शुक्रवार, 9 जून 2017

बाड़मेर, दीनदयाल उपाध्याय योजना मंे आमजन से सर्वे करवाने की अपील



बाड़मेर, दीनदयाल उपाध्याय योजना मंे आमजन से सर्वे करवाने की अपील
-विद्युतीकरण से वंचित परिवार सर्वे कंपनी के पास अपना नाम जुड़वाएं

बाड़मेर, 09 जून। विद्युतीकरण से वंचित परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना मंे सर्वे का कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सर्वे से वंचित परिवार अपना नाम जुड़वाएं, ताकि उनको समय पर विद्युत कनेक्शन जारी किए जा सके।

डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि मौजूदा समय मंे बाड़मेर जिले के आठ ब्लाकांे मंे सात कंपनियांे की ओर से सर्वे किया जा रहा है। इसके तहत बाड़मेर ब्लाक मंे मैसर्स ईश्वर मेटल इण्डस्ट्रीज के प्रभारी प्रदीप कुमार मोबाइल 9414235005, शिव ब्लाक मंे मैसर्स जैकसन एमपॉवरिंग पीपल्स के प्रभारी सुनील कुमार मोबाइल 9711174242, चौहटन ब्लाक मंे हिन्द एण्ड हाईटेक लिमिटेड के प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा मोबाइल 9928021464, धोरीमन्ना ब्लाक मंे मैसर्स स्पार्क इलेक्ट्रीकल एवं हाई टेक लिमिटेड के प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा मोबाइल 9928021464, बायतू ब्लाक मंे मैसर्स स्टार राईजिंग लिमिटेड के प्रभारी प्रफुल मिश्रा मोबाइल 9111103777, सिणधरी ब्लाक मंे मैसर्स अब्सोल्यूट प्रोजेक्ट इंडिया के प्रभारी राजेश माथुर मोबाइल 9414243686 बालोतरा एवं सिवाना ब्लाक मंे मैसर्स इंडियन कामर्शियल जयपुर के प्रभारी बी.पी.मीणा मोबाइल नंबर 9649824442 के निर्देशन मंे सर्वे का कार्य चल रहा है। अधीक्षण अभियंता जाट ने बताया कि आमजन इस सर्वे में अपना नाम जुड़वाकर विद्युतीकरण का लाभ उठाए। साथ ही अगर सर्वे कंपनी के कार्मिक गांव या ढ़ाणी मंे नहीं पहुंचने पर संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर नाम जुड़वा सकते है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की जून माह में आयोजित

होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 09 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की जून माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जून माह मंे बिसारणिया कलस्टर की साइयो का तला, पंवारिया तला एवं सोडियार के लिए 15 जून को सोडियार ग्राम पंचायत, हरसाणी कलस्टर की खानियानी, खुडानी एवं बालेबा के लिए 20 जून को खुडानी ग्राम पंचायत, गरडिया कलस्टर की चाडार मदरूप, सुराली एवं गरडिया ग्राम पंचायत के लिए 22 जून को चाडार मदरूप ग्राम पंचायत, गंगासरा कलस्टर की गोडा, ओगाला, पनोरिया एवं सांवलासी ग्राम पंचायत के लिए 27 जून को गोडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें