सोमवार, 28 अगस्त 2017

जैसलमेर जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्यवाही

जैसलमेर जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्यवाही

जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ मोहनगढ पुलिस की कार्यवाही दो ट्रेलर अवैध जिप्सम से भरे जब्त

सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में

समस्त थानाधिकारीयो को जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

 जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा जिप्सम के अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए , उक्त निर्देशो की पालना में मोहनगढ थानाधिकारी श्री महेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में श्री चनणाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा दिनांक 27.08.2017 की रात्री को जिप्सम के अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 02 ट्रेलर आरजे 07 जीडी 1509 व आरजे 19 जीसी 8697 में 72 टन अवैध जिप्सम मय वाहनों को जब्त कर वाहन चालको व वाहन स्वामी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

नाचना पुलिस के द्वारा भी जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ की कार्यवाही एक ट्रक जिप्सम से भरा हुआ मय अवैध खनन करने में संलिप्त जेसीबी जब्त




इसी प्रकार निर्देशो की पालना में आज दिंनाक 28.08.17 को पुलिस थाना नाचना के श्री रेवन्तसिंह उनि मय पुलिस जाब्ता के द्वारा माफिक ईतला के सरहद भदडिया पहॅुचे तो वहाॅ पर एक बिना नम्बरी जेसीबी की मदद से अवैध जिप्सम का खनन कर ट्रक नम्बर आरजे 07 जीए 9467 में 40 टन अवैध जिप्सम भरा पाया गया, जेसीबी चालक व ट्रक चालक मनफुलराम पुत्र पेमाराम विश्नोई नि0 मदासर जैसलमेर व हेतराम पुत्र भजनाराम विश्नोई नि0 नगरासर पुलिस थाना बज्जू बीकानेर को अवैध खनन के कार्य में लिप्त होने से नियमानूसार गिरफतार किया गया, जिस पर उक्त ट्रक अवैध जिप्सम से भरा हुआ एवं अवैध खनन करने में प्रयुक्त जेसीबी मशीन व दो मुल्जिमान को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।






’जिला पुलिस जैसलमेर की ओर से लगातार अवैध जिप्सम का खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, तथा थानाधिकारी पुलिस थाना नोख व नाचना एवं मोहनगढ को लगातार टीम वर्क की भावना से कार्य कर अवैध खनन कर जिप्सम परिवहन करने वालो पर नकेल कसने के दिये गये है निर्देश।’







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें