बाड़मेर,जून माह में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 09 जून। जिला मुख्यालय पर जून माह मंे आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 12 जून को दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना,सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, जिला लोक शिक्षा समिति एवं स्कूल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे दी सेट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड की डीपीसी कमेटी की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि 13 जून को प्रातः 11 बजे ई-मित्र सोसायटी, दोपहर 3 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक, सांय 4.30 बजे युवा कल्याण समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 15 जून को प्रातः 11 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे के मार्गदर्शन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सांय 5 बजे निःशक्त कल्याण योजना लोकल लेवल समिति ग्रामीण एवं शहरी की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 22 जून को दोपहर 12 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, शाम 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 27 जून को प्रातः 11 बजे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुसंचालन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति, सांय 4 बजे जिला स्थायी विद्युत समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 29 जून को दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक एवं सायं 4.30 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति, जिला स्तरीय संवीक्षा समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें