सोमवार, 22 मई 2017

जैसलमेर कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने व उनसे लाभान्वित करवाने में पुल का काम करे - प्रभारी खेतासर ।

जैसलमेर कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने व उनसे लाभान्वित करवाने में पुल का काम करे - प्रभारी खेतासर ।

जैसलमेर 22 मई। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी शम्भूसिंह खेतासर ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में नगर मण्डल के पदाधिकारियों व जैसलमेर शहर के वरिष्ठ सदस्यों से संगठनात्मक चर्चा करते हुऐ मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण शिविर में सम्पन कार्यों की समीक्षा करते हुऐ जनgकल्याण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में कार्यकर्ता पूल का काम करते हुऐ महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। जिला मीडिया संयोजक व प्रवक्ता जुगल बोहरा ने बताया कि खेतासर ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में पुनः भारी बहुमत से भाजपा सत्ता आये इसके लिए हमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 180 + के लक्ष्य को हासिल करना ही हमारा ध्येय है और जैसलमेर इस 180 के लक्ष्य में शामिल हैं । शहर मण्डल के पदाधिकारियों ने प्रभारी खेतासर से संगठन व जिलाध्यक्ष के विरुद्ध खिलाफत करने वाले व्यक्तियों की कड़ी निंदा करते हुऐ उनके विरुद्ध कार्यवाई की मांग की ओर साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी ऐसे अपने को भाजपा कार्यकर्ता कहने वालों से दूर रहना चाहिए ।प्रभारी शम्भूसिंह खेतासर ने जैसलमेर शहर की पेयजल समस्या व उसके तत्काल समाधान पर विस्तृत चर्चा की पदाधिकारियों ने भी संगठनात्मक विचार प्रस्ताव रखने के साथ ही प्रभारी को आश्वस्त किया अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी हमेशा की भांति निशिंचत तौर पर जीत हासिल करेगा भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के चुनाव चिन्ह लाने वाले उम्मीदवार के साथ तन मन धन से खड़ा रहेगा ।जिला अध्यक्ष एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि जैसलमेर में भाजपा की चुनावों में हमेशा ही बढ़त रहीं हैं ओर यह बढ़त आने वाले चुनावों में भी कायम रहेगी साथ ही जिलाध्यक्ष व्यास ने आने वाले अल्प समय में ही होने वाले विस्तारको के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की पूर्ण जानकारी भी दी।बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व विधायक सांगसिह भाटी नगर परिषद सभापति कविता खत्री उपसभापति रमेश जीनगर जिला महामंत्री चंद्रप्रकाश शारदा उपाध्यक्ष समता व्यास महेन्द्र तुंवर नटवरलाल व्यास संजय बोहरा अरुण पुरोहित नवीन भाटिया अजय वाल्मीकि ने भी विचार रखें ।इस अवसर पर घनश्याम सावल ओम प्रकाश घांची गोपीलाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।बैठक पश्चात विस्तारको के प्रशिक्षण शिविर हेतु स्थानों का भी निरीक्षण किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें