सोमवार, 21 अगस्त 2017

, जालोर प्रभावी क्षेत्रों के कार्यो को दें सर्वोच्च प्राथमिकता टाइम बाउण्ड फ्रेम में पूरे हों प्रोजेक्ट: जिला कलक्टर एलएन सोनी

 , जालोर  प्रभावी क्षेत्रों के कार्यो को दें सर्वोच्च प्राथमिकता
टाइम बाउण्ड फ्रेम में पूरे हों प्रोजेक्ट: जिला कलक्टर एलएन सोनी


जालोर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कहा कि संबंधित सभी अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। साथ ही जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं को टाइम बाउण्ड फ्रेम में पूरा करें ताकि लोगों को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सकेे।
सोनी सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य जरूरी सेवाओं तथा बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी राज्य आपदा सहायता फंड की राशि से सभी टूटी हुई सड़कों पर पेचवर्क, रपट एवं पुलों को जल्द से जल्द ठीक करवाएं। उन्होंने कहा कि जिन मार्गों पर अभी आवागमन बाधित है, वहां आवागमन शीघ्र सुचारू करें। उन्होंने रिक्त विद्यालय भवनों की जियो टेगिंग के काम को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जहां वैकल्पिक स्रोतों से पेयजल सप्लाई की जा रही है, वहां शीघ्र सामान्य रूप से आपूर्ति सुचारू करवाएं। जिला कलेक्टर ने बैठक में नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यो की भी गहन समीक्षा की और इसकी समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित ऐसे क्षेत्रा जहां अभी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है, वहां शीघ्र बिजली आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
सोनी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए मरीजों की लगातार स्क्रीनिंग जारी रखें और समय पर इलाज उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला रसद अधिकारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर योजना की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उन्होंने विधायक एवं सांसद कोष से होने वाले कार्यों की स्वीकृति भी शीघ्र जारी करने को कहा।
सीएम हैल्पलाइन की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित हो
इससे पहले बैठक की शुरूआत में ही जिला कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाइन 181 की क्रियान्विति के बारे में सभी विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हैल्पाइन 181 की प्रभावी क्रियान्विति हर हाल में सुनिश्चित हो ताकि आमजन को उनकी समस्याओं का समय पर समाधान मिल सके। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं हो।
बैठक में उप वन संरक्षक अनिता, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभु दयाल धानिया, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का प्रशिक्षण गुरूवार को
जालोर, 21 अगस्त। जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत सामाजिक अंकेक्षण कार्य करने के लिए चयनित ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 24 अगस्त गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जायेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं प्रधानमंत्राी आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर, 2016 से 31 मार्च, 2017 तक पूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य करने के लिए चयनित ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार को आयोजित होगा, जिसमें चयनित ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों को सामाजिक अंकेक्षण का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त ब्लाॅक संसाधन व्यक्ति ब्लाॅक स्तर पर चयनित ग्राम संसाधन व्यक्तियों को 28 अगस्त को प्रशिक्षण देंगे ।
उन्होंने बताया कि सभी ब्लाॅक संसाधन व्यक्ति अपने दल के साथ आवंटित ग्राम पंचायत में जाकर ग्राम सभा के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करेंगे तथा निर्धारित प्रपत्रा-8 में रिपोर्ट सम्बन्धित पंचायत समितियों व जिला परिषद को प्रेषित करेंगे।
---000---
खरीफ फसल कटाई प्रयोग का प्रशिक्षण 22 अगस्त सेजालोर, 21 अगस्त। जालोर, भीनमाल व सांचैर में 22 से 24 अगस्त तक खरीफ फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायंेगे। प्रशिक्षण में सम्बन्धित क्षेत्रों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आॅफिस कानूनगो एवं भू-अभिलेख निरीक्षक, पंचायत के प्रगति प्रसार अधिकारियों सहित कृषि विभाग के अधिकारी व पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहेंगे।
जिला कलक्टर (भू.अ.) एलएन सोनी ने बताया कि राजस्व मण्डल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना की क्रियान्विति के लिए जिले में खरीफ वर्ष 2017-18 में फसल कटाई प्रयोग के प्रशिक्षण निर्धारित उपखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित किए जाएंगे।
जालोर के अटल सेवा केन्द्र में 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण प्रारभ्भ होगा, जिसमें जालोर, सायला व आहोर तहसील क्षेत्रा के सम्बन्धित राजस्व व कृषि अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहेंगे। वहीं भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर 23 अगस्त को भीनमाल, बागोड़ा व जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के तथा सांचैर उपखण्ड मुख्यालय पर 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे आयोजित प्रशिक्षण में रानीवाड़ा, सांचैर व चितलवाना तहसील क्षेत्रा के अधिकारी व कार्मिक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि खरीफ फसल कटाई प्रशिक्षण सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा जिसमें सहायक निदेशक सांख्यिकी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
----000---
रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आंवटन के लिए आवेदन की तिथियों में परिवर्तनजालोर, 21 अगस्त। जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानोें के आवंटन के लिए आवेदन पत्रा प्राप्त करने व जमा कराने की अन्तिम तिथि को परिवर्तित किया गया हैं।
जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्रा प्राप्त करने की तिथि 20 अगस्त तक व जमा कराने की अन्तिम तिथि 30 अगस्त तक नियत की गई थी। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों को अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित कर रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के आवेदन पत्रा प्राप्त करने की तिथि 25 अगस्त तक तथा जमा कराने की अन्तिम तिथि 7 सितम्बर निर्धारित की गई हैं।
---000---
ग्राम पंचायतों ने करवाई पानी के बहाव क्षेत्रों में झाड़ियों व बबूलों की कटाई
जालोर, 21 अगस्त। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों की ओर से बाढ़ व अतिवृष्टि से पानी के बहाव क्षेत्रा में आने वाली झाड़ियों व बबूलों की कटाई करवाकर रास्तों का दुरूस्तीकरण किया गया है।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सम्बन्धित विकास अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आहोर पंचायत समिति की कवराडा, बांकली, शंखवाली, पादरली, नोसरा, आहोर, नोरवा, भोरड़ा, काम्बा, चांदराई, पावटा, भंवरानी, रायथल, रामा, अजीतपुरा, अगवरी, चवरछा, डोडियाली, गुडा बालोतान, हरजी, थांवला, उम्मेदपुर, भैंसवाड़ा, बिठुडा, बाला, भाद्राजून व सुगालिया जोधा ग्रम पंचायत में, रानीवाड़ा पंचायत समिति की रानीवाड़ा कलां, रानीवाड़ा खुर्द, मैत्राीवाड़ा, भाटीप, धानोल, दहीपुर, चितरोड़ी, कोडका, कूड़ा, करड़ा, जालेराखुर्द, सुरजवाडा, मेडा, बडगांव, धामसीन, जाखड़ी, गांग, आखराड़, रतनपुर व रोपसी ग्राम पंचायत में झाड़ियों एवं बबूलों की कटाई की गई है।
चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास, झाब, आकोली, देवड़ा, चितलवाना, परावा, हाडेचा, गोमी, वीरावा, भीमगुडा,जानवी, सेसावा, केसूरी, डहूकियों व साहू की ढ़ाणी, हेमागुडा, दूठवा, काछेला, ईटादा, जाखड़ी, टांपी, डबाल, सिवाडा, होथीगांव व संुथडी ग्राम पंचायत में, सायला पंचायत समिति की सायला, तीखी, सांफाडा, उम्मेदाबाद, ओटवाला, आसाणा, तूरा, सुराणा, तिलोड़ा, दादाल, देताकलां व थलवाड़ ग्राम पंचायत में तथा भीनमाल पंचायत समिति की चैनपुरा, निम्बावास, पुनासा, वाडाभाड़वी, कावतरा, राउता, कुका, डूंगरवा, धुम्बड़िया, जैसावास, भागलभीम, दांतीवास, सेवड़़ी, भालणी, नई मोरसीम, जैरण, बाली, दासपां, नरता व जुंजाणी ग्राम पंचायत में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा अतिवृष्टि व बाढ़ से पानी के बहाव क्षेत्रा में आने वाली झाड़ियों व बबूलों की कटाई करवाकर रास्तों का दुरूस्तीकरण किया गया है।
---000---
मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगीजालोर, 21 अगस्त। जालोर शहर में 22 अगस्त मंगलवार को 33केवी सिटी जीएसएस से जुड़े भागली फिडर के क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 22 अगस्त मंगलवार को 33केवी लाइन के मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसको दृष्टिगत रखते हुए 33केवी सिटी जीएसएस से जुड़े भागली फिडर के क्षेत्रों भीनमाल बाईपास रोड़, आशापूर्णा काॅलोनी, रामदेव काॅलोनी, शान्ति नगर, हरिजन बस्ती, प्रताप चैक, सुरजपोल के अन्दर, तासखाना बावड़ी इत्यादि क्षेत्रों की प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
---000---

बाड़मेर भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर दो हजार का इनाम

बाड़मेर भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर दो हजार का इनाम

बाड़मेर, 21 अगस्त। समदड़ी पुलिस स्टेशन मंे दर्ज एक प्रकरण मंे भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर बाड़मेर पुलिस की ओर से 2 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि समदड़ी पुलिस स्टेशन मंे दर्ज प्रकरण मंे भगवैया एवं अपहरणकर्ता की काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला है। इनकी कोई भी सूचना देगा अथवा गिरफ्तारी के लिए मदद करेगा, उसको पुलिस की ओर से 2 हजार रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

बाड़मेर नई कृषि कनेक्शन नीति से किसानों को मिलेगा फायदा, ऊर्जा की होगी बचत



बाड़मेर नई कृषि कनेक्शन नीति से किसानों को मिलेगा फायदा, ऊर्जा की होगी बचत
बाड़मेर, 21 अगस्त। प्रदेश के लाखों किसानों के हितांें को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कृषि कनेक्शन नीति 2017 का अनुमोदन किया है। इस नीति से न केवल किसानों को ही फायदा होगा, इनके साथ ही साथ ऊर्जा की भी बचत होगी।

जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि इस नीति में बीपीएल लघु सीमांत किसानों को 5 एचपी तक के कृषि कनेक्शन के लिए डिमान्ड जारी करने में तीन साल तक की ओवर राइडिंग प्राथमिकता देने का प्रावधान किया गया है। यही प्राथमिकता इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य नहर के दोनों तरफ एक किलोमीटर की दूरी में 5 एचपी तक कृषि कनेक्शन का आवेदन करने वाले सेम की समस्या से प्रभावित किसानों को भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कोटे का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता अपने कृषि कनेक्शन में लोड का इजाफा उस क्षेत्र में उनकी प्राथमिकता के बराबर सामान्य कृषि योजना के कनेक्शन जारी होने से अधिकतम तीन साल पूरे होने की तिथी जो भी पहले हो उसके बाद करवा सकेंगे। नई कृषि नीति मे उपभोक्ता के कटे कनेक्शनों को पुनः जुड़वाने के मामले में देय राशि पर ब्याज की दर 16 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की गई हैै।

चलित पम्प सेट योजना के उपभोक्ताओं को दूसरा कनेक्शन अन्य योजना मेंः प्रबंध निदेशक ने बताया कि नीति लागू होने के बाद सौर ऊर्जा चलित पम्पसेट योजना के तहत राज्यसरकार द्वारा अनुदान प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं केा दूसरा कृषि कनेक्शन सामान्य श्रेणी में देय नहीं होकर अन्य योजना में देय होगा। ऐसे आवेदकों को लाईन तथा सबस्टेशन की कीमत देनी होगी, परन्तु टैरिफ सामान्य योजना की देय होगी।

प्रमाणित 5 स्टाररेटेड पम्प सेट पर ही मिलेगा कनेक्शनः प्रमाणित नई कृषि नीति में किसानों में 20 हॉर्स पॉवर के भार का कृषि कनेक्शन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा प्रमाणित 5 स्टार रेटेड पम्प सेट स्थापित करने पर ही दिया जाएगा। इसके अनुसार जो उपभोक्ता अपनी स्थापित साधारण मोटर के स्थान पर 5 स्टार रेटेड मोटर लगायेंगे उन्हें सहायक अभियंता द्वारा सत्यापन करने के बाद 750 रूपये प्रति हॉर्स पॉवर के अनुदान के आगामी बिजली बिलों मंे छूट दी जायेगी। वर्तमान में कृषि नीति में जो किसान ऐच्छिक रूप से 3 स्टार रेटेड एनर्जी एफिशिएंट पंप लगाते है। उन्हें 750 रूपये प्रति एचपी की दर से अनुदान मिलता है।

शहीद कोटे में कनेक्शन की सीमा हटाईः वर्तमान कृषि नीति में शहीद कोटे के तहत कृषि कनेक्शन शहीद होने की तिथी से 12 वर्ष तक देने तथा आवेदक का सम्बन्धित कृषि भूमि पर मालिकाना हक न्यूनतम 2 वर्ष तक होने का प्रावधान था। नई नीति में इस प्रावधान को हटा दिया गया है। अब शहीद कोटे के तहत किसी भी समय आवेदन कर सकते है।

किसान करा सकेंगे निरस्त पत्रावलियों को पुनर्जीवितः नई नीति के तहत किसान डिमांड नोट निरस्त होने के बाद भी 500 रूपये जमा कराकर अपने कृषि कनेक्शन आवेदन को डिमांड नोट जारी होने की तिथि से 5 साल में पुनर्जीवित करा सकेंगें। मांग पत्र जमा होने के बाद निरस्त होने वाली पत्रावलियों को पुनर्जीवित करने का प्रावधान भी नई नीति में है।

किसान स्वयं खड़ी करा सकेंगे लाइनः अब डिमांड नोट जमा कराते समय विकल्प दिये जाने पर किसान स्वयं के कृषि कनेक्शन के लिए लाइन खड़ी कराने का काम करा सकेंगे। किसान यदि निगम द्वारा अनुमोदित संविदाकार या विद्युत निरीक्षक द्वारा अधिकृत लाइसेंस धारी के जरिए कराते है तो उन्हें 750 रूपए प्रति स्पान की दर से लाभ मिलेगा।

दूसरे कनेक्शन से बिजली का उपयोग चोरी की श्रेणी मेंः यदि कोई दूसरा व्यक्ति कृषि कनेक्शन उपभोक्ता के कनेक्शन वाले खसरे के अलावा अन्य खसरे, खेत, परिसर या मुरब्बा में उपयोग करते पाया जाता है तो इसे विद्युत चोरी का प्रकरण माना जाएगा।

जैसलमेर।मासिक साहित्यिक संगोष्ठी में “जल“ विषयक रचनाएँ प्रस्तुत की गईं।



  जैसलमेर।मासिक साहित्यिक संगोष्ठी में “जल“ विषयक रचनाएँ प्रस्तुत की गईं।
जिला पुस्तकालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जैसलमेर - स्थानीय रचनाकारों द्वारा रविवार को राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में मासिक साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ने की। इस अवसर पर मांगीलाल सेवक, डॉ ओमप्रकाष भाटिया, श्रीवल्लभ पुरोहित, मनोहर महेचा व हरिवल्लभ बोहरा सहित अनेक स्थानीय साहित्यकार उपस्थित थे। बताया गया कि संगोष्ठी में प्रस्तुत रचनाओं को बुकलेट रूप में प्रकाषित किया जाएगा।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ने कहा कि प्रस्तुत रचनाएं स्वरूप,षैली, भाषा एवं कथ्य को लेकर वैविध्य से परिपूर्ण है। इनकी प्रगल्भता एवं गुणात्मकता को देखते हंए इनको प्रकाषित व प्रचारित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्हांेने कविता “पानी“ प्रस्तुत करते हुए कहानी की कमी थी जब, पानी रखते थे सब । ओझा ने जल का आध्यात्मिक स्वरूप तथा जल विषयक लेख का वाचन भी किया। कवि मांगीलाल सेवक ने पानी का महत्व दर्षाने वाली गीत कविता “सारे जग में जल से बढकर कोई नहीं, इस बात से अनभिज्ञ कोई नहीं “का सस्वर वाचन किया।

संगोष्ठी में स्थानीय उपन्यासकार व कवि डॉ ओमप्रकाष भाटिया ने नए मुहावरे की काव्य रचनाएं सुनाई। भटिया ने रेगिस्तानी कुएं नहर की तुलना करती व्यंग्य कविता तथा विषुद्ध पवित्र जल पर केन्द्रित नई कविता का पाठ किया। गीतकार हरिवल्लभ बोहरा पानी विषयक दोहे सुनाए तथा आध्यात्म, दर्षन एवं लोक का प्रतिनिधित्व करती गेय रचना“पाणी ढूंढ रही पणिहार“ सुनाई। कवि श्रीवल्लभ पुरोहित ने प्रकृति सौन्दर्य पर आधारित कविता “जलधारा अविरल बहे दिन-रात“ का वाचन किया । साहित्यकार मनोहर महेचा ने पानी के बाजारीकरण पर केन्द्रित व्यंग्य रचना “कपूरडी ब्राण्ड शुद्ध जल” सुनाई। कवि आनन्द जगाणी ने अपना कविता “जीवन की बस यही कहानी, पानी पानी पानी” व मुहावरेदार भाषा युक्त ललित निबन्ध का पाठ किया।

मासिक साहित्यिक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जी मणिक्कम ने अंग्रेजी में पानी की महत्ता पर लेख प्रस्तुत किया। कवि नन्दकिषोर दवे ने जल की बात करते हुए कविता “जगतपिता के बाद कोई है तो जल है” तथा अन्य कविताओं का वाचन किया।

इससे पूर्व रचनाकारों द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढाए गए। पुस्तकालयाध्यक्ष आनन्द चौहान ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आगामी विचार गोष्ठी हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर को आयोजित होगी।

बाड़मेर कपड़ा (थान) चोरी गिरोह का पर्दाफाष



बाड़मेर कपड़ा (थान) चोरी गिरोह का पर्दाफाष
डाॅ0 गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा बालोतरा में औद्योगिक क्षेत्र में पिछले काफी समय से कपड़ा (थान) चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुष लगाने तथा उक्त वारदातों का पर्दाफाष करने हेतु श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री राजेष माथुर पुलिस उप-अधीक्षक बालोतरा के निकट सुपरविजन में भंवरलाल सीरवी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा पर एक विषेश टीम का गठन किया गया। उक्त विषेश टीम में श्री चेलाराम हैड कानि0, श्री सुरेन्द्रकुमार कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री उदयसिंह कानि0, श्री चेतन कानि0 को षामिल किया गया। जिस पर उक्त विषेश टीम ने मुखबिरान् की सहायता से उक्त वारदातों को अन्जाम देने वाले अज्ञात मुल्जिमान् को नामजद कर पिछले सात माह में कस्बा बालोतरा में कपड़ा (थान) चोरी की वारदातों का पर्दाफाष कर चार आरोपीयों 01. खीमाराम पुत्र राजूराम जाति सांसी निवासी सांसी काॅलोनी बालोतरा, 02. श्रवण उर्फ तमा पुत्र मुंषीराम जाति सांसी निवासी सांसी काॅलोनी बालोतरा, 03. रमेष पुत्र श्री जोगाराम जाति सांसी निवासी सांसी काॅलोनी बालोतरा तथा 04. ईकबाल पुत्र श्री मुसेखां मुसलमान छीपा निवासी लालजी का थान बालोतरा को हिरासत में लिया। जिनके द्वारा कस्बा बालोतरा में रणछोड़ नगर खेड़ रोड़, जैरला रोड़ बालोतरा, हनुमान मन्दिर गांधीपुरा बालोतरा, जसोल, बिठुजा, हीना फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा की कुल सात वारदातों को अन्जाम देना स्वीकार किया हैं। इस प्र्रकार कस्बा बालोतरा में अब तक औद्योगिक क्षेत्र से हुए कपड़ा चोरी की वारदातों का खुल्लासा करते हुए उपर्युक्त चारों मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त वारदातों में लिप्त रहे अन्य मुल्जिमान्, प्रयुक्त वाहनों तथा कपड़ा (थान) खरीददारों की पहचान कर ली गई है। जिनसे चोरी किए गए कपड़ा (थान) के खरीददारों बाबत् गहन अनुसंधान किया जाकर चुराए गए कपड़ा (थान) की बरामदगी की जाएगी।

जैसलमेर, तनोट माता मन्दिर एवं घंटियाली माता मन्दिर में अस्थायी और अकुषल सफाई कर्मचारियांे के रिक्त स्थान पर नियुक्ति

जैसलमेर, तनोट माता मन्दिर एवं घंटियाली माता मन्दिर में अस्थायी और अकुषल

सफाई कर्मचारियांे के रिक्त स्थान पर नियुक्ति

जैसलमेर, 21 अगस्त। तनोट माता मन्दिर और घंटियाली माता मन्दिर के अस्थायी और अकुषल सफाई कर्मचारियों (श्रमिक) के छह रिक्त स्थान पर नियुक्ति के लिए इच्छुक व्यक्ति (केवल पुरूष) का आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। कर्मचारी (श्रमिक) का वेतन श्रम विभाग राजस्थान सरकार द्वारा अकुषल कर्मचारियांे के लिए निर्धारित दैनिक मजदूरी की निम्न दर 201 रूपये प्रतिदिन के आधार पर दिया जायेगा।

कमाण्डेंट/सचिव तनोट माता मंदिर न्यास 135 वीं बटालियन सीसुबल दलवीर सिंह अहलावत ने बताया कि सफाई कर्मचारी की नियुक्ति 89 दिनांे के लिए किया जाएगा तथा नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदन प्रपत्र निषुल्क है। आवेदन पत्र कार्यालय उप महानिदेषक क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर(उत्तर), सीमा सुरक्षा बल, कमांडेट 46 वीं बटालियन, सीमा सुरक्षा बल बहम्रसर जैसलमेर, कमांडेंट 119 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर, कमांडंेट 06 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, पोकरण एवं कमांडंेट 135/161 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल, रामगढ या प्रभारी, एडम बेस तनोट (तनोट माता मन्दिर) से प्राप्त किये जा सकते है। भरा हुआ आवेदन पत्र सम्पूर्ण आवष्यक दस्तावेजों के साथ 05 सितम्बर 2017 तक सभी कार्यालयों में व्यक्तिगत अथवा डाक से प्राप्त हो जाना चाहिए। अपूर्ण अथवा अन्तिम तिथि के पष्चात प्राप्त आवेदनों पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये कमांडेंट 135 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, रामगढ कार्यालय में दूरभाष संख्या 02991-270265 पर सम्पर्क कर सकते है।

-----000-----

633 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ बुधवार बाबा की बीज से



633 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ बुधवार बाबा की बीज से
मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ होगा मेले का आगाज
जैसलमेर, 21 अगस्त। द्वारकाधीष भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया से 633 वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला 23 अगस्त, बुधवार से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। बुधवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ 633 वां भादवा मेले का शुभारम्भ होगा।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही 8 अगस्त से ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन तथा मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियांे के लिए प्रषासनिक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल,विद्युत,सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की हर गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए क्लौज सर्किट कैमरे लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारीगण अपनी सेवाऐ निरन्तर दे रहे है। उन्होंने बताया कि रामसरोवर तालाब पर आरएससी के कुषल तैराक वहां तैनात है। उन्होंने बताया कि विषेष रूप से मेलार्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलती रहे इसके लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जा रहे हैं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए खाद्य निरीक्षक पूर्ण सजगता के साथ दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। भारी संख्या में मेलार्थी शांतिमय वातावरण में बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे है तथा रामदेवरा स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्वालुओं के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात है वहीं सादी वर्दीधारी के पुलिसकर्मी भी अपनी चैकस सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब पर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने बताया कि मेले में यातायात की व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस कर्मी तैनात है।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण रणसिंह ने बताया कि मेले में दर्षनार्थियों की भारी गहमागहमी रह रही है तथा सवेरे-सवेरे से ही भक्तजन लम्बी-लम्बी कतारों में खडे होकर अपनी बारी के अनुरूप श्रद्धा भावना सहित अपने ईष्ठ देव बाबा रामसापीर की समाधि के दर्षन कर रहे है। उन्होंने बताया कि श्रृद्धालुओं को बाबा की समाधी के सुचारू रूप से सुविधापूर्वक दर्षन करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। उन्होंने बताया की 22 घण्टे नीज मन्दिर खुला रह रहा है जिससे भक्त जन आसानी से दर्षन कर रहे है।

उन्होंने बताया कि मेले में वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था होने से मेले में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पूरी सुरक्षा है वही पार्किग होने के कारण मेला परिसर में वाहन भी अन्दर नही आ रहे है। उन्हेाने बताया कि पार्किग स्थल पर बडी गाडियां,छोटी गाडिया व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित की जाकर उनकी पार्किग व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही पार्किग स्थल पर टेन्ट व शीतल मीठे पेयजल की व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों के लिए अस्थाई व चल शौचालय पर्याप्त मात्रा में लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि मेले में मुख्य सडकों व मुख्य मोड पर संकेत बोर्ड लगाए गए है वहीं रामदेवरा दर्षक मानचित्र भी लगाए गए है। मेले में आने वाले यात्रियों को आर0ओ के मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं बीलिया फिल्टर प्लांट से मीठे पानी की आपूर्ति की गई है। विद्युत आपूर्ति 24 घंटे निरबात रूप से चलती रहें एवं ट्रिपिंग की समस्या ना हो इसके लिए 6 नये ट्रांसफाॅर्मर लगाए गए है। एवं एक ट्रांसफाॅर्मर रिजर्व में रखा गया है।

विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ने बताया कि मेले सफाई व्यवस्था को छः जोन में विभक्त किया जाकर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से रामदेव नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना केन्द्रो के संचालन होने से अपने परिजनों से बिछुडने वालो को पुनः मिलाया जा रहा है। वही इन केन्द्रो के माध्यम से जेब कतरों से सावधान रहने, अपने समान की हिफाजत स्वयं करने के साथ ही मेलाधिकारी के आवष्यक संदेष प्रसारित किये जा रहे है। सरपंच श्रीमती भूरी देवी ने बताया कि मेले में मेलार्थियों की सुविधा के लिए बडे डोम भी लगाए गए है जिसमें वे आसानी से विश्राम कर रहें है।

उपअधीक्षक पुलिस नानकसिंह ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है जो हर गतिविधि पर कडी नजर रख रहे है वही कतार में खडे भक्त जनों को दर्षन कराने में पुरा सहयोग दे रहे है।

मेले में जलदाय विभाग द्वारा कतार में खडे भक्तजनों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा टुंटियां लगे हुए टैंकर खडे किये हुए है वही स्काउट गाईड द्वारा लोगो को मीठा पानी पिलाया जा रहा है। मेले में मन्दिर समिति द्वारा भी बाबा के भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा मेले में 24 घण्टे विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे मेले में रोषनी कर उचित व्यवस्था है वहीं रामसरोवर तालाब पर भी मास्क लाईट की भी उचित व्यवस्था की गई है।

----000----

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने जैसलमेर शहर में पेयजल आपूर्ति सुधार के दिये सख्त निर्देष

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने जैसलमेर शहर में पेयजल आपूर्ति सुधार के दिये सख्त निर्देष
जलदाय विभाग के अधिकारी भी करें सहयोग, 5 अतिरिक्त मोटर पंप खरीदें

जैसलमेर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने आयुक्त नगरपरिषद को सख्त निर्देष दिये कि वे जैसलमेर शहर में पेयजल आपूर्ति में शीघ्र ही सुधार लावंे एवं इसके लिए 5 अतिरिक्त मोटर पंप एवं अन्य उपकरण खरीद की आज ही निविदा जारी करवाकर उसकी खरीद करें वहीं पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डाबला से भी पेयजल आपूर्ति चालू करानें, शहर में पेयजल आपूर्ति सुधार के लिए अधीक्षण अभियंता जलदाय एवं अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे इसमें पूरा सहयोग करें ताकि शहरवासियांे को 48 घण्टे के अन्तराल में पीने का पानी अवष्य ही उपलब्ध हों।
मोटर पंपांे की करें खरीद
जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, चिकित्सा के साथ ही अन्य समसामयिक गतिविधियांे की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर नाराजगी जताई एवं नगरीय निकाय एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे हर हालत में पेयजल आपूर्ति मंे सुधार लावंे। उन्होंने शहर में हो रही जोन वार पेयजल आपूर्ति पर लगे कार्मिकों की पूरी रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिये। उन्हांेने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे सूलीडंूगर बुस्टिंग स्टेषन के लिए भी शीघ्र ही पंप की खरीद कर दें। इसके साथ ही उन्होंने गजरूप सागर पर क्लोरीनेषन प्लांट, फिल्टर इनोवेषन इत्यादि कार्यो के लिए भी निविदा जारी कर लिक्विड क्लोरीनेषन प्लांट को चालू करावें। उन्हांेने इस कार्य को गंभीरता से लेेने के निर्देष दिये।
टंैकरांे से भी पीने का पानी उपलब्ध करावंे
उन्हांेने सहायक अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे दर्जी पाडा, खत्री पाडा, जेठा पाडा, सोनार पाडा जहां पर संकडी गलिया होने से टैंकर आपूर्ति नहीं हो वहां पर प्राथमिकता से पाईपलाईन से पानी आपूर्ति करावंे वहीं जहां आसानी से टैंकर जा सकते है वहां पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कर नगरवासियों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाएं रखने के निर्देष दिये। उन्होंने बाडमेर लिफ्ट पेजयल परियोजना के अभियंता को निर्देष दिये कि वे पैकेज वार पूर्ण रिपोर्ट बनाकर पेष करें।
राजश्री व जननी सुरक्षा योजना में भुगतान शून्य की स्थिति में लावंे जिला कलक्टर ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे रामदेवरा में चिकित्सा टीम सभी स्वास्थ्य चैकियों पर तैनात हो जाएं यह व्यवस्था सुनिष्चित कर लें ताकि मेले में आने वाले मेलार्थियों को चिकित्सा का पूरा लाभ मिलें। उन्होंने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना में भुगतान के जितने भी पुराने मामलें है उनमें आगामी स्प्ताह तक भुगतान करवाकर शून्य की स्थिति में लावंे। उन्होंने मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों पर विषेष चैकसी बरतनें के लिए चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद करने के निर्देष दिये वहीं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रखंे। उन्हांेने पानी की सेम्पल जांच भी प्रभावी ढंग से कराने के निर्देष दिये। उन्होंने रामदेवरा में खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से सेम्पल जांच कराने के निर्देष दिये।
ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीणा, जलदाय जे.पी.जोरवाल, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, प्रोजेक्ट पी.एस.तंवर, पीडब्ल्यूडी एस.के.चावडा, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.बुनकर उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की विस्तार से बैठक में जानकारी दी।
-----000-----









बाड़मेर एक सप्ताह मंे शहर का सीवरेज सिस्टम को सुधारेंः नकाते

बाड़मेर  एक सप्ताह मंे शहर का सीवरेज सिस्टम को सुधारेंः नकाते
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा।

बाड़मेर ,21 अगस्त। नगर परिषद एवं रूडिप शहर के सीवरेज सिस्टम को एक सप्ताह की अवधि मंे सुधार सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ धारा 133 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे रोकथाम के लिए समुचित गतिविधियां संचालित कऱने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियांे को शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर शिविर लगाकर काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को प्राथमिकता से क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि शहर मंे सड़कांे पर पेचवर्क का कार्य अथवा जरूरत होने की स्थिति मंे पूरी सड़कांे का नवीनीकरण कराया जाए। उन्हांेने रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित को नगर परिषद से सीवरजेट मशीन लेकर आगामी एक सप्ताह तक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को 16 करोड़ के कार्याें के प्राथमिकता से टंेडर करवाने को कहा। उन्हांेने कुड़ला की पानी की समस्या का स्थाई सधामान करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता शंकरलाल, डिस्काम के मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता हजारीराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण आज सेबाड़मेर, 21 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2017-18 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 22 अगस्त से रखा गया है। प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के मिटिंग हाल मंे 22 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे बाड़मेर, रामसर, बायतू, शिव एवं गडरारोड तहसील, 23 अगस्त को पंचायत समिति बालोतरा के मीटिंग हॉल में 11.00 पचपदरा, सिवाना, समदडी, गिडा एवं सिणधरी तहसील तथा 23 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति धोरीमन्ना के मीटिंग हाल मंे धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन एवं सेड़वा क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण रखा गया है।
उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो एवं समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समितियों के प्रगति प्रसार अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को अधीनस्थ अधिकारियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर 21 अगस्त 35 जूडो खिलाड़ीयों का हुआ राज्य स्तर के लिये चयन



35 जूडो खिलाड़ीयों का हुआ राज्य स्तर के लिये चयन

25 से 27 अगस्त तक राज्य पर करेंगें बाड़मेर का प्रतिनिधित्व

बाड़मेर 21 अगस्त

सब जूनियर व कैडेट वर्ग सत्र 2017 की ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन बीएसएफ इन्स्पेक्टर जूडो कोच मेहर सिंह व जूडो संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव रेखाराम सियोल के निर्देषानुसार राउमावि सुथारों का तला (गरल) में किया गया।

जूडो कोच खेमाराम चौधरी एवं माधव सियोल ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये बाड़मेर से 35 खिलाड़ीयों का चयन किया गया। ये खिलाड़ी अब 25 से 27 अगस्त तक नवलगढ झुंझुनु में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेंगें। प्रतियोगिता के समापन पर बीएसएफ के राष्ट्रीय खिलाड़ी पाबुराम व जालाराम व लक्ष्मणसिंह के मध्य शो मैच किया गया। जूडो ट्रायल से पूर्व ट्रायल में भाग लेने आये खिलाडि़यों को डॉ. नृसिंह राजपुरोहित स्मृति कोष संस्थान प्रमुख मुख्य आयकर आयुक्त महाराष्ट्र राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने खिलाडि़यों को हौसला अफजाई करते हुए अपने खेल के क्षैत्र में और निखार लाने की बात कही। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

इन्होनें निभाई निर्णायकों की भूमिका

खेमाराम चौधरी, भगराज मायला, रमेष कुमार सियोल, देवेन्द्र मायला, माधव सियोल, दुर्गाराम, भागीरथ सिंवल, अमेदाराम भादू, तेजाराम हुड्डा व भीयाराम भादू ने निभाई।

इनका हुआ राज्य स्तर के लिये चयन

सब जूनियर छात्रा वर्ग

प्लस 20 किलो भारवर्ग 2007 में मीरों सुथारों का तला

प्लस 25 से 30 किलो भारवर्ग 2006 में गीता सुथारों का तला

प्लस 30 किलो भारवर्ग 2006 में अनिता सुथारों का तला

प्लस 30 से 35 किलो भारवर्ग 2005 में उर्मिला सुथारों का तला

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2005 में रविना ओपनवेल

प्लस 40 किलो भारवर्ग 2005 में जमना सुथारों का तला

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2004 में कमला सुथारों का तला

