सोमवार, 21 अगस्त 2017

, जालोर प्रभावी क्षेत्रों के कार्यो को दें सर्वोच्च प्राथमिकता टाइम बाउण्ड फ्रेम में पूरे हों प्रोजेक्ट: जिला कलक्टर एलएन सोनी

 , जालोर  प्रभावी क्षेत्रों के कार्यो को दें सर्वोच्च प्राथमिकता
टाइम बाउण्ड फ्रेम में पूरे हों प्रोजेक्ट: जिला कलक्टर एलएन सोनी


जालोर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कहा कि संबंधित सभी अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। साथ ही जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं को टाइम बाउण्ड फ्रेम में पूरा करें ताकि लोगों को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सकेे।
सोनी सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य जरूरी सेवाओं तथा बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी राज्य आपदा सहायता फंड की राशि से सभी टूटी हुई सड़कों पर पेचवर्क, रपट एवं पुलों को जल्द से जल्द ठीक करवाएं। उन्होंने कहा कि जिन मार्गों पर अभी आवागमन बाधित है, वहां आवागमन शीघ्र सुचारू करें। उन्होंने रिक्त विद्यालय भवनों की जियो टेगिंग के काम को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जहां वैकल्पिक स्रोतों से पेयजल सप्लाई की जा रही है, वहां शीघ्र सामान्य रूप से आपूर्ति सुचारू करवाएं। जिला कलेक्टर ने बैठक में नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यो की भी गहन समीक्षा की और इसकी समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित ऐसे क्षेत्रा जहां अभी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है, वहां शीघ्र बिजली आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
सोनी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए मरीजों की लगातार स्क्रीनिंग जारी रखें और समय पर इलाज उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला रसद अधिकारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर योजना की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उन्होंने विधायक एवं सांसद कोष से होने वाले कार्यों की स्वीकृति भी शीघ्र जारी करने को कहा।
सीएम हैल्पलाइन की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित हो
इससे पहले बैठक की शुरूआत में ही जिला कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाइन 181 की क्रियान्विति के बारे में सभी विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हैल्पाइन 181 की प्रभावी क्रियान्विति हर हाल में सुनिश्चित हो ताकि आमजन को उनकी समस्याओं का समय पर समाधान मिल सके। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं हो।
बैठक में उप वन संरक्षक अनिता, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभु दयाल धानिया, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का प्रशिक्षण गुरूवार को
जालोर, 21 अगस्त। जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत सामाजिक अंकेक्षण कार्य करने के लिए चयनित ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 24 अगस्त गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जायेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं प्रधानमंत्राी आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर, 2016 से 31 मार्च, 2017 तक पूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य करने के लिए चयनित ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार को आयोजित होगा, जिसमें चयनित ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों को सामाजिक अंकेक्षण का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त ब्लाॅक संसाधन व्यक्ति ब्लाॅक स्तर पर चयनित ग्राम संसाधन व्यक्तियों को 28 अगस्त को प्रशिक्षण देंगे ।
उन्होंने बताया कि सभी ब्लाॅक संसाधन व्यक्ति अपने दल के साथ आवंटित ग्राम पंचायत में जाकर ग्राम सभा के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करेंगे तथा निर्धारित प्रपत्रा-8 में रिपोर्ट सम्बन्धित पंचायत समितियों व जिला परिषद को प्रेषित करेंगे।
---000---
खरीफ फसल कटाई प्रयोग का प्रशिक्षण 22 अगस्त सेजालोर, 21 अगस्त। जालोर, भीनमाल व सांचैर में 22 से 24 अगस्त तक खरीफ फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायंेगे। प्रशिक्षण में सम्बन्धित क्षेत्रों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आॅफिस कानूनगो एवं भू-अभिलेख निरीक्षक, पंचायत के प्रगति प्रसार अधिकारियों सहित कृषि विभाग के अधिकारी व पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहेंगे।
जिला कलक्टर (भू.अ.) एलएन सोनी ने बताया कि राजस्व मण्डल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना की क्रियान्विति के लिए जिले में खरीफ वर्ष 2017-18 में फसल कटाई प्रयोग के प्रशिक्षण निर्धारित उपखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित किए जाएंगे।
जालोर के अटल सेवा केन्द्र में 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण प्रारभ्भ होगा, जिसमें जालोर, सायला व आहोर तहसील क्षेत्रा के सम्बन्धित राजस्व व कृषि अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहेंगे। वहीं भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर 23 अगस्त को भीनमाल, बागोड़ा व जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के तथा सांचैर उपखण्ड मुख्यालय पर 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे आयोजित प्रशिक्षण में रानीवाड़ा, सांचैर व चितलवाना तहसील क्षेत्रा के अधिकारी व कार्मिक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि खरीफ फसल कटाई प्रशिक्षण सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा जिसमें सहायक निदेशक सांख्यिकी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
----000---
रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आंवटन के लिए आवेदन की तिथियों में परिवर्तनजालोर, 21 अगस्त। जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानोें के आवंटन के लिए आवेदन पत्रा प्राप्त करने व जमा कराने की अन्तिम तिथि को परिवर्तित किया गया हैं।
जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्रा प्राप्त करने की तिथि 20 अगस्त तक व जमा कराने की अन्तिम तिथि 30 अगस्त तक नियत की गई थी। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों को अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित कर रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के आवेदन पत्रा प्राप्त करने की तिथि 25 अगस्त तक तथा जमा कराने की अन्तिम तिथि 7 सितम्बर निर्धारित की गई हैं।
---000---
ग्राम पंचायतों ने करवाई पानी के बहाव क्षेत्रों में झाड़ियों व बबूलों की कटाई
जालोर, 21 अगस्त। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों की ओर से बाढ़ व अतिवृष्टि से पानी के बहाव क्षेत्रा में आने वाली झाड़ियों व बबूलों की कटाई करवाकर रास्तों का दुरूस्तीकरण किया गया है।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सम्बन्धित विकास अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आहोर पंचायत समिति की कवराडा, बांकली, शंखवाली, पादरली, नोसरा, आहोर, नोरवा, भोरड़ा, काम्बा, चांदराई, पावटा, भंवरानी, रायथल, रामा, अजीतपुरा, अगवरी, चवरछा, डोडियाली, गुडा बालोतान, हरजी, थांवला, उम्मेदपुर, भैंसवाड़ा, बिठुडा, बाला, भाद्राजून व सुगालिया जोधा ग्रम पंचायत में, रानीवाड़ा पंचायत समिति की रानीवाड़ा कलां, रानीवाड़ा खुर्द, मैत्राीवाड़ा, भाटीप, धानोल, दहीपुर, चितरोड़ी, कोडका, कूड़ा, करड़ा, जालेराखुर्द, सुरजवाडा, मेडा, बडगांव, धामसीन, जाखड़ी, गांग, आखराड़, रतनपुर व रोपसी ग्राम पंचायत में झाड़ियों एवं बबूलों की कटाई की गई है।
चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास, झाब, आकोली, देवड़ा, चितलवाना, परावा, हाडेचा, गोमी, वीरावा, भीमगुडा,जानवी, सेसावा, केसूरी, डहूकियों व साहू की ढ़ाणी, हेमागुडा, दूठवा, काछेला, ईटादा, जाखड़ी, टांपी, डबाल, सिवाडा, होथीगांव व संुथडी ग्राम पंचायत में, सायला पंचायत समिति की सायला, तीखी, सांफाडा, उम्मेदाबाद, ओटवाला, आसाणा, तूरा, सुराणा, तिलोड़ा, दादाल, देताकलां व थलवाड़ ग्राम पंचायत में तथा भीनमाल पंचायत समिति की चैनपुरा, निम्बावास, पुनासा, वाडाभाड़वी, कावतरा, राउता, कुका, डूंगरवा, धुम्बड़िया, जैसावास, भागलभीम, दांतीवास, सेवड़़ी, भालणी, नई मोरसीम, जैरण, बाली, दासपां, नरता व जुंजाणी ग्राम पंचायत में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा अतिवृष्टि व बाढ़ से पानी के बहाव क्षेत्रा में आने वाली झाड़ियों व बबूलों की कटाई करवाकर रास्तों का दुरूस्तीकरण किया गया है।
---000---
मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगीजालोर, 21 अगस्त। जालोर शहर में 22 अगस्त मंगलवार को 33केवी सिटी जीएसएस से जुड़े भागली फिडर के क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 22 अगस्त मंगलवार को 33केवी लाइन के मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसको दृष्टिगत रखते हुए 33केवी सिटी जीएसएस से जुड़े भागली फिडर के क्षेत्रों भीनमाल बाईपास रोड़, आशापूर्णा काॅलोनी, रामदेव काॅलोनी, शान्ति नगर, हरिजन बस्ती, प्रताप चैक, सुरजपोल के अन्दर, तासखाना बावड़ी इत्यादि क्षेत्रों की प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें