शुक्रवार, 9 जून 2017

जैसलमेर जिला कलक्टर मीना ने झाबरा में रात्रि चैपाल में सुनी परिवेदनाएंॅ



जैसलमेर जिला कलक्टर   मीना ने झाबरा में रात्रि चैपाल में सुनी परिवेदनाएंॅ

दो दिवस में लगेगा नलकूप पर विद्युत ट्रांसफोर्मर

टैंकर से सुचारु व नियमित पेयजल परिवहन कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा


जैसलमेर, 09 जून। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने ग्रामपंचायत झाबरा में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनी एवं विष्वास दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान होगा। उन्होंने चैपाल के दौरान ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल ,विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि रात्रि चैपाल में जो भी समस्या आई है और उनके स्तर से निस्तारण योग्य है तो तत्काल निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचावें।

दो दिवस में लगेगा विद्युत ट्रांसफोर्मर

जिला कलक्टर मीना को रात्रि चैपाल के दौरान अषोकसिंह ,भगवानसिंह के साथ ही ग्रामीणों ने एक ही स्वर में बताया कि पंचायत द्वारा झाबरा में नलकूप खुदवा दिया गया है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफोर्मर नहीं लगाने से यह नलकूप चालू नहीं हो रहा है। जिला कलक्टर ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया व मौके पर ही विद्युत विभाग के अधिकारी से इस संबंध में संपूर्ण जानकारी ली तो बताया कि इस नलकूप पर दो दिवस में नया विद्युत ट्रांसफोर्मर लगा कर नलकूप को चालू कर दिया जाएगा। जिला कलक्ट ने यह नलकूप चालू होने तक अधिषाषी अभियंता, जलदाय विभाग पोकरण को नियमित रुप से पानी का टैंकर भेजकर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।

नियमित खुले आंगनवाड़ी केन्द्र

रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणजनों ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र अधिकतर बंद रहता है। इस संबंध में जिला कलक्टर श्री मीना ने मौके पर उपनिदेषक,महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महिला पर्यवेक्षक को सख्त निर्देष दिये कि आंगनवाड़ी नियमित रुप से खुला रहे यह सुनिष्चित कर दें एवं इसकी सात दिन तक प्रतिदिन खुलने की रिपोर्ट अवष्य पेष करें। चैपाल में उपखण्ड अधिकारी मूलसिंह राजावत , तहसीलदार भणियांणा पुखराज भार्गव , विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन और जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।

सड़क की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करें

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के समक्ष झाबरा से गुड्डी तक डामरीकरण सड़क बहुत ही क्षतिग्रस्त है उसकी आवष्यक मरम्मत व पेज वर्क कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया । इस संबंध में अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को इसके अतिषीघ्र प्रस्ताव लेकर आवष्यक मरम्मत कार्य तत्काल करवाने के निर्देष प्रदान किये।

चैपाल में गुड्डी के वासिंदों ने बताया कि उनके यहां झाबरा से जो पाईप लाईन आ रही उसमें खारा पानी आ रहा है, इसलिए अलग से मीठे पीने के पानी की पाईप लाईन लगाई जावें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय विभाग को तुरंत जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

फकीराराम भील की ढांणी से हटाएं विद्युत लाईन

चैपाल में गरीब फकीराराम भील ने प्रार्थना-पत्र दिया कि उनके घर के उपर से 11 के.वी.की विद्युत लाईन गुजर रही है उसको अन्यंत्र षिफ्ट करावें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने संवेदनषीलता दिखाते हुए ग्रामीणों का सहयोग लेकर इसे षिफ्टिंग आदि राषि जमा विद्युत विभाग में जमा करावें। इसके साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे विद्युत लाईन को षिफ्ट जरुर कर गरीब को राहत पहुंचावें।

इन्होंने रखी परिवेदनाएॅं

रात्रि चैपाल में झाबरा के भगवानसिंह , अषोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उनके यहां कक्षा आठवीं तक 200 बालिकाएॅं वर्तमान में अध्य्यनरत है इसलिए बालिकाओं के लिए अलग से सीनियर सैकण्डरी स्कूल खुलवाने ,झाबरा मुख्यालय पर पटवारी नहीं होने के कारण आ रही समस्या से अवगत कराया। इस बाबत में जिला कलक्टर ने मौके पर बंाधेवा पटवारी को निर्देष दिए कि वे सप्ताह में दो दिन झाबरा में कार्य करेगें। लोगों ने पषुधन की बाहुल्यता को दृष्टिगत रखते हुए नया पषु चिकित्सा केन्द्र खोलने व अभाप की स्थिति में पषु षिविर स्वीकृत कराने की मांग की।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारीगण ने राज्य सरकार की फ्लैगषिप योजनाओं के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस प्रकार जिला कलक्टर की झाबरा रात्रि चैपाल ग्रामीणों के लिए बहुत की राहतदायी रही।

योग दिवस समारोह में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें - बिश्नोई

योग दिवस समारोह में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें - बिश्नोई

बाड़मेर, 09 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि योग दिवस समारोह का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के साथ जन प्रतिनिधिनियों एवं गणमान्य नागरिकों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया जाए। वे शुक्रवार को अपने कक्ष में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह कीे अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि पूरे जिले में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय के साथ उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग दिवस समारोह का आयोजन होगा। आदर्श स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए प्रातः 6.00 बजे से आम जन का प्रवेश प्रारम्भ होगा। उन्होने कहा कि अधिकाधिक लोगों को आमन्त्रित करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिग्स, बैनर लगाए जाए। उन्होने आयुर्वेद विभाग, नगर परिषद के अधिकारियों को घर-घर जाकर पीले चावल एवं पेम्पलेट बांटने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में ऑटो रिक्शा के जरिये भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने स्काउट एवं एनसीसी केडैट्स को शहर के वार्डो में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने योग दिवस समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, एनसीसी, स्काउट एवं नर्सिग सेन्टर के प्रशिक्षणार्थियों तथा छात्रावासों के छात्र-छात्राओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होने योग दिवस समारोह के दौरान टेन्ट, साउंड सिस्टम, मंच व्यवस्था, मैदान की साफ सफाई एवं समतल करने समेत समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता को वर्षा के मौसम के मद्दे नजर योग दिवस समारोह के लिए माकूल इन्तजाम करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग को मेडिकल टीम, एम्बूलेन्स आदि के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा।
बैठक में जिला आयुर्वेद अधिकारी नरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. हेमराज सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता दीपक गुप्ता, सी.ओ. गाईड ज्योतिरानी महात्मा, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा गोपालसिंह राठौड, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, मुख्य योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें : अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह को प्रत्येक आंगनवाडी कार्यकर्ता को अपने साथ 10-10 महिलाओं को योग दिवस समारोह में आमन्त्रित करने के निर्देश दिए।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था: अतिरिक्त जिला कलक्टर ने योग दिवस समारोह के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. हेमराज सोनी को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
-0-


जिला विकास समन्वय एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक 12 को
बाड़मेर, 09 जून। जिला विकास समन्वय एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक बाडमेर- जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता में 12 जून को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन सहित ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न याजनाओं की क्रियान्विति एवं माह मई, 2017 तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
-0-


डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक 14 को
बाडमेर, 9 जून। डिस्ट्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 14 जून को दोपहर 3.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
खनि अभियन्ता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि आदर्श/उत्कृष्ट स्कूल, आदर्ष पीएचसी एवं पेयजल से संबंधित उच्च प्राथमिकता वाले कार्यो का वरीयता से चयन करने हेतु चर्चा की जाएगी।
-0-


राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम
जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 12 को

बाडमेर, 9 जून। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 12 जून को दोपहर 1.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0शि0) प्रेमचन्द सांखला द्वारा दी गई।
-0-


चौहटन में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 14 को बाडमेर, 9 जून। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 14 जून को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 4.00 बजे तक पंचायत समिति चौहटन में किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्रों को जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, बुनकर प्रधानमंत्री मुद्रा आवेदन पत्र ऑन लाईन तैयार करने की जानकारी कराई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से सबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
-0-

बाड़मेर, जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग करने वाले भामाशाह सम्मानित



बाड़मेर, जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग करने वाले भामाशाह सम्मानित
बाड़मेर, 09 जून। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सहयोग करने वाले भामाशाह को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे 44 लाख 92 हजार रूपए का सहयोग करने पर केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल, 14 लाख 50 हजार के सहयोग के लिए राजवेस्ट पावर लिमिटेड के विनोद विटठल, एक लाख के सहयोग के लिए मैसर्स धारीवाल टेªडर्स, 51 हजार के सहयोग के लिए मैसर्स दुर्गा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियांे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह 40 हजार के सहयोग के लिए जगदीश पुरी, 30-30 हजार के लिए निर्भय पुरी एवं देव पुरी, 25 हजार के सहयोग के लिए मैसर्स संघवी शांतिदेवी पुखराज जैन चेरिटेबल फाउंडेशन मोकलसर, 20-20 हजार के सहयोग के लिए सईदाद खान एवं सुआला खान गडरारोड़ तथा 11 हजार के सहयोग के लिए मीये का तला निवासी राणाराम मेघवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।




पटटा वितरण अभियान शिविर मंे प्रभारी सचिव ने बांटे पटटे
बाड़मेर, 09 जून। जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटटा वितरण अभियान शिविर के दौरान 50 पटटे मौके पर वितरित किए।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने श्रेणीवार पटटांे की जानकारी लेते हुए अधिकाधिक आवेदकांे को पटटा वितरण करने के निर्देश दिए। राणीगांव मंे आयोजित शिविर मंे 169 आवेदन प्राप्त हुए। इसमंे से 117 पटटे तैयार करवाकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी के हाथों वितरण करवाए गए। शिविर मंे पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान, विक्रम जांगिड़, सरपंच उगमसिंह महेचा, ग्रामसेवक मदनसिंह, वीरमाराम,कनिष्ठ लिपिक गिरधरसिंह, ग्राम पंचायत सहायक जालमसिंह, राजो चौधरी उपस्थित रहे।

बाड़मेर, दीनदयाल उपाध्याय योजना मंे आमजन से सर्वे करवाने की अपील



बाड़मेर, दीनदयाल उपाध्याय योजना मंे आमजन से सर्वे करवाने की अपील
-विद्युतीकरण से वंचित परिवार सर्वे कंपनी के पास अपना नाम जुड़वाएं

बाड़मेर, 09 जून। विद्युतीकरण से वंचित परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना मंे सर्वे का कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सर्वे से वंचित परिवार अपना नाम जुड़वाएं, ताकि उनको समय पर विद्युत कनेक्शन जारी किए जा सके।

डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि मौजूदा समय मंे बाड़मेर जिले के आठ ब्लाकांे मंे सात कंपनियांे की ओर से सर्वे किया जा रहा है। इसके तहत बाड़मेर ब्लाक मंे मैसर्स ईश्वर मेटल इण्डस्ट्रीज के प्रभारी प्रदीप कुमार मोबाइल 9414235005, शिव ब्लाक मंे मैसर्स जैकसन एमपॉवरिंग पीपल्स के प्रभारी सुनील कुमार मोबाइल 9711174242, चौहटन ब्लाक मंे हिन्द एण्ड हाईटेक लिमिटेड के प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा मोबाइल 9928021464, धोरीमन्ना ब्लाक मंे मैसर्स स्पार्क इलेक्ट्रीकल एवं हाई टेक लिमिटेड के प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा मोबाइल 9928021464, बायतू ब्लाक मंे मैसर्स स्टार राईजिंग लिमिटेड के प्रभारी प्रफुल मिश्रा मोबाइल 9111103777, सिणधरी ब्लाक मंे मैसर्स अब्सोल्यूट प्रोजेक्ट इंडिया के प्रभारी राजेश माथुर मोबाइल 9414243686 बालोतरा एवं सिवाना ब्लाक मंे मैसर्स इंडियन कामर्शियल जयपुर के प्रभारी बी.पी.मीणा मोबाइल नंबर 9649824442 के निर्देशन मंे सर्वे का कार्य चल रहा है। अधीक्षण अभियंता जाट ने बताया कि आमजन इस सर्वे में अपना नाम जुड़वाकर विद्युतीकरण का लाभ उठाए। साथ ही अगर सर्वे कंपनी के कार्मिक गांव या ढ़ाणी मंे नहीं पहुंचने पर संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर नाम जुड़वा सकते है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की जून माह में आयोजित

होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 09 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की जून माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जून माह मंे बिसारणिया कलस्टर की साइयो का तला, पंवारिया तला एवं सोडियार के लिए 15 जून को सोडियार ग्राम पंचायत, हरसाणी कलस्टर की खानियानी, खुडानी एवं बालेबा के लिए 20 जून को खुडानी ग्राम पंचायत, गरडिया कलस्टर की चाडार मदरूप, सुराली एवं गरडिया ग्राम पंचायत के लिए 22 जून को चाडार मदरूप ग्राम पंचायत, गंगासरा कलस्टर की गोडा, ओगाला, पनोरिया एवं सांवलासी ग्राम पंचायत के लिए 27 जून को गोडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

बाड़मेर,वरिष्ठतम अधिकारियांे को बैठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देश



बाड़मेर,वरिष्ठतम अधिकारियांे को बैठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देश
बाड़मेर,09 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला परिषद एवं पंचायत समिति की साधारण बैठकांे मंे विभागीय निर्देशानुसार संबंधित विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंे संबंधित विभाग का जिला स्तरीय वरिष्ठतम अधिकारी एवं पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंे संबंधित विभाग का ब्लाक स्तरीय वरिष्ठतम अधिकारी ही आवश्यक रूप से उपस्थित होगा। किन्ही कारणवंश अगर वरिष्ठतम अधिकारी बैठक मंे उपस्थित होने मंे असमर्थ है तो जिला परिषद की बैठक के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं ब्लाक स्तर की बैठकांे के लिए संबंधित पंचायत समितियांे के विकास अधिकारी की पूर्व अनुमति के बाद ही अन्य अधिकारी को बैठक मंे भेज सकेंगे। ब्लाक स्तरीय बैठकांे मंे उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियांे की सूचना विकास अधिकारियांे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए गए है। आदेश की पालना नहीं होने पर इसको अत्यंत गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर,जून माह में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम घोषित



बाड़मेर,जून माह में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 09 जून। जिला मुख्यालय पर जून माह मंे आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 12 जून को दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना,सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, जिला लोक शिक्षा समिति एवं स्कूल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे दी सेट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड की डीपीसी कमेटी की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि 13 जून को प्रातः 11 बजे ई-मित्र सोसायटी, दोपहर 3 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक, सांय 4.30 बजे युवा कल्याण समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 15 जून को प्रातः 11 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे के मार्गदर्शन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सांय 5 बजे निःशक्त कल्याण योजना लोकल लेवल समिति ग्रामीण एवं शहरी की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 22 जून को दोपहर 12 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, शाम 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 27 जून को प्रातः 11 बजे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुसंचालन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति, सांय 4 बजे जिला स्थायी विद्युत समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 29 जून को दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक एवं सायं 4.30 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति, जिला स्तरीय संवीक्षा समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी।

बाड़मेर। थार के युवाओं ने दिखाया जज्‍बा, बदली एक मन्दबुद्धि मानसिक रोगी की रंगत ,युवाओ की सराहनीय पहलबाड़मेर। थार युवाओं ने दिखाया जज्‍बा, बदली एक मन्दबुद्धि मानसिक रोगी की रंगत ,युवाओ की सराहनीय पहल

बाड़मेर। थार के युवाओं ने दिखाया जज्‍बा, बदली एक मन्दबुद्धि मानसिक रोगी की रंगत ,युवाओ की सराहनीय पहल

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। शहर में आज भी दर्जनों मानसिक रोगी सड़कों पर घूम रहे हैं, जिन्हें समय पर उपचार मिल जाए तो उनकी जिंदगी फिर एक बार सामान्य हो सकती है। सामाजिक सरोकार से गहरा ताल्लुक रखने वाले थार के युवाओ ने सहरानीय पहल करते हुए एक मानसिक रोगी रंगत बदल दी। शहर में घूम रहे एक मंदबुद्धि और लावारिस व्यक्ति जो लंबे समय से सड़कों पर भटक रहा था जिसे पर युवाओ की एक टोली नजर की पड़ी तो उसकी रंगल ही बदल गई। 

Image may contain: 1 person, smiling, text

मानसिक रोगी जिसने ना जाने पिछले किते महीनो से स्नान और दाढ़ी व् बाल नहीं कटवाये थे जिस कारण उसके पुरे शरीर पर गंदगी में लिपटा हुआ था। शरीर से उठने वाली बदबू असहनीय थी. युवा टोली ने मानसिक रोगी के दाढ़ी - बाल कटवा कर उसे स्नान करके नए कपड़े पहना दिए जिसके बाद रोगी का चमकता हुआ चेहरा सामने आया। जिसके बाद युवा टोली ने रोगी के उपचार लिये अस्पताल ले गए। जहां उस रोगी की मेडिकल जांच करवा कर उपचार करवाया गया। और फिर जोधपुर की ''अपना नाम '' संस्थान को सुचना दी गई जिसे मानसिक रूप से अशक्त, असहाय, रोगी को चिकित्सा उपचार , पुनर्वास मिल सके।

सराहनीय पहल में युवा तरुण सोनी ,(पार्षद) ,हुकमी चन्द खत्री, राजेश चौधरी, महेश गोड, स्वरूप सिंह , जसवन्त सिंह , राहुल आचार्य, जितेंद्र आचार्य, प्रेम जीनगर, मनोज सेन विशाल जोड़ काबीले तारीफ है 


Image may contain: one or more people, people sitting and outdoorImage may contain: 1 person, outdoor
Image may contain: 8 people, people standing, tree and outdoor

foto पर्यटन परिक्रमा। ..प्राकृतिक खूबसूरती से सरोबार पहाड़ो की रानी शिमला













पर्यटन परिक्रमा। ..प्राकृतिक खूबसूरती से सरोबार पहाड़ो की रानी शिमला 

हिमाचल के प्राकृतिक सौंदर्य का जितना वर्णन किया जाए बहुत कम होगा। देवभूमि हिमाचल जहां धर्म और आस्था से परिपूर्ण है वहीं प्राकृतिक सौंदर्य का अलौकिक रूप भी है। आईए हम आपको प्रकृति की अलौकिक छटा और देवभूमि हिमाचल की राजधानी शिमला से रूबरू करवाएं। शिमला को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है और यह हिमाचल प्रदेश की राजधानी भी है




सुंदर घाटियों और पहाड़ियों से घिरा शिमला  प्रकृति का एक अद्भुत उपहार है। यह शहर भारत देश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जो ब्रिटिश काल की ग्रीष्मकालीन राजधानी होने का ताज पहने हुए है। यहाँ आकर और इसके सौन्दर्य को करीब से देखकर, अनुमान लगाया जा सकता है कि क्यों अंग्रेजों का दिल इस शहर पर आया था।


लम्बी सड़कें, घुमावदार रोड, हरे-भरे पहाड़, निर्मल झरने, शांत झीलें, ऊंचीं चोटियाँ और यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित की गयी कालका-शिमला टॉय ट्रेन (Kalka-Shimla Toy Train) का सफ़र, प्रकृति के ऐसे ही कई खूबसूरत रंगों से सजा है शिमला, जो पर्यटकों को कभी न भूलने वाली यादें देता है।


वातावरण को प्रदुषण मुक्त रखने के लिए शहर के मध्य में गाड़ियों के आने-जाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है लेकिन बिना गाड़ियों के सुंदर वादियों के बीच, पहाड़ों को निहारते हुए चलना ही आपको सुकून से भर देता है। शहर के केंद्र में स्थित स्कैंडल पॉइंट (Scandal Point) के सामने खुला भाग रिज (The Ridge) है, जोकि पूर्व में क्राइस्ट चर्च तक फैला है। यहीं शहर के पारंपरिक उत्सव और कार्यक्रम होते हैं। सर्दियों में सफ़ेद बर्फ की चादर, शिमला को और भी आकर्षित और मनोरम बना देती है।


इस शहर के नाम की उत्पत्ति को लेकर कई मान्यताएं हैं उनमें से एक के अनुसार, "शिमला" नाम माँ काली के अवतार "श्यामला" से प्रेरित है जिसका अर्थ है "नीली औरत"। माँ काली का मंदिर जाखू पहाड़ी पर स्थित था जिसे अंग्रेजों ने वर्तमान में काली बाड़ी मंदिर में स्थानांतरित कर दिया था।

सन् 1819 में लेफ्टिनेंट रोस ने यहाँ एक लकड़ी का कॉटेज बनवाया था और 1821 में मेजर कैनेडी ने यहाँ एक आलीशान कोठी का निर्माण करवाया। सन् 1829 में लॉर्ड एम्ह्सर्ट के बाद से यहाँ यूरोपीय बसने शुरू हो गये थे। आज़ादी के बाद शिमला पंजाब की राजधानी बना और बाद में यह हिमाचल प्रदेश की राजधानी बन गया।


शिमला मे घूमने के लिए प्रमुख स्थल –

रिज- शिमला के बिलकुल बीच में रिज़ है जहा से पहाड़ की चोटियों का सुंदर दृश्य दीखता है | शिमला रिज़ एक खुली जगह है जो पूर्व से पश्चिम तक फ़ैली हुयी विशाल जगह है | यह पश्चिम में स्केंडल पॉइंट को जोडती है | अगर आपको पहाड़ देखना पसंद है तो ये शिमला की सबसे सुंदर जगह है | बादलो से घिरे पहाड़ आपको मोहित कर देंगे |


जाखू मंदिर – जाखू मंदिर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यह प्रसिद्ध मंदिर ‘जाखू पहाड़ी’ पर स्थित है। भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान को समर्पित यह मंदिर हिन्दू आस्था का मुख्य केंद्र है। रिज पर बने चर्च के पास से पैदल मार्ग के अलावा मंदिर तक जाने के लिए पोनी या टैक्सी द्वारा भी पहुंचा जा सकता है।


मॉल रोड - यह शिमला का मुख्य शापिंग सेंटर है। अच्छे रेस्तरां हैं। यह स्थान पुराने ब्रिटिश थियेटर का ही रूप है। अब सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र है। कार्ट रोड से माल के लिए लिफ्ट से जाया जा सकता हैं।


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज़- इसका निर्माण वायसराय लॉर्ड डफरिन के आवास हेतु किया गया था, किन्तु अब इसका उपयोग इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज़ के लिए किया जाता है। इसके टैरेस से सूर्यास्त और सूर्योदय का शानदार नज़ारा देखना न भूलें।


तारादेवी शिमला- कालका सड़क मार्ग पर यह पवित्र स्थान के लिए रेल, बस और कार सेवा उपलब्ध है। स्टेशन/सड़क से पैदल अथवा जीप/टैक्सी द्वारा यहां पहुंचा जा सकता है।


नारकंडा- हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग पर स्थित नारकंडा से बर्फ से ढकी पर्वत-श्रंखला केसुंदर दृश्य देखे जा सकते हैं। देवदार के जंगलों से घिरा ऊपर की ओर जाता मार्ग हाटु चोटी (8 कि.मी.) तक जाता है। हाटु माता का प्राचीन मंदिर पर स्कीइंग करने वालों की भीड़ रहती है। सर्दियों में यहां शार्ट स्कीइंग कोर्स आयोजित किए जाते हैं।


समर हिल- शिमला-रेलवे लाइन पर, समुद्र तल से 1283 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। आगंतुक इस खूबसूरत जगह के शांत वातावरण में एक प्रकृति वॉक ले सकते हैं। ‘मैनोर्विल हवेली’ और ‘हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय’ इस पहाड़ी पर स्थित हैं।


संकट मोचन मंदिर शिमला – कालका-शिमला राजमार्ग पर समुद्र तल से ऊपर 1975 मीटर की ऊंचाई पर है। यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है, और यह शिमला टाउन और शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला के सम्मोहित कर देने वाले मनोरम दृश्यों को प्रदर्शित करता है।


हम आपको बता देते हैं कि शिमला कैसे पहुंचा जा सकता है

हवाई मार्ग – शिमला का नजदीकी डोमेस्टिक एयरपोर्ट शिमला है और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़ में है जहाँ से बस या टैक्सी द्वारा शहर पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग – नजदीकी रेलवे स्टेशन कालका और शिमला के बीच में 806 ब्रिज और 103 टनल बनाये गए हैं जो ब्रिटिश इंजिनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है, जिसे “पूर्वी ब्रिटिश आभूषण (British Jewel of the Orient)” कहा जाता है। कालका से लगभग 6 घंटे में शिमला पहुंचा जा सकता है, कालका देश के अनेक रेलवे मार्गो से जुडा हुआ है। शिमला और कालका के बीच में आने जाने के लिए टॉय ट्रेन से सफ़र करने का अपना अलग ही मजा है।

कालका से शिमला के बीच के स्टेशन-

1. कालका 2. टकसाल 3. गुम्मन 4. कोटी 5. जाबली 6. सनवारा 7. धर्मपुर 8.कुमारहट्टी 9. बड़ोग 10.सोलन 11. सोलन ब्रूरी 12. सलोगड़ा 13. कंडाघाट 14.कनोह 15. कैथलीघाट 16. शोधी 17. तारादेवी 18. जतोग 19. समरहिल 20. शिमला




सड़क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 22 शिमला और चंडीगढ़ को जोड़ता है इसके अलावा राज्य के अन्य शहरों से बस या टैक्सी द्वारा भी शिमला पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से शिमला के लिए सरकारी और निजी बस सेवाएँ चलती हैं, पर्यटक प्राइवेट टैक्सी से भी शहर आसानी से पहुँच सकते हैं।

गुरुवार, 8 जून 2017

व्हाट्सएप पर व्यस्त बीवी जब तक कुछ समझती, पति की हो चुकी थी हत्या

व्हाट्सएप पर व्यस्त बीवी जब तक कुछ समझती, पति की हो चुकी थी हत्या
व्हाट्सएप पर व्यस्त बीवी जब तक कुछ समझती, पति की हो चुकी थी हत्या

एक पत्नी व्हाट्सएप चैट में ऐसा खोई कि उसे पता ही नहीं चला कि हत्यारे कब उसके बगल में आकर बैठ गए. चैटिंग में डूबी पत्नी ने जब तक स्क्रीन से निगाहें हटाई, तब तक उसके पति को गोली मारी जा चुकी थी.




दरअसल यह पूरा वाकया यूपी इलाहाबाद सिविल लाइन्स थाना इलाके का है. यहां एक जून की रात धीरज सिंह नाम के एक ठेकेदार को उस वक्त गोली मार दी गई, जब वह पत्नी के साथ रेस्टोरेंट से खाना पैक कराने आया था. पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को गोली छू कर निकल गई थी.




ऐसे हुआ मर्डर केस का खुलासा

इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि धीरज सिंह का उस दिन प्रपोज डे था. वह पत्नी के साथ सिविल लाइन्स स्थित रेस्टोरेंट से खाना पैक कराने अपनी कार से गया था.कार का एसी ऑन था और पत्नी निधी उसी में बैठी थी. धीरज खाना पैक कराने चला गया. उसी दौरान अनुज अग्रवाल नामक शातिर अपराधी ने अपने साथी पवन हजारी के साथ उस कार को लूटने का प्लान बनाया.




शराब के नशे में धुत अनुज अग्रवाल कार का दरवाजा खोल कर ड्राइविंग सीट पर बैठ जाता है. नशा अधिक होने के कारण वह यह भी नहीं देख पाया कि ड्राइविंग सीट के बगल में कोई महिला बैठी है. उधर निधी व्हाट्सएप चैटिंग में ऐसा खोई थी कि उसे भी नहीं पता चला कि कोई व्यक्ति उसकी कार में आकर बैठ गया है.




सीधे धीरज के सीने में लगी गोली

उसी दौरान अनुज अग्रवाल ने जब कार का गियर लगाकर गाड़ी आगे बढ़ाई तभी कार के भीतर निधी के चीखने की आवाज आई और फिर एक के बाद एक दो गोलियां चलीं. दरअसल जिस वक्त अनुज कार के भीतर बैठ रहा था उसी वक्त धीरज सिंह की निगाह उस पर पड़ी तो वह भागता हुआ कार के पास आ रहा था.




उसी समय कार के बाहर खड़े पवन हजारी ने धीरज को पकड़ लिया. निधी और धीरज दोनों चिल्लाए. अनुज को उस वक्त कुछ नहीं समझ में आया और उसने एक फायर निधी पर किया जो उसे छूती हुई निकल गई और दूसरी गोली उसने धीरज को मारी जो उसके सीने में लगी और वह वहीं गिर पड़ा.




आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते दोनों पैदल ही वहां से भाग गए. अनुज और पवन मिलन नाम के होटल में रुके थे. लिहाजा वह लोग उसी तरफ भागे. बाद में उन लोगों ने आगे जाकर रिक्शा किया और होटल में जाकर सो गए.




सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग

पुलिस ने इस मामले में धैर्य से काम लेते हुए पहले घटनास्थल के चारों तरफ तकरीबन एक से डेढ़ किलोमीटर की रेंज में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. फिर दोनों संदिग्धों का वह तब तक मिलान करते रहे जहां तक उन्हे सीसीटीवी फुटेज मिलते रहे.




सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मिलन होटल तक पहुंची, जहां उन दोनों की डिटेल पुलिस को मिल गई. पुलिस ने उसी डिटेल के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि अनुज और पवन दोनों शातिर अपराधी हैं और दोनों पर अलग-अलग जिलों में दस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.




अनुज एक बार कानपुर से भी पूर्व मंत्री अनंत सिंह अंटू की कार लेकर फरार हुआ था और फतेहपुर में पेट्रोल भराने के दौरान फायरिंग की थी.

राजस्थान: भारत-पाक बॉर्डर पर घूमते मिला संदिग्ध, बीएसएफ ने पुलिस को सौंपा



राजस्थान: भारत-पाक बॉर्डर पर घूमते मिला संदिग्ध, बीएसएफ ने पुलिस को सौंपा
राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. चुरणवाला सीमा चौकी के पास बीएसएफ के जवानों ने इस संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए पकड़ा है.
बीएसएफ अधिकारियों की पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम खुशाल पुत्र संतु बताया है. उसने खुद को छत्तीसगढ़ का निवासी बताया. बीएसएफ ने पूछताछ के बाद खुशाल को मोहनगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है जहां पुलिस पूछताछ में लग गई है.
गौरतलब है कि बॉर्डर की चुरणवाला सीमा चौकी के पास बीएसएफ के जवानों को बुधवार को गस्त करते वक्त एक संदिग्ध नजर आया था. जवानों ने तत्काल उसको दबोचा तथा उससे पूछताछ की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
मोहनगढ़ पुलिस की पूछताछ के बाद अब खुशाल को जांच के लिए अब संयुक्त जांच एजेंसियों को सौंपा जाएगा. जहां उससे सभी सुरक्षा और जांच एजेंसियां पूछताछ करेगी.

अजमेर ग्राम पंचायत बनने के बाद पहली बार जारी हुए पट्टे



अजमेर ग्राम पंचायत बनने के बाद पहली बार जारी हुए पट्टे

श्रीनगर की ग्राम पंचायत सेंदरिया के 224 ग्रामीणों को मिला मकान का मालिकाना हक


पट्टा वितरण अभियान बना ग्रामीणों के लिए वरदान
अजमेर 08 जून। पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम सेदरिया 1995 में नवगठित ग्राम पंचायतों में शुमार होने के 22 वर्षो बाद गुरूवार को ग्राम पंचायत के 224 ग्रामीणों को अपनी ही जमीनों को मालिकाना हक प्रदान करते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित समारोह में ग्राम पंचायत द्वारा तैयार किये पट्टों का वितरण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की।

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया की पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत सेंदरिया में अजमेर शहर के पेराफेंरी क्षेत्रा में होने से ग्राम पंचायत का गठन होने के आजतक ग्राम पंचायत कार्यालय द्वारा पिछले 22 वर्षो में एक भी पट्टा जारी नही किया गया है। परन्तु गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंचायत शिविर में ग्रामीणों को घर बेठे पट्टा जारी करते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान सुनिता रावत ने ग्रामीणों को पट्टा वितरण किया। सेंदरिया ग्राम निवासी सोनिया, छोटु, फजल रसूल शब्बीर मोहम्मद, बीरमसिंह गणपत,धनश्याम माहेश्वरी,मीरा, तानी एवं पूर्व सरपंच घनश्याम जांगीड़ ने बताया कि 1995 में ग्राम पंचायत सेदरिया के गठन के बाद से ही पहला अवसर है कि ग्रामीणों को अपनी जमीनों के मालिकाना हक के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तहत पट्टे देने से ग्रामीणों को राहत मिल गयी है। पट्टा वितरण होने के बाद ग्रामीणों के चहरे पर खुशी के भाव साफ झलकते नजर आये। पट्टा वितरण शिविर में जिला प्रमुख वंदना नोगिया, श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, श्रीनगर विकास अधिकारी सुधीर पाठक, अजमेर उपखण्ड अधिकारी भावना शर्मा, सरपंच विष्णु जैलिया, पंचायत समिति सदस्य सुभाष सिंह रावत सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित थे।




न्याय आपके द्वार में 10 हजार 20 प्रकरण निस्तारित

अजमेर, 08 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत गुरूवार को जिले में 10 हजार 20 प्रकरण निस्तारित किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन के स्तर पर 13 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 609, विभाजन के 2, खातेदारी घोषणा के 283, स्थायी निषेधाज्ञा का एक, ईजराय के 68, रास्ते के 2, पत्थर गढ़ी के 9 एवं अन्य 19 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 982, खाता दुरूस्ती के 2 हजार 587, धारा 183 का एक, खाता विभाजन के 95, सीमाज्ञान के 36, धारा 251 के 17, गैर खातेदारी से खातेदारी का एक, राजस्व नकले 2 हजार 140 एवं अन्य 3 हजार 109 प्रकरण निस्तारित किए गए।

जैसलमेर राजस्व षिविर की बदौलत अलीणा बना अलीखांॅ , शामलाती भूमि का हुआ बंटवारा पास बुक पाकर ग्रामीणो के चेहरे खिल उठे


जैसलमेर राजस्व षिविर की बदौलत अलीणा बना अलीखांॅ , शामलाती भूमि का हुआ बंटवारा

पास बुक पाकर ग्रामीणो के चेहरे खिल उठे


जिले में संचालित ’’न्याय आपके द्वार 2017 ’’ राजस्व षिविर अभियान की कड़ी में उपखण्ड जैसलमेर की ग्रामपंचायत भू के अटल सेवा केन्द्र में गुरुवार को आयोजित यह षिविर तो वास्तव में अत्यंत लाभदायी एवं बेहतरीन साबित हुआ। गौरतलब है कि यही राजस्व षिविर तो निवासी भू गांव अलीखां और साकिलअली के लिये खुषियों की नई सौगात लेकर आया।

ग्राम भू के राजस्व अनुसार प्रार्थीगण की पैतृक शामलाती भूमित में भू ग्राम के अलीखां के स्थान पर ’’ अलीणा ’’ और साकिरअली के नाम के स्थान पर ’’ साकीरखां चल रहा था जबकि उनके अन्य सभी आवष्यक दस्तावेजों में इन दोनों के शुद्ध एवं सही नाम क्रमषः अलीखां व साकिरअली दर्ज है। प्रार्थीगण को बैंक से ऋण लेने के लिए संबंधी कार्यो में परेषानी हो रही थी।

षिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचंद्र शर्मा ने इनके प्रकरण को अत्यंत गंभीरता एवं बारीकी से अवलोकन करते हुए भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 में प्रकरण पंजीबद्ध कराते हुए तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह भाटी से जांच रिपोर्ट मंगाई गई। जैसलमेर तहसीलदार ने प्रार्थीगण को न्याय की अवधारणा की भावना से हल्का पटवारी तथा आर.आई से षिविर के मौके पर हाथो-हाथ जांच करवा कर नाम शुद्धिकरण का प्रकरण तत्काल उपखण्ड अधिकारी जी के समक्ष पेष किया गया।

कैम्प में मौजूद सरपंच ग्रामपंचायत भू और गांव के मौजीज लोगों की मौजूदगी में अलीणा को अलीखां और साकीरखां के स्थान पर साकिरअली सही नाम दर्ज किए जाने का आदेष जारी किया गया तो दोनों भाई के खुषी का ठिकाना नहीं रहा। उल्लेखनीय है कि उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी आदेषनुसार कैम्प में ही नामान्तरकरण खोजा जाकर स्वीकृत किया गया।

आपसी सहमति से करवाया गया खातेदारी भूमि का बंटवारा

राजस्व रिकार्ड में नाम शुद्ध हो जाने पर दोनों भाईयों को तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी ने गंभीरतापूर्वक आपसी समझाईष कर अपनी-अपनी जो का सहमति से बंटवारे के संबंध में षिविर के मौके पर ही आवष्यक कागजात तैयार करवाए जाकर धारा 53 (2) के अन्तर्गत आदेष जारी कराते हुए उसी खाते का एक नामान्तरकरण और भर कर स्वीकृत किया गया तथा तत्काल कृषि जोत पास-बुक तैयार कर उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर ,तहसीलदार जैसलमेर व सरपंच ग्रामपंचायत भू श्रीमती हनीफों के हाथों से पास-बुके प्राप्त कर दोनों भाईयों की खुषियाॅं दुुगनी हो गई। इन दोनों भाईयों ने षिविर में राज्य सरकार और राजस्व अधिकारीगण एवं उनकी संपूर्ण टीम का तहेदिल से आभार प्रदर्षित किया। इस प्रकार यह षिविर इन लोगों के लिए बहुत उपयोग सिद्ध हुआ।

----000---

बाड़मेर आमजन को राहत के साथ विकास कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंः गोयल



बाड़मेर आमजन को राहत के साथ विकास कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंः गोयल

-प्रभारी मंत्री गोयल ने जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा कर आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 08 जून। आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने के साथ विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान समेत विभिन्न योजनाआंे के तहत होने वाले विकास कार्याें मंे अगर गुणवत्ता संबंधित खामी पाई जाती है तो उनको व्यक्तिशः अवगत करवाए। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से 30 जून तक पूरा करवाएं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार मंे विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के सर्वे मंे कोई भी परिवार वंचित नहीं रहे, इसके लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के साथ जन प्रतिनिधियांे का सहयोग लिया जाए। उन्हांेने कहा कि पेयजल योजनाआंे के अंतिम छोर तक पानी पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के साथ अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्हांेने कहा कि अवैध कनेक्शन हटवाने मंे जन प्रतिनिधियांे का सहयोग लिया जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के प्रस्तावांे मंे राज्य सरकार के निर्देशांे की पालना करते हुए जन प्रतिनिधियांे के सुझावांे को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को केयर्न इंडिया की ओर से आरओ प्लांट लगाने से पूर्व टयूबवैल खुदाई का कार्य भी पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने गुड़ामालानी क्षेत्र मंे टयूबवैल खुदवाने एवं प्रगतिरत पेयजल परियोजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की बात कही। जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि जनहित से जुड़ी शिकायतांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्हांेने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियांे को खाद्य सामग्री का वितरण एवं प्राप्ति रसीद दिलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिले मंे पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालित करने की बात कही। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सिवाना के पहाड़ी क्षेत्र मंे जल संरक्षण संरचनाआंे के निर्माण, पेयजल परियोजनाआंे एवं जन हित से जुड़े कई मुददे उठाए। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जिले मंे क्षतिग्रस्त होदियों की मरम्मत करवाई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिले मंे पशु शिविरांे के लिए प्रस्ताव प्राप्त होते ही कार्यवाही की जा रही है। उन्हांेने कहा कि जहां से मांग प्राप्त हो रही है वहां पशु शिविर एवं टैंकरांे से जलापूर्ति की स्वीकृति जारी की जा रही है। उन्हांेने 1 जून से शुरू हुए दिव्यांगांे के चिन्हिकरण एवं पंजीकरण संबंधित अभियान की जानकारी देते हुए जन प्रतिनिधियांे से इसमंे सहयोग करने की अपील की। ताकि अधिकाधिक दिव्यांगांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाया जा सके।

सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने अवैध जल कनेक्शन हटवाने, पशुधन संरक्षण के लिए सेवण घास लगाने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नारायणसिंह सोलंकी को बाड़मेर जिले मंे अकाल के परिपेक्ष्य मंे पशुधन के लिए चारे की आवश्यकता एवं उपलब्धता संबंधित रिपोर्ट सोमवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने जिला परिषद की ओर से संचालित ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी ने चिकित्सा विभाग तथा डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल चौधरी ने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना की अब तक की प्रगति संबंधित जानकारी दी। बैठक मंे विभिन्न पंचायत समितियांे के प्रधान एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नौ स्थानांे पर आज होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 08 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र भूरटिया, शिव उपखंड मंे ताणूमानजी एवं फोगेरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ताणूमानजी, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र पनावडा, सिणधरी उपखण्ड में भूंका भगतसिंह एवं लोहिडी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भूंका भगतसिंह, धोरीमना उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र मीठडा खुर्द, चौहटन उपखंड मंे बामणोर एवं अमी मोहम्मद शाह की बस्ती ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बामणोर, सिवाना उपखंड मंे अजीत एवं खेजडियाली के लिए ग्राम पंचायत अजीत तथा बालोतरा उपखंड मंे पाटोदी पंचायत समिति में अटल सेवा केन्द्र बडनावा एवं भगवानपुरा मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

बाड़मेर, जल स्वावलंबन अभियान जन आंदोलन, सबकी भागीदारी जरूरीःगोयल









बाड़मेर, जल स्वावलंबन अभियान जन आंदोलन, सबकी भागीदारी जरूरीःगोयल

-नेवरी ग्राम पंचायत के तिरसिंगड़ी गांव के मोलप तालाब मंे हुए श्रमदान मंे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ ग्रामीण शामिल हुए।
बाड़मेर, 08 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान सरकारी अभियान नहीं है, यह जन आंदोलन है। इसमंे सबकी भागीदारी जरूरी है। इसके जरिए हम आने वाले कल को संवार सकते हैं। हमारे पूर्वजांे ने तालाब बनाने के साथ इनका संरक्षण किया है। इसको परंपरा को बनाए रखना है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को कल्याणपुर पंचायत समिति की नेवरी ग्राम पंचायत के तिरसिंगड़ी गांव के मोलप तालाब मंे श्रमदान के उपरांत ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गोयल ने कहा कि श्रमदान मंे आमजन की भागीदारी के जरिए जल संरक्षण का प्रयास सार्थक होगा। साथ ही यह आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगी। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का प्रथम चरण बेहद सफल रहा है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का ही सुखद परिणाम है कि पहले चरण के कार्यों से प्रदेश के कुल 295 ब्लॉकों में से अब 50 ब्लॉक सुरक्षित जोन की श्रेणी मे आ चुके हैं। गोयल ने कहा कि पूरे देश की तुलना में राजस्थान में 1.47 प्रतिशत भूजल और 1.1 प्रतिशत सतही जल है। प्रदेश में उपलब्ध जल का 93 प्रतिशत लवणीय, 50 प्रतिशत फलोराइड युक्त और 53 प्रतिशत नाइट्रेट युक्त है। ऐसे में जल को सुरक्षित करके ही आने वाले कल को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए लोगांें को पानी को बचाने के लिए भी जागरूकता भी लानी होगी। प्रभारी मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा के जरिए भूमि सुधार के कार्य करवाने एवं श्रमिक कार्ड बनाकर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। इससे पहले तिरसिंगड़ी मंे जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बलराजसिंह, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह, नायब तहसीलदार सुरेन्द्रसिंह समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियांे एवं सैकड़ांे ग्रामीणांे ने श्रमदान किया।

जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि हर व्यक्ति इस पुनीत कार्य मंे सहभागिता निभाएगा तो बारिश के जल संरक्षण के साथ पेयजल संकट से निपटना आसान हो जाएगा। उन्हांेने कहा कि इस अभियान मंे श्रमदान, सामग्री एवं धनराशि के माध्यम से जनता ने अपना योगदान दिया है। इसकी बदौलत जल संरक्षण में नए आयाम स्थापित हुए है। उन्हांेने जल संरक्षण कार्याें के लिए ग्रामीणांे का आभार जताया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि तिरसिंगड़ी के ग्रामीणांे ने श्रमदान के जरिए मिसाल कायम की है। उन्हांेने तालाब एवं स्थानीय मठ के पुरातन महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीणांे के लगातार प्रयासांे की बदौलत भीषण गर्मी मंे भी इस तालाब मंे पानी उपलब्ध है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले की जनता पशुधन पर निर्भर रही है। स्थानीय लोग पानी की कीमत को बखूबी जानते है, ऐसे मंे जल संरक्षण के लिए इस तरह के अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। तालाबांे को जीवित रखने मंे ग्रामीणांे ने सराहनीय भूमिका निभाई है। जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत करीब 6 हजार कार्याें मंे से 2600 कार्य पूर्ण हो चुके है। उन्हांेने ग्रामीणांे के साथ विशेषकर महिलाआंे को इसको जन आंदोलन बनाने के लिए बधाई दी। इस दौरान उम्मेदसिंह अराबा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को अपने गांव एवं विकास का कार्य समझकर करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि सबके सहयोग से बेहतर कार्य किया जाए, ताकि अधिकाधिक लोगांे को इसका फायदा मिल सके। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह, उप प्रधान करनाराम, मुल्तानसिंह, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य रेखा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इससे पहले मोलप तालाब पर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे तथा अधिकारियांे ने पौधारोपण किया।

अजमेर वर्षाकाल में हर स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित कर लंे -शासन सचिव



अजमेर वर्षाकाल में हर स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित कर लंे -शासन सचिव

अजमेर, 8 जून। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन सचिव श्री हेमंत कुमार गेरा ने कहा कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करते हुए आने वाले वर्षाकाल में हर स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, ताकि आपदा एवं बाढ़ की स्थिति में कोई कठिनाई न हों।

शासन सचिव गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग आपदा की स्थिति में पूरी तरह तैयार रहे। जो विशेष उपाय एवं कमियां रह जाएं उसका डाॅक्युमेन्टेशन कर लिया जाएं ताकि अगले वर्ष कोई कठिनाई नहीं आएं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 1600 लोगों को प्रदेश में आपदा प्रबंधन के द्वारा ग्राउण्ड आपरेशन के तहत बचाया गया है वहीं 13 हजार लोगों को राहत केम्पों में रखा जाकर राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष के मुकाबले जो परिवर्तन हो गए है, उनकी वजह से यदि कोई आपदा की स्थिति बनती है तो उसका भी ध्यान रखा जाएं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर का डाटा भी संग्रहित रखा जाना चाहिए ताकि आपदा की स्थिति में एक साथ एसएमएस द्वारा उन्हें सावचेत किया जा सकें।

श्री गेरा ने संभाग के किसी एक जिले में बाढ या अतिवृष्टि के कारण दूसरे जिलों पर पड़ने वाले प्रभावों को ध्यान में रखकर कार्य करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने संबंधित विभागों को पूर्व में ही सर्च, रेरक्यु व इवेलुएशन उपकरणों को तैयार रखने को कहा। साथ ही संबंधित विभागों में शीघ्र ही आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन की नियमित बैठक आयोजित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर इवैक्युलेशन प्लान बना लें। उन्होंने कहा कि ऐसे पुराने जर्जर भवन जहां वर्षा में गिरने की संभावना हो, उन्हें पहले से ही हटा लिया जाएं। इसी प्रकार पुराने भवन जहां राहत केन्द्र के रूप से चलाये जाते रहे है, वहां सुरक्षात्मक दृष्टि से पुनः देखा जाना चाहिए, साथ ही नए चिन्हित भवन का सार्वजनिक निर्माण विभाग से सुरक्षित होने का प्रमाण पत्रा भी प्राप्त कर लिया जायें। उन्होंने खान मालिकों से भी बातचीत करते हुए वहां पानी निकासी के लिए बड़े पंप की व्यवस्था रखवाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने कहा कि आपदा प्रबंधन के सर्वाधिक महत्वपूर्ण है कि त्वरित कार्यवाही की जाए इस ओर सभी विभाग जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों को मिनिमम रेस्पोंस टाइम में पूर्ण करना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपदा प्रबंधन संबंधी केवल आदेश ही न पारित करें बल्कि उनकी अनुपालना रिपोर्ट भी प्राप्त करें। उन्होंने प्रत्येक जिले में बाढ़ के समय दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर उन स्थानों पर चेन या रस्सी बांध कर वहंा एन सी सी, स्काउट्स या पुलिस कान्स्टेबल्स को तैनात करें जिससे उन स्थानों पर बाढ़ अतिवृष्टि के समय आमजन का प्रवेश निषिद्व किया जा सकें।

बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के उप सचिव श्री अनिल पालीवाल ने आपदा के दौरान विभिन्न उपायों के प्रावधानों की जानकारी दी वहीं विभाग के विशेषाधिकारी श्री ब्रिजेन्द्र सिंह ने स्लाइड प्रदर्शन के माध्यम से प्रत्येक विभाग द्वारा की जाने वाली पूर्व तैयारी की जानकारी दी।

बैठक में जल ग्रहण विकास विभाग, जे डी ए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीडब्लूडी, डिस्कॅाम जिला रसद अधिकारी, सिविल डिफेन्स विभाग , आर्मी ने अपने विभागों से संबंधित आपदा प्रबंधन की तैयारियों की जानकारी व समस्या से अवगत करवाया।

बैठक में जिला कलक्टर अजमेर श्री गौरव गोयल, जिला कलक्टर टौंक श्री सुबेसिंह यादव, जिला कलक्टर भीलवाड़ा श्री मुक्तानंद अग्रवाल, अति.जिला कलेक्टर नागौर, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सहित समस्त संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

शुक्रवार को 7 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर

अजमेर, 8 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत शुक्रवार 9 जून को 7 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 9 जून शुक्रवार को बीर, मावशिया, जेठाना, नरबदखेड़ा, कालानाड़ा, कादेड़ा एवं बान्दनवाड़ा में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।




जिला आयोजना समिति की बैठक स्थगित

अजमेर, 8 जून। जिला आयोजना समिति की 9 जून को प्रातः 11 बजे होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। मुख्य आयोजना अधिकारी ने यह जानकारी दी।