बाड़मेर 21 पदकों के साथ बाड़मेर चैम्पियन
| ||
खेल की खबरें
| ||
इसी सत्र से जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से राष्ट्र स्तर पर प्रथम आने वाले को 1 लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार, तृतीय को 37 हजार की पुरस्कार राशि मिलेगी। वहीं राज्य स्तर पर प्रथम को 50 हजार, द्वितीय को 25 हजार तथा तृतीय को 17 हजार की पुरस्कार राशि जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया देगा। इस पुरस्कार राशि के मिलने से जूडो खेल को जारी रखने के साथ साथ इसमें निखार लाने में सहायता मिलेगी। जूडो कोच खेमाराम चौधरी एवं टीम मैनेजर भगराज मायला ने बताया कि जमना, कमला, प्रियंका, गंगा , शांति, चेतनराम तथा लक्ष्मण सिंह ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं गीता, रविना, मीना, दरिया, अनिता, ज्योति, प्रेम सिंह ने सिल्वर मेडल जीता और उर्मिला, अनीता, तारी, गणपत, अर्जुन सिंह, मुकेश कुमार उदाराम ने ब्रॉन्ज मैडल के साथ बाड़मेर की चैंपियनशिप बरकरार रखी। खिलाड़ियों के बाड़मेर पहुंचने पर उनका सम्मान किया गया। बाड़मेर के 7 गोल्ड मेडलिस्ट 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक तेलंगाना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी। |
मंगलवार, 29 अगस्त 2017
बाड़मेर 21 पदकों के साथ बाड़मेर चैम्पियन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें