सोमवार, 22 मई 2017

बाड़मेर को साफ और स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य: विश्नोई बच्चांे ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली



बाड़मेर को साफ और स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य: विश्नोई

बच्चांे ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

बाड़मेर

सोमवार की रोज स्थानीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ की और से चल रहे अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर के विद्यार्थियांे की स्वच्छता जनजागरण रैली निकाली गई। जिसको हरी झण्डी अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई, युवा उद्यमी समाजसेवी आजाद सिंह राठौड़, निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़, स्काउट सीओ ज्योति रानी महात्मा, एसबीआई आरसेटी के वरिष्ट अनुच्छेद समन्वयक गौतम पन्नू, महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शिविर के बच्चांे ने शहर की विभिन्न गल्ली-मौहल्ले से गुजरते हुए शहर को साफ और स्वच्छ रखने का नारों के माध्यम से संदेश दिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई ने कहा कि बाड़मेर शहर को साफ और स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है न गदंगी करें और नहीं दूसरो को करने दें। उन्होने कहा कि छोटे बच्चें अगर स्वच्छता की पहल करें तो बडे अपने आप करेंगे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्वच्छता को लेकर ऐसे आयोजन जरूरी है। इस दौरान युवा उद्यमी आजाद सिंह राठौड़ ने कहा कि बाड़मेर को स्वच्छ और साफ रखने के लिए हम सभी को आगे आने होगा। जो बच्चांे ने स्वच्छता की पहल की है वो अपने आप में सराहनीय है। इस अवसर पर गीता बैन, धर्मवीर धारीवाल, विजेन्द्र गोदारा, अरूणा सोलंकी, गायत्री चैधरी, कमला, जागृति सोलंकी, खगेन्द्र, शेराराम, मदनलाल माली, प्रेम परिहार, हरिश जांगिड़, अरविंद राठी, आशा डांगरा, भावना व्यास, निकिता व्यास, सविता, राजेश चैधरी, धर्मेन्द्र फुलवारियां सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें