शुक्रवार, 9 जून 2017

बाड़मेर, जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग करने वाले भामाशाह सम्मानित



बाड़मेर, जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग करने वाले भामाशाह सम्मानित
बाड़मेर, 09 जून। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सहयोग करने वाले भामाशाह को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे 44 लाख 92 हजार रूपए का सहयोग करने पर केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल, 14 लाख 50 हजार के सहयोग के लिए राजवेस्ट पावर लिमिटेड के विनोद विटठल, एक लाख के सहयोग के लिए मैसर्स धारीवाल टेªडर्स, 51 हजार के सहयोग के लिए मैसर्स दुर्गा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियांे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह 40 हजार के सहयोग के लिए जगदीश पुरी, 30-30 हजार के लिए निर्भय पुरी एवं देव पुरी, 25 हजार के सहयोग के लिए मैसर्स संघवी शांतिदेवी पुखराज जैन चेरिटेबल फाउंडेशन मोकलसर, 20-20 हजार के सहयोग के लिए सईदाद खान एवं सुआला खान गडरारोड़ तथा 11 हजार के सहयोग के लिए मीये का तला निवासी राणाराम मेघवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।




पटटा वितरण अभियान शिविर मंे प्रभारी सचिव ने बांटे पटटे
बाड़मेर, 09 जून। जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटटा वितरण अभियान शिविर के दौरान 50 पटटे मौके पर वितरित किए।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने श्रेणीवार पटटांे की जानकारी लेते हुए अधिकाधिक आवेदकांे को पटटा वितरण करने के निर्देश दिए। राणीगांव मंे आयोजित शिविर मंे 169 आवेदन प्राप्त हुए। इसमंे से 117 पटटे तैयार करवाकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी के हाथों वितरण करवाए गए। शिविर मंे पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान, विक्रम जांगिड़, सरपंच उगमसिंह महेचा, ग्रामसेवक मदनसिंह, वीरमाराम,कनिष्ठ लिपिक गिरधरसिंह, ग्राम पंचायत सहायक जालमसिंह, राजो चौधरी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें