सोमवार, 21 अगस्त 2017

बाड़मेर 21 अगस्त 35 जूडो खिलाड़ीयों का हुआ राज्य स्तर के लिये चयन



35 जूडो खिलाड़ीयों का हुआ राज्य स्तर के लिये चयन

25 से 27 अगस्त तक राज्य पर करेंगें बाड़मेर का प्रतिनिधित्व

बाड़मेर 21 अगस्त

सब जूनियर व कैडेट वर्ग सत्र 2017 की ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन बीएसएफ इन्स्पेक्टर जूडो कोच मेहर सिंह व जूडो संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव रेखाराम सियोल के निर्देषानुसार राउमावि सुथारों का तला (गरल) में किया गया।

जूडो कोच खेमाराम चौधरी एवं माधव सियोल ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये बाड़मेर से 35 खिलाड़ीयों का चयन किया गया। ये खिलाड़ी अब 25 से 27 अगस्त तक नवलगढ झुंझुनु में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेंगें। प्रतियोगिता के समापन पर बीएसएफ के राष्ट्रीय खिलाड़ी पाबुराम व जालाराम व लक्ष्मणसिंह के मध्य शो मैच किया गया। जूडो ट्रायल से पूर्व ट्रायल में भाग लेने आये खिलाडि़यों को डॉ. नृसिंह राजपुरोहित स्मृति कोष संस्थान प्रमुख मुख्य आयकर आयुक्त महाराष्ट्र राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने खिलाडि़यों को हौसला अफजाई करते हुए अपने खेल के क्षैत्र में और निखार लाने की बात कही। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

इन्होनें निभाई निर्णायकों की भूमिका

खेमाराम चौधरी, भगराज मायला, रमेष कुमार सियोल, देवेन्द्र मायला, माधव सियोल, दुर्गाराम, भागीरथ सिंवल, अमेदाराम भादू, तेजाराम हुड्डा व भीयाराम भादू ने निभाई।

इनका हुआ राज्य स्तर के लिये चयन

सब जूनियर छात्रा वर्ग

प्लस 20 किलो भारवर्ग 2007 में मीरों सुथारों का तला

प्लस 25 से 30 किलो भारवर्ग 2006 में गीता सुथारों का तला

प्लस 30 किलो भारवर्ग 2006 में अनिता सुथारों का तला

प्लस 30 से 35 किलो भारवर्ग 2005 में उर्मिला सुथारों का तला

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2005 में रविना ओपनवेल

प्लस 40 किलो भारवर्ग 2005 में जमना सुथारों का तला

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2004 में कमला सुथारों का तला

प्लस 40 से 44 किलो भारवर्ग 2004 में प्रियंका सुथारों का तला

प्लस 44 किलो भारवर्ग 2004 में अनिता सुथारों का तला

प्लस 40 से 44 किलो भारवर्ग 2003 में मीना सुथारों का तला

प्लस 44 से 48 किलो भारवर्ग 2003 में गंगा सुथारों का तला

प्लस 48 किलो भारवर्ग 2003 में दरिया सुथारों का तला

कैडेट छात्रा वर्ग में

40 किलो भारवर्ग में अनिता सुथारों का तला

44 किलो भारवर्ग में अभिलाषा सुथारों का तला

48 किलो भारवर्ग में खेतु खुडासा

52 किलो भारवर्ग में ज्योति सुथारों का तला

56 किलो भारवर्ग में तारी खुडासा

63 किलो भारवर्ग में शांति सुथारों का तला

70 किलो भारवर्ग में भंवरी सुथारों का तला

सब जूनियर छात्र वर्ग में

प्लस 25 किलो भारवर्ग 2007 में गणपत सुथारों का तला

प्लस 30 से 35 किलो भारवर्ग 2006 में खरथाराम ओपनवेल

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2005 में तगाराम नोख

प्लस 40 से 45 किलो भारवर्ग 2005 में जगदीष नोख

प्लस 45 से 50 किलो भारवर्ग 2004 में अर्जुनसिंह गरल

प्लस 55 किलो भारवर्ग 2004 में देवेष द मॉर्डन बाड़मेर

प्लस 45 से 50 किलो भारवर्ग 2003 में प्रहलादराम सुथारों का तला

प्लस 50 से 55 किलो भारवर्ग 2003 में प्रेमसिंह गरल

प्लस 55 किलो भारवर्ग 2003 में लक्ष्मणसिंह गरल

कैडेट छात्र वर्ग में

50 किलो भारवर्ग में मुकेष सुथारों का तला

55 किलो भारवर्ग में घेवरराम बाड़मेर

60 किलो भारवर्ग में उदाराम खुडासा

66 किलो भारवर्ग में धनसिंह सुथारों का तला

73 किलो भारवर्ग में लक्ष्मण गोदारा सुथारों का तला

81 किलो भारवर्ग में देवाराम राणासर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें