सोमवार, 1 मई 2017

इस र‍िश्ते से था फैमि‍ली को इनकार, पुलिस ने थाने में ही करवा दी शादी

इस र‍िश्ते से था फैमि‍ली को इनकार, पुलिस ने थाने में ही करवा दी शादी

Couple Marriage In Police Station Meerut
मेरठ. यूपी के मेरठ में 2 साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद जब फैमि‍ली शादी के लिए तैयार न हुई तो प्रेमिका थाने जा पहुंची। लड़की ने प्यार की कहानी बताई तो पुलिस ने प्रेमी और दोनों के परिवारवालों को थाने बुला लिया। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया और सभी के राजी होने के बाद थाने में ही शादी करवा दी।

लड़के की दूसरी जगह फिक्स हो गई थी शादी

- यह लव स्टोरी थोड़ी फिल्मी है। मेरठ के बिजौली गांव के रहने वाले सनी और प्रार्थना का अफेयर चल रहा था। करीब 2 साल तक चले इस अफेयर की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस दौरान सनी के परिजनों ने उसकी शादी हाथरस में तय कर दी। शुक्रवार को उसकी बरात जानी थी। शादी की खबर सुनकर प्रार्थना गुरूवार को एसएसपी जे. रविंद्र गौड के पास पहुंच गई, और पूरी कहानी बताई। इसके बाद एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी कंचन चौधरी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

- शुक्रवार को कंचन चौधरी सनी के घर पहुंची। वहां बरात ले जाने की तैयारी चल रही थी। पुलिस को देखकर वहां हड़कंप मच गया। पुलिस को देख सनी घर से भाग गया। पुलिस ने सनी की मां को अपने साथ थाना ले आई। कुछ देर बाद सनी और अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए।

दोनों पक्षों की रजामंदी से कराई शादी

- महिला थाने में जब दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर बात की गई तो सभी शादी कराने के लिए राजी हो गए। जिसके बाद थाने में ही दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और एक दूसरे का मुंह मीठा किया।

- उधर, हाथरस में जिस लड़की से सनी की शादी होनी थी, उन्हें इस बात का पता चला तो झटका लगा। उन्होंने सनी के परिजनों से बात की। दोनों पक्षों में सहमति बनी कि अब सनी की जगह उसके छोटे भाई की बरात जाएगी

- महिला थाना प्रभारी कंचन चौधरी का कहना है कि शिकायत मिली थी। उसी के आधार पर जांच पड़ताल के बाद पूरा मामला सामने आया। दोनों पक्षों की रजामंदी से ही सनी और प्रार्थना की शादी कराई गई है।

पाकिस्तान सामने आईं किन्नरों के सीक्रेट पार्टी की Photos, बंदिशों में ऐसे किया एन्जॉय

पाकिस्तान सामने आईं किन्नरों के सीक्रेट पार्टी की Photos, बंदिशों में ऐसे किया एन्जॉय


पाकिस्तान में कहने को तो 2012 में ही किन्नरों को आम नागरिकों वाले अधिकार दे दिए गए थे, लेकिन उनके साथ हिंसा और बदसलूकी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पब्लिकली पार्टी करने के लिए किन्नरों को परमिशन लेनी पड़ती है। इन दिनों सोशल साइट्स पर पाकिस्तान में किन्नरों द्वारा आयोजित एक बर्थडे पार्टी की फोटोज वायरल हो रही है। बंदिशों के बीच ऐसे मनाते हैं खुशियां...


Life Of Transgenders In Pakistan

-पाकिस्तान में किन्नरों द्वारा आयोजित पार्टीज में अक्सर पुलिस की रेड पड़ जाती है।

-इस साल कई दशकों के बाद ट्रांस एक्शन पाकिस्तान के लीडर फरजाना जन ने किन्नरों के लिए पार्टी का आयोजन किया, जिसमें पेशावर में रहने वाले कई किन्नरों ने हिस्सा लिया।

-इस सीक्रेट पार्टी के लिए वैसे तो कोई लिखित परमिशन नहीं मिली थी लेकिन इसमें पुलिस वालों की टाइट सिक्युरिटी थी।

-ये पार्टी 40 साल की शकीला की बर्थडे पार्टी थी। किन्नरों को अपनी लाइफ में सिर्फ ही एक बार ग्रैंड बर्थडे पार्टी दी जाती है।

-पाकिस्तान में जिस तरह से किन्नरों पर आए दिन हमले किए जाते हैं, उस हालात में ऐसी पार्टी का आयोजन बिना किसी हिंसा के होना अपने आप में बड़ी बात थी।

पाकिस्तान में ऐसा है किन्नरों का हाल

-190 मिलियन लोगों की जनसंख्या वाले इस देश में किन्नरों की संख्या करीब पांच लाख है।

-यहां परिवार वालों को जैसे ही घर के सदस्य के किन्नर होने का पता चलता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है।

-इसके बाद इनके पास भीख मांगने या देह व्यापार में शामिल होने के अलावा कोई उपाय नहीं बचता है।

रविवार, 30 अप्रैल 2017

बिग ब्रेकिंग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को आसोतरा पूजा अर्चना करेगी

बिग  ब्रेकिंग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को आसोतरा  पूजा अर्चना करेगी 


 बाड़मेर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को बाड़मेर के आसोतरा मंदिर   आएगी ,जंहा वो पूजा अर्चना  करेगी ,बालोतरा के पचपदरा में रिफायनरी लगाने की घोषणा के बाद वो पहली बार बाड़मेर आएगी ,वसुंधरा राजे दो  दिवसीय दौरे  पर फ़िलहाल जोधपुर आई हैं ,आज ही जोधपुर पहुँच कार्य समिति की बैठक में भाग ले रही हैं 

बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल आदर्श स्टेडियम में पहला बर्ड पोंड का निर्माण कराएगा।।

बाड़मेर  ग्रुप फ़ॉर पीपल आदर्श स्टेडियम में पहला बर्ड पोंड का निर्माण कराएगा।।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर शहर का पहला बर्ड पोंड का निर्माण आदर्श स्टेडियम में कराएगा।उल्लेखनीय है ग्रुप पिछले तीन साल से गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए हज़ारो परिण्डे लगा चुके है।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि गक्त तीन सालों से ग्रुप पक्षियों के लिए कार्य कर रहा हैं।गक्त वर्ष सीमा सुरक्षा बल के साथ भारत पाक सरहद की सीमा चौकियों पर परिण्डे लगा लाखो पक्षियों की प्यास बुझा उन्हें नया जीवन दिया।अस्थायी परिण्डे के स्थान पर बाड़मेर शहर में पक्षियों के लिए पानी का तालाब बना स्थायी व्यवस्था करने की योजना बनाई हैं।।उन्होंने बताया कि आदर्श स्टेडियम में काफी जगह है ।जहां बर्ड पोंड का निर्माण कराया जा सकता हैं।।इसके लिए ग्रुप सदस्यो के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।।यह बाड़मेर में पहला सार्वजनिक बर्ड पोंड होगा जहाँ पक्षियों की पीने का पानी और दाना उपलब्ध होगा स्थायी तोर पर ,

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि पक्षियों के लिए पानी की स्थायो व्यवस्था के लिए बर्ड पोंड का निर्माण कराया जाएगा इसके लिए नगर परिषद बाड़मेर से स्वीकृति मांगी गई हैं।।उन्होंने बताया कि नगर परिषद से स्वीकृति मिलते ही बर्ड पोंड का निर्माण शुरू हो जाएगा।।उन्होंने बताया कि ग्रुप की आवष्टक बैठक में आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा तैयार की गई हैं।।बर्ड पोंड का निर्माण भामाशाह ग्रुप अध्यक्ष और युवा उद्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ के सहयोग से  कराया जाएगा।।बैठक में नीम महोत्सव,परिण्डे अभियान ,के साथ शौचालय निर्माण,श्रमदान ,मोटिवेशन सेमिनार,महिला सुरक्षा सेमिनार के आयोजन के साथ बाड़मेर की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई।बैठक में संजय शर्मा,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा, आदिल भाई,नरेंद्र खत्री,छगन सिंह चौहान,मदन बारूपाल,रणवीर सिंह भादू ,डॉ  हरपाल राव,स्वरुपे सिंह भाटी,सुरेश जाटोल,जसपाल सिंह डाभी,मनीष शर्मा ,राजेन्द्र लहुआ,हितेश मूंदड़ा,ललित छाजेड़, जय परमार,दिग्विजय सिंह चुली,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।

बाड़मेर जीवन अनमोल,यातायात नियमांे की पालना करेंः कागा



बाड़मेर जीवन अनमोल,यातायात नियमांे की पालना करेंः कागा

-चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने रविवार को चौहटन कस्बे से सड़क सुरक्षा जागरूकता दलांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाड़मेर, 30 अप्रैल। जीवन अनमोल है। सड़क पर चलते समय स्वयं एवं दूसरे लोगांे की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। यातायात नियमांे की पालना करके कई हादसांे को टाला जा सकता है। महज छोटी सी लापरवाही के कारण सालाना देश मंे हजारांे लोग अकाल मौत के शिकार हो जाते है। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने रविवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र मंे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कही। विधायक तरूणराय कागा ने इस दौरान जागरूकता दलांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि समय-समय पर यातायात नियमांे की पालना सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे की ओर से जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाता है। उन्हांेने कहा कि आमजन को जागरूक होकर अपने एवं अपने परिवार की चिन्ता करते हुए यातायात नियमांे की पालना करने की पहल करनी होगी। उन्हांेने कहा कि जो लोग बाइक बिना हेलमेट के चलाते हैं, उनका जीवन खतरे में रहता है। उन्होंने कहा कि सभी सड़क सुरक्षा उपायों के प्रयोग द्वारा सड़क हादसों की रोक-थाम और बचाव ही सड़क सुरक्षा है। सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिए और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि अधिक व्यस्त सड़कों और रोड जंक्शन पर गाड़ी चलते समय ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। इस दौरान महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने बताया कि जोधपुर संभाग ने आमजन मंे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि चौहटन पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने इस दौरान उपस्थित आमजन से कहा कि वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही खासतौर से स्कूल, अस्पताल, कॉलोनी आदि क्षेत्रों में गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक ही रखें। सभी चालकों को दूसरे वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिए। सड़कों पर चलते समय रोड पर बने निशान और नियमों का पालन करके कई हादसांे का टाला जा सकता है। इस दौरान जागरूकता दलांे ने चौहटन कस्बे के विभिन्न स्थानांे से गुजरते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इसके उपरांत जागरूकता दल संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।

मजदूर दिवस पर आज रहेगा मनरेगा श्रमिकों का अवकाश
बाड़मेर, 30 अप्रैल। बाड़मेर जिले में 1 मई को मजदूर दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों के लिए अवकाश रहेगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों की मांग पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई को मजदूर दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों के लिए अवकाश रहेगा तथा इसकी एवज में 4 मई गुरूवार को अवकाश के दिन कार्य दिवस रहेगा।

बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी दम्पति गिरफ्तार

बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी दम्पति गिरफ्तार 

चौहटन( बाड़मेर) बड़ी खबर बाड़मेर जिले के सरहदी चोहटन थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा पाक नागरिक दम्पति को गिरफ्तार किया गया ,यह दम्पति बिना स्वीकृति के अपने रिश्तेदारों से मिलने सरहदी गांव पहुँच गए जिसकी भनक पुलिस को मिलने पर उन्हें हिरासत में लिया गया ,सूत्रानुसार प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हसन मोहम्मद और श्रीमती मलुकां बताया ,उन्होंने बताया वो सिंध प्रान्त में मिट्ठी जिले के रणछे का तला निवासी हैं इनकी उम्र ६५  साल हे  रहते हैं यहाँ अपने रिश्तेदारों शेरू खान निवासी खारिया से मिलने के लिए आये। दम्पति के रिश्तेदार सरहदी गांव खारिया में रहते हैं ,उनसे मिलने ये आये हैं ,पुलिस को इनके खारियां आने की सूचना मिली तो पुलिस दल ने मौके पर पहुँच इन्हे हिरासत में ले लिया तथा चौहटन लाये गए ,जहाँ प्रारंभिक पूछ ताछ हो रही हैं 

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंची ,एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंची ,एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर हेलिकोप्टर से जोधपुर पहुंची। मुख्यमंत्री का जोधपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया ।

मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पी पी चौधरी, जिला प्रभारी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल,, वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, राज्य बीज निगम के चेयरमेन श्ंाभूसिंह खेतासर, संसदीय सचिव भैराराम सियोल, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, संासद नारायण पंचारिया, संासद बाड़मेर कर्नल सोनाराम, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री कमसा मेघवाल, राजसीको के चेयरमेन मेघराज लोहिया, महापौर घनश्याम ओझा, जे डी ए चेयरमेन डा0 महेन्द्रसिंह राठौड़, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, राज्य सफाई आयोग के उपाध्यक्ष सी पी टायसन, सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकंाता व्यास, शहर विधायक कैलाश भंसाली, शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, विधायक सिवाणा हमीरसिंह भायल व पूर्व संासद जसवंतसिंह विश्नोई ने बुकें प्रदान कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री का अनेक जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया।




इस अवसर पर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी, पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़, कार्यवाहक जिला कलक्टर मानाराम पटेल, डी सी पी ईस्ट समीर कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम शिवप्रसाद एम नकाते, जे डी ए आयुक्त दुर्गेश बिस्सा सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।




मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे होटल कस्तूरी ऑर्किड मंें आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। मुख्यमंत्री सोमवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी तथा रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगी।

जयपुर.जयपुर में ATS ने दबोच लिए मध्य प्रदेश के 2 इनामी बदमाश, काट रहे थे फरारी, देखें इनके चेहरे



जयपुर.जयपुर में ATS ने दबोच लिए मध्य प्रदेश के 2 इनामी बदमाश, काट रहे थे फरारी, देखें इनके चेहरे


आतंकदवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राजस्थान में फिर दो इनामी बदमाश दबोच लिए। जयपुर के बरकत नगर और मालवीयनगर में रविवार को एक साथ छापेमारी कर हत्थे चढ़े 5-5 हजार के इनामी ये बदमाश मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.....








जयपुर में पकड़े बदमाशों को ग्वालियर पुलिस टीम ले गई

दोनों आरोपित मप्र के ग्वालियर में लूट करके जयपुर में जगह-जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहे थे। एटीएस ने दोनों इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की सूचना मप्र एटीएस को दी। इस पर ग्वालियर पुलिस टीम उन्हें साथ ले गई।








एडीजी एटीएस उमेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अलवर के खेड़ली निवासी भूपेंद्र शमाज़् और टोंक रोड, बरकत नगर निवासी बाबूलाल जैमन हैं। दोनों पर मप्र पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। दोनों जयपुर में फरारी काटने की सूचना मिली थी। इस पर एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।









एटीएस टीम ने दोनों की तस्दीक कर बरकत नगर और मालवीय नगर में छापेमारी करके दबोचा था।








प्रारंभिक पूछताछ के बाद घाटगांव थाना के एसआई जेके पठान दोनों को लेकर ग्वालियर रवाना हो गई। लूटा था चीनी का ट्रक एटीएस एसपी विकास कुमार ने बताया कि भूपेंद्र शमाज़् और बाबूलाल ने अन्य साथियों की मदद से नबंवर 2014 में ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 320 क्विंटल चीनी लूटी थी। दोनों तभी से फरार हैं और उन पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की ओर से 2015 में 5-5 हजार रुपए का इनाम घाषित हुआ था। आरोपितों के साथ साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैँ।

मेरठ सेना के रिटायर्ड कर्नल के घर DRI की छापेमारी, 1 करोड़ कैश और अवैध हथियार बरामद



मेरठ सेना के रिटायर्ड कर्नल के घर DRI की छापेमारी, 1 करोड़ कैश और अवैध हथियार बरामद

यूपी के मेरठ थाना सिविल लाइन इलाके में शनिवार देर रात रिटार्यड कर्नल और उसके नेशनल शूटर बेटे के घर गोपनीय सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने छापा मारा। छापे में एक करोड़ नगद समेत हथियारों का ज़खीरा बरामद किया है।


डीआरआई ने रिटायर्ड कर्नल के घर से करीब 1 करोड़ रुपए नगद और वन्य जीवों की खालें, खोपड़ी, सींग और वन विभाग से जुडी शूटिंग की 40 राइफल और पिस्टल सहित करीब 50 हजार कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा दुर्लभ और प्रतिबंधित वन्य जीवों का करीब 117 किलो मांस बरामद किया हुआ। टीम सभी सामान सील करते हुए अपने साथ ले गई. बाद में स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

जब डायरेक्ट्रेट ऑफ इंटेलीजेंस की टीम ने छापा मारा तो मेरठ में जिसने सुना वह हैरत में रह गया। डीआरआई और वन विभाग की टीम को यहां छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी स्वचलित हथियार और तेंदुए की खाल के साथ वन्य जीवों के अंग व एक कुंटल से ज्यादा प्रिजर्व मांस बरामद हुआ है।

शूटर से पोचर बना रिटायर्ड कर्नल का आरोपी बेटा फरार है। लोग हैरत में इसलिए थे कि यह कोठी रिटायर्ड कर्नल देवेन्द्र कुमार और उसके शूटर बेटे प्रशांत विश्नोई की है, जो नेशनल शूटर है। रिटायर्ड कर्नल की पत्नी समाज सेवा में अग्रणी रहती हैं और रोटरी क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी रह चुकी हैं।

शनिवार, 29 अप्रैल 2017

कराची।पाकिस्तान: सिंध में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, सीवर से मिलें मूर्तियों के टुकड़े- मामला दर्ज

कराची।पाकिस्तान: सिंध में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, सीवर से मिलें मूर्तियों के टुकड़े- मामला दर्ज
पाकिस्तान: सिंध में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, सीवर से मिलें मूर्तियों के टुकड़े- मामला दर्जपाकिस्तान में शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने यहां दक्षिणी सिंध प्रांत के एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। जहां अराजक तत्वों ने मंदिर में रखी गई देवी देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया है। जिसकी जानकारी वहां के पुलिस विभाग ने दी है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस निरीक्षण में पाया गया कि देवीताओं की तोड़ी गई मूर्तियों के बचे अवशेष वहां पास के सीवेज लाइन में मिले हैं। तो पुलिस ने इस मामले में कार्यवाई करते हुए सभी अज्ञात शख्स के खिलाफ ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज कर लिया है।इस मामले में वहां के स्थानीय हिंदू पार्षद ने कहा कि घटना की रात वह मंदिर में मैजूद थे और अगले दिन की पुजा की तैयारी में लगे हुए थे। तो वहीं प्रांत के सीएम के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार खट्टो मल ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक घटना शाम के समय की है।


गौरतलब है कि पाकिस्तान में इससे पहले भी हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों को निशाना बनाने का मामला सामने आया है, जहां देश के अल्पसंख्यकों के मंदिरों में स्थापित उनके देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है। तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में लगभग 1400 हिंदू धार्मिक स्थल हैं। जहां सुरक्षा का अभाव बरकरार है।







इस मामले में सिंध प्रांत के एसएसपी फिदा हुसैन मस्तोई ने कहा कि मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ केस द्रज कर लिया गया है। और जांच जारी है। लेकिन अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बाड़मेर न्याय आपके द्वार अभियान की समुचित तैयारी सुनिष्चित करेंःशर्मा



बाड़मेर  न्याय आपके द्वार अभियान की समुचित तैयारी सुनिष्चित करेंःशर्मा

-जिला कलक्टर ने सुधीर शर्मा ने कहा कि समस्त अधिकारी अपने दायित्वांे का सजगता से निवर्हन करते हुए अधिकाधिक लोगांे को इस अभियान से लाभांवित करें।
बाड़मेर, 29 अप्रैल। आगामी 8 मई से शुरू होने वाले राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के लिए समुचित तैयारियां पूरी कर ली जाए। इस अभियान के दौरान निस्तारित किए जाने वाले प्रकरणांे को चिन्हित करके आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज किया जाए। अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के लिए टीम भावना से काम करना होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि इस अभियान के लिए अच्छी कार्य योजना तैयार की जाए। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिकांे को सहयोग देते हुए प्रस्तावित कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। ताकि इस अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। उन्हांेने कहा कि अभियान मंे खाता विभाजन, रास्ता निर्धारण, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर सम्पादित किए जाने है। उन्हांेने संपर्क पोर्टल पर दर्ज 6 माह से पुराने समस्त प्रकरणांे को निस्तारित एवं सत्यापित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के शिविरों में बंद रास्तों को खुलवाने, संकडे रास्तों से अतिक्रमण हटाने तथा नये रास्ते दर्ज कराने सहित रास्ता सम्बंधी समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से किया जाए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने 8 मई से प्रारंभ होने वाले ‘‘राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार‘‘ अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर रास्ते संबंधित प्रकरण को चिन्हित करते हुए अभियान के दौरान प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को नोटिस तामिल करवाने के साथ लोक अदालत की भावना से राजीनामा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे एवं ग्रामीणांे के साथ बैठकें आयोजित करके इस अभियान मंे निष्पादित करवाए जाने वाले कार्याें की जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे। राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे से उनके इलाकांे मंे चारे,पानी की उपलब्धता के बारे मंे जानकारी ली।

टीकाकरण के लिए लोगांे को जागरूक करने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समस्त अधिकारियांे को रात्रि चौपाल एवं अन्य कार्यक्रमांे के दौरान ग्रामीणांे को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी ने बताया कि जिले मंे 7 मई से टीकाकरण के लिए इन्द्रधनुष अभियान प्रारंभ होगा।

स्वास्थ्य केन्द्रांे का निरीक्षण होगाः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारों को अपने क्षेत्र मंे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थिति एवं अन्य सुविधाआंे की उपलब्धता के बारे मंे अवगत कराने के निर्देश दिए।

बाड़मेर अभिरूचि शिविर 11 से, आज से होगा पंजीयन



बाड़मेर
अभिरूचि शिविर 11 से, आज से होगा पंजीयन

उज्जवल भविष्य एवं सर्वांगिण विकास का सुनहरा अवसर है प्रशिक्षण शिविर-विश्नोई


बाड़मेर

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय बाड़मेर की और से 11 मई से जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर का आयोजन जिले भर में आयोजित होंगे। जिसके पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन शनिवार की रोज कलेक्ट्रेट कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई, स्काउट गाइड़ सीओ ज्योति रानी महात्मा, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालियां, महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल, एसबीआई आरसेटी के वरिष्ठ अनुच्छेद गौतम पन्नु ने किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई ने कहा कि स्काउट गाइड़ द्वारा जो आयोजन किया जा रहा है वो अपने आप मे बेहतरीन प्रयास है। इस आयोजन से बाड़मेर जिले के बच्चों का उज्जवल भविष्य एवं सर्वांगिण विकास का सुनहरा अवसर मिलेगा। वे ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का भरपूर उपयोग कर रोजगार युक्त हांेगे। ऐसे आयोजनों में बच्चों को अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। स्काउट गाइड़ सीओ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि स्काउट गाइड़ द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाड़मेर, राबाउमावि बालोतरा, राउमावि भियंाड शिव, राउप्रावि सिणधरी, राउप्रावि रबारियांे की बस्ती लुदरड़ा महिलावास में अभिरूचि शिविर आयोजित होंगे। इस शिविर में आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू है प्रतिभागी अपना आवेदन सम्बंधित विद्यालयों के साथ-साथ जिला मुख्यालय स्काउट गाइड़ कार्यालय, महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, धारा संस्थान बाड़मेर मंे करवा सकते है।

ये होगें प्रशिक्षण-सीओ गाइ़ड़ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर मंे सिलाई, मेहन्दी, ड्राइंग पेटिंग, केन वर्क, संगीत, कम्प्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, साॅफ्टटाॅयज, नृत्य, जुडो कराटे, संस्कृत सम्भाषणम्, टाइ एण्ड ड़ाई, कुकिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, पर्सनल्टी डवलपमेंट, सलाद सज्जा, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रशियन, एंकरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कशिदाकारी, एरोबिक्स, साॅफ्ट स्किल, बेस्ट आॅफ वेस्ट सहित कई विषयों में प्रशिक्षण प्रदान कर विद्यार्थियांे का दक्ष बनाया जायेगा।

18 जून तक होगा आयोजन-सीओ महात्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर 11 मई से 18 जून तक आयोजित होगा जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जायेंगे।

यहां होगा आयोजन-सीओ महात्मा ने बताया कि अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाड़मेर, राबाउमावि बालोतरा, राउमावि भियंाड शिव, राउप्रावि सिणधरी, राउप्रावि रबारियांे की बस्ती लुदरड़ा महिलावास में अभिरूचि शिविर आयोजित होंगे।

इनको सौंपी जिम्मेदारी-सीओ महात्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि शिविर को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक के निर्देशानुसार बालोतरा में गायत्री लाड़ला, शिव में नारायणराम सोलंकी, सिणधरी में दूदाराम चैधरी और सिवाना में हनुमान दवे को संचालक बनाकर सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी।

बाड़मेर एक सामाजिक अभिशाप है बाल विवाह जिसे जड़ से उखाड़ना ह्योग

बाड़मेर  एक सामाजिक अभिशाप है बाल विवाह जिसे जड़ से उखाड़ना ह्योग

बाल विवाह जागरूकता को लेकर विशाल रैली का आगाज़ 

बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा धारा संस्था और चाइल्ड लाइन के तत्वाधान में आखा तीज पर बाल विवाह जागरूकता को लेकर विशाल रैली का आगाज़ राजकीय संस्कृत विद्यालय तिलक नगर से आयुक्त श्रवण विश्नोई,ग्रुप अध्यक्ष युवा आइडियल आज़ाद सिंह राठौड़,वाटर गर्ल पारुल भाटी,स्काउट गाइड सी ओ ज्योति रानी महात्मा,समाज सेवी सुरेश जाटोल,चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,आदिल भाई, रमेश सिंह इंदा, उत्तमराम मेघवाल सहित कई मौजिज लोगो की उपस्थिति में हुआ।।*
आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि आज जब देश आगे बढ़ रहा है ऐसे में हम अभी बा





ल विवाह रोकने की बात कह रहे है।इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ हो नही सकती।उन्होंने कहा कि सामाजिक कुप्रथा को ढोने की बजाय अब उसे पूरी तरह बहिष्कार होना चाहिए।।आज शिक्षा का जमाना है।बेटियों को पढ़ा कर उ के हुनर और योगतता को बढ़ा कर उन्हें आगे बढ़ाए।आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि एक सामाजिक अभिशाप है बाल विवाह जिसे जड़ से उखाड़ना ह्योग।।बाल विवाह ने कई महिलाओं की जिंदगी खराब कर दी।उन्होंने आह्वान किया कि बेटी को बचाने और पढ़ने के साथ उसे जीने का अधिकार देना होगा।।महेश पनपालिया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी बाल विवाह के प्रति झुकाव हैं।ऐसे लोगो पर कानून का इस्तेमाल होना जरूरी हैं।।।पारुल भाटी ने बालिकाओं को शिक्षित होकर देश के विकास में भागीदारी निभाने का संदेश दिया।।।इस अवसर पर रैली ने कच्ची बस्ती मोती नगर,तिलक नगर,आर टी ओ सर्किल,जोगी बस्ती सहित कई इलाकों में संदेश दिया।।हाथ मे तख्तियां और नारो के साथ रैली ने जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर प्रेमदान देथा,चन्दन सिंह भाटी,रमेश सिंह इन्दा, आदिल भाई, सुरेश जाटोल,ज्योति महात्मा सहित किस्तूरी ,देवी चौधरी, हेमन्त दवे,देवीलाल चौधरी, भंवर सिंह,मीना कुमारी,खेराजराम मेहरा,प्रदीप मेहरा,आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

अजमेर,पाठ्यक्रम में जुड़ेगी महर्षि परशुराम की जीवनी परशुराम जयन्ती पर शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने की घोषणा



अजमेर,पाठ्यक्रम में जुड़ेगी महर्षि परशुराम की जीवनी

परशुराम जयन्ती पर शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने की घोषणा

सभी सरकारी स्कूलों की लाइब्रेरी में रखवायी जाएगी महर्षि परशुराम से संबंधित पुस्तकें

अजमेर, 28 अप्रेल। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी को महर्षि परशुराम के जीवन चरित्रा एवं आदर्शों से सीख लेने की आवश्यकता है। धर्म की रक्षा के लिए महर्षि परशुराम का योगदान भारतीय संस्कृति में अद्वितीय है। विद्यार्थियों को इन आदर्शों से अवगत कराने के लिए आगामी सत्रा से राज्य सरकार के स्कूलों के पाठ्यक्रम में महर्षि परशुराम का पाठ भी जोड़ा जाएगा। महर्षि परशुराम से संबंधित पुस्तकें सरकारी स्कूलों की लाइब्रेरी में भी रखवायी जाएगी।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज भारतीय शिक्षण मण्डल द्वारा महर्षि परशुराम जयन्ती पर तोपदड़ा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि महर्षि परशुराम शस्त्रा और शास्त्रा के ज्ञाता थे। जब-जब धर्म संकट में आया उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अद्वितीय योगदान दिया। कोई भी पुराण परशुराम के बिना पूरा नहीं होता। युवा पीढ़ी को धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए परशुराम से यह सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जगत गुरू शंकराचायर्, रामस्नेही सम्प्रदाय के रामदयाल महाराज एवं निम्बार्क पीठ के श्रीजी महाराज से चर्चा के दौरान यह मत सामने आया था कि युवा पीढ़ी को संस्कारों से अवगत कराने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा धर्म गुरूओं को पाठ्यक्रम में जोड़ना चाहिए। राज्य सरकार युवाओं को संस्कारवान बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। पाठ्यक्रम में महापुरूषों, वीरों, वीरांगनाओं तथा धर्म से जुड़े प्रेरक व्यक्तित्वों की जीवनियां जोड़ी जा रही है ताकि हमारे युवा उनसे सीख ले सके।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले तीन सालों में यह प्रयास किया है कि मैकाले की जो शिक्षा पद्धति भारतीय जनमानस पर जबरन थोप दी गई थी। उसे दूर कर भारतीय संस्कारों से युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को दी जाए। हम इस उद्देश्य में काफी हद तक सफल भी हुए है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को संस्कारवान शिक्षा के लिए अपना सहयोग प्रदान करें।

समाजसेवी श्री सुनील दत्त जैन ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्रा में चरित्रा व राष्ट्र निर्माण की सीख देने वाली शिक्षा की आवश्यकता है ताकि विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिले। हम ना सिर्फ सुयोग्य विद्यार्थी बल्कि योग्यतम शिक्षक भी तैयार करें ताकि मैकाले की शिक्षा पद्धति के दोषों को अति शीघ्र दूर किया जा सके। यह प्रयास लगातार जारी रहना चाहिए।

शिक्षाविद् डाॅ. बद्रीप्रसाद पंचोली ने कहा कि भारतीय समाज की विशेषता और ताकत उसकी संस्कृति में है। हमें बलशाली और योग्य होना है तो भारतीय संस्कृति को अपने पाठ्यक्रम में शामिल करना ही होगा। देश की आजादी के पश्चात संस्कृति का संवर्द्धन करने का प्रयास लगातार धीमा पड़ता गया। हमें अपने इतिहास से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री रामनिवास गालव ने किया।




भामाशाह राजस्थान की संस्कृति में शामिल, अब बनाएंगे संस्कृत विभाग का भवन

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी ने किया संभागीय संस्कृत शिक्षाधिकारी कार्यालय भवन का शिलान्यास

भामाशाह सेठ श्री नेमीचन्द, सीतादेवी तोषनीवाल चेरीटेबल ट्रस्ट ने भवन निर्माण के लिए दिए 22 लाख रूपए


अजमेर, 28 अप्रेल। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि भामाशाह राजस्थान की संस्कृति में शामिल हैं। अनादिकाल से भामाशाह राजस्थान की तरक्की में अपना योगदान देते रहे है। अब अजमेर में संस्कृत शिक्षा विभाग का नया भवन भी भामाशाह के सहयोग से तैयार करवाया जाएगा। भामाशाह सेठ श्री नेमीचंद तोषनीवाल, सीतादेवी तोषनीवाल चेरीटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा अजमेर में संस्कृत शिक्षा भवन के लिए 22लाख रूपये की सहायता दी गई है।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज तोपदड़ा स्थित शिक्षा संकुल में सम्भागीय संस्कृत शिक्षाधिकारी कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजस्थान के विकास में भामाशाहों का अतुलनीय योगदान रहा है। अनादिकाल से भामाशाह समाज के उत्थान, विकास एवं आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए अपना आर्थिक व सामाजिक योगदान देते रहे है। महाराणा प्रताप को तो भामाशाह ने अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया ताकि वे युद्ध भूमि में अकबर से पूरे जोश और संसाधनों के साथ लोहा ले सके। राजस्थान के शहरों में धर्मशालाओं, विद्यालयों, प्याउ एवं ऐसे ही अनेक निर्माण कार्य है जो भामाशाहों की स्मृति को चिरस्थायी बनाएं रखें हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान सरकार भामाशाहों के सहयोग से कई विकास कार्य करवा रही है। सरकारी स्कूलों के साथ ही शहरों व गांवों के विकास में भामाशाहों ने दिल खोल के सहयोग दिया है। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान भामाशाहों के सहयोग की जीती जागती मिसाल है। राजस्थान सरकार संस्कृत के विकास के लिए पूरा ध्यान दे रही है। सरकार संस्कृत शिक्षा के उन्नयन व संवर्द्धन के लिए किसी तरह की कमी नहीं आने देगी।

कार्यक्रम में लक्ष्मी मन्दिर कडक्का चैक के महंत श्री श्यामशरण जी देवाचार्य तथा भामाशाह प्रेरक डाॅ. रामगोपाल जाट ने भी विचार व्यक्त किए।










महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया स्कूटी वितरण

विशेष पिछड़ा वर्ग की 12 छात्राएं हुई लाभान्वित


अजमेर, 28 अप्रेल। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय में आयोजित देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण समारोह में विशेष पिछड़ा वर्ग की 12 प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी वितरित की।

वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती भदेल ने कहा कि बालिकाओं ने मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त कर राज्य में समाज, जिले एवं परिवार का नाम रोशन किया है। इन बालिकाओं को प्रोत्साहित करने तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्कूटी प्रदान की जाती है। इस स्कूटी का उपयोग करके बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करेगी। विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को परिवहन की सुविधा प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि अक्ष्य तृतीया के अवसर पर भारतीय संस्कृति में अबूज सावे सम्पन्न किए जाने का प्रावधान है। समय के साथ इसमें कई प्रकार की बाल विवाह जैसी कुरीतियां शामिल हो गई है। वर्तमान में बाल विवाह कानूनी के साथ-साथ एक सामाजिक अपराध है। इससे दूर रहने के लिए सम्पूर्ण समाज को जागरूक किया जाना आवश्यक है। समाज में शिक्षा के बढ़ने से इस तरह कुरीतियों से छूटकारा पाया जा सकता है। बालिकाओं में जागरूकता पैदा होने से वे परिवार एवं समाज को सकारात्मक दिशा में ले जा सकती है।

महाविद्यालय की छात्रा अंजु ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि बालिका शिक्षा के माध्यम से बेटियां अपने पैरो पर खड़ा हो सकती है।

इन छात्राओं को मिली स्कूटी

समारोह में सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय की हर्षिता गुर्जर,सीमा, भावना गुर्जर, अनुष्का कसाना, सोनिया गुर्जर, राजकीय कन्या महाविद्यालय की रेखा देवी रायका, पूजा देवी, ममता, राजकीय महाविद्याय किशनगढ़ की पुष्पा देवी, संतोष गुर्जर, शिवानी गुर्जर एवं राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद की नेहा गुर्जर को स्कूटी वितरित की गई।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने की स्कूटी की सवारी

स्कूटी वितरण के पश्चात राजकीय कन्या महाविद्यालय की पूजा देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल को स्कूटी पर बैठाकर काॅलेज में भ्रमण करवाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.पी.देव सहित महाविद्यालय के आचार्य एवं अभिभावक उपस्थित थे।


कंगारू मदर केयर की कार्यशाला आयोजित

आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्मिकों को किया जाएगा प्रशिक्षित

अजमेर, 28 अप्रेल। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम सभागार में कंगारू मदर केयर की कार्यशाला में कमजोर शिशु को विशेष देखभाल के लिए जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।

श्रीमती भदेल ने कहा कि स्निप परियोजना के अन्तर्गत बी.आर.जी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में क्षेत्रा के समस्त कमजोर शिशु की पहचान कर उनके खतरे से बाहर आने तक कंगारू मदर केयर के माध्यम से उपचार किया जाना चाहिए। ऐसे शिशु जिनका वजन 2 किलो ग्राम या उससे कम है, प्रिमैच्योर अथवा स्तनपान करने में असमर्थ है को इस प्रकार से देखभाल की जानी चाहिए। यह देखभाल बच्चे के वजन बढ़ने, स्वतः स्तनपान करने तक जारी रखी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की कार्यक्षमता में वृद्धि की जाएगी। विभाग के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में इससे सुधार आएगा। विभाग द्वारा प्रत्येक केन्द्र को उपलब्ध करवायी गई पुस्तकों को केन्द्र में रखकर आने वाले बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। केन्द्रों पर गतिविधियां आयोजित कर बच्चों में अच्छे संस्कार प्रदान किए जाते है।

उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा महिला सुपरवाईजर के लिए संचालन निर्देशिका जारी की गई है। इसमें विभागीय निर्देशों को संकलित किया गया है। विभाग से जुड़े हुए समस्त नियमों के एक स्थान पर उपलब्ध होने से केन्द्र एवं उससे जुड़े क्रियाकलापों को आसानी से सम्पादित किया जा सकेगा। परिपत्रों को समझने में उच्चाधिकारियों का भी पूरा सहयोग रहेगा। इससे मुख्यालय के माध्यम से मांगे जााने वाले अनावश्यक मार्गदर्शन से बचा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला सुपरवाइजर का यह दायित्व है कि अपने क्षेत्रा के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय पर निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान केन्द्र को व्यवस्थित करवाना चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों को समय पर खुलवाकर उसका लाभ क्षेत्रा के बच्चों एवं महिलाओं को दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। निरीक्षण् के पश्चात सुपरवाइजर को वास्तविक तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी पाठशाला केन्द्र को प्रभावी बनाये जाने के लिये समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग अपेक्षित है। केन्द्र पर संचालित होने वाली समस्त विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन का दायित्व हम सभी का है। केन्द्र को अब आंगनबाड़ी पाठशाला केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसके तहत केन्द्र पर सामाजिक सरोकार से जुडे कार्यक्रम विभागीय मापदण्डों के अनुरूप संचालित किए जा रहे है। महिलाओ ंएवं बालिकाओं को पोष्टिक आहार के साथ-साथ बाल्यावस्था शैक्षणिक गतिविधि का माहौल भी तैयार किया जाता है। केन्द्र पर बच्चों का ठहराव अधिक-अधिक सुनिश्चित हो उन्हें समयबद्व रूप से उत्तम गुणवत्तापूर्ण पोष्टिक आहर उपस्थिति के आधार पर मिले एवं उसी अनुरूप उनका भुगतान सुनिश्चित हो। यह सभी कार्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समन्वित प्रयास के माध्यम से किया जाए ।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि स्नीप कार्यक्रम के तहत केन्द्रों पर महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम एक पहल के रूप में सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके विभिन्न चरणों पर समय-समय पर विभागीय अधिकारियेां एवं कर्मचारियेां की कार्यशाला आयोजित की जाती है। विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमो के संचालन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूर्ण सर्तकता एवं सजगता से अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर विभागीय येाजनाओं का लाभ लाभन्वित वर्ग को समयबद्व रूप से पहुंचावें ।

महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक डाॅ. समित शर्मा ने कहा कि विभाग निर्धारित 6 सेवाएं पात्रा बच्चों एवं महिलाओं तक पहंुचााने के लिए ढृढ संकल्पित है। प्रातः 7.30 बजे सहायिका को केन्द्र खोलकर उसे व्यवस्थित करना चाहिए। कार्यकर्ता को 7.45 तक केन्द्र में उपस्थित होकर व्यवस्थाओं को सुचारू करना चाहिए। प्रातः 8 बजे से केन्द्र में बच्चों का आना आरम्भ होकर गतिविधियां संचालित की जानी चाहिए। उन्होंने फरीदाबाग के आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्य की सराहना की। वहां की बालिका सिमरन के द्वारा 100 तक गिनती एवं 4 तक पहाड़े लिखने एवं सुनाने को सबके लिए अनुकरणीय बताया। निरीक्षण के दौरान इस केन्द्र पर उपस्थित बच्चों ने बाल कविताओं का वाचन भी किया। फरीदाबाग केन्द्र की सहायिका मीना नाथ को उत्कृष्ठ कार्य एवं बेहतरीन केन्द्र संचालन के लिए प्रशस्ति पत्रा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से “स्निप” कार्यक्रम के परिणाम बहुत ही सकारात्मक रूप से सामने आये है इससे उत्साहित होकर इसे ओर प्रभावी बनाया जा रहा है ।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, बाल विकास अधिकारी श्री नितेश यादव सहित जिले के समस्त सीडीपीओ एवं महिला सुपरवाइजर उपस्थित थी।




आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

जारी किए गए नोटिस


अजमेर, 28 अप्रेल। समेकित बाल विकास सेवाएं के निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव डाॅ. समित शर्मा ने अजमेर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध नोटिस जारी किए गए।

आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के लिए विभागीय अधिकारियों की चार टीमे गठित की जिनके द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निदेशक डाॅं.समित शर्मा महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डाॅं अनुपमा टेलर ने सर्वप्रथम प्रातः 07ः30 बजे से ही संयुंक्त रूप से बाल विकास परियेाजना, अजमेर शहर के फरीदाबाग, गौतम नगर, साधूबस्ती, उसरी गेट, कुम्हार पाड़ा, चटाई मोहल्ला, पड़ाव, आशांगज का निरीक्षण किया गया । फरीदाबाग केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के प्रशिक्षण में बाहर होने के बावजूद भी केन्द्र को सुव्यवस्थित रूप से सहायिका एवं आशा-सहयोगिनी द्वारा संचालित किया जाना पाया गया । इस पर निदेशक ने केन्द्र की सहायिका श्रीमती मीना नाथ को प्रशस्ति पत्रा दिये जाने के निर्देश प्रदान किये ।

निदेशक डाॅ. शर्मा ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पायी गई कमियों में सुधार की आवश्यकता पर बल देते हुये मौके पर ही केन्द्र पर उपस्थित कार्यकर्ता, सहायिका, आशा-सहयोगिनी को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा अंागनबाड़ी केन्द्रों को आंगनबाड़ी पाठशाला केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने पर सभी की जिम्मेदारी समाज एवं बच्चों के प्रति अब बढ़ गयी है । अतः केन्द्र की व्यवस्थाओं को उत्तरोत्तर ओर अधिक प्रभावी बनाया जाए।

बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री नितेश यादव के द्वारा भोपों का बाड़ा, कुन्दननगर, पलटन बाजार, कालू की ढ़ाणी, इन्द्राकाॅलोनी, घूघरा घाटी का निरीक्षण किया। इन केन्द्रो पर केन्द्र के संचालन में पायी गयी कमियों को दुरूस्त करवाये जाने के मौके पर ही निर्देश दिये गये।

केन्द्र निरीक्षण के तृतीय दल बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सरस्वती बुन्देल ने उनके परियेाजना परिक्षेत्रा के केन्द्र बोराज के तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। केन्द्र निरीक्षण के चतुर्थ देल में सीडीपीओ श्रीमती अनुराधा सेठने किशनगढ़ तथा अजमेर शहर के भोपो का बाड़ा व लोहाखान केन्द्रों का निरीक्षण किया ।

डाॅ.समित शर्मा ने केन्द्रों के निरीक्षण किये जाने पर समीक्षा उपरान्त परियेाजना अजमेर शहर के 08 आंगनबाड़ी केन्द्रो के 20 मानदेय कर्मियों को मानदेय सेवा से पृथक करने से पूर्व एक बार सुनवाई का अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही चार महिला पर्यवेक्षकों को भी कारण बताओं नोटिस जारी कर केन्द्र की व्यवस्था में सुधारने के निर्देश जारी किए गए। इनके द्वारा केन्द्रों की व्यवस्था सुधारने की समीक्षा आगामी एक माह या विडियोकान्फे्रसिंग के माध्यम से की जाएगी । इससे पूर्व 26, अप्रैल 2017 को निदेशालय की गुप्त टीम द्वारा किशनगढ़ परियोजना में सलेमाबाद ग्राम पंचायत के तीन केन्द्रों का औचक निरीक्षण करवाया गया। संबंधित महिला पर्यवेक्षकों को भी कारण बताओं नोटिस जारी कर व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिये गये । कार्य में कौताही बरतने पर 2 लिपिकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

डाॅ. शर्मा द्वारा पीपीटी के माध्यम से विभागीय समीक्षा के बैठक के दौरान विभाग के नवाचार के तहत व्हाट्सएप आधारित मोनिटरिंग व ओडीके कलैक्ट एप्प की समीक्षा करते हुऐ श्रीमती सरस्वती बुन्देंल, की प्रशंसा की व प्रात 8.15 तक निरीक्षण की रिपोर्ट नहीं डालने वालों के लिये उपनिदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर को संबंधित से समय पर पालना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा, मानदेय कर्मियों की उपस्थिति, गरम पोषाहार की उपलब्धता, बच्चों की उपस्थिति के संबंध में समीक्षा करते हुए गम्भीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

जालोर दिव्यांगों को प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात



मजदूर दिवस पर रहेगा नरेगा श्रमिकों का अवकाश
जालोर 28 अप्रेल - जिले में 1 मई को मजदूर दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों के लिए अवकाश रहेगा।

जिला परिषद के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक हरिराम मीना ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों की मांग पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई को मजदूर दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों के लिए अवकाश रहेगा तथा इसकी एवज में 4 मई गुरूवार को अवकाश के दिन कार्यदिवस रहेगा।

---000---

जालोर दिव्यांगों को प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात



जालोर 28 अप्रेल - इण्डियन काउन्सिल आॅफ सोशल वेलफेयर की भारतीय समाज कल्याण परिषद द्वारा 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं मूक-बधिर दिव्यांगों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 30 जून तक आवेदन आमन्त्रिात किये गये हैं।

परिषद के मानद सचिव ज्ञानचन्द जैन ‘‘झांझरी’’ ने बताया कि भारतीय समाज कल्याण परिषद द्वारा 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं मूक-बधिर दिव्यांगों को स्वावलम्बी बनाने के लिए जयपुर में वयस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा हैं जिसमें कम्प्यूटर (डीटीपी), इलेक्ट्रिकल मोटर बाईडिंग, कशीदाकारी (कढ़ाई) एवं सिलाई आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है तथा जयुपर के बाहर के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध हैं।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र का नया सत्रा जुलाई, 2017 के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होगा जिसके लिए प्रवेश फाॅर्म जयपुर स्थित परिषद कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जाकर फाॅर्म की पूर्ति कर 30 जून 2017 तक परिषद कार्यालय में जमा किये जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि में पुरूष छात्रावासी प्रशिक्षणार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति पद्धति पर मासिक वृत्तिका (स्टाईपेण्ड) से भोजन, आवास व रखरखाव आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी ।

---000---




एसबीसी उच्चाधिकारी समिति के अध्यक्ष जालोर आयेंगे
जालोर 28 अप्रेल -एसबीसी उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति सुनील कुमार गर्ग एवं अन्य सदस्य 3 मई को रात्रि में जालोर आयेंगे तथा 4 मई को प्रातः कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एसबीसी वर्ग व अन्य वर्गो के जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि एसबीसी उच्चाधिकारी समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति सुनील कुमार गर्ग व सदस्य डाॅ राजीव सक्सेना, उच्चाधिकारी समिति के सचिव सेवानिवृत जिला एवं सेशन न्यायाधीश टी.पी. गुप्ता व राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत डिप्टी रजिस्ट्रार शिवकुमार थानवी 3 मई को सांयकाल 4 बजे पाली से रवाना होकर रात्रि 8.00 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वेे जिला कलक्टर व अन्य स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे तथा रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाऊस में करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार न्यायाधिपति व अन्य सदस्य 4 मई को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एसबीसी वर्ग व अन्य वर्गो के जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे तत्पश्चात् प्रातः 10 बजे जिले के एसबीसी बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा कर पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
जालोर 28 अप्रेल -राष्ट््रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मिटिंग स्टेट नोडल अधिकारी एस.डी. शर्मा व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.सी. पुंसल की अध्यक्षता मे शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन सभागार मे आयोजित की गई।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा.ॅ डी.सी. पुसंल ने बताया कि बैठक मे आरबीएसके प्रोग्राम के तहत आने वाले चिन्हित बीमारियों के बच्चों का उपचार करवाने पर जोर दिया गया । उन्होने बताया कि इन बच्चों की स्क्रीनिंग मोबाईल हैल्थ टीमों द्वारा स्कूल, आंगनवाडी व मदरसों पर किया जा रहा है।

----000-----