अजमेर.नकली किन्नरों ने बदनाम किया शहर , केवल 300 रूपए के लिए कर रहे गंदा काम
शिक्षा और तहजीब की नगरी अब गंदी हरकतों के लिए गुलजार होने लगी हैं। सबसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाला इंडिया मोटर चौराहा और रेलवे के खाली प्लॉट अय्याशी का नया अड्डा बन गए हैं। यहां रोजाना रात्रि 11 बजे बाद नकली किन्नरों का जमघट लगता है।
ऐसा तब है जबकि यहां से पांच सौ मीटर दूरी पर कलक्ट्रेट, जीआरपी एसपी का आवास है। दो किलोमीटर की दूरी पर सिविल लाइंस और क्लाक टावर थाना है। जिला प्रशासन, पुलिस, रेलवे और अन्य विभागों के आला अधिकारी हर वक्त यहां से गुजरते हैं।
शुक्रवार रात को प इंडिया मोटर चौराहा, डीआरएम कार्यालय के आस-पास, माल रोड आदि इलाके का मुआयना किया। इंडिया मोटर्स चौराहे से रेलवे बिसिट की तरफ जा रहे रास्ते पर एक युवक ने उनसे बात की तब हकीकत सामने आई।
युवक-चलोगे क्या?
नकली किन्नर- हां, चलेंगे।
युवक-कितने रुपए लोगे?
जवाब- तीन सौ रुपए लगेंगे।
युवक- जगह कहां है?
जवाब-गाड़ी वहां सामने खड़ी कर दो और यहां आ जाओ ।
(युवक उनके पीछे खाली प्लॉट में बने टीनशेड तक गया)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें