शनिवार, 13 मई 2017

जालोर सांसद देवजी पटेल रविवार को संसदीय क्षेत्र के दौरे पर, विभिन्न सड़कों का करेंगे लोकापर्ण



जालोर  सांसद देवजी पटेल रविवार को संसदीय क्षेत्र के दौरे पर, विभिन्न सड़कों का करेंगे लोकापर्ण
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल 14 मई, 2017 रविवार को संसदीय क्षेत्र के जसवंतपुरा एवं भीनमाल ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगे। दौरे के दौरान क्षेत्र में निर्मित विभिन्न सड़कों का लोकार्पण करेंगे।

सांसद पटेल रविवार को प्रातः 9.00 बजे पावली में सीआरएफ योजना से सुदृढीकरण कार्य रेवदर-जसवंतपुरा-भीनमाल-बागोडा-रंगाला-चैचवा फांटा, पीएमजीएसवाई योजना से निर्मित सड़क फेदाणी से खेतराज का गोलिया, मनोहरजी का वास से मनोहरजी का गोल, पहाडपुरा से भीलों की ढाणी एवं पंसेरी से मोका की ढाणी सड़क का उद्घाटन करेंगें।

सुबह 11.00 बजे नवापुरा चम्पावतान् में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्मित नवापुरा चम्पावतान से किबला नाडी, कावतरा से धनजी की ढाणी, कावतरा से भीलो की ढाणी तथा जेतु से गिरधार नाडी सड़कों का लोकापर्ण करेंगे।

दोपहर 12 बजे जुंजाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पीएमजीएसवाई योजना में निर्मित सड़क जुंजाणी से भीलो की ढाणी, कालेटी से गिरधारी हकमा की ढाणी, जैसावास से जाल नाडी और चैनपुरा से भीलों की ढाणी सड़क का उद्घाटन करेंगे।

दोपहर 1.00 बजे ग्राम पंचायत सेवडी में सेवडी से मामा नाडी, राह से शेर खां की ढाणी, राह से लूूहारो की ढाणी, जेरण से डोयार नाडी एवं जेरण से ओमसिंह मालमसिंह की ढाणी सड़क का लोकार्पण करेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान सांसद पटेल के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संगठन व पार्टी के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

अजमेर.नकली किन्नरों ने बदनाम किया शहर , केवल 300 रूपए के लिए कर रहे गंदा काम



अजमेर.नकली किन्नरों ने बदनाम किया शहर , केवल 300 रूपए के लिए कर रहे गंदा काम
नकली किन्नरों ने बदनाम किया शहर , केवल 300 रूपए के लिए कर रहे गंदा काम

शिक्षा और तहजीब की नगरी अब गंदी हरकतों के लिए गुलजार होने लगी हैं। सबसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाला इंडिया मोटर चौराहा और रेलवे के खाली प्लॉट अय्याशी का नया अड्डा बन गए हैं। यहां रोजाना रात्रि 11 बजे बाद नकली किन्नरों का जमघट लगता है।




ऐसा तब है जबकि यहां से पांच सौ मीटर दूरी पर कलक्ट्रेट, जीआरपी एसपी का आवास है। दो किलोमीटर की दूरी पर सिविल लाइंस और क्लाक टावर थाना है। जिला प्रशासन, पुलिस, रेलवे और अन्य विभागों के आला अधिकारी हर वक्त यहां से गुजरते हैं।




शुक्रवार रात को प इंडिया मोटर चौराहा, डीआरएम कार्यालय के आस-पास, माल रोड आदि इलाके का मुआयना किया। इंडिया मोटर्स चौराहे से रेलवे बिसिट की तरफ जा रहे रास्ते पर एक युवक ने उनसे बात की तब हकीकत सामने आई।




युवक-चलोगे क्या?

नकली किन्नर- हां, चलेंगे।

युवक-कितने रुपए लोगे?

जवाब- तीन सौ रुपए लगेंगे।

युवक- जगह कहां है?

जवाब-गाड़ी वहां सामने खड़ी कर दो और यहां आ जाओ ।

(युवक उनके पीछे खाली प्लॉट में बने टीनशेड तक गया)

सियाणा की निशानेबाज महेश्वरी को मिला मारवाड़ रतन सम्मान

सियाणा की निशानेबाज महेश्वरी को मिला मारवाड़ रतन सम्मान
सियाणा की निशानेबाज महेश्वरी को मिला मारवाड़ रतन सम्मान

सियाणा. जालोर के सियाणा की निशानेबाज महेश्वरी चौहान को जोधपुर मेहरानगढ़ म्यूजियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान २०१६ में मारवाड़ रतन सम्मान से नवाजा गया। सियाणा की लाडली को मारवाड़ रतन सम्मान पर गांव में खुशी का माहौल है। मारवाड़ रतन से सम्मानित महेश्वरी के पिता प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि निशानेबाजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर किए प्रदर्शन पर जोधपुर में शिवराज सिंह ने सम्मान किया। कार्यक्रम गजसिंह द्वितीय मुख्य प्रबंध न्यासी मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट मारवाड़ जोधपुर द्वारा १२ मई २०१७ को आयोजित किया। सम्मान समारोह में १४ जनों को सम्मानित किया गया। सम्मानितों की सूची में सियाणा की महेश्वरी चौहान सबसे कम उम्र की थी। गौरतलब है कि महेश्वरी चौहान निशानेबाजी में इटली में आयोजित इंटरनेशनल शॉटगन ओपन जूनियर प्रतियोगिता की तीन स्पद्र्धा का कांस्य पदक जीते हंै। इटली में अन्तरराष्ट्रीय स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता में १२ देशों के शूटरों के साथ भाग लेकर रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा २०१२, १३ व १४ में भी गोल्ड मेडल हासिल किए। जूनियर इन्टरनेशनल थाइलैण्ड दुबई स्पेन शूटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया। १५ नवम्बर को पटियाला पंजाब में आयोजित नेशनल शॉटगन चैम्पियनशिप में भाग लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। चौहान ने जगतपुरा स्थित जेडीए शूटिंग रेंज में आयोजित हुई, राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप की स्कीट स्पद्र्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन खिताब में व्यक्तिगत जूनियर स्कीट स्पद्र्धा में गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा सीनियर व जूनियर वर्ग की विजेता राजस्थान टीम की सदस्य भी थी। महेश्वरी ने इससे पहले भी कई नेशनल चैम्पियशिप में भाग लेकर पदक हासिल किए है। विश्व जूनियर शूटिंग चैपिंयनशिप में जालोर जिले की सियाणा की महेश्वरी चौहान भी थी। ९ व १८ सितंबर को इटली के लोनाटों में आयोजित होने वाली विश्व चैपिंयनशीप में भाग लिया। इस चैंपियनशिप में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने कुल १५ खिलाडिय़ों का चयन हुआ था। सभी खिलाडियों ने अक्टूबर में तेहरान (ईरान) में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेकर भाग्य अजमाया था। जिला परिषद सदस्य प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली में तुगलकाबाद में १९ से २९ दिसम्बर २०१२ तक आयोजित नैशनल राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में महेश्वरी ने स्कीट शूटिंग जूनियर महिला प्रतियोगिता में भाग लेकर रजक पदक प्राप्त किया। २०१२ तुगलकाबाद गोल्ड पदक, २०१३ को दिल्ली में गोल्ड पदक, २०१४ को पटियाला में गोल्ड पदक, २०१५ को जयपुर में गोल्ड पदक सहित कई खिताब अपने नाम कर जिले, गांव व राज्य का नाम रोशन किया।

जोधपुर जोधपुर के इस होटल के कमरों में हो रहा था शर्मनाक काम, शामिल थे स्टूडेंट और टीचर

जोधपुर  जोधपुर के इस होटल के कमरों में हो रहा था शर्मनाक काम, शामिल थे स्टूडेंट और टीचर

रेलवे स्टेशन के पास होटल शिवा के कमरों में शनिवार दोपहर युवक युवतियों के तीन जोड़े संदिग्ध हालात में मिले, जिन्हें पुलिस उदयमंदिर थाने ले गई।

होटल के कमरों में युवक युवतियों के अनैतिक कृत्य में लिप्त होने की सूचना पर थानाधिकारी भजनलाल बेनीवाल के निर्देश पर होटल में दबिश दी गई, जहां बाहर से बंद मिले कमरों को खोलकर तलाशी ली गई तो तीन कमरों में तीन जोड़े संदिग्ध हालात में मिले। इनमें पीजी के छात्र व सरकारी शिक्षक भी शामिल हैं।

रेलवे स्टेशन के आसपास की होटलों में शनिवार व रविवार को अनैतिक कृत्य होता है मिलीभगत के चलते पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी शहर के होटल्स और कुछ मकानों में पुलिस ने इस तरह के अनैतिक कृत्य करते लोगों को पकड़ा है। 

जबलपुर।मदर्स डे: मां-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार, मां ने अपने प्रेमी से ही करवाया बच्ची का रेप



जबलपुर।मदर्स डे: मां-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार, मां ने अपने प्रेमी से ही करवाया बच्ची का रेप
मदर्स डे: मां-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार, मां ने अपने प्रेमी से ही करवाया बच्ची का रेप

दुनियाभर में रविवार को मदर्स डे मनाए जाने के पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करती झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। जिला मुख्यालय की रहने वाली एक मां पर आरोप लगा है कि उसने अपने प्रेमी, पेशे से सिपाही को खुश करने के लिए उसे अपनी 9 साल की मासूम बेटी को भी सौंप दिया। सिपाही पिछले एक साल से मासूम से दुष्कर्म कर रहा था।




पिछले दिनों मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी मां और सिपाही दोनों को हिरासत में ले लिया है। गोरखपुर सीएसपी अंजू लता पटले ने बताया कि ग्वालियर रेत नाका निवासी एक व्यक्ति ने करीब दो साल पहले मोटरसाइकिल और टीवी के लिए लोन लिया था।




दवाइयों से जुड़ा काम करने वाला यह युवक अक्सर प्रदेश के बाहर ही रहता था। लोन से जुड़ा चेक बाउंस होने के कारण उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकला, जिसके बाद ग्वारीघाट थाने में पदस्थ सिपाही मयंक तिवारी वारंट लेकर युवक के घर गया। कई बार जाने पर भी आरोपी युवक घर में नहीं मिला, लेकिन इसी बीच युवक की पत्नी से सिपाही की दोस्ती हो गई।




उन्होंने बताया कि सिपाही और महिला के बीच पिछले डेढ़ साल से शारीरिक संबंध थे। इसी दौरान सिपाही ने महिला की नौ साल की बेटी पर भी गलत नजर रखना शुरु कर दिया। अपने प्रेमी को खुश करने के लिए आरोपी मां ने अपनी बेटी भी उसे सौंप दी, जिसके बाद सिपाही ने मासूम बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया।




एसपी ने बताया कि महिला पिछले दिनों अपने सात साल के बेटे के साथ अपने मायके गई और बच्ची अपने दादा-दादी के घर पर रुक गई। बच्ची ने पूरे घटनाक्रम के बारे में अपनी दादी को बताया, जिसके बाद दादा-दादी ने घटना की शिकायत बाल कल्याण समिति से की। मामला समिति के पास पहुंचते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

जैसलमेर ,13 मई। राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त श्री महेचा का स्वर्ण नगरी पहुंचने पर शानदार भव्य स्वागत*

जैसलमेर ,13 मई।  राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त श्री महेचा का स्वर्ण नगरी पहुंचने पर शानदार भव्य स्वागत*



श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में कार्यरत हर दिल अजीज नेकदिल  कर्तव्यनिष्ठ , व्यवहार कुषल वरिष्ठ नर्सिंग कम्पाउण्डर श्री भैरुसिंह महेचा का हाल ही में राजधानी जयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय अन्र्तराष्ट्रीय नर्सेज दिवस समारोह के अवसर राज्यमंत्री महोदय के कर कमलों से पुरस्कृत होने पर उन्हें उनकी उत्कृष्ठ सराहनीय सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्ति से सम्मानित होने के बाद शनिवार को प्रातः जयपुर से स्वर्ण नगरी पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर जैसलमेर के विधायक छोटूसिंह भाटी ने उनके कार्यो की प्रषंसा करते हुए उन्हें अपनी ओर से माल्यार्पण कर ढेर सारी शुभकामनाएॅं देते हुए बधाई दी।

      श्री महेचा को उनकी इस महत्वपूर्ण कामयाबी के लिए श्रीजवाहिर चिकित्सालय के संपूर्ण स्टाफ , नर्सेज के साथ ही उनके परिजनों द्वारा उनका यहां पहुंचने पर माल्र्यार्पण कर भावभीना हार्दिक स्वागत किया गया। उन्हें श्रीजवाहिर चिकित्सालय से ढौल नगाड़ों के साथ उल्लामय वातावरण में उनके अचलवंषी काॅलौनी स्थित निवास तक पहुंचाया गया। इस स्वागत समारोह के दौरान नगर के सभी समाज के वरिष्ठ लोगों ने उन्हें तहेदिल से शुभकामनाएॅं एवं बधाई दी। संपूर्ण हजूरी समाज तथा काॅलौनीवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

      स्वागत समारोह के मौके पर पूर्व युआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर , अधिषाषी अभियंता महेन्द्र सिंह पंवार , परमानंद वासु ,रमणलाल पंवार , अर्जुनसिंह सिसोदिया ,अर्जुनसिंह भाटी ,चम्पालाल पंवार ,तेजसिंह महेचा ,कानसिंह भाटी ,मनोहर महेचा, घनष्यामसिंह चैहान , ओमपंवार , कमलसिंह भाटी , राजेन्द्रसिंह चैहान , दामोदर चैहान ,नीम्बाराम ,भीखाराम ,अर्जुनसिंह गौड़ , भीमसिंह सिसोदिया ,राजेन्द्रसिंह भाटी ,के अलावा शहर के छतीस कौम के मौजीज लोगों ने उनका माल्यार्पण कर भावभीना शानदार स्वागत किया।

जयपुर निजी हाॅस्पिटल पर एसओजी की रहेगी पैनी नजर मनमानी वसूली से मरीजों को मिल सकेगी निजात



जयपुर निजी हाॅस्पिटल पर एसओजी की रहेगी पैनी नजर

मनमानी वसूली से मरीजों को मिल सकेगी निजात


राजस्थान हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसओजी को प्राईवेट हाॅस्पिटल द्वारा वसूली जाने वाली कीमतों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। एसओजी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इससे आमजन को राहत मिलने की उम्मीद जागी है।

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश एसपी शर्मा की एकलपीठ ने ज्ञानेन्द्र कुमार पारीक की याचिका पर सुनवाई करते हुए एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि एसओजी निजी अस्पतालों में लगातार मिल रही मरीजों से लूट की शिकायतों पर विशेष ध्यान दें और इसकी जांच करके रिपोर्ट 5 जुलाई तक प्रस्तुत करें। उक्त आदेश में मुख्य रूप से हृदय रोग के इलाज में प्रयुक्त होने वाले स्टंट की कीमतों की जांच करने के विशेष निर्देश दिए हैं। आदेश में राज्य सरकार को भी लताड़ लगाई गई है और सवाल किया गया कि निजी अस्पतालों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए क्या कदम उठा रही है। यदि अब तक कदम नहीं उठाए गए तो इस पर जल्द से जल्द नियम बनाकर लूट खसोट पर अंकुश लगाया जाए।

बीमा कम्पनी से पुर्नभरण

उक्त मामले में एडवोकेट की दलील पर न्यायाधीश ने कहा कि बीमा कम्पनी से यदि पुर्नभरण हो रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि मनमानी कीमतें वसूली जाए। यदि ऐसा किया जा रहा है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए, जिससे कि आमजन को राहत मिल सके और बेवजह बीमा कम्पनियों से भी अधिक राशि नहीं वसूली जाए।

अजमेर में भी दें ध्यान

हाईकोर्ट ने जो टिप्पणी की है और जो आदेश दिए हैं वह बहुत जरूरी भी है क्योंकि वर्तमान में अधिकांश निजी हाॅस्पिटल में मनमानी कीमतें वसूली जा रही है। वहीं जब बात यदि बीमा होने की आ जाए तो फिर तो कहना ही क्या? ऐसे में अजमेर में भी कई बार निजी अस्पताल संचालकों द्वारा चांदी कूटने की बात सामने आई है लेकिन नियम कड़े नहीं होने और सांठ-गांठ के कारण बात दबा दी जाती है। एसओजी को चाहिए कि अजमेर के प्राईवेट हाॅस्पिटल पर भी पूरा ध्यान दें और जो मनमानी दरें वसूली जा रही है, उस पर अंकुश लगाकर आमजन को राहत पहुंचाए।

जल्द शुरू होगी जांच

अदालत ने जो आदेश दिए हैं इस संबंध में एसओजी के एडीजी उमेश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आदेश होने की जानकारी मिली है लेकिन फिलहाल आदेश नहीं मिले है।

बाड़मेर जियो टेगिग के साथ बाड़मेर शहर में एक सौ डस्टबीन स्थापित।।*

बाड़मेर जियो टेगिग के साथ बाड़मेर शहर में एक सौ डस्टबीन स्थापित।।*
डेमो फोटो 

बाड़मेर अब आप घर बैठे अपने घर के पाश के कचरा संग्रहण के लिए डस्टबीन कहाँ स्थापित है ऑनलाइनपता लगा सकेंगे।।नगर परिषद बाड़मेर ने बाड़मेर शहर में एक सौ डस्टबीन स्थापित किये है जिनकी जियो टैगिंग की गई हैं।।।

सभापति लूणकरण बोथरा ने बताया कि बाड़मेर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अनूठी पहल कर शहर के प्रत्येक वार्डों में कचरा संग्रहण के लिए एक सौ डस्टबीन लगाने का कार्य आरंभ किया।।

आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि शहर में एक सौ स्थापित किये जा रहे है ।पचास और मंगाए गए हैं।।एक सौ डस्टबीन की जियो टैगिंग की जाकर स्थापित कर दिए हैं।।इससे कोई भी परिवार अपने घर के नजदीक के कचरा संग्रहन का पता लगा सकते हैं।साथ ही यदि कचरा पात्र समय पर खाली नही किया जाता तो भी उसके लिए डस्टबीन पे मोबाइल नम्बर दे रखे हैं।फोन करते ही दस् मिनट में ट्रैक्टर आके उसे खाली करेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कचरा पात्र स्थापित किये जा चुके है वहां कीसी ने कचरा फैलाया तो कानूनी कार्यवाही के साथ जुर्माना वसूला जाएगा।।बाड़मेर शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने में आम आदमी अपना सहयोग दे।

चूरू ऑपरेशन रोमियोः चार दिनों में 40 से अधिक मनचले गिरफ्तार*



चूरू ऑपरेशन रोमियोः चार दिनों में 40 से अधिक मनचले गिरफ्तार*



चूरू जिलामुख्यालय पर आवारा और मनचलों को नसीहत है कि अब चूरू महिला पुलिस की टीम से जरा बचकर रहें. आपणी सखी विंग और महिला हेल्प लाइन द्वारा एसपी राहुल बारहट के निर्देश पर शहर में एक बार फिर ऑपरेशन रोमियो शुरू हो गया है.

इस बार महिला पुलिस आवारा युवकों के खिलाफ पहले से अधिक सख्त नजर आ रही है. महिलाओं-युवतियों पर फब्तियां कसने वाले मनचलों को महिला पुलिस द्वारा बीच सडक पर उठक-बैठक लगवाई जा रही है, तो वहीं बदतमीजी करने पर थप्पड भी रसीद किया जा रहा है.

लेडिज मार्केट, कॉलेज, बस स्टैंड और सार्वजनिक पार्क के आसपास युवतियों और महिला के इर्द-गिर्द मंडराने वाले मजनुओं के साथ-साथ बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले युवकों के खिलाफ पिछले पांच दिनों से कार्रवाई जारी है.

 पांच दिनों में 40 से अधिक गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. वहीं बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को भी महिला पुलिस नसीहत दे रही है. चूरू महिला पुलिस के इस ऑपरेशन के बाद जहां एक तरफ मजनुओं में हड़कंप मच गया है वहीं आम लोगों ने राहत की सांस ली है.




दरअसल, एसपी राहुल बारहट को शहर में बढ़ रही आवारागर्दी को लेकर बार-बार शिकायतें मिलने के बाद ऑपरेशन रोमियो फिर से शुरू किया गया. महिला थाना एएसआई मनजीत कौर के नेतृत्व में सादा वर्दी में टीम का गठन किया गया और आवारागर्दी करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो सकी.




मनजीत कौर का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से आवारा युवकों में खौफ देखा जा सकता है. यह अभियान केवल मनचलों के खिलाफ नहीं बल्कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी है. यह अभियान लगातार जारी

पाली, 13 मई 2017 कलेक्टर शर्मा ने किया पदभार ग्रहण, गौतम को दी विदाई



पाली, 13 मई 2017
कलेक्टर शर्मा ने किया पदभार ग्रहण, गौतम को दी विदाई
पाली, 13 मई 2017

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा ने शनिवार दोपहर को पाली जिला कलेक्टर के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने अपना कार्यभार हाल ही में स्थानांतरित हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमार पाल गौतम से ग्रहण किया।

इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हाल ही में स्थानांतरित हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमार पाल गौतम को विदाई दी गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने हाल ही में स्थानांतरित हुए जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया तथा स्मृति चिन्ह भी देकर विदाई दी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने आईएएस कुमार पाल गौतम के जिला कलेक्टर के कार्यकाल में पाली जिले में किए गए कार्यों की सराहना की तथा कहा कि उनके कार्यों को आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी पाली जिले में उनकी टीम द्वारा अच्छा कार्य किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय पाली जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमवर्क को जाता है। उनके द्वारा किए गए कार्यों से ही पाली जिले को राज्य में अलग ही पहचान प्राप्त की। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई, यूआईटी सचिव डॉ. बजरंगसिंह चौहान ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. एसएस शेखावत, जिला कोषाधिकारी मनोज कुमार, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार, हरीशचन्द्र पारीक, कमल प्रकाश शर्मा, ईश्वरचंद पारीक, डीप्टी सीएमएचओ विकास मारवाल, जिला प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य केसी सैनी, डीपीएम भवानीसिंह, हेमंत व्यास, जब्बरसिंह, जिला आईईसी समन्वयक नंदलाल शर्मा सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इधर, चिकित्सा विभाग की ओर से सीएमएचओ डॉ. एसएस शेखावत के नेतृत्व द्वारा जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा का स्वागत किया गया तथा आईएएस कुमार पाल गौतम का अभिनंदन कर विदाई दी।

बाड़मेर शिव बाइक व ट्रक की आमने सामने की भिडंत में चार युवको की दर्दनाक मौत

बाड़मेर  शिव बाइक व ट्रक की आमने सामने की भिडंत में चार युवको की दर्दनाक मौत 

बाड़मेर . जिले के शिव कस्बे के समीप कोटड़ा फांटा पर बाइक व ट्रक की आमने सामने की भिडंत में बाइक पर सवार खेतसिंह (20) पुत्र गिरधरसिंह गाँव कोटड़ा, उगमसिंह (22) पुत्र सोहनसिंह गाँव सोलंकिया, लूनसिंह (23) पुत्र सवाईसिंह गाँव तेजमालता, राजेखान (23) पुत्र सवाईखान तेजमालता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

हादसे के समय बाइक ट्रक के नीचे आ गई व चारों युवक सडक पर उछल गए, जिससे सिर में गम्भीर चोटें आने से उनकी घटना स्थल पर दम तोड़ने के समाचार है . घटना की सुचना मिलने पर शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची है .

शुक्रवार, 12 मई 2017

बाड़मेर।भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक 14 मई को*

बाड़मेर।भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक 14 मई को*

बाड़मेर । भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने बताया कि केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बाड़मेर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक 14 मई को सुबह 10 बजे से होटल कैलाश इंटरनेशनल बाड़मेर में होगी . जिला कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता बाड़मेर भाजपा जिला प्रभारी एवं जेडीए अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह जी राठौड़ व भाजपा प्रदेश मंत्री श्री कैलाश मेघवाल जी करेंगे.

बाड़मेर। शहर कोतवाल सहित चार पुलिस अधिकारियो के तबादले*

बाड़मेर। शहर कोतवाल सहित चार पुलिस अधिकारियो के तबादले*

बाड़मेर | शुक्रवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने आदेश जारी कर बाड़मेर कोतवाल सहित चार थानाधिकारियों के तबादले कर दिए.

जिला पुलिस अधीक्षक  गगनदीप सिंगला ने आदेश जारी कर बताया कि कानून व्यवस्था संभालने के लिए चार पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक के आगामी आदेश तक विभिन्न थानों में थानाधिकारियों के पद पर लगाया गया है.

गगनदीप सिंगला के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक भंवरलाल सिरवी निरीक्षक पुलिस को बाडमेर शहर कोतवाली से बालोतरा पलिस थानाधिकारी  हुकमा राम को बाड़मेर पुलिस लाइन से थानधिकारी गिराब भंवर सिंह को अपराध साखा से मंडली थानाधिकारी और देवेंद्र सिंह कविया को बाड़मेर पुलिस लाइन से सेड़वा थानाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है

बाड़मेर धोरीमन्ना । बोलेरो सहित वाहन चोर गिरफ्तार*

बाड़मेर धोरीमन्ना । बोलेरो सहित वाहन चोर गिरफ्तार*

धोरीमन्ना । जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाहन चोर धरपकड़ अभियान के तहत थानाधिकारी सुरेश सारण, एएसआई रावताराम पोटलिया ने कार्यवाही करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

शुक्रवार को धोरीमन्ना क्षेत्र से चोरी की गई बोलेरो सहित एक वाहन चोर आरोपी श्रीराम निवासी भालनी को गिरफ्तार किया। आरोपी से वाहन चोरी के कई महत्वपूर्ण चुराग मिलने की सम्भावना है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जैसलमेर तेजपालाl कल से लगी आग का कहर अभी भी जारी प्रशासन मौन



जैसलमेर तेजपालाl कल से लगी आग का कहर अभी भी जारी प्रशासन मौन
तेजपालाl जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर तेजपाला ग्राम के पास नहर इलाका में शुक्रवार देर रात्रि को लगी आग का कहर अभी भी जारी है ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी पंचायत प्रशासन को दिए जाने के बावजूद अभी तक मौके पर कोई अग्निशमन कम कर ने पहुंचाया जिसके चलते आग विकराल रुप धारण कर रही है ग्रामीणों ने बताया कि आग से पशुधन के जलने की संभावना है उन्होंने बताया कि कई बार सूचित किए जाने के बावजूद भी नए तो जिला प्रशासन और ना ही ग्राम पंचायत प्रशासन ने कोई कदम उठाया है आग और ज्यादा विकराल रुप धारण कर रही है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जितना जल्दी हो सके आग बुझाने की कार्रवाई की जाए ताकि जानमाल के नुकसान ना हो सके