बाड़मेर। शहर कोतवाल सहित चार पुलिस अधिकारियो के तबादले*
बाड़मेर | शुक्रवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने आदेश जारी कर बाड़मेर कोतवाल सहित चार थानाधिकारियों के तबादले कर दिए.
जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने आदेश जारी कर बताया कि कानून व्यवस्था संभालने के लिए चार पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक के आगामी आदेश तक विभिन्न थानों में थानाधिकारियों के पद पर लगाया गया है.
गगनदीप सिंगला के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक भंवरलाल सिरवी निरीक्षक पुलिस को बाडमेर शहर कोतवाली से बालोतरा पलिस थानाधिकारी हुकमा राम को बाड़मेर पुलिस लाइन से थानधिकारी गिराब भंवर सिंह को अपराध साखा से मंडली थानाधिकारी और देवेंद्र सिंह कविया को बाड़मेर पुलिस लाइन से सेड़वा थानाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है
बाड़मेर | शुक्रवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने आदेश जारी कर बाड़मेर कोतवाल सहित चार थानाधिकारियों के तबादले कर दिए.
जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने आदेश जारी कर बताया कि कानून व्यवस्था संभालने के लिए चार पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक के आगामी आदेश तक विभिन्न थानों में थानाधिकारियों के पद पर लगाया गया है.
गगनदीप सिंगला के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक भंवरलाल सिरवी निरीक्षक पुलिस को बाडमेर शहर कोतवाली से बालोतरा पलिस थानाधिकारी हुकमा राम को बाड़मेर पुलिस लाइन से थानधिकारी गिराब भंवर सिंह को अपराध साखा से मंडली थानाधिकारी और देवेंद्र सिंह कविया को बाड़मेर पुलिस लाइन से सेड़वा थानाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें