बाड़मेर। नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर आज आयोजित होंगे शिविर
बाड़मेर। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर राजस्व लोक अदालत शिविरो का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव उपखंड क्षेत्र में खानियानी एवं रावतसर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खानियानी, बायतू में नया सोमेसरा ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि सोमेसरा गवाई बस्ती, रामसर उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र इन्द्रोई, गुड़ामालानी उपखंड में अटल सेवा केन्द्र बाण्ड, चौहटन उपखंड में हाथला एवं एकल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र हाथला, सिवाना में कुण्डल एवं बेरानाडी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत कुण्डल, बालोतरा उपखंड क्षेत्र में कल्याणपुर पंचायत समिति में अटल सेवा केन्द्र सरवडी एवं ढाणी सांखला में राजस्व लोक अदालत का शिविरो का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित होंगे। उन्होंने आमजन से शिविरो में उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव उपखंड क्षेत्र में खानियानी एवं रावतसर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खानियानी, बायतू में नया सोमेसरा ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि सोमेसरा गवाई बस्ती, रामसर उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र इन्द्रोई, गुड़ामालानी उपखंड में अटल सेवा केन्द्र बाण्ड, चौहटन उपखंड में हाथला एवं एकल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र हाथला, सिवाना में कुण्डल एवं बेरानाडी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत कुण्डल, बालोतरा उपखंड क्षेत्र में कल्याणपुर पंचायत समिति में अटल सेवा केन्द्र सरवडी एवं ढाणी सांखला में राजस्व लोक अदालत का शिविरो का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित होंगे। उन्होंने आमजन से शिविरो में उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।