राजस्थान: भारत-पाक बॉर्डर पर घूमते मिला संदिग्ध, बीएसएफ ने पुलिस को सौंपा
राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. चुरणवाला सीमा चौकी के पास बीएसएफ के जवानों ने इस संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए पकड़ा है.
बीएसएफ अधिकारियों की पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम खुशाल पुत्र संतु बताया है. उसने खुद को छत्तीसगढ़ का निवासी बताया. बीएसएफ ने पूछताछ के बाद खुशाल को मोहनगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है जहां पुलिस पूछताछ में लग गई है.
गौरतलब है कि बॉर्डर की चुरणवाला सीमा चौकी के पास बीएसएफ के जवानों को बुधवार को गस्त करते वक्त एक संदिग्ध नजर आया था. जवानों ने तत्काल उसको दबोचा तथा उससे पूछताछ की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
मोहनगढ़ पुलिस की पूछताछ के बाद अब खुशाल को जांच के लिए अब संयुक्त जांच एजेंसियों को सौंपा जाएगा. जहां उससे सभी सुरक्षा और जांच एजेंसियां पूछताछ करेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें