वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 सितंबर को
बाड़मेर, 28 अगस्त। कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर, दांता की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र,दांता मंे रखी गई है।
वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के भ्रमण, गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2016-17 की कृषि विज्ञान केन्द्र की वार्षिक प्रगति, वार्षिक कार्य योजना, वार्षिक लेखांे के अनुमोदन के साथ विभिन्न बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत होगी रेलवे स्टेशनांे की सफाई
-मंगलवार को बालोतरा रेलवे स्टेशन पर चलेगा सफाई अभियान
बाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे बालोतरा, बायतू एवं बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह के तहत वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमंे रेलवे कार्मिकांे के साथ नगर परिषद, जन प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि एवं आमजन शामिल होंगे।
रेलवे की ओर से 31 अगस्त को स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत रेलवे स्टेशनांे पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि रेलवे, केयर्न आयल एंड गैस, आरडीओ, नगर परिषद के कार्मिकांे के साथ जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक 29 अगस्त को बालोतरा रेलवे स्टेशन, 30 को बायतूू रेलवे स्टेशन एवं 31 को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान मंे शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि यह सफाई अभियान प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। इसमंे अधिकाधिक आमजन से शामिल होने की अपील की गई है। उनके मुताबिक सफाई अभियान को लेकर मुख्य अभियंता मैकेनिकल शशिकरण के निर्देशन मंे तैयारियां चल रही है। गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरडीओ बायतू एवं गिड़ा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतांे मंे कार्य कर रही है। करीब 15 हजार शौचालयांे के निर्माण के साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन मंे अग्रणी भूमिका निभा रही है।
सांसद ने जिला मुख्यालय पर सुनी आमजन की समस्याएंबाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र मंे आमजन की समस्याएं सुनी।
सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने आमजन की समस्याएं सुनने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इनका तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई समस्याआंे के संबंध मंे दूरभाष पर भी संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। सांसद की जन सुनवाई मंे जिले के विभिन्न स्थानांे से पहुंचे लोगांे ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान डिस्काम के अधिशाषी अभियंता मांगीलाल जाट, अश्विनी कुमार जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अगस्त माह के बिल के साथ डीडीओ का प्रमाण पत्र भेजेंबाड़मेर, 28 अगस्त। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे वित्त विभाग के निर्देशांे की पालना मंे स्वयं एवं अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकांे की सेवा पुस्तिका मंे किए गए वेतन स्थिरीकरण, वृद्वि की जांच करने के बाद इस आशय का प्रमाण पत्र अंकित करवाएं।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि माह अगस्त के वेतन बिल के साथ इस आशय का प्रमाण पत्र संलग्न करने के निर्देश दिए गए है। ताकि किसी कार्मिक को अधिक भुगतान नहीं हो। उनके मुताबिक वित विभाग के इन आदेशों की पालना नहीं करने पर राज्य सरकार की ओर उत्तरदायित्व निर्धारित कर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 7 सितंबर कोबाड़मेर, 28 अगस्त। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 7 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।