प्लस 40 से 44 किलो भारवर्ग 2004 में प्रियंका सुथारों का तला

प्लस 44 किलो भारवर्ग 2004 में अनिता सुथारों का तला

प्लस 40 से 44 किलो भारवर्ग 2003 में मीना सुथारों का तला

प्लस 44 से 48 किलो भारवर्ग 2003 में गंगा सुथारों का तला

प्लस 48 किलो भारवर्ग 2003 में दरिया सुथारों का तला

कैडेट छात्रा वर्ग में

40 किलो भारवर्ग में अनिता सुथारों का तला

44 किलो भारवर्ग में अभिलाषा सुथारों का तला

48 किलो भारवर्ग में खेतु खुडासा

52 किलो भारवर्ग में ज्योति सुथारों का तला

56 किलो भारवर्ग में तारी खुडासा

63 किलो भारवर्ग में शांति सुथारों का तला

70 किलो भारवर्ग में भंवरी सुथारों का तला

सब जूनियर छात्र वर्ग में

प्लस 25 किलो भारवर्ग 2007 में गणपत सुथारों का तला

प्लस 30 से 35 किलो भारवर्ग 2006 में खरथाराम ओपनवेल

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2005 में तगाराम नोख

प्लस 40 से 45 किलो भारवर्ग 2005 में जगदीष नोख

प्लस 45 से 50 किलो भारवर्ग 2004 में अर्जुनसिंह गरल

प्लस 55 किलो भारवर्ग 2004 में देवेष द मॉर्डन बाड़मेर

प्लस 45 से 50 किलो भारवर्ग 2003 में प्रहलादराम सुथारों का तला

प्लस 50 से 55 किलो भारवर्ग 2003 में प्रेमसिंह गरल

प्लस 55 किलो भारवर्ग 2003 में लक्ष्मणसिंह गरल

कैडेट छात्र वर्ग में

50 किलो भारवर्ग में मुकेष सुथारों का तला

55 किलो भारवर्ग में घेवरराम बाड़मेर

60 किलो भारवर्ग में उदाराम खुडासा

66 किलो भारवर्ग में धनसिंह सुथारों का तला

73 किलो भारवर्ग में लक्ष्मण गोदारा सुथारों का तला

81 किलो भारवर्ग में देवाराम राणासर

बाड़मेर से 25 वीएलई का दल सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा



बाड़मेर से 25 वीएलई का दल सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा
बाड़मेर, 21 अगस्त। सीएससी के माध्यम से उभरते अवसरों पर राष्ट्रीय सम्मेलन 22 अगस्त को, सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित होने वाली सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में बाड़मेर के 25 वीएलई का दल शामिल होगा।

सीएससी ई-गवर्नेस व प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के जिला प्रबंधक बाड़मेर चेनाराम चौधरी ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाड़मेर जिले के 25 सीएससी धारको का दल सोमवार को दिल्ली पहुंचा। जिले के काम को देखते हुए सीएससी ई-गवर्नेस ने इस वीएलई को आमंत्रित किया है, जिससे जिले के समस्त सीएससी धारको का मनोबल बढ़ेगा है. व सीएससी वीएलई दल अपनी समस्याएं भी रखेंगे। इस दल मंे भेराराम साँई धारासर, हरलालराम नेतराड़, रिड़मलराम शिवकर,विशन दान सांता, भगाराम करमावास, अशोक कुमार सरवडी, सुभाष गोदारा समदड़ी, भेराराम धारणा ,खेताराम दानपुरा, रुघनाथ राम धोरीमना, अशोक कुमार मेहलू, क्रष्ण कुमार बाड़मेर ग्रामीण, धीराराम रोहिली, राणमल राम,धर्मा राम, बाबूराम, रेखाराम,रुघाराम, देवाराम जाखड़ आईदान की ढाणी , बजरंग गौड़ समेत 25 सीएससी धारक नेशनल कॉन्फ्रेंस दिल्ली में हिस्सा लेंगे।

बाड़मेर प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान षिविर 20 सितम्बर को



बाड़मेर प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान षिविर 20 सितम्बर को
बाड़मेर 21.08.2017

स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन में मेजर दलपत शक्ति संगठन की बैठक रावणा राजपूत समाज जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल के मुख्य आतिथ्य व नगर अध्यक्ष अमोलख सिंह दईया, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर, युवा जिलाध्यक्ष भाखरसिंह सोनड़ी के विषिष्ठ आतिथ्य व मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला उपाध्यक्ष खीमराजसिंह सोढा ने बताया कि बैठक में पाली के लाखोटीया महादेव मंदिर में प्रदेष स्तरीय भजन गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रसिद्ध भजन कलाकार छोटूसिंह रावणा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल ने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता अवष्य मिलती है। छोटूसिंह रावणा ने भी बहुत मेहनत की है तभी उन्हें गायन में सफलता मिली हैं। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने बताया कि हैफा हिरों मेजर दलपतसिंह देवली के 99 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में 20 सितम्बर को संगठन द्वारा विषाला रक्तदान षिविर में एवं जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर कार्यक्रम संयोजक दिलीपसिंह गोगादेव, सह संयोजक गोविन्दसिंह सोढा, आसूसिंह परिहार व गोविन्दसिंह सरदारपुरा को मनोनित किया गया। व 11 सदस्यी कमेटी का भी गठन किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दानसिंह राठौड़, गडरा मण्डल अध्यक्ष नाथूसिंह खारची, रामसर मण्डल अध्यक्ष हीरसिंह भाटी, ग्रामीण मण्डल जेठूसिंह दांता, बायतु मण्डल अध्यक्ष लूणसिंह चौखला, चौहटन मण्डल अध्यक्ष नवलसिंह परमार, सेड़वा मण्डल श्रवणसिंह फागलिया, सिणधरी मण्डल अध्यक्ष जालमसिंह झाला, हरीसिंह राठौड़, पार्षद रविन्द्रसिंह भाटी, दषरथसिंह चौहान, हाथीसिंह कपूरड़ी, प्रेमसिंह, निम्बसिंह गंगासरा, अषोकसिंह राणीगांव, धर्मेन्द्रसिंह परमार, जसू भाटी, विषनसिंह भाटी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाड़मेर राजवेस्ट पावर प्लांट में एक मजदूर की मौत,प्लांट के बाहर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन।।*

बाड़मेर राजवेस्ट पावर प्लांट में एक मजदूर की मौत,प्लांट के बाहर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन।।*

*बाड़मेर भादरेश स्थित राजवेस्ट पावर प्लांट में कार्यरत अनुसूचित जाति का एक मजदूर हादसे में खत्म हो गया।कम्पनी कार्मिको द्वारा मृतक के श्रव की पिछले गेट से बाहर निकाल समानिय हादसा बताने के पप्रयास की ग्रामीणों को भनक लगते ही पूरा गांव बिरोध मे खड़ा हो गया।ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध से हालात बेकाबू हो जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तहसीलदार मौके पे भेज वही बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया।*

रविवार, 20 अगस्त 2017

एक खूबसूरत राजकुमारी, अपने प्यार के लिए भिड़ गई थी समाज से




ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage
एमएलए दीया कुमारी के लिए महल से विधानसभा का सफर आसान नहीं था। पूर्व जयपुर राजघराने की इस पूर्व राजकुमारी ने सवाई माधोपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत गईं। उनका वैवाहिक जीवन भी चर्चित रहा है।दीयाकुमारी की शादी अगस्त 1997 में हुई थी। शादी के साथ ही एक विवाद भी शुरू हुआ। उन्होंने नरेंद्र सिंह से प्रेम विवाह किया था। विवाद इसलिए हुआ कि दोनों एक ही गोत्र के थे। इसे लेकर राजपूत समाज में एकबारगी तो आक्रोश भी नजर आया। सगोत्री शादी को लेकर खिलाफत भी शुरू हुई, लेकिन वे अपने निर्णय पर अडिग रहीं।शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए। उनके पहली संतान बेटा हुआ। 2 जुलाई 1998 को पद्मनाभ ने जन्म लिया। पद्मनाभ पूर्व महाराजा भवानी सिंह द्वारा 22 नवम्बर 2002 को उनका युवराज घोषित किया गया और 27 अप्रैल 2011 को जयपुर की गद्दी पर विराजमान हुए। इसके बाद दूसरा पुत्र लक्ष राज सिंह है और उनकी पुत्री गौरवी कुमारी हैं।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

दीया कुमारी ने राह चुनी राजनीति की। अपनी दादी पूर्व राजमाता गायत्री देवी की तरह ही उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। दीया कुमारी ने हाथ थामा भाजपा का। सितम्बर 2013 में  जयपुर में हुई रैली के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस रैली में वर्तमान प्रधानमंत्री व गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे समेत कई नेता मौजूद थे।

ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

इसके बाद दीया कुमारी को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला। उन्होंने खूब मेहनत की और सीट के साथ ही लोगों का दिल जीतने में भी कामयाबी पाई। वे जहां आम जनता के साथ खेतों में फावड़े चलाती दिखीं तो रोटी बेलती भी नजर आईं। वहीं लोगों के साथ खाना भी खाया। दीया कुमारी फिल्मी कलाकारों से लेकर राजनीतिक गलियारों  तक पहचानी जाती है।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

राजनीति हो या पुराने रिवाज वे हर जगह सक्रिय भूमिका निभाती नजर आती हैं। सिटी पैलेस की होली अपने आप में खास होती है। खास तौरपर धुलंडी के दिन पर्यटक पूर्व राजपरिवार के साथ होली खेलते हैं। दीया उस समय भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं। उनकी मौजूदगी रंग और गुलाल से सराबोर सैलानियों का उत्साह बढ़ा देती है। सिटी पैलेस में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी ओप्रा विंफ्रे भी उनसे मिलने पहुंची।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage



मकर संक्रांति पर भी सिटी पैलेस में सैलानियों का खासा जमावड़ा रहता है। जयपुर के पुराने शहर में पतंगबाजी का अपना अलग मजा है। सैलानियों व अपने परिवार के साथ दीया कुमारी पतंगबाजी भी करती नजर आती हैं।

ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage


जयपुर की तीज और गणगौर की प्रसिद्धी दुनिया भर में है। तीज माता की सवारी की शुरुआत पूर्व राजपरिवार की पूजा से ही होती है। वे इस परम्परा को पूरी आस्था के साथ निभाती हैं। तीज माता की पूजा करती नजर आती हैं।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage





बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवकों सहित 13 युवतियां आपत्तिजनक हालत में काबू

बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवकों सहित 13 युवतियां आपत्तिजनक हालत में काबू
बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवकों सहित 13 युवतियां आपत्तिजनक हालत में काबू

पानीपत (अनिल कुमार):सैक्टर-25 स्थित मल्टीप्लैक्स मित्तल मैगा मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का डी.एल.एस.ए. सचिव एवं सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल ने भंडाफोड़ कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीमों ने काफी युवक, युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ युवक, युवतियां वहां से खिसकने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मल्टीप्लैक्स से कंडोम भी बरामद हुआ है। चांदनी बाग थाना पुलिस ने सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी। वहीं खबर लिखे जाने तक किसी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया था।

जानकारी के अनुसार डी.एल.एस.ए. सचिव एवं सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल को शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी पिछले काफी समय से शहर स्थित मल्टीप्लैक्स मित्तल मैगा मॉल के बेसमैंट में स्थित विभिन्न दुकानों में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर डी.एल.एस.ए. सचिव एवं सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल, सी.डब्ल्यू.सी. की सदस्या किरण मलिक, पूनम, सुनीता ने डम्मी ग्राहक को मसाज पार्लर में 2000 रुपए देकर भेजा।

डम्मी ग्राहक से 1000 रुपए की नकदी एंट्री फीस के रूप में लेकर व करीबन एक घंटा उसे इंतजार करवाने के बाद गौरखधंधा चला रहे लोगों ने उसे अंदर जाने के लिए कहा। वहीं बाद में आरोपियों ने उससे गलत काम करने के लिए 1000 रुपए और देने की बात कही वहीं, बाद में डम्मी ग्राहक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर टीम ने अलग-अलग 4 दुकानों में छापेमारी कर 4 युवक व 13 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया व घटना की सूचना पुलिस को दी।

आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल से पकड़ी गई युवतियों में 2 नाबालिग युवतियां भी शामिल थी। मौके पर पहुंची चांदनी बाग थाना पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी। संभावना है कि पकड़ी गई आरोपित युवतियों को शनिवार देर रात को ही व युवकों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। चांदनी बाग थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सम्बंधित थाना पुलिस अधिकारियों को नहीं थी रेड की सूचनाबता दें कि यह इलाका चांदनी बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है लेकिन रेड करने आए अधिकारियों के द्वारा इस बारे किसी को कानों कान तक भी खबर नहीं होने दी गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चांदनी बाग थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि चांदनी बाग थाना प्रभारी बार-बार आरोपी युवक-युवतियों को छोड़ने का आग्रह करते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही दिन-दिहाड़े सबकी आंखों के सामने चलाए जा रहे देह व्यापार के इस गौरखधंधे की खबर सैक्टर में भी आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर मितल मैगा मॉल के आस-पास घूमते हुए और व आरोपियों को निहारते हुए दिखाई दिए।