेण्ड, कचहरी रोड़ पुनः तोपदडा पहुंची। स्काउट, गाइड ने नशामुक्ति के नारों द्वारा जागरूकता का संदेश दिया। रैली मंे पवन स्वामी चतरूदेवी, नन्दराम नुवाद, गरीमा मौर्य, जसोदा कुमारी, मेघा चैहान, परमेश्वर बरकेस्या स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टेन का सहयोग रहा।
बैंकर्स की टाउनहाॅल मिटिंग आयोजित
अजमेर, 6 सितम्बर। चालू एवं बचत बैंक खातों को आधार के साथ जोड़ने के लिए जिले के समस्त बैंकर्स की टाउनहाॅल मिटिंग बुधवार को जिला परिषद के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुई।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.सी. टेलर ने बताया कि जिलेवासियों के समस्त खातों को आधार के साथ जोड़ा जाएगा। यह कार्य 31 दिसम्बर 2017 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पश्चात आधार से नहीं जुड़ने वाले खातों को निष्क्रिय की श्रेणी में डाला जाएगा। चालू एवं बचत बैंक खातों के साथ-साथ जन धन योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा से जुड़े खातों को भी आधार से लिंक किया जाएगा। आधार आधारित भुगतान प्रक्रिया (एबीपीएस) अपनायी जाएगी।
इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, प्रधानमंत्राी आवास योजना के प्रभारी श्री सुनिल जैन, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी श्री बी.बी.खरवंदा सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।