जोधपुर जोधपुर के इस होटल के कमरों में हो रहा था शर्मनाक काम, शामिल थे स्टूडेंट और टीचर
रेलवे स्टेशन के पास होटल शिवा के कमरों में शनिवार दोपहर युवक युवतियों के तीन जोड़े संदिग्ध हालात में मिले, जिन्हें पुलिस उदयमंदिर थाने ले गई।
होटल के कमरों में युवक युवतियों के अनैतिक कृत्य में लिप्त होने की सूचना पर थानाधिकारी भजनलाल बेनीवाल के निर्देश पर होटल में दबिश दी गई, जहां बाहर से बंद मिले कमरों को खोलकर तलाशी ली गई तो तीन कमरों में तीन जोड़े संदिग्ध हालात में मिले। इनमें पीजी के छात्र व सरकारी शिक्षक भी शामिल हैं।
रेलवे स्टेशन के आसपास की होटलों में शनिवार व रविवार को अनैतिक कृत्य होता है मिलीभगत के चलते पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी शहर के होटल्स और कुछ मकानों में पुलिस ने इस तरह के अनैतिक कृत्य करते लोगों को पकड़ा है।
होटल के कमरों में युवक युवतियों के अनैतिक कृत्य में लिप्त होने की सूचना पर थानाधिकारी भजनलाल बेनीवाल के निर्देश पर होटल में दबिश दी गई, जहां बाहर से बंद मिले कमरों को खोलकर तलाशी ली गई तो तीन कमरों में तीन जोड़े संदिग्ध हालात में मिले। इनमें पीजी के छात्र व सरकारी शिक्षक भी शामिल हैं।
रेलवे स्टेशन के आसपास की होटलों में शनिवार व रविवार को अनैतिक कृत्य होता है मिलीभगत के चलते पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी शहर के होटल्स और कुछ मकानों में पुलिस ने इस तरह के अनैतिक कृत्य करते लोगों को पकड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें