बाड़मेर पुलिस 45 लाख रूपये की चण्डीगढ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त करने में सफलता
डाॅ. गंगनद्वीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार अवैध शराब की घरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाक 22.5.2017 को वक्त 6 ए.एम. पर श्री रामनिवास वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी को जरिये खास मुखबीर के ईतला मिली की ट्रक नम्बर आर.ज.े 04 जी.ए. 1532 मे ट्रक चालक पंजाब चण्डीगढ से अवैध अग्रेजी शराब भर कर लेकर आ रहा है। उक्त शराब को लेकर गुजरात की तरफ जाने वाला है। जिसपर वृताधिकारी मय कार्यालय स्टाफ व पुलिस चैकी रामजी का गोल स्टाफ के साथ मेघा हाईवे रामजी का गोल पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान वाहन नही आने एंव वाहन चालक द्वारा वाहन को होटल पर ख़ड़ा करने का सन्देह होने पर मेघा हाईवे पर स्थित होटलो पर खडे वाहनेां की चैकिग की गई तो तुलसी होटल पर ट्रक सख्या आर.जे. 04 जी.ए. 1532 खड़ा मिला जिसको चैक करने पर अन्दर अवैध शराब भरा हुआ पाया गया वाहन चालक को पुलिस की आगे नाकाबन्दी का सन्देह होने पर ट्रक खड़ा कर भाग गया था। ट्रक की तलाशी लेने पर चण्डीगढ निर्मित विभिन्न ब्रान्ड़ के कुल 737 कार्टुन बोतलो के व 418 कार्टून पव्वो के कुल 1155 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना गुड़ामालानी पर अज्ञात वाहन चालक एंव वाहन मालिक नेनुराम पुत्र श्री दुदाराम निवासी जाटो की ढाणी चैहटन के विरूद्व मुकदमा सख्या 76 दिनाक 22.5.2017 धारा 19/54, 14/57 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर मुलजिमानों की तलाष पतारसी की जा रही है। बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 45 लाख रूपये आंकी गई है।
अवैध अंग्रेजी शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना रागेष्वरी:- श्री रामचन्द्र हैड कानि.709 पुलिस थाना रागेष्वरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा भाटाला में मुलजिम ईष्वरंिसह पुत्र गुलाबसिंह जाति राजपूत निवासी भाटाला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देषी मदीरा घुमर व 12 पव्वे एसी सैक विस्की के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार
पुलिस थाना समदड़ी:- श्री तामलराम सउनि पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर सरहद रेल्वे स्टेषन समदड़ी के पास मुलजिम चतराराम पुत्र रणछोड़राम जाति भील निवासी तिरगटी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको का दाव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि हुए को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 1800 रूपये बरामद कर पुलिस थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना समदड़ी:- श्री महेष पंवार सउनि पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर सरहद रेल्वे स्टेषन समदड़ी के पास मुलजिम जितेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार जाति हरीजन निवासी समदड़ी स्टेषन द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको का दाव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि हुए को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 2660 रूपये बरामद कर पुलिस थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री लुम्भाराम हैड कानि. 714 पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर सरहद वृदावन बगीचे के पास बालोतरा में मुलजिम सुखाराम पुत्र गुमनाराम जाति प्रजापत निवासी बालोतरा द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको का दाव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि हुए को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 400 रूपये बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें