बाड़मेर मुखबिरी के शक युवक को दिए करंट के झटके और पिलाया पेशाब
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
बाड़मेर मुखबिरी के शक युवक को दिए करंट के झटके और पिलाया पेशाब
बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। यहां तस्करों ने अपनी मुखबिरी के शक में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी तस्कर बीती 29 मई को पीड़ित धर्मराम का अपहरण कर एक सुनसान स्थान पर ले गए थे। यहां उन्होंने युवक के साथ मारपीट की उसे करंट के झटके दिए और मानवीयता की हद पार करते हुए उसे पेशाब तक पिला दिया। उसके बाद वे युवक को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं परिजन जब इस मामले की एफआईआर कराने बाटाडू पुलिस चौकी पहुंचे तो आरोप है कि मौके पर उपस्थित एएसआई ने तस्कर को बचाने के लिए अपहरण के स्थान पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। परिजनों का आरोप है कि एएसआई और आरोपी तस्कर आपस में रिश्तेदार हैं। इसके बाद परिजनों ने बुधवार को बाड़मेर में एसपी से मिलकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज हो सकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें