शनिवार, 29 जुलाई 2017

पुष्कर ब्रह्मा मन्दिर के विकास का माॅडल स्थापित सुझाव पेटिका के द्वारा श्रृद्धालू दे सकेंगे सुझाव



पुष्कर ब्रह्मा मन्दिर के विकास का माॅडल स्थापित

सुझाव पेटिका के द्वारा श्रृद्धालू दे सकेंगे सुझाव

जिला कलक्टर ने किया सरोवर के घाटो का अवलोकन

गुणवत्ता सही नहीं होने से रूकवाया कार्य

अजमेर, 29 जुलाई। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत तथा जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने ब्रह्मा मन्दिर के विकास कार्य के माॅडल शनिवार को प्रस्तुत किया। उन्होंने पुष्कर सरोवर के घाटो पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर जिला कलक्टर ने निर्माण कार्य रोकने के निर्देश प्रदान किए।

पुष्कर सरोवर के घाटो पर चल रहे निर्माण कार्य का संसदीय सचिव एवं जिला कलक्टर द्वारा अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान घाट निर्माण कार्य की एकरूपता नहीं पायी गई। अलग-अलग रंग तथा प्रकार के पत्थरों के कारण घाटो का सौंदर्य प्रभावित हो रहा था। जांच करने पर कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पायी गई। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर कार्य रूकवाने के निर्देश प्रदान किए। निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच आगामी सप्ताह में राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर के अधिकारियांे का दल द्वारा की जाएगी।

ब्रह्मा मन्दिर में विकास कार्यांें की रूपरेखा के संबंध में प्रस्तावित माॅडल का शनिवार को प्रदर्शन किया गया। इस माॅडल को ब्रह्मा मन्दिर में श्रृद्धालूओं के अवलोकनार्थ रखा गया है। श्रृद्धालू इसका अवलोकन कर सुझाव भी दे सकते हैं। श्रृद्धालूओं के सुझाव आंमत्रित करने के लिए सुझावपेटिका की स्थापना की गई है। इसे माॅडल के पास ही स्थापित किया गया है। श्रृद्धालूओं के द्वारा प्राप्त सुझावों को ब्रह्मा मन्दिर की प्रबंधन कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। कमेटी द्वारा उचित पाए जाने पर प्रस्तावित माॅडल में आवश्यक बदलाव भी किए जाएंगे।

प्रस्तावित माॅडल के अनुसार ब्रह्मा मन्दिर परिसर में लगभग 24 करोड़ 6 लाख की राशि से विकास कार्य करवाए जाएंगे। इससे शानदार एन्ट्री प्लाजा, मुक्ताकाशी मंच, आध्यात्मिक उद्यान, पाथवे, पुष्प स्टाॅल, गौशाला एवं भोजनशाला का निर्माण करवाया जाएगा। अध्यात्मिक उद्यान में जगत पिता ब्रह्मा के द्वारा सृष्टि रचना की जानकारी प्रदान की जाएगी। मुक्ताकाश्ी मंच में धार्मिक एवं सांस्कृति गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उद्यान में धार्मिक महत्व के पेड़ पौधो को लगाया जाएगा। योग के लिए भी स्थान निर्धारित करने का प्रावधान रखा गया है। वृद्ध एवं दिव्यांगों को लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान रखा गया है। ब्रह्मा मन्दिर के प्रस्तावित माॅडल की परिकल्पना गुजरात के प्रसिद्ध अक्षरधाम मन्दिर से प्रेरित है।

ब्रह्मा मन्दिर में प्रबंधन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें सदस्यों ने मन्दिर के विकास के संबंध में विचार विमर्श किया। मन्दिर के एक मुख्य प्रवेश द्वार के दोनो और मेले के दौरान खोले जाने वाले बड़े दो द्वार तथा एक आपातकालिन एवं सर्विस गेट की व्यवस्था पर चर्चा की गई। पुष्कर तीर्थ क्षेत्रा में प्रवेश को विशेष रूप देने के लिए समस्त प्रवेश मार्गों पर भव्य द्वार बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री विष्णु कुमार गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम, तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल सहित कमेटी के सदस्य एवं नगर पालिका के पार्षद उपस्थित थे।

जालोर शहर में 7 हजार से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर पहंुचें, नही हुई कोई जन हानि



जालोर शहर में 7 हजार से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर पहंुचें, नही हुई कोई जन हानि
जालोर 29 जुलाई - अतिवृष्टि व बाढ से उत्पन्न स्थिति तथा जवाईबांध से पानी छोडे जाने की चेतावनी के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा पूर्णतया सजगता बरते जाने के कारण शुक्रवार की देरी रात्रि तक जवाई नदी से प्रभावित होने वाले लगभग 7 हजार से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें वही जालोर नगर में निर्धारित सहायता केन्द्रो पर 720 लोगों को ठहराया जाकर उनके लिए चाय व भोजन आदि का आवश्यक प्रबंध भी किया गया।

शुक्रवार की सांयकाल लगभग 6 बजे निकटवर्ती जवाई बांध के अभियन्ताओं द्वारा जिला प्रशासन को सूचना मिली की बांध में पानी की विशेष आवक को ध्यान में रखते हुए लगभग 9 गेट खोले जा रहे है इसलिए आवश्यक प्रबंधन किये जाये जिस पर जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने तत्परता दिखाते हुए जिले में हाई अर्लट जारी किया वही जिले के सभी सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जवाई नदी के किनारे बसे ग्रामों की निचली बस्तियों को शीघ्र खाली करवाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जायें। कलेक्टर ने इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया व अन्य साधनों के द्वारा तत्काल सूचना दिये जाने के निर्देश देने के साथ ही उन्होनें स्वयं वायस मेसेज व वीडियो के द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों तथा निर्धारित सहायता केन्द्रो पर जाने का आग्रह किया ।

जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने भी तत्काल मामलें की गंभीरता को समझते हुए अपने अधीनस्थ तहसीलदार ममता लहुआ सहित अन्य राजस्व अधिकारियों तथा जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण ने अपने कार्मिको के माध्यम से जालोर के डूब क्षेत्रा यथा निचली बस्तियाॅ रूपनगर, एफसीआई काॅलोनी, रेल्वे स्टेशन, शिवाजी नगर व सामतीपुरा तथा लेटा आदि क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए ध्वनि प्रसारण यन्त्रा के माध्यम से सूचना दी गई वही कार्मिकों को भी समझाईश के लिए भिजवाया गया। प्रशासन द्वारा रोडवेज की 2 बसे व निजी 2 बसों सहित विभिन्न सरकारी वाहनों आदि के माध्यम से भी लोगों को निर्धारित सहायता केन्द्रो पर लाया गया। जालोर नगर में नगर परिषद के सभा स्थल, राजेन्द्र नगर विद्यालय, प्रताप चैक की बालिका विद्यालय, देवासी छात्रावास एवं जैन बोर्डिग सहित विभिन्न सहायता केन्द्रों पर लगभग 720 लोग देर रात्रि में ही पहुचवायें गये जबकि लगभग 7 हजार से अधिक लोग अपने-अपने परिजनों के घरों पर चले गये। सहायता केन्द्रो पर रूके लोगों के लिए शनिवार को प्रातः चाय, नास्ता व भोजन आदि की भी व्यवस्था की गई है तथा आवश्यकता अनुसार यह निरन्तर जारी रहेगी। हाई अर्लट व चेतानवनी का असर यह हुआ कि रात्रि में वेग से पानी आने के बावजूद कोई जन हानि नही हुई।

जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि निरन्तर वर्षा होने के कारण जिले की विभिन्न नदियों व नालों आदि में पानी चल रहा है इसलिए चलते पानी में वाहन आदि नही डालने के साथ ही अपने बच्चों का भी विशेष ध्यान रखें कि वे तालाब व पोखरों आदि में नहाने नही जायें।

----000---

रेल यात्रियों के लिए जिला प्रशासन ने की खाद्य सामग्री की व्यवस्था
जालोर 29 जुलाई - शनिवार को जिला प्रशासन को सूचना मिली कि जोधपुर जाने वाली सवारी गाडी जागनाथ हाल्ट व मादलपुरा के पास पटरियोें के नीचे पानी आने व अन्य तकनीकी कारणों से रूकी हुई है तथा यात्रियों के लिए भोजन व पानी की तत्काल जरूरत है जिसपर जिला कलेक्टर के निर्देश पर जालोर तहसीलदार मय जाब्ते के खाद्य सामग्री व पानी की बोतलेे लेकर पहुची तथा लगभग 350 यात्रिओं को बिस्किट व पानी के बोतले दी गई।

जालोर तहसीलदार ममता लहुआ ने बताया कि जिला कलेक्टर एल.एन.सोनी ने निर्देशित किया कि जोधपुर की तरफ जाने वाली रेल गाडी जागनाथ हाल्ट व मादलपुरा पर काफी समय से रूकी हुई है तथा दोपहर का समय हो जाने के कारण तत्काल खाद्य सामग्री व पानी आदि पहुचायें जिस पर तहसीलदार मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुची तथा 5 बिस्किट के काटूर्न व प्रर्याप्त मात्रा में पानी की बोतलों आदि को यात्रियों को वितरित किया गया। तहसीलदार ने निकटवर्ती लोगों व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से बच्चों व अन्य लोगों के लिए भोजन आदि की भी व्यवस्था करवाई। तत्पश्चात रेल गाडी गतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई ।

----000---

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने निचली बस्तियों का किया भ्रमण
जालोर 29 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने शनिवार को मध्यान्ह में जालोर नगर की निचली बस्तियों का भ्रमण कर जल भराव वाले स्थानों को देखा तथा अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें।

जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने शनिवार को मध्यान्ह 3.00 बजे से 5.00 बजे तक जालोर नगर की निचली बस्तियाॅ रूपनगर, एफसीआई व रेल्वे स्टेशन आदि की काॅलोनियों आदि का भ्रमण किया तथा जल भराव वाली गलियों व मौहल्लों आदि में पानी की निकासी करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया वही मौहल्ले वासियों से आग्रह किया कि जब तक जवाईबांध से पानी छोडा जा रहा है तब तक सुरक्षित स्थानों पर रहे व सतर्कता बरतें।

----000---

कर्मचारियों को रविवार को कार्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश
जालोर 29 जुलाई - जिला मुख्यालय पर स्थित सभी राजकीय कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे 30 जुलाई रविवार को कार्यालय में उपस्थित रहकर बाढ बचाव कार्य करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने जिला मुख्यालय के स्थित सभी कार्यालय यथा कलेक्ट्रेट, रसद विभाग, उपखण्ड व तहसील आदि कार्यालय के सभी राजकीय कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे 30 जुलाई रविवार को कार्यालय आकर बाढ बचाव एवं आपदा प्रबंधन आदि कार्य को तत्परता से करें जिसके लिए उन्हें नियमानुसार क्षतिपूर्ति अवकाश देय होगा। उन्होनें यह भी निर्देशित किया आगामी निर्देशों तक कार्यस्थल नही छोडेंगे।

---000---

सीधी भर्ती वाले कर्मचारियों के वेतन बिलों में संशोधन करने के निर्देश
जालोर 29 जुलाई - कोषाधिकारी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के वेतन वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीधी भर्ती से नियुक्त जिन कर्मचारियों को गत 1 जुलाई, 2013 या उसके पश्चात् प्रारभ्भिक वेतन पर निर्धारित किया गया है उनकी वेतन वृद्धि स्थगित करते हुए पुनः संशोधित वेतन विपत्रा भिजवायें।

कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने बताया कि वित्त विभाग के निर्देशानुसार ग्रेड पे-1750, 1900, 2000, 2400, 2800 एवं 4800 में सीधी भर्ती में नियुक्त जिन कर्मचारियों को 1 जुलाई, 2013 या उसके पश्चात् प्रारंभिक वेतन 1 जुलाई 2013 से प्रभावी न्यूनतम वेतन पर निर्धारित किया गया हैं उन्हें 1 जुलाई को देय वेतन वृद्धि स्थगित करते हुए जुलाई 2017 का वेतन देने का निर्णय लिया गया है। जिन-जिन वेतन आहरण अधिकारियों ने कोषालय व उप कोषालयों में वेतन विपत्रा भिजवाये है उन्हे जारी निर्देशों के अनुसार रिवर्ट कर दिया गया है। इसलिए कोष व उपकोष कर्काालय से बिल पुनः प्राप्त करते हुए ऐसे कर्मचारियों को वेतन वृद्धि स्थगित कर पुनः वेतन विपत्रा तैयार कर मय प्रमाण पत्रा अंकित कर भिजवायें ताकि जुलाई माह का वेतन बिल पारित हो सकें।

----000---


खराब मौसम में मुख्यमंत्री ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा



खराब मौसम में मुख्यमंत्री ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा
जयपुर, 29 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को पाली और सिरोही के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया। हालांकि श्रीमती राजे का हैलीकाॅप्टर खराब मौसम, वर्षा तथा कम दृश्यता के कारण कहीं भी उतर नहीं पाया।

प्रातः करीब 11 बजे श्रीमती राजे ने जयपुर से जालोर तथा सिरोही के लिए हैलीकाॅप्टर से उड़ान भरी। उन्होंने पाली तथा सिरोही जिलों के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। सोजत से आगे लगातार बारिश, मौसम खराब होने तथा दृश्यता नहीं होने के कारण पायलट ने आगे जाने में असमर्थता व्यक्त की। इस कारण मुख्यमंत्री जालोर नहीं पहुंच सकीं और करीब सवा दो घंटे तक उनका हैलीकाॅप्टर हवा में ही रहा। दृश्यता और मौसम में सुधार नहीं होने पर मुख्यमंत्री को वापस जयपुर लौटना पड़ा।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाढ़ की स्थिति बनते ही सभी जिला प्रभारी मंत्रियों को प्रभावित इलाकों में भेजकर राहत एवं बचाव कार्यों में मदद करने के निर्देश दिए थे। सभी प्रभारी मंत्री अपने क्षेत्रों में आमजन की मदद करने में जुटे हैं।

-----

जैसलमेर पुलिस लाईन में हुआ सम्पर्क सभा का आयोजन



जैसलमेर पुलिस लाईन में हुआ सम्पर्क सभा का आयोजन



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सुना अधिकारीयों/कर्मचारीयो की समस्याओ को, दिये गये निराकरण के प्रभावी आदेश।



ज्ञात रहे कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानूसार प्रत्येक जिले में जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का आयोजन किया जाकर जवानो एवं अधिकारीयो की समस्याओ को सुना जाकर उनके निराकरण करने के आदेश जारी किये गये है। जिसकी परिणिती में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देेशानूसार आज दिंनाक 29.07.17 को पुलिस लाईन जैसलमेर में जयनारायण मीणा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की अध्यक्षता में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री नरेन्द्र कुमार दवे आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर, अरूण कुमार उनि कोतवाली, जैसलमेर, जेठाराम निपु थानाधिकारी महिला थाना, राजूराम निपु अपराध सहायक, तथा श्री शिवलाल कार्यालय अधीक्षक, पुरूषोतम पुरोहित फोर्स ब्राॅच, लेखाधिकारी, एवं पुलिस के अधिकारीगण व जवान शरीक हुए, सम्पर्क सभा में अधिकारियों/कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण बाबत् आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस का ध्येय वाक्य ‘‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय‘‘ को चरितार्थ करने हेतु हमेशा तत्पर रहने के निर्देश दिये तथा शरीर को स्वस्थ रखने हेतु हमेशा व्यायाम एवं योग करने के निर्देश दिये। अगर शरीर स्वच्छ रहेगा तो हमारा मन एवं दिमाग भी स्वच्छ रहेगा जिससे ड्यूटी के दौरान मानसिक टेन्शन दूर होगा। इसके अलावा समस्त स्टाॅफ को आज के परिवेश में कम्प्यूटर सिखने पर जोर दिया गया। तथा सभी को यातायात नियमो का कडाई से पालन करने की हिदायत की गई।

’’

बाड़मेर, कनोड़ा, लाखेटाली एवं भादरेस मंे पानी मंे फंसे सैकड़ांे लोगांे को सुरक्षित निकाला





बाड़मेर, कनोड़ा, लाखेटाली एवं भादरेस मंे पानी मंे फंसे सैकड़ांे लोगांे को सुरक्षित निकाला
-जिला कलक्टर की अगुवाई मंे शनिवार शाम तक जारी रहा राहत प्रबंधन अभियान।

बाड़मेर, 29 जुलाई। जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर बारिश के पानी मंे फंसे सैकड़ांे लोगांे को जिला प्रशासन एवं पुलिस की राहत टीमांे ने सुरक्षित निकाला। इनको सुरक्षित स्थानांे पर ठहराने के साथ इनके भोजन की समुचित व्यवस्था करवाई गई है। इधर, कवास कस्बे मंे पानी की आवक की आशंका के मददेनजर आमजन से सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।

बाड़मेर जिले की लाखेटाली मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल के निर्देशन मंे लाखेटाली मंे बारिश के पानी मंे फंसे कई परिवारांे को बाहर निकाला गया। इसी तरह सियागो की ढाणी जालीपा मंे अपनी ढाणी मंे पानी से घिरे वेरनाराम, रामदान, देवी, पुनमाराम, केशीदेवी, चेमू, भोमाराम, प्रमिला, उर्मिला समेत 25-30 लोगांे को निकालकर सुरक्षित स्थानांे पर पहुंचाया गया। चापरी भादरेश मंे पानी से घिरे घरांे से भी लोगांे को सुरक्षित स्थानांे पर पहुंचाया गया। इसी तरह बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी की अगुवाई मंे विशाला ग्राम पंचायत के कनोड़ा मंे फंसे अनोपाराम सुथार के परिवार को सुरक्षित निकाला गया। कनोड़ा निवासी अनोपाराम सुथार के बारिश के पानी मंे फंसने की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, ग्रामीण थानाधिकारी धनापुरी, समाजसेवी भाखरसिंह,कांस्टेबल जीतराम मीणा एवं सरूपसिंह ने इस परिवार को ढाणी से सुरक्षित निकालकर विशाला पहुंचाया। इसी तरह भादरेस मंे पावर प्लांट के समीप फंसे 30-40 लोगांे को भी सुरक्षित निकालकर विद्यालय मंे ठहराया गया। जिला रसद अधिकारी की ओर से इन लोगांे के भोजन की समुचित व्यवस्था करवाई गई। इसी तरह उदयनगर मंे पानी का भराव होने पर बाड़मेर विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी के निर्देशन मंे जेसीबी से पानी निकासी करवाई गई। जिला प्रशासन ने कवास के ग्रामीणांे से सुरक्षित स्थानांे पर रहने एवं सावचेती बरतने की अपील की है। साथ ही आपातकालीन स्थिति मंे दूरभाष 02982-222226 पर सूचना देने को कहा गया है।

नवप्रवेशित बालक-बालिकाआंे का अभिनंदन समारोह आयोजित
बाड़मेर, 29 जुलाई। स्थानीय अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर मंे कक्षा 1 से 12 तक की नव प्रवेशित बालकियांे का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर राजेश महरवाल ने बालक-बालिकाआंे को ज्यादा से ज्यादा प्रवेश दिलाने तथा पढ़-लिखकर ज्यादा से ज्यादा प्रवेश दिलाने तथा पढ़-लिखकर महान बनने बात कही। उन्हांेने कहा कि गत बार विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय का खिताब मिला था। इस बार भी अंतरीदेवी विद्य़ालय मंे बारहवीं कक्षा का परिणाम 98.05, दसवीं का 83.05 तथा अष्ठम एवं पंचम बोर्ड का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस वर्ष अब तक 200 नवीन प्रवेश विद्यालय मंे हो चुके है और प्रवेश प्रक्रिया जारी है। समारोह मंे प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियांे को बारी-बारी से मंच पर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने सरस्वती मां की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलित करके की। संस्था प्रधान ने तिलक लगाकर एवं शांति चौधरी एवं शेरसिंह ने बालक-बालिकाआंे का मुंह मीठा करवाया। अलका चौधरी एवं पुष्पा मंगलिया ने मौली बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय विकास समिति के सचिव व्याख्याता जे.पी.शारदा ने किया।

अंतरीदेवी विद्यालय मंे बाल संसद का गठन
बाड़मेर, 29 जुलाई। स्थानीय अंतरीदेवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर मंे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाल संसद का गठन किया गया।

इस दौरान संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने मतदान की प्रक्रिया आवश्यकता एवं महत्व के बारे मंे बताते हुए मतदान की बारीकियां समझाई। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव व्याख्याता जे.पी.शारदा के निर्देशन मंे वोटिंग पद्वति से चुनाव कराए गए। सभी कक्षाआंे से प्रति कक्षा से दो-दो सदस्य चुने गए। कक्षाआंे से चुने गए प्रतिनिधियांे से बाल संसद मंे राष्ट्रपति पद पर गीता प्रजापत, प्रधानमंत्री पद पर जयश्री छंगाणी, खेलकूद मंत्री नमीता एवं सदस्य गैरो, भानू, अनुशासन मंत्री जनक बारहठ, सदस्य रिषिता एवं जयश्री पी तथा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री निकिता शर्मा तथा सदस्य ऋतु एवं जयश्री, पेयजल एवं प्रतियोगिता मंत्री गोमती एवं सदस्य माया एवं देवी को चुना गया। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्रभारी कमला खेमानी ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष मंे जयश्री छंगाणी प्रथम, निकिता शर्मा द्वितीय तथा विपक्ष मंे भावना कुमारी प्रथम, रितिका द्वितीय रहे। चित्रकला प्रभारी पुष्पा मंगलिया ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता मंे पल्लवी जांगिड़ प्रथम, रीकू कंवर द्वितीय एवं डिम्पल सोढ़ा तृतीय रहे। निबंध प्रभारी कमला खेमानी ने बताया कि प्रथम दिव्या राजपुरोहित, द्वितीय सिमरन पुरोहित तथा तृतीय हीना बालवानी रही। इस अभियान के बारे मंे उषा रामावत, विनिता आचार्य, अलका चौधरी ने विचार व्यक्त किए। अंत मंे राजेश महरवाल ने सबको शुभकामनाएं दी।

बाड़मेर,गुड़ामालानी के तीन गांव खाली कराएं,जिला प्रशासन राहत प्रबंधन मंे जुटा



बाड़मेर,गुड़ामालानी के तीन गांव खाली कराएं,जिला प्रशासन राहत प्रबंधन मंे जुटा
-जिला कलक्टर स्वयं मौके पर पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणांे को राहत पहुंचाने मंे जुटे है।
बाड़मेर, 29 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे लगातार बारिश के चलते गुड़ामालानी के तीन गांवांे को खाली करवाकर सुरक्षित स्थानांे पर पहुंचाया गया है। वहीं, गांधव मंे फंसे दस लोगांे को निकालने के लिए शनिवार शाम को एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते पिछले एक सप्ताह से लगातार पानी से प्रभावित इलाकांे मंे पहुंचकर ग्रामीणांे को राहत पहुंचाने मंे जुटे है।

जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र के तीन गांवांे मंे पानी के भराव से अनहोनी की आशंका के मददेनजर खाली करवाया। इन गांवांे के ग्रामीणांे को सुरक्षित स्थानांे पर ठहराने के साथ जिला प्रशासन की ओर से इनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अगुवाई मंे शनिवार को विभिन्न स्थानांे पर पानी से घिरे लोगांे को सुरक्षित निकाला गया। जिला कलक्टर नकाते शनिवार देर शाम टेंट एवं खाने-पीने का सामान लेकर अरणियाली एवं आलेटी पहुंचे। बारिश से प्रभावित धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, बाड़मेर एवं अन्य इलाकांे के गांवांे मंे जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन किया जा रहा है। प्रभावित ग्रामीणांे को सुरक्षित स्थानांे पर ठहराने के साथ उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला की अगुवाई मंे जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीमांे के साथ एनडीआरएफ, एनडीआरएफएस, आरएसी, होमगार्ड एवं अन्य विभिन्न संगठनांे के सहयोग से राहत प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते पिछले एक सप्ताह से लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रांे मंे पहुंचकर प्रशासनिक अमले के साथ प्रभावित लोगांे को राहत पहुंचाने मंे जुटे है। इधर, उप महानिरीक्षक स्टाम्प एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने अरणियाली एवं आलेटी पहुंचकर रसद एवं खाद्य सामग्री की जानकारी ली। उन्हांेने ग्रामीणांे से बातचीत कर तिरपाल एवं अन्य हरसंभव सहायता करने का भरोसा दिलाया।

बाड़मेर,गु्रप फोर पीपल आपदा प्रबंधन के सहायतार्थ आगे आया -जालीपा मंे आपदा प्रभावित ग्रामीणांे को भोजन के पैकेट किए वितरित





बाड़मेर,गु्रप फोर पीपल आपदा प्रबंधन के सहायतार्थ आगे आया

-जालीपा मंे आपदा प्रभावित ग्रामीणांे को भोजन के पैकेट किए वितरित

बाड़मेर, 29 जुलाई। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर के सदस्य बाड़मेर मंे आई भीषण बारिश के बाद पानी से घिरे परिवारांे की सहायतार्थ आगे आए। गु्रप सदस्यांे ने शनिवार को जालीपा, भादरेश, विशाला और नांद मंे पानी से घिरे परिवारांे को भोजन के पैकेट वितरण किए।

गु्रप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि गु्रप मेम्बर्स प्राकृतिक आपदा के समय जिले की जनता के साथ है। शनिवार को मेम्बर्स ने आपदा से घिरे परिवारांे की सहायतार्थ 500 भोजन पैकेट तैयार कर जालीपा और नांद भेजे। उन्हांेने बताया कि संयोजक चंदनसिंह भाटी, संजय शर्मा, नरेन्द्र खत्री, रमेशसिंह इंदा, हितेश मंूदड़ा, ललित छाजेड़, धीरज गोटी, जय परमार, राजेन्द्र लहुआ, अमितसिंह भाटी, विपुल दवे, छगनसिंह चौहान, स्वरूपसिंह भाटी, रतन भवानी , जगदीश माली सहित कई कार्यकर्ताआंे ने भोजन के पैकेट तैयार करवाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उक्त भोजन पैकेट जालीपा और नांद के प्रभावित परिवारांे तक पहुंचाकर राहत प्रदान की। उन्हांेने बताया कि प्रभावित परिवारांे के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है। उन्हांेने बताया कि गु्रप मैम्बर्स चौहटन मंे भजनलाल पंवार, धोरीमन्ना मंे श्रीराम ढाका,समदड़ी मंे सुनील दवे समेत कई सदस्य आपदा प्रबंध सेवार्थ सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

जैसलमेरराजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें-जिला कलक्टर



जैसलमेरराजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें-जिला कलक्टर
60 दिवस एवं उससे अधिक सभी बकाया प्रकरणों को 7 दिवस में निस्तारण के दिये निर्देष
जैसलमेर, 29 जुलाई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिला अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल को गंभीरता से लेते हुए उसमें दर्ज आॅनलाईन प्रकरणों को नियमित रूप से देखें एवं इसके संबंध में रजिस्टर भी संधारण कर प्रकरणों के संबंध में की गई कार्यवाही का अंकण करें एवं दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में निस्तारित कर परिवादी को राहत पहुंचावें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि पोर्टल में 60 दिवस से अधिक समय के जो भी प्रकरण बकाया है उनको 7 दिवस में निस्तारण करने की कार्यवाही करें एवं उनको शून्य की स्थिति में लावें।

जिला कलक्टर मीना ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री बजट घोषणा, स्वच्छ भारत मिषन एवं अन्य विकास गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उप वन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, अनुप के.आर, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन प्रहलाद मीणा, सचिव नगर विकास न्यास अषोक असेजा, उप खण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, फतेहगढ रणसिंह के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर मीना ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में विभागवार दर्ज प्रकरणों, निस्तारित प्रकरणों, बकाया प्रकरणांे की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को हर हालत में समय पर निस्तारित करें एवं इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं बरतें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के संबंध में गुणात्मक एवं तथ्यों के साथ रिपोर्ट को आॅनलाईन दर्ज करावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि किसी भी अधिकारी द्वारा सही एवं तथ्यात्मक तथा गलत रिपोर्ट प्रकरण के संबंध में पेष की गई तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन प्रकरणों के संबंध मंे विभाग स्तर से राहत प्रदान की जा सकती है उसमें तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए परिवादी को रिलीफ प्रदान करावें। उन्होंने 30 दिन के अधिक के प्रकरणों को भी शीघ्र ही निस्तारित करने के निर्देष दिये। उन्होंने विषेष रूप से नगरीय निकाय, पंचायतीराज, उप निवेषन, जलदाय के साथ ही जिन विभागों के प्रकरण अधिक संख्या में थें उनको भी निर्देष दिये कि वे इस संबंध में तत्परता के साथ कार्यवाही कर उनकों निस्तारित करने की कार्यवाही करावें। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे रविवार को ही कार्यालय खोलकर पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को निपटाने की कार्यवाही करें।

उन्होंने सम्पर्क पोर्टल के नोडल अधिकारी को कहा कि जो भी अधिकारी इस बैठक में उपस्थित नहीं हुए है उनको नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि पोर्टल में दर्ज षिकायतों के मामलें में जितनी जल्दी रिलीफ परिवादी को दी जा सकती है उसी भावना के साथ कार्य कर उसकी समस्या का समाधान करें एवं जो उनके स्तर से प्रकरण निस्तारित नहीं हो सकते है उनके संबंध में भी उच्च स्तर से सम्पर्क बनाकर प्रकरण को समय सीमा में निपटावें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी नियंत्रण अधिकारी है एवं उनके अधीन में जिन अधिकारियों के पास पोर्टल में दर्ज प्रकरण बकाया है उनकी भी वे नियमित रूप से माॅनेटरिंग कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करावें।

सम्पर्क पोर्टल के नोडल अधिकारी एवं कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बैठक में सम्पर्क पोर्टल की प्रगति से अवगत कराया एवं विभागवार दर्ज, बकाया एवं निस्तारित प्रकरणों की विस्तार से जानकारी दी।





बजट घोषणा के कार्यो को समय पर पूरा करावें

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणा की भी विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकरियों को निर्देष दिये कि बजट घोषणा में स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूरा करावें एवं इसको प्राथमिकता से लेवें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि बजट घोषणा के जो कार्य अभी तक चालू नहीं हुए है उनको भी समय पर चालू करें। उन्होंने कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में बजट घोषणा 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं अब तक हुई प्रगति से भी अवगत कराया।

लक्ष्यों के अनुरूप लगाएं पौधें

जिला कलक्टर ने हरित जैसलमेर अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिये कि जितने पौधे लगाने के लक्ष्य उनको दिये थें उसी अनुरूप पौधारोपण लगाने की कार्यवाही करें। उन्होेंने सभी पौधे चारदीवारी के अन्दर एवं सुरक्षित स्थान पर लगाने के निर्देष दिये एवं साथ ही कहा कि जितने भी पौधे लगें वे पूर्ण रूप से जीवित रहें इसके लिए वे उनके सार संभाल की पूरी व्यवस्था करें।

उन्होेंने विकास अधिकारी सम को निर्देष दिये कि वे घंटियाली से तनोट तक रोड के दोनो तरफ वृक्षारोपण कार्य के लिए महानरेगा में शीघ्र ही कार्य स्वीकृत कर पौधारोपण करने की कार्यवाही करें। उन्होंनें अतिरिक्त मुख्य अभियंता नहर परियोजना को निर्देष दिये कि वे भी उनके कार्यालय एवं अन्य क्षेत्रों में अधिक से अधिक पेड लगाने की व्यवस्था सुनिष्चित करें।

उप वन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर ने बताया कि अब तक 1 लाख 94 हजार पौधे वितरित किए जा चुके है एवं जिन विभाग को भी पौधे लगाने है वे अभी नर्सरियों में लगभग 20-22 हजार पौधे है जो शीघ्र ही प्राप्त कर लगाने की कार्यवाही करें।

रामदेवरा मेले के लिए समय रहते सभी व्यवस्थाएं कर लें

जिला कलक्टर ने रामदेवरा मेले के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा की गई अब तक की तैयारी की भी समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाएं कर दें।

-----000-----

अनुजा निगम द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए

ऋण आवेदन पत्र 20 अगस्त तक आमंत्रित


जैसलमेर, 29 जुलाई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम(अनुजा) योजनान्तर्गत जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन पत्र 20 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। परियोजना प्रबंधक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इसके अन्तर्गत महिला समृद्वि, लघु ऋण, महिला किसान योजना, लघु व्यवसाय शहरी एवं ग्रामीण, लघु व्यवसाय नई, षिक्षा ऋण योजना, जीप टैक्सी योजना, डेयरी योजना, बैटरी चालक रिक्षा योजना की परियोजनाओं के अन्तर्गत आवेदन पत्र लिए जाएगें।

परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इन योजनाओं में अनुदान भी दिया जाएगा वहीं वार्षिक ब्याज दर भी कम है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग का इच्छुक व्यक्ति जो जिले का मूल निवासी हो तथा 18 से 50 वर्ष के मध्य आयु वर्ग का हो वह स्वयं के रोजगार के लिए आवेदन कर सकता है तथा आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 81 हजार व शहरी क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार से अधिेक नही होनी चाहिए। अनुदान का लाभ केवल बीपीएल चयनित व ग्रामीण क्षेत्र में 54 हजार 300 व शहरी क्षेत्र में 60 हजार 120 रूपये वार्षिक आय वाले प्रार्थी को ही मिलेगा।

उन्होंने बताया कि ऋण आवेदन पत्र परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर से कार्यालय समय में 10 रूपये शुल्क जमा कराकर प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि फाॅर्म वितरण की अन्तिम तिथि 15 अगस्त है व आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

-----000-----

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

बिहार में नीतीश ने हासिल किया विश्वासमत, 131 वोट मिले

बिहार में नीतीश ने हासिल किया विश्वासमत, 131 वोट मिले
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल से संबंध तोड़ने के बाद बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में विश्वासमत जीत लिया. नीतीश कुमार को 131 वोट मिले, जबकि विरोध में 108 वोट पड़े. फ्लोर टेस्ट में पास होने से नीतीश के मुख्यमंत्री बनने की संवैधानिक औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं.

नीतीश कुमार के लिए चित्र परिणाम

विश्वास मत में वोटिंग से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का दावा था कि दूसरे दलों के विधायक अपनी अंतररात्मा की आवाज़ सुन कर वोट देंगे. लेकिन विधायकों ने अपनी पार्टी लाइन पर ही वोट दिए हैं. वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव को विपक्ष नेता घोषित किया गया.

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी को बिहार का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. नीतीश ने विधानसभा में बहुमत हासिल करने के साथ अपने विरोधियों खासकर तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं. बिहार में नीतीश-मोदी राज के लौट आने से भाजपा को भी बड़ा फायदा मिला है.

विश्वास मत से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश पर जमकर हमला बोला. जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग हैं अहंकार में जीने वाले लोग हैं. नीतीश ने कहा कि मैंने जो भी किया है बिहार के हित में किया है. कहा जा रहा है कि शुक्रवार को ही मंत्रिमंडल का ऐलान हो सकता है.

गौरतलब रहे कि गुरुवार को राजद के भारी विरोध के बीच नीतीश ने पद और गोपनीयता की शपथ ली और 15 घंटों के भीतर फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए. सुशील कुमार मोदी को उप मुख्यमंत्री का पद दिया गया है.

धोरीमन्ना। बाइक चोर गिरफ्तार , दो बाइक की बरामद

धोरीमन्ना। बाइक चोर गिरफ्तार , दो बाइक की बरामद 

धोरीमन्ना।  कस्बे में बाइक चोरी की एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस की परेशानी का सबब बने एक बाइक चोर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की गई दो बाइक भी बरामद की है. आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले बड़े गिरोह का बहुत जल्दी पर्दाफाश करने का संकेत दिया है.


आरोपी ने पूछताछ में अलग-अलग जगहों पर कई घटनाओ को अंजाम देना कबुला है । पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है

गुजरात कांग्रेस के चार और विधायकों ने दिया इस्तीफा

गुजरात कांग्रेस के चार और विधायकों ने दिया इस्तीफा


अहमदाबाद। गुजरात में कांग्रेस को विधान सभा चुनावों से पहले हालिया होने वाले राज्य सभा चुनावों में झटके पर झटका लग रहा है. वहां अब तक कुल सात कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. माना जा रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ेगा क्योंकि चार और विधायकों के इस्तीफा देने का संदेह है. बता दें कि गुरुवार को तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था उसके बाद आज शुक्रवार को भी चार और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया.



कांग्रेस से विधायकों का यूं इस्तीफा देना पार्टी को मुश्किल में डाल सकता है। पार्टी ने आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ने शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत को पार्टी ने अहमद पटेल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है.

बाड़मेर। सवा लाख नवकार महामंत्र साधना हुई सम्पन्न

बाड़मेर। सवा लाख नवकार महामंत्र साधना हुई सम्पन्न 
बाड़मेर। स्थानीय जैनाचार्य श्री गुणसागरसूरि साधना भवन में कल सुबह 8ः30 बजे सवा लाख नवकार महामंत्र की साधना सम्पन्न हुई सैकड़ों की संख्या में जैन धर्मावलम्बी शामिल हुए। 

परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री कलाप्रभसागर सूरिष्वर के परम षिष्य मारवाड़ रत्न मुनिराज श्री कमलप्रभसागर ने साधना भवन में धर्मप्रेमी बंधुओं को प्रतिबोधित करते हुए कहा कि ध्यान साधना का यह अध्यात्मिक कार्यक्रम पूज्य गुरूदेव की निश्रा में सम्पन्न हुआ नवकार मंत्र पाटीका पर श्री पूनमचंद जी चिंतामणदास जी बोहरा परिवार एवं श्री आसुलाल कल्याणदास श्रीश्रीमाल परिवार ने संयुक्त रूप से नवकार ताम्रयंत्र पर वासक्षेप से पूजा की। सैंकड़ों की संख्या में ध्यान साधना में पधारे साधकों ने प्रति नवकार मंत्र पर एक-एक अक्षत अर्पण कर अपनी श्रद्धा भक्ति प्रदर्षित की ।

Image may contain: 5 people, people standing

प्रवीण मालू ने कहा कि सवां लाख नवकार मंत्र की साधना के लक्ष्य को पारकरके ढाई लाख मंत्र जाप बाड़मेर नगरवासियों की उत्साहभरी उपस्थिति के कारण ही संभव हो पाया। मंत्र साधना मंे पधारे प्रत्येक साधक का तिलक एवं प्रभावना देकर स्वागत किया गया। संगीत का साथ दिया गौरव मालू और साथी कलाकारों ने ।

भक्ति प्रेमी पूज्य मुनि श्री कमलप्रभसागरजी म.सा.एवं विनयरत्न सागर जी म.सा. के सानिध्य में मंत्र रक्षा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम लगभग तीन घंटे चला। इसका समापन वयोवृद्ध तपस्वी मुनि श्री नंदीवर्धनसागर जी म.सा. मुनि श्री ह्मींमकार सागरजी म.सा. एवं मुनि श्री सदानंदसागर जी म.सा. के मुखारविन्द से नवकार महामंत्र का श्रवण करके किया गया। इस कार्यक्रम के मध्य में बालिका मंडल द्वारा भक्तिमय नृत्य किया गया।

नरेन्द्र जैन ने बताया कि इस मनोरम कार्यक्रम को सफल एवं सुसंचालित करने में युवा साथीयों के साथ-साथ महिला मंडल एंव बालिका मंडल की सराहनीय सेवा प्राप्त हुई।

Image may contain: 4 people, people standing

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष हनुमानदास बोहरा, चातुर्मास संयोजक वेदमल बोहरा रतनलाल श्रीश्रीमाल, दुर्गादास पड़ाईया रतनलाल बोहरा, प्रवीण जैन एवं नरेन्द्र श्रीश्रीमाल आदि कई श्रावक मौजूद रहे।

बाड़मेर। सभी जीवों को जीने का अधिकार है- आचार्य श्री

बाड़मेर। सभी जीवों को जीने का अधिकार है- आचार्य श्री

रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश छाजेड़ / बाड़मेर 

बाड़मेर। जहां नेमी के चरण पड़े गिरनार की धरती है... भजन के साथ आचार्य देेवेश श्री जिनपीयुषसागरसूरिजी म.सा ने चातुर्मास का मंगलकारी मंगलाचरण के साथ ही स्थानीय जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन में उपस्थित जन समुदाय को भावविभोर कर दिया।

Image may contain: 4 people, people sitting, people standing and indoor

प्रखर प्रवचनकार मुनि सम्यकरत्नसागरजी महाराज ने सर्वमंगलमय वर्षावास 2017 के अन्तर्गत गर्भपात या गर्भकल्याणक जैसे विषय पर जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन में उपस्थिति जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इस 21वीं सदी में मानव जन्म प्राप्त करना अत्यन्त दुष्कर है। मैत्री करूणा, प्रेम, जीवदया, प्राणीमात्र के प्रति करूणा आदि के भाव भगवान नेमीनाथ जीवन चरित्र को सुनने व समझने पर प्राप्त होते है। इन्हीें आत्मगुणों की वजह से तीर्थंकर परमात्मा के च्यवन, जन्म, दीक्षा, केवलज्ञान व निर्वाण कल्याणक मनाते है लेकिन उनके आदर्शों को गौण करके मात्र आयोजनों व प्रयोजनों से मानव जीवन सार्थ व सफल नहीं हो सकता है। 24 तीर्थंकरों के 121 कल्याणक इस आर्य भूमि में पर घटित हुए आर्यभूमि में आचार-विचार व आचरण की शुद्धता होने की वजह से उनका जन्म आर्य भूमि पर हुआ। अनार्य भूमि में ये सब व्यवस्था नहीं है। आज कोई व्यक्ति अनार्य देशों में जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखकर आर्यदेश में आकर आर्यदेश की व्यवस्थाओं में खामियां निकालता है तो समझना लेना कि भवान्तर में उसका जन्म अनार्य देश में होगा जहां धर्म नहीं है। आर्य संस्कृति में ये व्यवस्था थी की वो अनार्य देशों के साथ कोई संबंध नहीं रखते थे। 24 तीर्थंकरों में से किसी भी परमात्मा का जन्म अनार्यभूमि में नहीं हुआ। तीर्थंकर परमात्मा के जन्म-दीक्षा-केवलज्ञान-मोक्ष कल्याणक होता है लेकिन उनका कभी भी शादी कल्याणक नहीं होता है क्योंकि शादी को कभी भी कल्याणक नहीं कहा गया है शादी करना, करवाना ओर उसकी अनुमोदना करना कल्याण का नहीं अकल्याण का मार्ग है। जिस आर्यदेश में तीर्थंकर परमात्मा का गर्भकल्याणक होने पर देवलोक के इन्द्र भी ंवंदन ओर उत्सव मनाते है वहीं उसी आर्यदेश की भूमि पर खुले आम गर्भापात जैसा अधम पाप सम्पन्न हो रहा है। जो गर्भापात करते है, करवाते है तथा अनुमोदना करवाते है वो कभी अंहिसाप्रेमी नहीं होते है। ये वो देश है जहां पशुओं का वध करने पर सजा है लेकिन एक पंचेन्द्रिय जीव की गर्भ में हत्या करने पर कोई सजा नहीं है। जहां पशुओं के वध के लिए बुचड़खाने व कत्लखाने बंद करवाने के लिए आन्दोलन व नारेबाजी करते है लेकिन उसी देश में घर-घर में बुचड़खाने व कत्लखाने पनप रहे है जो गर्भापात जैसे अधम पाप करके संज्ञी पंचेन्द्रिय जीव की हत्या कर देते है। ओर ये बुचड़खाने कुकुड़मुते की तरह पनप रहे है।

Image may contain: 36 people

मुनि श्री ने कहा कि अनार्य देशों में जो भी साधन-सामग्री का आविष्कार हुआ है वो सब हिंसात्मक तरीके से हुआ है। कवियों व संतों से मां शब्द की व्याख्या करने का सामथ्र्य नहीं था वहीं आज की माताएं गर्भापात करके संज्ञी पचेन्द्रिय जीव की हत्यारी बनती है। तीर्थंकर के सिद्धान्तों को मानने वाला कभी भी चमत्कारों को नहीं मानता है। जैन आगमों यहां तक उल्लेख मिलता है कि एक बालक एक भव में 100 पिता हो सकते है तथा एक पिता के एक भव में एक लाख बालक हो सकते है। 3 माह का गर्भ में रहा हुआ जीव कु्रर लेश्या के परिणाम से मरकर सांतवी नरक तक जा सकता है। जहां 33 सागरोपम की महाभयंकर पीड़ा व वेदना सहन करता है गर्भाधान के समय में अश्लील चित्रों को देखना, मसालेदार व्यजंन खाने का कार्य जो माताएं करती है वो कभी बलशाली व संस्कारवान पुत्र को जन्म नहीं दे सकती है। जो मां अपने जीवन में संस्कारों का निर्माण नहीं कर सकती है वो कभी भी देश के लिए देशभक्त पुत्र को जन्म नहीं दे सकती है। दुनिया की बातें सुनने जैसी है तथा जिनवाणी सुनकर आचारण उतारने जैसी है। चिड़ा-फाड़ा करना, आॅपरेशन करना, छेदन-भेदन करने का कार्य आर्य संस्कृति की चिकित्सा पद्धति में नहीं था। आर्यदेश का खान-पान व चिकित्सा पद्धति अहिंसात्मक थी। एक जीव मां के गर्भ मंे अधिक से अधिक 24 वर्ष तक तथा कम से कम अंतरमुहुर्त तक रहता है। मुहुर्त व चैघड़िया देखकर कर दो माताएं पुत्र को जन्म देती है वो कभी भी बलशाली, तीर्थंकर, चक्रवर्ती, वासुदेव, बलदेव की आत्मा को जन्म नहीं दे सकती है। होनहार बलवान है तथा कर्मसता के आगे किसी की भी नहीं चलती है।

मुनि श्री ने कहा कि पुत्र के लक्षण पालने में और बहु के लक्षण बारने अर्थात् चैखट पर ही पता चल जाते है। गर्भपात एक और पाप चार है। अतिथि की हत्या का पाप, शरणागत की हत्या का पाप, अनाथ की हत्या का पाप तथा अपने खून की हत्या का पाप इस गर्भापात जैसे अधम कार्य में है। सभी जीव कर्माधीन है तथा इस धरती पर आने वाला प्रत्येक जीव अपनी व्यवस्था करके आता है। जीव मां की गर्भ से जन्म बाद में लेता है लेकिन मां के आंचल में दूध पहले आता है। गर्भापात करनेवाला डाॅक्टर, करवाने वाले माता-पिता उनका सहयोग करने वाले सभी पापी, अधमी, अपराधी और गुनहगार है। जब अशुभ कर्मों का उदय आयेगा तब उनको भवान्तर में संतान का सुख प्राप्त नहीं होगा। बांझ नाम कर्म का उदय होगा तथा किसी डाॅक्टर की ताकत नहीं की उसके बांझपन को दूर कर संतान का सुख दिलवा सके। मां वो होती है जो अपने प्राणों की भी बाजी लगाकर पुत्र के प्राणों की रक्षा करती है। जैन शास्त्रों में गर्भापात करवाने वाली माता को नागिन से भी बद्तर बताया गया है।

स्थंभन पाश्र्वनाथ सामुहिक अट्ठम तप आराधना 29 से- मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ़ ने बताया कि आचार्य भगवंत के चातुर्मासिक आराधना अन्तर्गत खरतरगच्छ की राजधानी बाड़मेर नगर में धर्म प्रभावना एवं सावन की फुहार से बह रही बयार से जन-जन आनन्दित है। जहां एक तरफ आचार्य भगवंत की जिनवाणी की बारिस हो रही है और दूसरी तरफ मेघराज बरस रहे है। 29, 30, 31 जुलाई को स्थम्भन पाश्र्वनाथ भगवान की अट्ठम तप की आराधना तथा 31 जुलाई को प्रातः 8.45 बजे श्रीमती प्रिंयका मालू के निर्देशन में स्थम्भन पाश्र्वनाथ भगवान की भव्य नाटक की प्रस्तुति आराधना भवन में दी जायेगी

बाडमेंर। सामूहिक विवाह समाज मे अनुकरणीय उदाहरण - नकाते

बाडमेंर। सामूहिक विवाह समाज मे अनुकरणीय उदाहरण - नकाते 


बाडमेंर। राज्य सरकार द्वारा सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई सामूहिक विवाह अनुदान योजना के तहत बाड़मेर में खत्री समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में नवदंपन्त्य से जुडऩे वाले जोड़ो को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने एक समारोह में १५-१५ हजार की एफडीआर सौंपी।आयोजन को आयोजित करने वाली श्री हिंगलाज सामूहिक विवाह संस्थान को हर जोड़े के मुताबित ३-३ हजार की अनुदान राशि भी सौंपी गई। 

Image may contain: 7 people, people standing, people sitting, indoor and food


मंच से मन के रिश्ते जोडऩे वाले जोड़ो को शुक्रवार की रोज मंच पर एफडीआर से नवाजा गया मौका था श्री हिंगलाज सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में अग्नि को साक्षी मानकर नवजीवन शुरू करने वालो को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम का। बाड़मेर के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, यूआईटी चेयर पर्सन डॉक्टर प्रियंका चौधरी, महिला एवं बाल विकास निदेशक जितेंद्र सिंह नरूका और महिला एवं बाल विकास उप निदेशक प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित बतौर अतिथि मौजूद रहे।

Image may contain: 17 people, crowd and indoor

 राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को रोकना है। समूहिक विवाह आयोजनों को प्रोत्साहित करने तथा विवाहो पर होने वाले अनावश्यक व्यय को कम करने के उद्देश्य से सामूहिक विवाह अनुदान नियम, १९९६ बनाये गये थे। बाल विवाह रोकना तथा कमजोर आय वर्ग के दम्पतियों को आर्थिक मदद और सम्बल प्रदान करने की दृष्टि से समय–समय पर नियमों में संशोधन किया गया है जिससे कि अधिक से अधिक संस्थायें तथा युवक और युवतियां प्रोत्साहित हों. सामूहिक विवाह आयोजन में सम्मिलित जोडो की संख्या के अनुसार प्रति जोड़ा १५००० रूपये धनराशि देय है। हिंगलाज सामूहिक विवाह संस्थान के ३१ जोड़ो को प्रति जोड़ा अनुदान राशि १५ हजार की राशि जोड़े को दी गई।आयोजन में हर उस जोड़े को एफडीआर सौंपी गई जिन्होंने मंच से मन के रिश्ते जोड़े। जिला कलेक्टर ने हर जोड़ें को मंच पर १५ -१५ हजार की एफ डी आर सौंपी।


जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकात के मुताबित सामूहिक विवाह समाज मे अनुकरणीय उदाहरण पेश करता है इससे खर्चीली शादियों पर रोक लगती है वही दूसरी तरफ कर्ज लेकर दिखावा करने वाले प्रचलन पर भी लगाम लगेगी। आयोजन में अब तक दो मर्तबा सामूहिक विवाह का आयोजन करवा चुकी श्री हिंगलाज सामूहिक विवाह संस्थान की अतिथियों ने जमकर तारीफ की।अतिथियों ने सामूहिक विवाह समाज के द्वारा समाज हित में एक सार्थक सोच व अंगद कदम बताया। 

यूआईटी चेयरमैन डॉक्टर प्रियंका चौधरी के मुताबित सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं।मोटे-मोटे तौर पर सामाजिक प्रभावो में हम इस पहल से शादियो की दिन ब दिन बढती फिजूल खर्ची को आइना दिखा रहे हैं वहीँ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके की सहायता भी कर रहे हैं। आयोजन को विभिन्न वक्ताओं के साथ श्री हिंगलाज सामूहिक विवाह संस्थान के पदाधिकारियों ने भी संबिधित किया। 

कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आयोजन में हिंगलाज सामूहिक विवाह संस्थान अध्यक्ष नन्दकिशोर छूँछा, बाड़मेर खत्री समाज अध्यक्ष लेखराज भूत, सुखराम भूत, व गणेशमल छुच्छा ने भी संबोधित किया। आयोजन का सफल संचालन दृष्टि डेजर्ट नेटवर्क प्रबन्धक कन्हैयालाल डलोरा ने किया।




बाड़मेर। अंतर रेंज राज्य स्तरीय पुलिस जूडो प्रतियोगिता में ठाकराराम ने जीता स्वर्ण पदक

बाड़मेर। अंतर रेंज राज्य स्तरीय पुलिस जूडो प्रतियोगिता में ठाकराराम ने जीता स्वर्ण पदक 


बाड़मेर। अंतर रेंज राज्य स्तरीय पुलिस जूडो प्रतियोगिता 2017 का आयोजन 25 जुलाई से 28 जुलाई तक पुलिस लाईन झंझुनु में हुआ। जिसमें जूडो 66 किलोभारवर्ग में उदयपुर रेंज में कार्यरत बाड़मेर के ठाकराराम चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। अब ठाकराराम ऑल इण्डिया पुलिस रेंज प्रतियोगिता में भाग लेगें। ठाकराराम बाड़मेर के रहने वाले है तथा पिछले दो वर्षो से राजस्थान पुलिस उदयपुर रेंज में अपनी सेवाएं दे रहे है। ठाकराराम स्कूल गेम्स, ओपन गेम्स में भी राष्ट्र स्तर पर खेल चुके है और वर्तमान में पुलिस में कार्यरत रहते हुए राष्ट्र स्तर के लिए चयनित हुए है।

Image may contain: 1 person, standing and close-up