मंगलवार, 29 अगस्त 2017

बाड़मेर |प्लांट में तोड़फोड़ मारपीट के 7 आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर |प्लांट में तोड़फोड़ मारपीट के 7 आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर | कुछदिन पूर्व राजवेस्ट पॉवर प्लांट में एक मजदूर की मौत पर प्लांट में जबरदस्त तोड़फोड़ और अधिकारियों-कार्मिकों के साथ मारपीट करने के मामले में ग्रामीण थाना पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने प्लांट में तोड़फोड़ कर करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुंचाया था। राजवेस्ट की एफआईआर पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने बताया कि दिलीप धरमदास नारवानी ने मामला दर्ज करवाया था कि राजवेस्ट पॉवर प्लांट में मजदूर नखताराम पुत्र कुछटाराम मेघवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद 50-70 लोग समूह के रूम में हथियारबंद होकर जाने लेने के लिए एकराय होकर सरियों, लाठियों को लेकर जबरदस्ती प्लांट में घुस गए। प्लांट के ऑफिस, कंट्रोल रूम में जबरदस्त तोड़फोड़ की और हिंसक हो गए। बिजली उत्पादन को बाधित किया। ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया बेरहमी से पिटाई की। हरसुख, जयपाल दान, राजू पुत्र नेणीदान, गोविंद दान के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था।घटना के सात दिन बाद पुलिस ने चनणाराम पुत्र खमाणाराम सांसी, रवि कुमार पुत्र रुपाराम सांसी, सुनिल कुमार पुत्र जीवणराम, अग्रेज लाल पुत्र मोहनलाल, कन्हैयालाल पुत्र केवलाराम, रवि कुमार पुत्र हरीश कुमार सवाई लाल पुत्र भीखाराम देशांतरी निवासी विशाला को गिरफ्तार किया है। इन सभी को मंगलवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें