रविवार, 20 अगस्त 2017

एक खूबसूरत राजकुमारी, अपने प्यार के लिए भिड़ गई थी समाज से




ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage
एमएलए दीया कुमारी के लिए महल से विधानसभा का सफर आसान नहीं था। पूर्व जयपुर राजघराने की इस पूर्व राजकुमारी ने सवाई माधोपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत गईं। उनका वैवाहिक जीवन भी चर्चित रहा है।दीयाकुमारी की शादी अगस्त 1997 में हुई थी। शादी के साथ ही एक विवाद भी शुरू हुआ। उन्होंने नरेंद्र सिंह से प्रेम विवाह किया था। विवाद इसलिए हुआ कि दोनों एक ही गोत्र के थे। इसे लेकर राजपूत समाज में एकबारगी तो आक्रोश भी नजर आया। सगोत्री शादी को लेकर खिलाफत भी शुरू हुई, लेकिन वे अपने निर्णय पर अडिग रहीं।शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए। उनके पहली संतान बेटा हुआ। 2 जुलाई 1998 को पद्मनाभ ने जन्म लिया। पद्मनाभ पूर्व महाराजा भवानी सिंह द्वारा 22 नवम्बर 2002 को उनका युवराज घोषित किया गया और 27 अप्रैल 2011 को जयपुर की गद्दी पर विराजमान हुए। इसके बाद दूसरा पुत्र लक्ष राज सिंह है और उनकी पुत्री गौरवी कुमारी हैं।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

दीया कुमारी ने राह चुनी राजनीति की। अपनी दादी पूर्व राजमाता गायत्री देवी की तरह ही उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। दीया कुमारी ने हाथ थामा भाजपा का। सितम्बर 2013 में  जयपुर में हुई रैली के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस रैली में वर्तमान प्रधानमंत्री व गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे समेत कई नेता मौजूद थे।

ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

इसके बाद दीया कुमारी को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला। उन्होंने खूब मेहनत की और सीट के साथ ही लोगों का दिल जीतने में भी कामयाबी पाई। वे जहां आम जनता के साथ खेतों में फावड़े चलाती दिखीं तो रोटी बेलती भी नजर आईं। वहीं लोगों के साथ खाना भी खाया। दीया कुमारी फिल्मी कलाकारों से लेकर राजनीतिक गलियारों  तक पहचानी जाती है।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

राजनीति हो या पुराने रिवाज वे हर जगह सक्रिय भूमिका निभाती नजर आती हैं। सिटी पैलेस की होली अपने आप में खास होती है। खास तौरपर धुलंडी के दिन पर्यटक पूर्व राजपरिवार के साथ होली खेलते हैं। दीया उस समय भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं। उनकी मौजूदगी रंग और गुलाल से सराबोर सैलानियों का उत्साह बढ़ा देती है। सिटी पैलेस में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी ओप्रा विंफ्रे भी उनसे मिलने पहुंची।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage



मकर संक्रांति पर भी सिटी पैलेस में सैलानियों का खासा जमावड़ा रहता है। जयपुर के पुराने शहर में पतंगबाजी का अपना अलग मजा है। सैलानियों व अपने परिवार के साथ दीया कुमारी पतंगबाजी भी करती नजर आती हैं।

ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage


जयपुर की तीज और गणगौर की प्रसिद्धी दुनिया भर में है। तीज माता की सवारी की शुरुआत पूर्व राजपरिवार की पूजा से ही होती है। वे इस परम्परा को पूरी आस्था के साथ निभाती हैं। तीज माता की पूजा करती नजर आती हैं।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें