सोमवार, 21 अगस्त 2017

बाड़मेर कपड़ा (थान) चोरी गिरोह का पर्दाफाष



बाड़मेर कपड़ा (थान) चोरी गिरोह का पर्दाफाष
डाॅ0 गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा बालोतरा में औद्योगिक क्षेत्र में पिछले काफी समय से कपड़ा (थान) चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुष लगाने तथा उक्त वारदातों का पर्दाफाष करने हेतु श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री राजेष माथुर पुलिस उप-अधीक्षक बालोतरा के निकट सुपरविजन में भंवरलाल सीरवी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा पर एक विषेश टीम का गठन किया गया। उक्त विषेश टीम में श्री चेलाराम हैड कानि0, श्री सुरेन्द्रकुमार कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री उदयसिंह कानि0, श्री चेतन कानि0 को षामिल किया गया। जिस पर उक्त विषेश टीम ने मुखबिरान् की सहायता से उक्त वारदातों को अन्जाम देने वाले अज्ञात मुल्जिमान् को नामजद कर पिछले सात माह में कस्बा बालोतरा में कपड़ा (थान) चोरी की वारदातों का पर्दाफाष कर चार आरोपीयों 01. खीमाराम पुत्र राजूराम जाति सांसी निवासी सांसी काॅलोनी बालोतरा, 02. श्रवण उर्फ तमा पुत्र मुंषीराम जाति सांसी निवासी सांसी काॅलोनी बालोतरा, 03. रमेष पुत्र श्री जोगाराम जाति सांसी निवासी सांसी काॅलोनी बालोतरा तथा 04. ईकबाल पुत्र श्री मुसेखां मुसलमान छीपा निवासी लालजी का थान बालोतरा को हिरासत में लिया। जिनके द्वारा कस्बा बालोतरा में रणछोड़ नगर खेड़ रोड़, जैरला रोड़ बालोतरा, हनुमान मन्दिर गांधीपुरा बालोतरा, जसोल, बिठुजा, हीना फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा की कुल सात वारदातों को अन्जाम देना स्वीकार किया हैं। इस प्र्रकार कस्बा बालोतरा में अब तक औद्योगिक क्षेत्र से हुए कपड़ा चोरी की वारदातों का खुल्लासा करते हुए उपर्युक्त चारों मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त वारदातों में लिप्त रहे अन्य मुल्जिमान्, प्रयुक्त वाहनों तथा कपड़ा (थान) खरीददारों की पहचान कर ली गई है। जिनसे चोरी किए गए कपड़ा (थान) के खरीददारों बाबत् गहन अनुसंधान किया जाकर चुराए गए कपड़ा (थान) की बरामदगी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें