शुक्रवार, 12 मई 2017

जैसलमेर तेजपालाl कल से लगी आग का कहर अभी भी जारी प्रशासन मौन



जैसलमेर तेजपालाl कल से लगी आग का कहर अभी भी जारी प्रशासन मौन
तेजपालाl जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर तेजपाला ग्राम के पास नहर इलाका में शुक्रवार देर रात्रि को लगी आग का कहर अभी भी जारी है ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी पंचायत प्रशासन को दिए जाने के बावजूद अभी तक मौके पर कोई अग्निशमन कम कर ने पहुंचाया जिसके चलते आग विकराल रुप धारण कर रही है ग्रामीणों ने बताया कि आग से पशुधन के जलने की संभावना है उन्होंने बताया कि कई बार सूचित किए जाने के बावजूद भी नए तो जिला प्रशासन और ना ही ग्राम पंचायत प्रशासन ने कोई कदम उठाया है आग और ज्यादा विकराल रुप धारण कर रही है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जितना जल्दी हो सके आग बुझाने की कार्रवाई की जाए ताकि जानमाल के नुकसान ना हो सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें