बाड़मेर जियो टेगिग के साथ बाड़मेर शहर में एक सौ डस्टबीन स्थापित।।*
बाड़मेर अब आप घर बैठे अपने घर के पाश के कचरा संग्रहण के लिए डस्टबीन कहाँ स्थापित है ऑनलाइनपता लगा सकेंगे।।नगर परिषद बाड़मेर ने बाड़मेर शहर में एक सौ डस्टबीन स्थापित किये है जिनकी जियो टैगिंग की गई हैं।।।
सभापति लूणकरण बोथरा ने बताया कि बाड़मेर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अनूठी पहल कर शहर के प्रत्येक वार्डों में कचरा संग्रहण के लिए एक सौ डस्टबीन लगाने का कार्य आरंभ किया।।
आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि शहर में एक सौ स्थापित किये जा रहे है ।पचास और मंगाए गए हैं।।एक सौ डस्टबीन की जियो टैगिंग की जाकर स्थापित कर दिए हैं।।इससे कोई भी परिवार अपने घर के नजदीक के कचरा संग्रहन का पता लगा सकते हैं।साथ ही यदि कचरा पात्र समय पर खाली नही किया जाता तो भी उसके लिए डस्टबीन पे मोबाइल नम्बर दे रखे हैं।फोन करते ही दस् मिनट में ट्रैक्टर आके उसे खाली करेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कचरा पात्र स्थापित किये जा चुके है वहां कीसी ने कचरा फैलाया तो कानूनी कार्यवाही के साथ जुर्माना वसूला जाएगा।।बाड़मेर शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने में आम आदमी अपना सहयोग दे।
डेमो फोटो |
बाड़मेर अब आप घर बैठे अपने घर के पाश के कचरा संग्रहण के लिए डस्टबीन कहाँ स्थापित है ऑनलाइनपता लगा सकेंगे।।नगर परिषद बाड़मेर ने बाड़मेर शहर में एक सौ डस्टबीन स्थापित किये है जिनकी जियो टैगिंग की गई हैं।।।
सभापति लूणकरण बोथरा ने बताया कि बाड़मेर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अनूठी पहल कर शहर के प्रत्येक वार्डों में कचरा संग्रहण के लिए एक सौ डस्टबीन लगाने का कार्य आरंभ किया।।
आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि शहर में एक सौ स्थापित किये जा रहे है ।पचास और मंगाए गए हैं।।एक सौ डस्टबीन की जियो टैगिंग की जाकर स्थापित कर दिए हैं।।इससे कोई भी परिवार अपने घर के नजदीक के कचरा संग्रहन का पता लगा सकते हैं।साथ ही यदि कचरा पात्र समय पर खाली नही किया जाता तो भी उसके लिए डस्टबीन पे मोबाइल नम्बर दे रखे हैं।फोन करते ही दस् मिनट में ट्रैक्टर आके उसे खाली करेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कचरा पात्र स्थापित किये जा चुके है वहां कीसी ने कचरा फैलाया तो कानूनी कार्यवाही के साथ जुर्माना वसूला जाएगा।।बाड़मेर शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने में आम आदमी अपना सहयोग दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें