बाड़मेर शिव बाइक व ट्रक की आमने सामने की भिडंत में चार युवको की दर्दनाक मौत
बाड़मेर . जिले के शिव कस्बे के समीप कोटड़ा फांटा पर बाइक व ट्रक की आमने सामने की भिडंत में बाइक पर सवार खेतसिंह (20) पुत्र गिरधरसिंह गाँव कोटड़ा, उगमसिंह (22) पुत्र सोहनसिंह गाँव सोलंकिया, लूनसिंह (23) पुत्र सवाईसिंह गाँव तेजमालता, राजेखान (23) पुत्र सवाईखान तेजमालता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के समय बाइक ट्रक के नीचे आ गई व चारों युवक सडक पर उछल गए, जिससे सिर में गम्भीर चोटें आने से उनकी घटना स्थल पर दम तोड़ने के समाचार है . घटना की सुचना मिलने पर शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची है .
हादसे के समय बाइक ट्रक के नीचे आ गई व चारों युवक सडक पर उछल गए, जिससे सिर में गम्भीर चोटें आने से उनकी घटना स्थल पर दम तोड़ने के समाचार है . घटना की सुचना मिलने पर शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें