शनिवार, 3 जून 2017

अवैध संबंध : पति समेत 8 लोगों को ऐसे चुकानी पड़ी औरत की 'बेवफाई' की कीमत

अवैध संबंध :  पति समेत 8 लोगों को ऐसे चुकानी पड़ी औरत की 'बेवफाई' की कीमत


सूरजगढ़ (झुंझुनूं). पत्नी बेवफा हो गई। पति के अलावा किसी और से इश्क लड़ाने लगी। अवैध संबंधों की सीमा भी लांघ गई। नतीजा यह रहा कि एक व्यक्ति की जान गई। पति समेत सात लोगों पर हत्या का इल्जाम लगा। जेल जाने से महिला खुद भी नहीं बच पाई।

मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ की है। इसी मामले में सालभर पहले यहां दीपक महाजन की हत्या हुई थी। हत्या के छठे आरोपी को अब गिरफ्तार करने से फिर एक बार यह मामला चर्चा में है। ....आगे की स्लाइड्स में पढ़ें-वारदात की शुरुआत से लेकर अब तक का अपडेट

---

बार-बार बदली लोकेशन




थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि आरोपी रविन्द्र राजपूत उर्फ धोलिया को काकोड़ा गंाव से गिरफ्तार किया है।

पुलिस को रविन्द्र की सालभर से तलाश थी। बार-बार लोकेशन बदलने से इसको पकडऩा मुश्किल हो रहा था।

आरोपी घटना के इस बीच मुम्बई, पूणे, जैसलमेर आदि स्थानों पर छुपता रहा है।

इसके खिलाफ पूर्व में भी और मारपीट के कई मामले थाने में दर्ज हैं।

-----




यह था मामला




गौरतलब है कि 31 मई 2016 को कस्बे के वार्ड 5 निवासी दीपक महाजन की दिन दहाड़े पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार दीपक के महिला से अवैध संबंध से थे। फिर महिला ने किसी से अवैध संबंध बना लिए, जिसका विरोध करने पर हत्या की वारदात हुई। पुलिस मामले में आठ जनों को नामजद किया गया था। मामले में पांच जनों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।

-----

भंवरी देवी हत्याकांडः इंद्रा ने भार्इ को मंत्री बनाने के लिए रची थी साजिश, भंवरी को कहती थी भाभी

भंवरी देवी हत्याकांडः इंद्रा ने भार्इ को मंत्री बनाने के लिए रची थी साजिश, भंवरी को कहती थी भाभी

जयपुर। भंवरी देवी हत्याकांड में इंद्रा विश्नोर्इ गिरफ्तार हो चुकी है। माना जा रहा है कि अब इंद्रा कर्इ चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है। फरार होने से पहले इंद्रा ने बयान दिया था कि यदि उसने मुंह खोला तो कर्इ बड़े चेहरे फंस जाएंगे। हालांकि इसके बाद वह गायब हो गर्इ आैर उन बड़े चेहरों का राज, राज ही रह गया। इस मामले में इंद्रा अहम कड़ी है। भंवरी आैर अपने भार्इ मलखान के बीच सबसे पहले रिश्तों को कबूल करने वाली भी इंद्रा ही थी। यहां तक की वह भंवरी को भाभी कहती थी आैर भंवरी को ब्लैकमेलिंग के रास्ते पर धकेलने वाली भी इंद्रा ही थी।महिपाल मदेरणा आैर भंवरी के रिश्तों की कहानी इंद्रा से छिपी नहीं थी। वह लालची थी आैर मदेरणा के खिलाफ भंवरी को इस्तेमाल करना चाहती थी। इंद्रा ने भंवरी को मदेरणा की सीडी बनाने के लिए तैयार किया आैर उसके बाद ब्लैकमेलिंग के जरिए दस लाख रुपए की उगाही भी करवार्इ।

इंद्रा को आंख दिखाने लगी थी भंवरीभंवरी आैर इंद्रा के बीच यहां तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जब भंवरी ने मलखान के खिलाफ खड़ा होने की कोशिश की तो इंद्रा इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी। भंवरी अब इंद्रा को भी आंख दिखाने लगी थी। इसी के बाद भंवरी को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार हुआ था।

भार्इ को मंत्री बनाने की चाह
महिपाल मदेरणा को मंत्री पद से हटाकर इंद्रा अपने भार्इ मलखान को मंत्री बनाना चाहती थी। इसके लिए उसने मोहरों को आगे रखकर चालें चलनी शुरू कर दी। पहले उसने रिश्तेदार साेहनलाल काे भंवरी का धर्मभार्इ बनवाया आैर फिर नेताआें की सीडी को हथियाकर मोटी रकम वसूलने में जुट गर्इ। सीडी हथियाकर ब्लैकमेलिंग आैर मदेरणा को पद से हटाने के लिए भंवरी को अगवाकर विशनाराम गैंग को सौंप दिया। विशनाराम गैंग ने भंवरी को टाॅर्चर कर सीडी हथियाने की कोशिश की लेकिन उसने विरोध किया। इसके बाद ही भंवरी की हत्या कर दी गर्इ। 

भंवरी के पति से करवाया आंदोलन
इंद्रा को जब पता लगा कि भंवरी की हत्या हो चुकी है तो उसने एक नर्इ चाल चल दी। भंवरी के पति अमरचंद को दस लाख रुपए में खरीदकर उसने मदेरणा के खिलाफ केस करवाया आैर आंदोलन चलवाने लगी। हालांकि बाद में मामला उसकी गिरफ्त से निकलता चला गया। मदेरणा आैर मलखान की गिरफ्तारी के बाद उस पर भी गिरफ्तारी की तलवार मंडराने लगी तो वह फरार हो गर्इ। 

शुक्रवार, 2 जून 2017

आरसीए में मोदी युग का अंत,सी.पी.जोशी नए अध्यक्ष बने -

आरसीए में मोदी युग का अंत,सी.पी.जोशी नए अध्यक्ष बने -जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए)में पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी युग का शुक्रवार को अंत हो गया। आरसीए के चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.सी.पी.जोशी ने ललित मोदी के बेटे रूचिर मोदी को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया।जोशी पहले भी आरसीए के अध्यक्ष रह चुके है। एक दशक से भी अधिक समय तक आरसीए पर ललित मोदी का प्रभुत्व रहा। विदेश में रह कर भी वे लम्बे समय से आरसीए की गतिविधियां संचालित कर रहे थे। चुनाव अधिकारी पूर्व आईएएस ए.के.पांडे ने शुक्रवार दोपहर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए। इनमें कुल 33 जिला संघों के मतों में से 19 सी.पी.जोशी को मिले,वहीं रूचिर मोदी को 14 मत मिले। ऐसे में जोशी ने मोदी को 5 मतों से हराया।

हालांकि अध्यक्ष पद गंवाने के बावजूद मोदी गुट ने आरसीए के दो महत्वपूर्ण सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। इनमें सचिव पद पर मोदी गुट के आर.एस.नांदू ने जोशी गुट के महेन्द्र शर्मा को एक मत से हराया। नांदू को 17 और शर्मा का 16 मत मिले। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर मोदी गुट के पिंकेश कुमार जैन ने जोशी गुट के आजाद सिंह को 3 मतों से हराया। जैन को 18 और सिंह को 15 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर जोशी गुट के मो.इकबाल निर्वाचित हुए है,उन्होंने मोदी गुट के रामप्रकाश चौधरी को हराया।

सचिव पद पर महेन्द्र नाहर ओर कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार निमावत को निर्वाचित घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि आरसीए चुनाव को लेकर करीब दो माह से उठापटक चल रही थी। ललित मोदी अपने बेटे रूचिर मोदी को चेहरा बनाकर आरसीए की सत्ता अपने हाथ में रखना चाहते थे। इसके लिए पिछले वर्ष उन्होंने अपने बेटे को अलवर जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनवाया। रूचिर करीब एक वर्ष से लगातार जयपुर आकर यहां मोदी गुट के सम्पर्क में रहते थे। काफी तैयार के साथ चुनाव की तारीख तय होते ही मोदी गुट ने रूचिर को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी।

वहीं जोशी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख तक चुनाव जीतने की संभावनाओं को तलाशते रहे। अंतिम दिन जब उन्हे यह महसूस हुआ कि उनकी जीत सुनिश्चित है तब उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले जोशी गुट की ओर से रामपाल शर्मा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया था जो वापस ले लिया। इसी तरह भाजपा भी इस खेल में उतरना चाहती थी,इसी के तहत राज्यसभा सदस्य हर्षव‌र्द्धन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

लेकिन जब भाजपा नेताओं को लगा कि वोटों का गणित उनके पक्ष में नहीं है तो हर्षव‌र्द्धन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिछले सोमवार को आरसीए के चुनाव हुए और शुक्रवार को मतगणना हुई। उल्लेखनीय है कि ललित मोदी के कारण बीसीसीआई ने आरसीए पर प्रतिबंध लगाया था,इस कारण प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी थी।

बीसीसीआई से बैन हटाना पहली प्राथमिकता:जोशी

आरसीए का अध्यक्ष बनने के बाद डॉ.सी.पी.जोशी ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि सभी को साथ लेकर राजस्थान में क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करेंगे। पहली प्राथमिकता बीसीसीआई द्वारा लगाए गए बैन को हटवाना होगा। राज्य में फिर से आईपीएल मैच कराने के साथ ही जयपुर में राज्य स्तरीय बड़ा स्टेडियम बनाएंगे। जिलों में भी आरसीए के स्टेडियम बनाए जाएंगे।

इधर जोशी की जीत पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्ििवट कर बधाई दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी जोशी को आरसीए अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

बाड़मेर मुखबिरी के शक युवक को दिए करंट के झटके और पिलाया पेशाब

बाड़मेर मुखबिरी के शक युवक को दिए करंट के झटके और पिलाया पेशाब

a man beaten by smuggler in barmer
बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। यहां तस्करों ने अपनी मुखबिरी के शक में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी तस्कर बीती 29 मई को पीड़ित धर्मराम का अपहरण कर एक सुनसान स्थान पर ले गए थे। यहां उन्होंने युवक के साथ मारपीट की उसे करंट के झटके दिए और मानवीयता की हद पार करते हुए उसे पेशाब तक पिला दिया। उसके बाद वे युवक को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं परिजन जब इस मामले की एफआईआर कराने बाटाडू पुलिस चौकी पहुंचे तो आरोप है कि मौके पर उपस्थित एएसआई ने तस्कर को बचाने के लिए अपहरण के स्थान पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। परिजनों का आरोप है कि एएसआई और आरोपी तस्कर आपस में रिश्तेदार हैं। इसके बाद परिजनों ने बुधवार को बाड़मेर में एसपी से मिलकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज हो सकी है।

बाड़मेर चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों को समझे:- डाॅ.दीपन



बाड़मेर चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों को समझे:- डाॅ.दीपन



बाड़मेर 02.06.17, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा खण्ड बालोतरा की

मासिक बैठक का आयोजन जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ॰

पी.सी. दीपन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला स्तर से डीपीएम श्री

सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक, श्री राकेश भाटी तथा डीएनओ, श्री अनिल

स्वामी के द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा

की गई। बैठक में डाॅ॰ दीपन द्वारा विभागीय सूचकांकों की समीक्षा करते

हुये सभी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम व एलएचवी को निर्धारित लक्ष्य पूर्ण

करने निर्देशित किया। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सचिन भार्गव

नवजात शिशुओं के “चिरायु” कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना एवं

जेएसवाई योजना के भुगतान, संस्थागत प्रसव को बढाने हेतु कार्ययोजना,

कुशलमंगल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रसुति

नियोजन दिवस, टीकाकरण तथा गर्भवती महिला की 12 सप्ताह में एएनसी पंजीकरण

करने हेतु चिकित्सा कार्मिकों को निर्देशित किया एवं दिये गये निर्देशों

की पालना सेक्टर बैठक में करने हेतु निर्देशित किया। जिला आशा समन्वयक,

राकेश भाटी ने बताया कि 21 जून 2017 को आशा सहयोगिनीयों के चयन हेतु

विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा, जिस हेतु प्रत्येक एएनएम को

अपने क्षैत्र में रिक्त आशाओं के पदों हेतु समस्त योग्य महिलाओं की सूची

सहित ग्राम सभा में उपस्थित होने निर्देशित किया। भाटी ने खण्ड में आशाओं

का मासिक भुगतान कम होने, एचबीएनसी की न्यूनतम रिपोर्टिंग पर चिन्ता

जाहिर करते हुये आशाओं के क्लेम फार्म समय पर एन्ट्री करने तथा आशाओं

द्वारा किये गये कार्य की एन्ट्री की लाईनलिस्ट पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में

पूर्ण करवाने निर्देशित किया। विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों

की रिपोर्टिंग की समीक्षा करते हुये डीएनओ, अनिल स्वामी द्वारा पीसीटीएस

एमपीआर फार्म नम्बर 6, 7 एवं 8 में सभी सूचकांको की एन्ट्री त्रुटिरहित

करने एवं उनकी लाईनलिस्ट तत्काल पीसीटीएस में करवाने निर्देशित किया, साथ

ही ओजस साॅफ्टवेयर के माध्यम से जेएसवाई एवं राजश्री योजना के आॅनलाईन

भुगतान की स्थिति से अवगत कराते हुए शत प्रतिशत भुगतान करने हेतु राज्य

सरकार के निर्देशों से अवगत कराया। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सा

अधिकारी, डाॅ.आर.आर. सुथार एवं बीपीएम विजय सिंह द्वारा चिकित्सा

संस्थानवार स्वास्थ्य सूचकांको की समीक्षा करते हुये सभी चिकित्सा

अधिकारीयों, एलएचवी, एएनएम, बीएचएस, पीएचएस को कमियों से अवगत कराते

हुये, सुधार हेतु सैक्टर बैठकों का समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण आयोजन कराने

के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी एवं एलएचवी को निर्देशित किया।

बाड़मेर के हस्तशिल्प को उन्नत बनाने हेतु राज्य सरकार करेगी हर संभव मदद - अविन्द्र लड्ढा



बाड़मेर के हस्तशिल्प को उन्नत बनाने हेतु राज्य सरकार करेगी हर संभव मदद - अविन्द्र लड्ढा
(ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान द्वारा निर्मित समूहों को किया संबोधित)



ग्रामीण महिला दस्तकारों को सक्रिय रूप से कलस्टर विकास कार्यक्रम की हर गतिविधि में भाग लेकर अपने कौशल और डिजायन में विकास करना होगा। संस्थान एवम राज्य सरकार दस्तकारों को मार्केट उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग करेगें। यह बात उद्योग विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त निदेशक, अविन्द्र लढ़ा ने नोखड़ा, कगाऊ, सनावड़ा आदि गाॅवों में एम्ब्रोडरी कलस्टर प्रोग्राम के स्वयं सहायता समूहों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया की ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान, उद्योग विभाग - राजस्थान सरकार, रूडा और जिला उद्योग केन्द्र, द्वारा बाड़मेर एम्ब्रोडरी कलस्टर विकास हेतु कई तरह के कार्यक्रमों का संचालन बाड़मेर के हस्तशिल्प को उन्नत बनाने के लिये किया जायेगा।

कार्यक्रमों के दौरान साथ उपस्थित जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक, घनश्याम गुप्ता ने बताया की आज के समय के अनुसार महिला एवम पुरूष दोनों को परिवार के विकास हेतु कार्य करना चाहिए। यहां की महिलाऐं एम्ब्रोडरी कार्य के माध्यम से आय अर्जित कर सकती है। इन महिलाओं को दक्ष बनाकर मार्केट उपलब्ध कराने हेतु जिला उद्योग केन्द्र एवम ग्रामीण संस्थान द्वारा कौशल विकास, डिजायन विकास, मार्केटिग विकास आदि कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा।

संस्थान के सचिव, विक्रमसिंह ने दस्तकार समूहों को संबोधित करते हुये बताया कि हुनर के कारण यहां के दस्तकारों की राजस्थान की मुख्यमंत्री ने भी कई बार सराहना की है। इस कलस्टर विकास कार्यक्रम में संस्थान द्वारा दस्तकारों समूहों को सीधे मार्केट से जोड़ा जायेगा ताकि वे अपना स्वंय का व्यवसाय कर आगे बढ़ सके। कलस्टर अवधि पूर्ण होने के बाद भी संस्थान इन समूहों को निरन्तर सहयोग प्रदान करेगा। इस दौरान कार्यक्रम के प्रोग्राम समन्वयक नरपतराज, डिजायनर छैलबिहारी शर्मा, मार्केटिंग सहायक निरूपा कुमारी, क्राफ्टमैन मोहनीदेवी ने कलस्टर विकास के तहत हो रहे कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। संस्थान कार्यकत्र्ता गौरव चैधरी, केवलाराम, गणेश कुमार आदि ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय,बीकानेर के कुलपति डॉ बीआर छीपा को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार



स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय,बीकानेर के कुलपति डॉ बीआर छीपा को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार
......................................................................................................................

1 जून,2017,नई दिल्ली—राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्लाय बीकानेर के कुलपति डॉ. बीआर छीपा को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया है। केंद्रीय हिंदी सेवा संस्थान की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति डॉ बीआर छीपा को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार के रूप में डॉ छीपा को पांच लाख रुपये एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। ड़ॉ. छीपा को यह सम्मान कृषि शिक्षा,शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में वैज्ञानिक शब्दावली से युक्त अंग्रेजी शब्दों की जगह हिन्दी शब्दों के चलन को बढावा देने और हिन्दी के जन जन तक प्रचार प्रसार के लिए दिया गया है। डॉ. छीपा कृषि क्षेत्र में सम्मानित होने वाले राजस्थान के पहले कृषि वैज्ञानिक है जिनको यह सम्मान मिला है। डॉ. छीपा हिन्दी प्रेमी है और राष्ट्रीय एवं अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहते है। ड़ॉ बी आर छीपा देश के ऐसे अकेले कृषि वैज्ञानिक है जिन्होने किसानों के बीच हिन्दी और उनकी स्थानीय बोलचाल की भाषा में कृषि से जुडे अंग्रेजी के जटिल शब्दों के शोध को सरल बनाकर हिन्दी साहित्य में प्रकाशित किया है। सरल स्वभाव,और मृदु भाषी व्यक्तित्व के धनी प्रोफेसर बीआर छीपा को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर देश के कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एवं राजस्थान के कृषिमंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ त्रिलोचन महापात्रा सहित देश के कृषि वैज्ञानिकों ने बधाई दी है।पुस्कार मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ बीआर छीपा ने बताया कि हिन्दी हमारी राजभाषा है एवं राष्ट्र भाषा हिन्दी के लिए देश के लिए महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों सम्मानित होना मेरे लिएगौरव की बात है। इससे देश के कृषि वैज्ञानिकों का मान तो बढ़ा ही है,हिन्दी के प्रति काम करना की मेरी जिन्मेदारी और दृष्टिकोण भी और मजबूत हुआ है। डॉ बीआर छीपा को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय पुरस्कार व सम्मान मिल चुके है।

अजमेर राजनीतिक दलों की बैठक 6 जून को



अजमेर राजनीतिक दलों की बैठक 6 जून को
अजमेर, 2 जून। आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक जिले में चलने वाले वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान की जानकारी देने के लिए समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 6 जून को शाम 5 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार के कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार चलाए जाने वाले अभिायान की जानकारी दी जाएगी।




जल स्वावलम्बन सप्ताह 5 जून से
अजमेर, 2 जून। प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 5 से 9 जून तक जिले में जल स्वावलम्बन सप्ताह मनाया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इस अवधि के दौरान द्वितीय चरण के तहत चयनित गांवों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। सप्ताह के तहत 6 जून को प्रत्येक एमजेएसए गांव में ग्रामीणों, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं युवाओं द्वारा जल स्वावलम्बन रैली निकाली जाएगी।




जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 8 जून को
अजमेर, 2 जून। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 8 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




जिला आयोजना समिति की बैठक 7 जून को
अजमेर, 2 जून। जिला आयोजना समिति की बैठक आगामी 7 जून को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में वर्ष 2017-18 की जिला वार्षिक योजना पर चर्चा कर अनुमोदन किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2016-17 की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की जाएगी।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

शनिवार को एक ग्राम पंचायत में लगेगा शिविर


अजमेर, 2 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत शनिवार को एक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 3 जून शनिवार को जालिया द्वितीय में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।

सोशल मीडिया का हो प्रभावी उपयोग



सोशल मीडिया का हो प्रभावी उपयोग
बैठक के तृतीय सत्र में शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क श्री अरिजीत बनर्जी ने समस्याओं के समाधान के लिए सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग करने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉम्र्स का उपयोग करें ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान होने के साथ ही उन्हें विकास कार्यक्रमों की भी पूरी जानकारी उनके स्तर से मिल सके।




उन्होंने कहा जिला कलक्टर जिला स्तर पर संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स के लिए राज्य सरकार के अधिकृत पोर्टल एवं अन्य अधिकृत वेब माध्यमों से ही सूचनाएं लें। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर नियमित रूप से नेगेटिव न्यूज मॉनिटरिंग सिस्टम को भी फॉलो करें। साथ ही जिलों में संचालित केबल टीवी की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें ताकि भ्रामक सूचनाओं के प्रसारण से बचा जा सके। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में इस पर विशेष ध्यान देने को कहा।

जालोर महिला महाविद्यालय मेें नवीन प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ



जालोर महिला महाविद्यालय मेें नवीन प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ


जालोर 2 जून - श्री राजेन्द्र सूरि कुन्दन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में शैक्षणिक सत्रा 2017-18 के लिए बी.ए. व बी.काॅम. भाग प्रथम की प्रवेश प्रक्रिया 3 जून शनिवार से प्रारम्भ होगी।

नोडल प्रभारी डाॅ. गिरधारीलाल जयपाल ने बताया कि आॅनलाइन प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया 3 जून से प्रारम्भ होकर 17 जून तक जारी रहेगी। इच्छुक पात्रा छात्राएं बी.ए. व बी.काॅम भााग प्रथम में प्रवेश के लिए स्वयं की एसएसओ आइडी बनाकर काॅलेज आयुक्तालय की वेबसाइट डीसीइ डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन या डीसीइएपीपी डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर आॅनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करते समय छात्राओं को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रा, फोटो, हस्ताक्षर स्पष्ट स्केन कर अपलोड करने होंगे साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को क्रीमिलेयर न होने का प्रमाण पत्रा जो एक वर्ष से पुराना नहीं हो उसे अपलोड करना होगा। कोई छात्रा पुराना ओबीसी प्रमाण पत्रा अपलोड नहीं करें तथ प्रमाण पत्रा के अभाव में सम्बन्धित वर्ग का लाभ नहीं दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रवेश आवेदन पत्रांे काा आॅनलाइन सत्यापन 20 मई तथा अन्तरिम सूची का प्रकाशन 22 जून को किया जायेगा। छात्राएं अन्तरिम सूची में नाम आने पर महाविद्यालय में आकर मूल निवास प्रमाण पत्रों की जांच करवाकर ई-मित्रा पर प्रवेश शुल्क जमा करवा सकती है तथा प्रवेश शुल्क न जमा करने की स्थिति मंे प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा।

---000---

विश्व पर्यावरण दिवस पर चेतना रैली व विचार गोष्ठी का आयोजन


जालोर 2 जून - जिला प्रशासन, जिला पर्यावरण समिति एवं राष्ट्रीय जागृति संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जायेगा तथा चेतना रैली, पौद्यारोपण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

उपवन संरक्षक एवं जिला पर्यावरण समिति के सचिव हनुमानाराम ने बताया कि जिला प्रशासन, जिला पर्यावरण समिति एवं राष्ट्रीय जागृति संस्था द्वारा 5 जून को राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर प्रातः 7.30 बजे जालोर नगर परिषद से जनप्रतिनिधियों, सजग नागरिकों, वन सुरक्षा समितियों तथा विद्यार्थियों के सहयोग से पर्यावरण चेतना रैली निकाली जायेगी जोकि नगर परिषद से रणछोड नगर नर्सरी पहुचेगी जहाॅ पर पौद्यारोपण एव विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

----000----

अनियमितता बरतने पर पोषाहार प्रभारी एपीओ


जालोर 2 जून - जिला शिक्षा अधिकारी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय रणोदर में पोषाहार कार्यक्रम में अनियमितता पाये जाने पर पोषाहार प्रभारी थानाराम को एपीओ किया हैं वही पादरडी व ईसरोल के पोषाहार प्रभारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये है।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि चितलवाना के अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शैतानसिंह द्वारा 25 मई को ग्रीष्मावकाश के दौरान चल रहे पोषाहार कार्यक्रम का निरीक्षण किया जिसमें राउप्रावि रणोदर, पादरडी व ईसरोल में अनियमितता पाई गई। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर राउप्रावि रणोदर के पोषाहार प्रभारी थानाराम को एपीओ किया गया हैं वही शेष विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व पोषाहार प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

---000---

शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 2 जून - जालोर शहर में 3 जून शनिवार को प्रातः 6 बजे से प्रातः 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 3 जून शनिवार को बिजलीघर में रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण हाई वोल्टेज लाइन बन्द रहेगी जिसके कारण 33/11 केवी जीएसएस रिको प्रथम व द्वितीय चरण, नर्मदा जीएसएस व जालोर सिटी जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 6 बजे से प्रातः 9 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---














बाड़मेर, राजस्थान रत्नाकर साहित्य और लोकगीत पुरस्कारों के लिए प्रविष्ठियां आमंत्रित



बाड़मेर, राजस्थान रत्नाकर साहित्य और लोकगीत पुरस्कारों के लिए प्रविष्ठियां आमंत्रित
बाड़मेर, 02 जून। दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख समाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर ने साहित्य और लोकगीत आदि क्षेत्रों में प्रदत पुरस्कारों के लिए प्रविष्ठियां आमंत्रित की है।

रत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह पुरस्कार आगामी 16 जुलाई को नई दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले संस्था के वार्षिक समारोह में दिए जाएंगे। प्रत्येक पुरस्कार में 25-25 हजार रुपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पात्र व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। श्री दीपचंद जैन साहित्य पुरस्कार संस्था के प्रधान रतन पोद्दार ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ साहित्य सेवा के लिए एक साहित्यकार को श्री दीपचंद जैन साहित्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। श्री ओ.पी.बागला साहित्य पुरस्कार इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी पुस्तक के लिए एक लेखक को श्री ओ.पी.बागला साहित्य पुरस्कार दिया जाएगा। रूपरामका लोकगीत पुरस्कार इसके अलावा राजस्थानी लोकगीत में सर्वश्रेष्ठ गायक को श्री रूपरामका लोकगीत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। ज्यूरी सदस्य करेंगे चयन संस्था के सचिव श्री सतीश गुप्ता ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए गठित ज्यूरी के सदस्य प्राप्त नामांकनों में से सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी साहित्यकार, लेखक और गायक का चयन करेंगे। प्रविष्ठियां भेजने की अंतिम तिथि 15 जून उन्होंने बताया कि प्रविष्ठियां भेजने के लिए प्रार्थी अपनी प्रविष्ठियां चार-चार प्रतियों में 15 जून तक राजस्थान रत्नाकर के कार्यालय 30, हाथी खाना, आजाद मार्किट दिल्ली को भिजवा सकते हैं।

जर्जर भवनांे की सूचना भिजवाएं
बाड़मेर, 02 जून। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर ने समत विभागीय अधिकारियांे को पत्र लिखकर सरकारी कार्यालय के भवन को असुरक्षित पाए जाने पर सूचित कराने को कहा है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर ने बताया कि अगर कोई भवन असुरक्षित लगे तो आगामी सात दिन के भीतर सूचित करवाएं, ताकि उस भवन का विभाग के सहायक एवं अधीक्षण अभियंता निरीक्षण कर जर्जर भवन को असुरक्षित भवन घोषित किया जा सके। उन्हांेने बताया कि समस्त कार्यालय भवनांे की छत एवं नाल्दांे की साफ सफाई भी करवा ले। इसके अलावा छत पर किसी प्रकार की अनावश्यक सामग्री यथा अनुपयोगी फर्नीचर वगैरह का जमाव नहीं हो। वर्षा के पानी की निकासी के लिए लगाए गए मौखे पूर्णतया साफ हो ताकि बारिश के पानी की निकासी बिना रूकावट के हो सके।

जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना जून माह में 8 ग्राम पंचायतों में करेगें रात्रि चैपाल



जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना जून माह में 8 ग्राम पंचायतों में करेगें रात्रि चैपाल

सुनेगें ग्रामीणों की परिवेदनाएं एवं करेगें समाधान

जैसलमेर, 02 जून। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्याओं के ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण करने के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना जून माह में 9 ग्राम पंचायतों में रात्रि चैपाल का आयोजन करेगें एवं उन पंचायतों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान मौके पर ही करेगें।

रात्रि चैपाल के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर मीना 6 जून को ग्राम पंचायत झाबरा में रात्रि चैपाल करेगें इसी प्रकार 9 जून को ग्राम पंचायत लूणार में, 13 जून को ग्राम पंचायत शाहगढ में, 16 जून को ग्राम पंचायत खुहडी में, 20 जून को ग्राम पंचायत सुल्ताना में, 23 जून को ग्राम पंचायत भीखोडाई में, 27 जून को ग्राम पंचायत सत्याया में तथा 30 जून को ग्राम पंचायत मण्डाई में रात्रि चैपाल का आयोजन करेगें एवं इन पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनकर उनका समाधान करेगें। इस दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र मे संचालित विभिन्न राहत गतिविधियांे, विकास योजनाओं व कार्यो का निरीक्षण करेगें। जिला कलक्टर मीना ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियांे तथा पंचायत कलस्टर के लिए नियुक्त एडोप्टर्स को निर्देषित किया है कि वे इस दौरान उपस्थित रहेगें। उन्होंनें संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे रात्रि चैपाल की जनसुनवाई के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करेगें एवं इन चैपालों का पूर्व में क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेगें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इन रात्रि चैपालों का लाभ लेवें।

-----000-----

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में चयनित ग्रामों में

5 जून से 9 जून तक मनाया जाएगा जल स्वावलंबन सप्ताह

विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन


जैसलमेर, 02 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में चल रहें मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत चयनित गांवों में 5 जून से 9 जून तक जल स्वावलंबन सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा एवं इस दौरान विविध कार्यकम आयोजित होगें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने एक आदेष जारी कर बताया कि इस जल स्वावलंबन सप्ताह के दौरान तीनों पंचायत समितियों में द्वितीय चरण के अन्तर्गत चयनित गांवों में कार्यक्रम होंगें। आदेष के अनुसार 6 जून को चयनित गांवों में महिला रैली, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं की रैली का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए संबंधित विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक तथ नेहरू युवा केन्द्र को दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार 7 जून को चयनित गांवों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत करवाए गए कार्यो की प्रगति के लिए ग्राम स्तरीय बैठकें होगी वहीं पूर्ण हो चुके कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्य का उत्तरदायित्व संबंधित विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रभारी को सौंपा गया है। इसी प्रकार 8 जून को चयनित गांवों में चल रहें कार्यो एवं पूर्ण कार्यो का सघन निरीक्षण किया जाएगा। इस कार्य का उत्तरदायित्व परियोजना प्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता वाटरषेड तथा संबंधित विकास अधिकारी को सौंपा गया है। इसी प्रकार 9 जून को चयनित गांवों में ग्रामीणों के साथ श्रमदान का कार्य किया जाएगा। इस कार्य का दायित्व संबंधित विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रभारी अधिकारी को सौंपा गया है।

आदेष के अनुसार उत्तरदायित्व अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जल स्वावलंबन सप्ताह के दौरान निर्धारित किए गए कार्यो को सफलता पूर्वक संपादित करेगें एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के साथ ही संबंधित जनप्रतिनिधियों साथ-साथ धार्मिक ट्रस्टों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को आवष्यक रूप से आमंत्रित करेगें। कार्यक्रम की गतिविधियां आयोजित होने के बाद प्रतिवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रेषित करेगें।

-----000-----

निःषक्त मेघसिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिला लाभ-मिला पट्टा
जैसलमेर, 02 जून। राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती से चलाए जा रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान षिविर जैसलमेर के ग्रामीणों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व हो रहें है। बडोडा गांव निवासी 40 वर्षीय निःषक्त मेघसिंह पुत्र खंगारसिंह के लिए तो पट्टा वितरण अभियान वरदान ही साबित हुआ। उल्लेखनीय है कि निःषक्त मेघसिंह जो कच्चे झोंपें में रहता था जिसे आंधी-तूफान आने पर काफी परेषानी होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में निःषक्त मेघसिंह का सूची मंे नाम होने से प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हुई एवं उसको आवास का लाभ मिला।

मेघसिंह के पास किसी प्रकार का आवासीय पट्टा नहीं था जब प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ तो उसने बडोडा गांव में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण षिविर में उसके लिए आवेदन किया। षिविर के दौरान ही तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह की मौजूदगी में ग्राम सेवक एवं सरपंच द्वारा उसके आवासीय भूमि का मौके पर ही पट्टा बनाया जाकर उसका पंजीयन भी किया गया। निःषक्त मेघसिंह आवासीय पट्टा प्राप्त कर बहुत ही प्रसन्नचित एवं इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए गए पट्टा अभियान की तारीफ ही एवं कहा कि इस प्रकार के विषेष अभियानों के कारण मेरे जैसे कितने निःषक्त लोगों का भला होता है।

निःषक्त मेघसिंह को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रतिमाह 750 रूपये पेंषन भी मिल रही है। अब निःषक्त मेघसिंह पक्के आवास में निवास करेगा एवं उसका जो पक्के मकान का सपना था वह प्रधानमंत्री आवास योजना से फलीभूत हो गया। उसने मुक्त कंठों से प्रधानमंत्री आवास योजना की भी तारीफ की एवं सराहना की कि मेरे जैसे कितने गरीबों लोगांे को इस योजना से पक्के आवास की सुविधा का लाभ मिलता है।



-----000-----

कच्चे झोंपें में रहने वाली गरीब परिवार की सुषीला को

मिला आवास सुविधा का लाभ-मिला आवास का पट्टा


जैसलमेर, 02 जून। राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती से चलाए जा रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान षिविर जैसलमेर के ग्रामीणों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व हो रहें है। बडोडा गांव निवासी 35 वर्षीया गरीब परिवार की श्रीमती सुषीला पत्नि मगाराम मेघवाल को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास की सुविधा का लाभ मिला वहीं पट्टा अभियान के दौरान उसे आवासीय भूखण्ड का पट्टा भी प्राप्त हुआ। गरीब परिवार की सुषीला के लिए तो पट्टा वितरण अभियान बहुत ही लाभदायी रहा।

उल्लेखनीय है कि गरीब परिवार की महिला श्रीमती सुषीला जो महानरेगा योजना में मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रही थी एवं उसका पति भी नरेगा मे कार्य करके मजदूरी प्राप्त करता था। यह गरीब परिवार कच्चे झोंपें में निवास करता था। सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची में श्रीमती सुषीला का नाम था इसलिए इस योजना के तहत आवास की स्वीकृति पंचायती राज विभाग द्वारा जारी की गई।

पण्डित दीनदयाल पट्टा वितरण अभियान के दौरान श्रीमती सुषीला ने आवासी पट्टे के लिए आवेदन किया जिस पर उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाष चन्द्र शर्मा ने मौके पर ही ग्राम सेवक को निर्देष दिए कि वे श्रीमती सुषीला के आवास का पट्टा जारी किया जाए। सभी कार्यवाही मौके पर ही की जाकर गरीब परिवार की सुषीला को आवास का पट्टा भी जारी कर दिया गया। अब श्रीमती सुषीला एवं उसके परिवार जो लम्बे समय से कच्चे झौंपें में रहते थें उनका सपना जो पक्के मकान का था उसकी पूर्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण हो गई। इस प्रकार श्रीमती सुषीला के लिए तो पट्टा अभियान षिविर वरदान साबित हुआ एवं उसे पट्टा भी मिल गया। सुषीला एवं उसके पति मगाराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अन्र्तमन से सराहना की एवं कहा कि इस योजना के कारण हमारे जैसे कितने गरीब लोगों को पक्की छत की सुविधा का लाभ मिल रहा है। उन्होंनें पट्टा वितरण अभियान के लिए राज्य सरकार की भी तहेदिल से तारीफ की ।

-----000-----



बाड़मेर धर्माराम का अपहरण कर मारपीट करने के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार




बाड़मेर धर्माराम का अपहरण कर मारपीट करने के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर रात्री में श्री धर्माराम पुत्र गणेषाराम जाति जाट निवासी झाक का मुलजिम हरीष पुत्र टीकमाराम जाति जाट निवासी काष्मीर वगेरा द्वारा आपसी रंजिष को लेकर जबरदस्ती गाडी में डालकर अपहरण कर ले जाकर मारपीट करने के सम्बन्ध में अपर्हता के मामा श्री रामाराम पुत्र जगरामाराम जाट निवासी झाक ने पुलिस थाना गिड़ा पर रिपोर्ट पेष की जिसपर मुकदमा नम्बर 78 दिनांक 30.05.17 धारा 341, 365 भादसं मंें दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री गुमानाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा द्वारा षुरू किया गया।

चूकि प्रकरण अपहरण कर मारपीट के बाद पिड़ित की स्थिती को देखकर डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक व श्री रामेष्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने प्रकरण को बहुत ही गम्भीरता से लेते हुए श्री ओमप्रकाष उज्जवल, वृताधिकारी बाडमेर के नेतृत्व में विभिन्न थानों के थानाधिकारीयों मय जाब्ता की 7 विषेश पुलिस टीमों का गठन किया जाकर मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिषे दी गई जिसके परिणाम-स्वरूप आज दिनांक 02.06.17 को श्री गुमानाराम नि.पु. थानाधिकारी गिडा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम रामलाल पुत्र जोगाराम जाट निवासी थलेसो की ढाणी, झाक को सरहद बाटाडू में व श्री गुमानाराम नि.पु. थानाधिकारी गिडा तथा श्री जयराम नि.पु. थानाधिकारी सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम लक्ष्मीनारायण पुत्र भंवरलाल जाति पारीक निवासी षिवकर पुलिस थाना सदर को सरहद षिवकर में दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई, जिनसे पूछताछ करने पर घटना में सरीक होना स्वीकार करने पर लक्ष्मीनारायण को बापर्दा तथा रामलाल दोनो को गिरफ्तार किया जाकर गहन पूछताछ की जा रही है। घटना में सरीक अन्य अभियुक्तों व घटना में प्रयुक्त वाहन की दस्तयाबी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिषे दी जा रही है, षीघ्र ही गिरफ्तार किये जायेगें।

मोर सहवास करता है या नहीं, जानिए पक्षी वैज्ञानी क्‍या बोल रहे? -



मोर सहवास करता है या नहीं, जानिए पक्षी वैज्ञानी क्‍या बोल रहे? -


इंदौर/कोलकाता, नईदुनिया। राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस महेशचंद्र शर्मा के मोर पर दिए बयान को पक्षी वैज्ञानियों ने गलत बताया है। जस्टिस शर्मा ने बुधवार को कहा था कि मोर आजीवन ब्रह्मचारी होता है। उसके आंसू को चुगकर मोरनी गर्भवती होती है। इस बात को पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू के प्रोफेसर डॉ. संदीप नानावटी ने पूरी तरह भ्रामक और गलत बताया।

प्रोफेसर डॉ. संदीप नानावटी ने कहा कि यह अवैज्ञानिक और असत्य है। बगैर संसर्ग (सेक्स) के मोरनी बच्चों को जन्म नहीं दे सकती। वास्तविकता यह है कि मोर शर्मिला पक्षी है, इसलिए वह एकांत मिलने पर ही सहवास करता है। यही वजह है कि लोगों में यह भ्रांति है कि मोर के आंसू चुगकर मोरनी गर्भवती होती है।

वहीं, देश के ख्यात पक्षी विज्ञानी विक्रम ग्रेवाल ने भी जस्टिस शर्मा के बयान को गलत बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर भी अन्य पक्षियों की तरह मोरनी से सहवास कर प्रजनन करता है। आंसू पीकर गर्भवती होने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। इसका कोई वैज्ञानिक आधार भी नहीं है। ऐसा कहकर हम दुनिया के सामने उपहास का पात्र बनते हैं। लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि ऐसी बातें अब भी कही जाती हैं।

गौरतलब है कि जस्टिस शर्मा ने बुधवार को राजस्थान के हिंगोनिया गोशाला को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई के बाद गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की सिफारिश की थी। बुधवार को उनके कार्यकाल का अंतिम दिवस था। इसी संदर्भ में उन्होंने मोर का उदाहरण दिया था।

बारिश के मौसम में मोर पंख फैलाकर मोरनी को आकषिर्षत करने का प्रयास करता है। संसर्ग के बाद मोरनी के अंडों से मोर के बच्चों का जन्म होता है। ऐसे में मोर के जीवन भर ब्रह्मचारी रहने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।

जैसलमेर । पारेवर राजस्व शिविर में १०१ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर । पारेवर राजस्व शिविर में १०१ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर । राजस्व लोक अदालत-न्याय आफ द्वार शिविर पारेवर व सुल्ताना वासियों के लिए उपयोगी और लाभदायी रहा। उपखंड अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि पारेवर में १०१ प्रकरण निस्तारित कर लोगों को राहत प्रदान की गई। शिविर में धारा १३६ के तहत २ खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए। ०१ खातेदारी घोषणा जारी की गई, १७ नामान्तरकरण खोले गए इसके साथ ही ३ खातों का विभाजन* किया गया एवं ३६ नकलें प्रदान की गई तथा ४२ अन्य प्रकरण जारी किए गए।  सहायक आयुक्त उप निवेशन मोहनगढ रमेश देवजी व मणीलाल तीरगर ने बताया कि उप निवेशन विभाग द्वारा ६५ नामान्तरकरण खोले गए, ३ खाता दुरस्ती की गई, ३ खातों का विभाजन किया गया। सीमाज्ञान के ९ प्रकरण निस्तारित किए गए तथा ४९ नकलें प्रदान की गई। शिविर में तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।
news के लिए चित्र परिणाम