मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

अजमेर, डेंगू और मलेरिया की करें मिशन मोड पर रोकथाम- डाॅ. थदानी



अजमेर, डेंगू और मलेरिया की करें मिशन मोड पर रोकथाम- डाॅ. थदानी
अजमेर, 25 अप्रेल। विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर द्वारा स्वास्थ्य संकुल भवन मे एक जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया डाॅ. लाल थदानी ने कार्यशाला में शहरी डिस्पेन्सरी के डाॅक्टर,एएनएम एवं आषाओ को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि मिशन के रूप मे डेंगू और मलेरिया की रोकथाम मे भागीदार बने।

कार्यशाला मे उपस्थित सभी सहभागियो को इस वर्ष की थीम एण्ड मलेरिया फाॅर गुड के महत्व पर प्रकाश डाला। डाॅ0 लाल थदानी ने जानकारी दी कि मलेरिया आज भी मातृ एवं शिशु मृत्यु दर का सबसे बडा कारण है। घर-घर सर्वे के दौरान एंटी लार्वा गतिविधियां को बढ़ावा देने पर बल दिया एवं पाॅजिटिव पाये जाने पर तुरन्त आमूल उपचार प्रदान करना।

इसी क्रम मे डाॅ. के.के सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर ने विश्व मलेरिया दिवस पर समस्त चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सालय मे आने वाले प्रत्येक बुखार के मरीज की खून की जाॅच करवाना सुनिश्चित करावे ताकि समय पर रोगी का उपचार हो सके एवं मलेरिया रोकथाम मे सहायक हो। उपस्थित सभी आशा सहयोगिनियो को मलेरिया नियत्रंाण कार्यवाही मे सक्रिय सहयोग देने हेतु बताया गया।

कार्यशाला मे डाॅ. रामलाल चैधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर ने कार्यशाला मे उपस्थित सहभागियो को मलेरिया कार्यवाही मे विभाग, जन समुदाय एवं जन प्रतिनिधियो का सहयोग लेकर नियत्रांण कार्यवाही को अंजाम दिया जाये ताकि समुदाय मे होने वाली जोखिम से बचाया जा सके। साथ ही ये भी बताया कि जिले मे कार्यरत समस्त लेब टेक्निशियन को कार्यालय स्तर अथवा मेडिकल काॅलेज स्तर पर प्रषिक्षण दिया जाये ताकि नवीनतम तकनीको से जानकारी दी जा सके जिससे जाॅच कार्य मे गुणवता लायी जा सके।

उपस्थित आशा सहयोगिनियो को बताया गया कि आप जन समुदाय की प्रथम कडी के रूप मे पहचान रखती है इसलिए मलेरिया रोकथाम कार्यक्रम मे आपका विषेष सहयोग आवश्यक है।

कार्यशाला में अजमेर शहर स्थित डिस्पेन्सरियो के चिकित्सा अधिकारी, पैरा मेडिकल स्टाॅफ एवं आषा सहयोगिनियो के साथ साथ डाॅ. रजनीश सोनी, डाॅ. रूपचंद, डाॅ. हेमंत अरोडा, डाॅ. ज्योत्सना रंगा,डाॅ. पुष्पलता गौड, डाॅ. गौस मोहम्मद,डाॅ. भूपेन्द्र सोनी, श्री जितेन्द्र हरचंदानी, श्री रामस्वरूप साहू, श्री षिखर जैन आदि उपस्थित थे।



महिला बाल विकास मंत्राी बुधवार को आकाशवाणी के जरिए प्रदेश की जनता से होंगी रूबरू
अजमेर/जयपुर 25 अप्रेल। महिला बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल बुधवार को सुबह 10 से 11 बजे बाल विवाह रोकने में राज्य सरकार के प्रयासांे एवं जन सहभागिता पर जनता से सीधे संवाद करंेगी।

जयपुर के केन्द्र प्रमुख राकेश जैन ने बताया कि श्रीमती भदेल राज्य के सभी 19 प्राइमरी, लोकल रेडियो स्टेशन, एफएम- विविध भारती आकाशवाणी केन्द्रांे से बाल विवाह रोकने में राज्य सरकार के प्रयासांे एवं जन सहभागिता पर जनता से सीधे संवाद करंेगी।

प्रदेश की जनता आकाशवाणी के फोन नम्बर 0141-2200600, 2200700 और 2200800 पर डायल कर सीधे बातचीत संवाद कर राज्य सरकार की नीतियों पर अपने सुझाव, फीड बैक दे सकते हंै।

जालोर बाल विवाह म­ शामिल होने वाले लोग भी जायंेगे जेल

जालोर बाल विवाह म­ शामिल होने वाले लोग भी जायंेगे जेल


जालोर 25 अप्रैल - जिले म­ अक्षय तृतीया 28 अप्रेल एवं पीपल पूर्णिमा 10 मई पर बाल विवाह म­ शामिल होने वाले तथा सहयोग करवाने वाले यथा वर-वधू के माता-पिता, अभिभावक, फेरे करवाने वाले पंडित या काजी, टेन्ट वाले, हलवाई, नाई, फोटोग्राफर एवं बस ट्रक व टेैसी मालिको के विरूद्ध बाल विवाह अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही के तहत उन्हे जेल भी जाना होगा ।

जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि अक्षय तृतीया 28 अप्रेल को एवं 10 मई को पीपल पूर्णिमा का पर्व मनाया जायेगा जिसमे इन अबूझ सावो म­ बाल विवाह होने की भी प्रबल संभावना रहती है । उन्होने उक्त पर्वो पर होने वाले संभावित बाल विवाहो म­ सहयोग करने वाले यथा पंडित या काजी, बाराती, टेन्ट वाले, ब®ड वाले, हलवाई, वीडियोग्राफर या फोटोग्राफर, कार्ड छापने वाले प्रेस मालिक तथा बस ट्रक व टैसी मालिको को निर्देशित किया है कि वे विवाह म­ शामिल होने या सहयोग देने के पूर्व वर- वधू के माता- पिता से उनकी जन्म तारीख की अधिकृत जानकारी प्राप्त करने के बाद ही अपनी-अपनी जिम्मेदारी लेवे अन्यथा उनके खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाकर उन्हे जेल की सजा भी दी जा सकती है इसलिए इसकी सख्ती से पालना करें।

----000---

संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विशेष चैकसी बरतने के निर्देश



जालोर 25 अप्रे्रल - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा पर होनें वाले संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विशेष चैकसी बरतते हुए जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।

जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर अनिल गुप्ता ने निर्देशित किया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष जिले में 28 अप्रेल को अक्षय तृतीया एवं 10 मई को पीपल पूर्णिमा का पर्व मनाया जायेगा तथा उक्त दिवस पर बाल विवाह होने की प्रबल संभावनायें रहेगी इसलिए जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी आदि अपने-अपने क्षेत्रा में विशेष चैकसी बरतने के साथ ही अपने अधीनस्थ कार्मिको, विभिन्न सहायता समूहों, महिला समूहो, स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता साथिन व सहयोगिनी, कोर ग्रुप, एनजीओं, पटवारी, नोडल विधालयों के प्रधानाध्यापक, एएनएम एवं अध्यापक आदि को क्षेत्रा में सक्रिय करते हुए सूचना तन्त्रा को मजबूत रखते हुए पूर्ण रूप से निगरानी रखे तथा कही पर भी बाल विवाह की जानकारी हो तो उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को तत्काल दे।

उन्होनें कहा कि बाल विवाह पर प्रभावी रोकथाम स्कूली बच्चों के माध्यम से भी की जा सकती हैं इसलिए विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में बच्चों को बाल विवाह के नुकसानों की जानकारी देने तथा जबरन बाल विवाह की सूरत में सम्बन्धित बच्चों को संरक्षण के उपायों की जानकारी देने के लिए पुख्ता कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने जिले में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियुक्त बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों को पाबन्द किया कि वे अपने कत्र्तव्यों की पुख्ता जानकारी रखें तथा अपनी शक्तियों के प्रयोग करते हुए किसी प्रकार की कोत्ताही नहीं बरते।

----000--

बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला प्रमुख ने किया आग्रह
जालोर 25 अप्रेल - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने जिले के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी वर्गो के लोगों से आग्रह किया है कि बाल विवाह सभ्य समाज के लिए कंलक है इसलिए इसकी रोकथाम के लिए स्वयं प्रेरणा से आगे आते हुए आवश्यक सहयोग करें ताकि जालोर जिला इस कंलक से मुक्त हो सकें।

जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह सिंह गोहिल ने जिले के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रबुद्व नागरिकों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं आदि से आग्रह किया है कि हमारी भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया का बडा महत्व है तथा विभिन्न मांगलिक कार्यो के लिए शुभ मुर्हत के कारण इस तिथि को अबूझ सावों के रूप में जाना जाता है इसलिए बाल विवाह की प्रबल संभावना को नकारा नही जा सकता है। उन्होनें जिले के सभी प्रधानों व विकास अधिकारियों को भी पत्रा भेजकर आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह की रोकथाम के लिए चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होकर इसे एक प्रकार से जन आन्दोलन बनायें ताकि बाल विवाहों पर प्रभावी अंकुश लग सके। उन्होनें कहा कि यदि समझाईश के बावजूद भी कही पर बाल विवाह हो रहे तो इसकी सूचना नियन्त्राण कक्ष एवं पुलिस थानों को तत्काल दे ताकि अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा सकें।

----000---

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया नरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण



जालोर 25 अप्रेल - मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने मंगलवार को आहोर पंचायत समिति की अजीतपुरा व निम्बला ग्राम पंचायत में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित सहायक अभियन्ता सी.पी. वर्मा व कनिष्ठ तकनीकी सहायक अरूणेश पाठक को अजीतपुरा में गवई तालाब सुरक्षा दीवार घाट निर्माण कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए पर्याप्त सुविधाऐं-पानी, छाया व दवाईयां रखने, फटे हुए जाॅबकार्ड की जगह नये जाॅबकार्ड बनवाने, कार्यस्थल पर बोर्ड लगवाने के सम्बन्ध में निर्देश दियेे। उन्होंने अजीतपुरा में ही प्रधानमंत्राी आवास के निरीक्षण के दौरान व्यक्तिगत लाभार्थी के कार्यो के मस्टरोल ग्राम पंचायत के पास पाये जाने पर ग्राम सेवक भुबाराम को मस्टरोल लाभार्थी के पास रखने के सख्त दिशा-निर्देश प्रदान किये।

उन्होंने मस्टरोल कार्यो का समय पर निरीक्षण नहीं करने पर सम्बन्धित ग्रामसेवक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक व ग्राम रोजगार को नोटिस जारी करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये तथा मेट को प्रत्येक कार्य पखवाडे पर रोटेशन के आधार पर लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने श्रमिकों से मजदूरी व घरो में शौचालय निर्माण आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा मेटों को पांच-पांच के गु्रप में श्रमिकों से कार्य करवाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता सी.पी.वर्मा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर आदि साथ में थे।

---000---

क्रय सामग्री के लिए निविदादाता का पंजीयन आवश्यक
जालोर 25 अप्रेल - पंचायती राज संस्थाओं में वर्ष 2017-18 में विकास कार्यो एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत सामग्री का क्रय नवीन दिशा निर्देशों के तहत किया जायेगा वही निविदादाता का ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में पंजीयन होना आवश्यक होगा अन्यथा निविदा में भाग नही ले सकेगे।

जिला परिषद के लेखा अधिकारी ललित कुमार दवे ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में वर्ष 2017-18 में विका कार्यो एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामग्री का क्रय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता नियम 2012 एवं नियम 2013 के अनुसार किया जायेगा जिसके तहत पांच लाख रूपयो से कम का क्रय सीमित निविदा एवं इससे अधिक राशि की खरीद खुली निविदा के द्वारा किया जायेगा। इसी प्रकार वित्त विभाग की अधिसूचना 31 अगस्त, 2016 के तहत पांच लाख रूपये या इससे अधिक के कार्यो एवं दस लाख रूपये या इससे अधिक रूपयों का क्रय इलेक्ट्रोनिक उपापन प्रक्रिया से किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि निविदादाता का ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के परिपत्रा 21 सितम्बर के अनुसार पंजीयन आवश्यक है। पंजीयन श्रेणी ‘ई‘ में पंचायत समिति स्तर पर गठित समिति करेगी वही श्रेणी ‘सी‘ एवं ‘डी‘ में पंजीयन जिला परिषद स्तर पर किया जायेगा इसलिए इच्छुक निविदादाता अपना पंजीयन करवा लेवे ताकि निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकें।

----000---

संस्था प्रधान सीसीई की सामग्री 30 अप्रेल से पूर्व अनिवार्य रूप से प्राप्त करे
जालोर 25 अप्रेल - जालोर पंचायत समिति के समस्त राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान सीसीई की सामग्री 30 अप्रेल के पूर्व ब्लाॅक शिक्षा कार्यालय से अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेवें।

सर्व शिक्षा अभियान जालोर ब्लाॅक के गुणवत्ता प्रभारी जबरसिंह देवडा ने बताया कि जालोर पंचायत समिति के समस्त राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान सीसीई की सामग्री 30 अप्रेल, 2017 से पूर्व सम्बन्धित बीईईओ सर्व शिक्षा अभियान से अनिवार्य रूप से प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण अवधि में सीसीई की सामग्री के साथ समझ बनाने के लिए प्रत्येक अध्यापक वार्षिक आंकलन अभिलेख पंजिका, अध्यापक योजना डायरी, टर्मवार, पाठ्यक्रम विभाजन व चैकलिस्ट साथ लेकर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

---000---

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरूवार को
जालोर 25 अप्रेल - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 27 अप्रेल गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 27 अप्रेल गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

---000---

बाड़मेर, मोबाइल एप्प से मिलेगी पर्यटन स्थलांे की जानकारी,पर्यटन विकास पर हुई चर्चा



बाड़मेर, मोबाइल एप्प से मिलेगी पर्यटन स्थलांे की जानकारी,पर्यटन विकास पर हुई चर्चा
-थार महोत्सव को शुरू करवाने के लिए जिला कलक्टर करेंगे प्रयास,राज्य सरकार को लिखेंगे पत्र
बाड़मेर, 25 अप्रैल। बाड़मेर जिले के पर्यटन स्थलांे की जानकारी अब मोबाइल एप्प के जरिए मिलेगी। इसके लिए शुरूआती दौर मंे 15 पर्यटक स्थलांे को चिन्हित किया गया है। आगामी कुछ दिनांे इन स्थानांे पर डिवाइस लगाने का कार्य प्रारंभ होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को पर्यटन विकास समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। जिला कलक्टर शर्मा ने बाड़मेर जिले मंे पर्यटन विकास की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रतिबंधित क्षेत्रांे मंे पर्यटकांे की आवाजाही पर रियायत देने संबंधित प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवाया गया है। जिला मुख्यालय पर वार म्यूजियम एवं हेरीटेज म्यूजियम स्थापित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि थार महोत्सव को शुरू करवाने एवं वित्तीय संसाधन मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि थार महोत्सव को नियमित रूप से आयोजित करने की पैरवी करने की जरूरत है। उन्हांेने जिले मंे पर्यटन विकास से संबंधित कई सुझाव दिए। इस दौरान पुरूषोतम खत्री, इंटेक चेप्टर के यशोवर्धन शर्मा ने गालाबेरी के धोरो को संरक्षित करने के साथ पर्यटन विकास के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सहायक पर्यटन अधिकारी खमेन्द्रसिंह ने बाड़मेर जिले मंे पर्यटन विकास की कार्य योजना से अवगत कराया। इस दौरान केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पेट्रो टयूरिज्म के लिहाज से आयल म्यूजियम स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे है। बैठक के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, ओमप्रकाश ढीढवाल, छगनलाल खत्री, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.नारायणसिंह सोलंकी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मंे पर्यटकांे को पर्यटन स्थलांे एवं प्रतिबंधित इलाकांे संबंधित जानकारी देने के लिए साइनेज बोर्ड लगवाने, सोननाडी को सड़क मार्ग से जोड़ने, जूना से खारा को किराडू़ मंदिर से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण समेत विभिन्न बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान धनराज जोशी ने किराडू मंे पौधारोपण करवाने का सुझाव दिया। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने उपवन संरक्षक को पौधारोपण करवाने के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए। इस दौरान आगामी समय मंे चौहटन मंे आयोजित होने वाले सुंइया मेले मंे समुचित व्यवस्थाएं करने के साथ इसको भी पर्यटक के लिहाज से विकसित करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक की समिति को संबंधित स्थल का मौका मुआयना करने को कहा गया।

मेला आयोजन के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंःशर्मा
बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिले मंे समय-समय पर आयोजित होने वाले मेलांे के दौरान सुरक्षा, पेयजल एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले मंे आयोजित होने वाले मेलांे का वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाए। इसके अनुरूप मेला आयोजन होने की स्थिति मंे शामिल होने वाले जनसमूह की तादाद का आंकलन करते हुए व्यवस्थाएं मुहैया कराने की कार्ययोजना बनाई जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि जिले मंे वीरातरा, नाकोड़ा, राणी भटियाणी मंदिर मंे सालाना मेलों का आयोजन होता है। उन्हांेने कहा कि इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारी व्यवस्थाआंे का आंकलन करें। उन्हांेने मेला स्थलांे पर विस्फोटक सामग्री की रोकथाम के लिए सुरक्षा जांच द्वार स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार सरकार से प्राप्त आदर्श सिक्युरिटी प्लान सबको भिजवाया जा रहा है। बैठक के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, ओमप्रकाश ढीढवाल, छगनलाल खत्री, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.नारायणसिंह सोलंकी,पुरूषोतम खत्री, यशोवर्धन शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

15 हजार परिवारांे को प्रोत्साहन के रूप मंे मिलेंगे 3.75 करोड़
बाड़मेर, 25 अप्रैल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाड़मेर जिले की बायतू एवं गिड़ा पंचायत समिति की 48 ग्राम पंचायतांे के 15 हजार परिवारांे को प्रोत्साहन के रूप मंे 3.75 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। नवीन पहल के तहत प्रत्येक परिवार को शौचालय का उपयोग करने के कारण प्रोत्साहन राशि के रूप मंे 2500 रूपए दिए जा रहे है।

बाड़मेर जिले मंे अनूठी पहल के तहत कुछ समय पूर्व केयर्न इंडिया एवं आरडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के निर्देशन मंे शौचालय निर्माण एवं इसके उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित परिवार को प्रोत्साहन राशि देने की शुरूआत की थी। इसके तहत आरडीओ की टीम ने लगातार तीन माह तक इन परिवारांे की मोनेटरिंग की, वे शौचालय का उपयोग कर रहे है अथवा नहीं। अब बायतू एवं गिड़ा पंचायत समिति के 15 हजार परिवारांे को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 3.75 करोड़ रूपए वितरित किए जा रहे है। आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता के मुताबिक ग्रामीणांे को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने के लिए लगातार ग्राम पंचायत स्तर पर जन समुदाय के साथ बैठकांे का आयोजन किया गया। विद्यालयांे मंे भी जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन कर विद्यार्थियांे के जरिए अभिभावकांे को प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति का गठन कर उनके सशक्तिकरण के प्रयास किए गए। उन्हांेने बताया कि लगातार प्रयासांे के चलते ग्रामीणांे मंे स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ शौचालय का इस्तेमाल उनकी रोजमर्रा की जिन्दगी का हिस्सा बन गया है। ग्रामीण अपने रिश्तेदारांे एवं अन्य लोगांे को भी स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे है।

बाड़मेर:श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनियो का हुआ समान :- डॉ सोनी


बाड़मेर:श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनियो का हुआ समान :- डॉ सोनी


बाड़मेर:- जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी एवं उप मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ पी.सी. दीपन की अध्यक्षता

में हुवा | कार्यक्रम के दोरान डॉ सोनी ने बताया की मलेरिया की रोकथाम

में आशा सहयोगिनियो की अहंम भागीदारी है अत: सभी आशा सहयोगिनी अपने अपने

कार्यक्षेत्र आमजन तक इसकी जानकारी अभियान के तहत पहुचाये | उप मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ पी.सी. दीपन ने मलेरिया

को रोकने हेतु आशा सहयोगिनियो को विस्तरित जानकारी देते हुए बताया की आशा

सर्वे के दोरान घरो के आस पास एकत्रित पानी, कूलर में लम्बे समय से

एकत्रित पानी, पुरानी मटकिया, टायर, एवं छत पर रखी पानी की टंकी आदि

स्थानों पर लम्बे समय पर पानी एकत्रित न होने दे, एवं हर 7 दिन में पानी

को बदलना चाहिए |




जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की विश्व मलेरिया दिवस पर निबंध

प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला एवं वाद - विवाद आदि

कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के तहत बाड़मेर शहर में

कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनि एवं राजकीय अस्पताल में कार्यरत यशोदाओ ने

भाग लिया |




इनका हुआ समान




राकेश भाटी ने बताया की शहरी में श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा राधा

शर्मा, मंजू, लीला, सुमित्रा, अरुणा, मीना, रानी शर्मा, अणसी, हरखू, एवं

द्रोपदी कुल 12 आशाओ को एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रथम स्थान

किरण शर्मा, दिवतीय स्थान नीतू, तीसरा स्थान कमला को विश्व मलेरिया दिवस

पर पुरस्कृत किया गया |




कार्यक्रम के दोरान डॉ मुकेश गर्ग, कुंदनमल सोनी, कालू देव शर्मा, योगेश

शर्मा, मुकेश, दुर्ग सिंह सोढा सुपरवाईजर, एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत

समस्त आशा सह्योगिनि एवं यशोदा आदि उपस्थित रहे |

बाड़मेर। चंचल नाथ की 34 वीं वरसी दो दिवसीय मेला 2 मई को



बाड़मेर। चंचल नाथ की 34 वीं वरसी दो दिवसीय मेला 2 मई को
बाड़मेर। श्री प्राग मठ के महान तपस्वी सिद्ध योगिराज ब्रह्मलीन चंचल नाथ महाराज की वरसी दो दिवसीय मेला मंगलवार 2 मई को बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया जायगा। मठ के महंत शंभुनाथ सैलानी ने बताया की 2 मई को वरसी महोत्सव पर प्रातः11.30 बजे शोभा यात्रा, मंगल कलश, बेंड, झांकिया, ढोल नगाड़ो धर्म ध्वजा के साथ निकाली जायगी। मंगलवार रात्रि को जागरण संत वाणी प्रवचन एवं भजन कीर्तन होगा, बुधवार 3 मई प्रातः 9.30 बजे समाधि पूजन भोग के बाद लंगर प्रसाद और विदाई समारोह का समापन होगा। इसी अवसर पर दूर दराज के कई संत महंत विद्वान् भजनोपदेसक एवं कई भजन मंडलीय आएंगे। संतो के दर्शन संतवाणी धर्म प्रेमी बंधू ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर श्रवण व सेवा का लाभ उठाये।

बाड़मेर पुलिस 13 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद



बाड़मेर पुलिस 13 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 25.04.2017 को श्री मानाराम गर्ग निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी षिव मय कानि. हरदान 982, षिव रतन कानि. 98, भंवराराम कानि. 977, रामचन्द्र कानि. 639, भंवरसिंह कानि. चालक 1159 की टीम द्वारा मुखबिर की ईतला पर कार्यवाही हेतु सरहद काष्मीर पहुंचे जिस पर एक षख्स हाथ मंें एक सफदे रंग का कटा लिये हुए उसे पत्थरों की खान मंे छूपा रहा था जो पुलिस पार्टी को देखकर कटा वहीं छोडकर भागने लगा जिसका थानाधिकारी मय टीम द्वारा पीछा किया गया मगर झाडियों व कृशि खेतों में की हुई कंटीली बाड का फायदा उठाकर आरोपी मेघाराम पुत्र बागाराम जाति जाट निवासाी रामदेरिया, काष्मीर भागने में सफल हो गया। ताबाद थानाधिकारी मय स्टाफ द्वारा कट्टे को चैक किया गया तो उसमें कुल 13 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा भरा हुआ पाया गया जिस पर नियमानुसार कार्यवाही कर मुलजिम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्वेशण षुरू किया गया । आरोपी की तलाष जारी हैं।

           

सोमवार, 24 अप्रैल 2017

मलाला ने पार्वती के विज़न को सराहा, बोली भारत मंच साझा करने जरूर आउंगी।



मलाला ने पार्वती के विज़न को सराहा, बोली भारत मंच साझा करने जरूर आउंगी।




युथ पार्लियामेंट (युवा संसद-भारत) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व गर्ल राइजिंग एम्बेसडर सुश्री पार्वती जांगिड़ सुथार ने संयुक्त राष्ट्र शांति दूत व नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को भारत आने का आमंत्रण भेजा, मलाला ने पार्वती के विज़न की सराहना करते हुए लिखा की वह भारत उनके साथ मंच साझा करने जरूर आएगी।

मलाला की तरफ से उसकी सहयोगी विक्टोरिया फ्लामैंट ने पार्वती को लिखा:-

प्रिय पार्वती,

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के वैश्विक "गर्ल राइजिंग" कैम्पेन की राजदूत व युथ पार्लियामेंट, भारत की चेयरपर्सन के रूप में आपके अद्भुत कार्यो की मलाला यूसुफजई तारीफ करती है व इन कार्यो के लिए आपको बधाई।

मलाला को भारत निमंत्रण के लिए आपका हार्दिक आभार। आपके इस अद्भुत निमंत्रण से मलाला स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती हैं और पुनः आभार प्रकट करती हैं। लेकिन एग्जाम के कारण अभी मलाला आने में असमर्थ हैं, कुछ माह में यह पढाई ख़त्म होते ही आपसे संपर्क कर भारत आने की रूपरेखा बनायीं जाएगी।

जोधपुर बदला लेने के लिए अपनाया ये रास्ता, शादी से लौट रहे युवकों पर तलवार-लाठियों से किया हमला



जोधपुर बदला लेने के लिए अपनाया ये रास्ता, शादी से लौट रहे युवकों पर तलवार-लाठियों से किया हमला
बदला लेने के लिए अपनाया ये रास्ता, शादी से लौट रहे युवकों पर तलवार-लाठियों से किया हमला

छात्रावास में मारपीट का बदला लेने के लिए बोलेरो कैम्पर में सवार युवकों ने पीपाड़ शहर थानान्तर्गत खारिया खंगार के पास शादी समारोह से लौट रहे युवकों पर हमला कर दिया। एक युवक का सिर फट गया। जबकि दूसरे के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। हमलावरों ने स्कॉर्पियो में भी जमकर तोडफ़ोड़ की।




पुलिस के अनुसार सोयला निवासी बाबूलाल सारण, देवेन्द्र, नरेश, रामभरोस, राजेन्द्र, हर्ष जाट व रामचन्द्र शनिवार देर रात नागौर के गोटन में मित्र के शादी समारोह में भाग लेने के बाद स्कॉर्पियो से जोधपुर लौट रहे थे। खारिया खंगार से चार-पांच किमी दूर पहुंचने पर पीछे से बोलेरो कैम्पर आई और स्कॉर्पियो को आगे आकर रोकी। लोहे के पाइप, तलवार, लाठियां लेकर दर्जनभर युवक बोलेरो से उतरे और स्कॉर्पियो में सवार युवकों पर हमला कर दिया। आरोप है कि महादेव चौधरी ने बाबूलाल सारण पर तलवार से वार कर दिया। अन्य युवकों ने देवेन्द्र व दूसरे युवकों पर वार किए।




स्कॉर्पियों में की जमकर तोडफ़ोड़




इतना ही नहीं आरोपियों ने स्कॉर्पियो में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। तभी पीछे से अन्य युवक वहां आए और बीच-बचाव किया। हमले में घायल बाबूलाल व देवेन्द्र को नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से मध्यरात्रि उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया। घायलों की तरफ से मूलत: जालखा हाल केबीएचबी निवासी दिलीप चौधरी ने महादेव चौधरी, रामचन्द्र जलवानिया, दिनेश, ज्ञानप्रकाश, राजेश, धर्मेन्द्र व पांच-छह अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया। हमले में घायल बाबूलाल पुत्र लूम्बाराम सारण तेजा छात्रावास में रहता है।




एक माह पहले तेजा हॉस्टल की थी मारपीट




लाचू कॉलेज के छात्र महादेव चौधरी से गत 26 मार्च को शिप हाउस के पास वीर तेजा छात्रावास में मारपीट की गई थी। इस संबंध में नागौरी गेट थाने में दूदाराम, चूनाराम, हर्ष व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपियों ने हमला किया है।

बासनी/जोधपुर जोधपुर में बहनों के झगड़े का दिल दहला देने वाला मामला, बड़ी की इस हरकत पर छोटी ने पीया जहर



बासनी/जोधपुर जोधपुर में बहनों के झगड़े का दिल दहला देने वाला मामला, बड़ी की इस हरकत पर छोटी ने पीया जहर
जोधपुर में बहनों के झगड़े का दिल दहला देने वाला मामला, बड़ी की इस हरकत पर छोटी ने पीया जहर

बड़ी बहन ने टीवी का रिमोट नहीं दिया तो छोटी बहन गुस्से में अगले दिन जहर की शीशी बैग में छुपा कर स्कूल ले गई और बाथरूम में जाकर पूरी शीशी गटक ली। शिक्षकों ने उसे तुरंत एमडीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे पांच दिन में 350 एंट्रोपिन इंजेक्शन लगाए। 9 दिन तक उपचार के बाद बालिका को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद शर्मा की मानें तो उन्होंने अपने कार्यकाल में अब तक पॉइजनिंग के इतने गम्भीर मामले में किसी मरीज को ठीक होते नहीं देखा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि बासनी क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय बालिका पिंकी (परिवर्तित नाम) को जब शिक्षक एमडीएमएच इमरजेंसी में लाए तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था, शरीर नीला पड़ गया था और आंखों की पुतलियां सिकुड़ गई थीं। शिशु रोग विशेषज्ञों ने उसे शिशु रोग विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया। मरीज की सांस रुकी हुई थी, सिर्फ पल्स चल रही थी। चिकित्सकों की टीम ने वेंटिलेटर से श्वास प्रक्रिया शुरू की और कीटनाशक की एंटीडोट दवाई एट्रोपीन व पैरालिडोक्सिम शुरू की।




आजकल माता-पिता बच्चों को अतिरिक्त सुविधाएं तो देते जाते हैं, लेकिन उनपर नजर नहीं रखा जाता। जो मांगते हैं उनको वही मिलना चाहिए...इस तरह के व्यवहार के वे आदी हो रहे हैं। इस कारण वे ना सहन नहीं कर पा रहे। इसलिए बच्चों व किशोरों में संतुलित व्यवहार विकसित करने के लिए माता-पिता द्वारा आवश्यक पाबंदियां भी जरूरी हैं। - डॉ. जीडी कूलवाल, विभागाध्यक्ष, मानसिक रोग, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर

सुकमा।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बड़ा नक्सली हमला: सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद, आठ लापता



सुकमा।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बड़ा नक्सली हमला: सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद, आठ लापता
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बड़ा नक्सली हमला: सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद, आठ लापता

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार दोपहर नक्सलियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 26 जवान शहीद हो गए और छह जवान घायल हैं। हमले के बाद से 8 जवान लापता हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। नक्सली शहीद जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए।




पुलिस के अनुसार चिंतागुफा थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम बुरकापाल के समीप जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार हमले के वक्त 200-250 से अधिक नक्सली मौजूद थे, जो आधुनिक हथियारों से लैस थे। नक्सलियों के पास मोर्टार भी मौजूद था। नक्सलियों ने यहां जवानों के लिए पहले से ही एंबुश लगा रखा था। जैसे ही जवानों नक्सलियों के उसकी जद में आए नक्सलियों ने जबरदस्त बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। जवान जब तक संभल पाते पहाडिय़ों में छिपे नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।




बस्तर संभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पी सुंदरराज और सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक मीणा ने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन के 26 जवान शहीद हुए हैं साथ ही छह जवान गंभीर रूप में जख्मी हो गए हैं। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर रैफर किया गया है।




उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 4-5 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।




हमले की पहले कर ली थी प्लानिंग

सुकमा जिले में नक्सलियों ने जवानों को ट्रेप किया है। जवानों को ट्रेप करने के लिए नक्सलियों ने कई दिनों पहले ही पूरी प्लानिंग कर ली थी, लेकिन वो सही समय और मौके के इंतजार में थे। भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो इस घटना को नक्सलियों की मिलिट्री बटालियन की कंपनी नंबर एक ने अंजाम दिया है और इस पूरे हमले का नेतृत्व नक्सली नेता सीटू ने किया है। इस इलाके की पूरी कमान वैसे तो हिड़मा के हाथों में है और हिड़मा ही इलाके में लीड करता है लेकिन इसके अलावा अर्जुन और सीटू उर्फ सोनू भी यहां सक्रिय हैं।




बुरकापाल के निकट जिस स्थान पर जवान नक्सलियों के एंबुश में फंसे थे, उसके आसपास सुरक्षा बलों के कई कैंप हैं। बताया जा रहा है कि यहां हर पांच किमी में एक कैंप है। ऐसे में नक्सलियों ने चिंतागुफा थाने से महज डेढ़ किलोमीटर दूर ही जवानों को फंसाने के लिए एंबुश लगाया था।




यहां लगभग दो घंटे तक गोलाबारी चली। सूत्रों ने बताया कि चूंकि मुठभेड़ स्थल धुर नक्सल प्रभावी दुर्गम क्षेत्र है और अंधेरा घिर आया है इसीलिए फिलहाल शहीदों के शव को लाना सुरक्षा की ²ष्टि से संभव नहीं है। इस स्थल पर हेलीकॉप्टर उतारना भी संभव नहीं है।




पिछले माह 11 मार्च को ही सुकमा जिले में इंजरम-भेज्जी मार्ग निर्माण को सुरक्षा प्रदान करने रवाना की गयी सीआरपीएफ 219वीं बटालियन की पार्टी से हुयी मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे और तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उस वक्त भी नक्सली शहीद जवानों के हथियार लूटकर ले गए थे।




वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपना दिल्ली दौरा बीच में छोड़ कर रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली में थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नक्सली हमले को लेकर आपात बैठक बुलाई। जिसमें केंद्रीय गृह सचिव ने हालात पर चर्चा की है।




इस बीच कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने हमले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। मनीष तिवारी ने कहा, "हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उम्मीद है कि सरकार हमले के लिए जिम्मेदार लोगों से सख्ती से निपटते हुए समुचित कार्रवाई करेगी।"




इससे पहले दंतेवाड़ा जिले में बम निरोधक दस्ते ने बड़ा माओवादी हमला विफल कर दिया। दंतेवाड़ा राज्य के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है। आज सुरक्षा बलों को दंतेवाड़ा में 10 किलोग्राम IED विस्फोटक मिला था, जिसे नक्सलवादियों ने बड़े हमले के लिए प्लांट किया हुआ था।




इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने पर सुरक्षा बलों ने तत्काल बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद इस IED विस्फोटक को निष्क्रिय किया। जिससे नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बहुत बड़ी साजिश विफल हो गई।

अजमेर सम्पर्क समाधान के प्रकरणों को निपटाएं तत्परता से -जिला कलक्टर



अजमेर सम्पर्क समाधान के प्रकरणों को निपटाएं तत्परता से -जिला कलक्टर

अजमेर, 24 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सम्पर्क समाधान के प्रकरणों की बकाया की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें तत्परता से निपटाने के निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा आमजन को राहत देने के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की स्थापना की गई है। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को समस्त विभागों के सक्षम अधिकारियों द्वारा तत्परता से निपटाया जाना चाहिए। 6 माह से अधिक समय से बकाया प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाना चाहिए। पोर्टल पर सरवाड़, सिलोरा एवं केकड़ी के विकास अधिकारियों को संबंधित 6 माह से पूराने प्रकरणों का निस्तारण करके उनकी संख्या में कमी लानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में बकाया प्रकरण वाले विभागों के कम्प्यूटर आॅपरेटर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। इसके पश्चात ही प्रकरणों का समय पर निस्तारण नहीं करने वाले विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले में गर्मी के दौरान पेयजल से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 18001806088 की व्यवस्था की गई है। इस नम्बर पर सम्पर्क करके उपभोक्ता पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते है। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यों की गति बढ़ाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण, एसीएम श्रीमती श्वेता यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला भामाशाह अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




किसान सेवा केन्द्रों पर 26 अप्रेल को आयोजित होंगी कृषक गोष्ठियां
अजमेर, 24 अप्रेल। जिले में फसल बुवाई से पूर्व कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय किसान सेवा केन्द्रों पर बुधवार 26 अप्रेल को कृषक गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।



कृषि विभाग के उप निदेशक (विस्तार) श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि इन गोष्ठियों में विभाग के 21 मूलमंत्रों के तहत कृषकों को ज्ञान व तकनीकी जानकारी दी जाएगी। गोष्ठी में बीजों उपचार हेतु बीजोपचार का प्रायोगिक प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना, साॅयल हैल्थ कार्ड योजना, फसल अवशेष जलाने से रोकने आदि की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 अप्रेल को पंचायत समिति पीसांगन में ग्राम पंचायत लामाना, बतीजी, मकरेड़ा, मायापुर, हटूण्डी, कालेसरा, खोरी, जसवंतपुरा, झडवासा, पंचायत समिति श्रीनगर में ग्राम पंचायत बबाइचा, कायड, बूबानी, रामनेर की ढाणी, कानपुरा, दांता, दिलवाड़ा, तिहारी, मवासिया, लोहरवाड़ा, हाथीखेड़ा, सेंदरिया, नरवर, पंचायत समिति सिलोरा में ग्राम पंचायत सरगांव, बुहारू, त्योद, तिलोनिया, सनोदिया, पनेर, पींगलोद, अमरपुरा, पंचायत समिति जवाजा में ग्राम पंचायत सूरजपुरा, लोटियाना, बड़ाखेड़ा,बराखन, सुहावा, सरमालिया, किशनपुरा, कोटड़ा, राजियावास, देवाता, बलाड, पंचायत समिति मसूदा में ग्राम पंचायत भिनाय में ग्राम पंचायत जामोला, शेरगढ़, लूलवा, हरराजपुरा, किराप, कानाखेड़ा, हनुतिया, शिखरानी, सथाना, पंचायत समिति भिनाय में ग्राम पंचायत लामगरा, गुढ़ाखुर्द, किरोट, पांडिलिया, सोबड़ी, दातोल, बांदनवाड़ा, पडांगा, सिंघावल, पंचायत समिति सरवाड़ में ग्राम पंचायत सांपला, भगवानपुरा, लल्लाई, हरपुरा, शेरगढ़, जोतम्या, पंचायत समिति केकड़ी में ग्राम पंचायत देवगांव, मोलकिया, कालेड़ा, कृष्ण गोपाल, टाकावास, गिरवरपुरा, गोरधा, पंचायत समिति अरांई में गा्रम पंचायत भामोलाव, छोटा लाम्बा, झिरोता में आयोजित की जाएगी।




दिशा की बैठक एक को
अजमेर, 24 अप्रेल। जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की 25 अप्रेल को होने वाली बैठक विधानसभा सत्रा होने के कारण अब एक मई को प्रातः 11 बजे राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवर लाल जाट की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।




राजकीय महिला चिकित्सालय मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 25 को
अजमेर, 24 अप्रेल। राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर के अधीन संचालित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक मंगलवार 25 अप्रेल को अपरान्ह 4 बजे राजकीय महिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना करेंगे।






ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण पर 12.86 करोड़ की राशि स्वीकृत

जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग बनायेगा 60 गौरव पथ


अजमेर 24 अप्रेल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की प्रत्येक पंचायत समिति में ग्रामीण गौरव पथ योजनान्तर्गत सीसी इन्टरलाॅकिग ब्लाॅक एवं सी.सी. सड़क हेतु 60 कार्य स्वीकृत किये गए है। इन ग्रामीण गौरव पथ निर्माण के लिए 60 कार्यो के लिए 12 करोड़ 86 लाख की स्वीकृतियाॅ जारी की गयी है। गौरव पथ योजनान्तर्गत सीसी सड़क निर्माण हेतु जारी की गयी स्वीकृतियों में कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा से निर्माणाधीन ग्रामीण गौरव पथ सड़कों में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 53 कार्यो के कार्यादेश जारी कर दिये गए है एवं 7 कार्यो की निविदा प्रक्रियाधीन है। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले इन सड़कों हेतु श्रम मद हेतु 1 करोड़ 74 लाख 35 हजार एवं सामग्री मद 11 करोड़ 12 लाख 10 हजार की राशि स्वीकृत की गयी है।

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि ग्रामीण गौरव पथ के अलावा भी जिले की सभी नो पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों की सड़कों को पक्का करने के लिए महात्मा गांधी नरेगा से ग्रामीण सडक संयोजकता के लिए आंतरिक सडकों के निर्माण हेतु जिले की नौ पंचायत समिति में 1277 कार्य सीसी सड़कों के स्वीकृत किये गए है। जिसमें से 922 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं 355 कार्य निर्माणाधीन है। सीसी ब्लाॅक रोड़ के 1904 कार्य स्वीकृत किये गए है जिसमें से 1389 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं 515 ब्लाॅक सड़के निर्माणाधीन है।

एक अप्रेल से महात्मा गांधी नरेगा में नियोजित मेट को मिलेगें 206 रूपये:- भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत मेट एवं श्रमिकों की मजदूरी दरों में एक अप्रेल से बढ़ोत्तरी कर दी है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि एक अप्रेल 2017 से नियोजित श्रमिकों को 192 रूपये एवं योजना में नियोजित मेटों को 206 रूपये प्रतिदिवस भुगतान किया जायेगा। पूर्व में श्रमिकों को 181 एवं मेट को 193 रूपये का भुगतान किया जा रहा था।




विकास कार्य एवं जीर्णोद्वार के चलते राजकीय संग्रहालय 26 से बंद रहेगा
अजमेर 24 अप्रेल। राजकीय संग्रहालय एवं मैगज़ीन, अजमेर में ‘‘आमेर विकास एवं प्रबन्धन प्राधिकरण, जयपुर‘‘ द्वारा संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य के चलते आगामी 26 अपे्रल, 2017 से आमजन/पर्यटकों के लिए संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य पूर्ण होने तक बन्द रहेगा।

संग्रहालय के अधीक्षक ने बताया कि संग्रहालय एवं मैगजीन का कार्य प्रगति पर हैं। इस दौरान संग्रहालय की समस्त दीर्घाओं में नवीन वैज्ञानिक तकनीकी के आधार पर कला पुरासामग्री प्रदर्शित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त अवधि के दौरान सांयकालीन ‘‘साउण्ड एवं लाईट शो‘‘ यथावत चालू रहेगा।

जालोर हीट एक्शन प्लान प्रारभ्भ, जिला कलेक्टर ने किया बेनरों का विमोचन



जालोर हीट एक्शन प्लान प्रारभ्भ, जिला कलेक्टर ने किया बेनरों का विमोचन
जालोर 24 अप्रेल - जिले के सांचैर एवं चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा में जलवायु परिवर्तन एवं तेज गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों को रोकने तथा आमजन में इसके प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने सोमवार को हीट एक्शन प्लान का विधिवत शुभारभ्भ करते हुए 2 बेनरों का विमोचन किया।

जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि राजस्थान क्लाईमेन्ट चैज प्रोजेक्ट के तहत जालोर जिले के सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रों का चयन किया गया है जहाॅ देश का प्रथम ग्रामीण स्तरीय हीट एक्शन प्लान संचालित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि आमजन में तापघात से होने वाली बीमारियों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार सामग्री सहित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेगें। उन्होनें कहा कि सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रों में पदस्थापित अधिकारियों व कार्मिकों को हीट एक्शन प्लान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में अपना यथेष्ट सहयोग देना होगा।

कार्यक्रम के प्रारभ्भ में राजस्थान क्लाईमेन्ट चैज प्रोजेक्ट के मुख्य अधिकारी डा. महावीर गोलेच्छा ने हीट एक्शन प्लान की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के आपदा प्रबंधन एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्राण मंडल के मार्गदर्शन में यूनिसेफ एवं इंडियन इंस्टिटूयट आॅफ पब्लिक हैल्थ गांधीनगर (गुजरात) द्वारा क्रियान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उदृेश्य जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों को समझकर उसके लिए ठोस नीति बनाना, आमजन (विशेषकर बच्चों, माताओं एवं कमजोर वर्ग ) में जलवायु परिवर्तन के लिए जागरूकता बढाने के अतिरिक्त मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है।

उन्होने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत भारत का प्रथम जिला है जहाॅ पर हीट एक्शन प्लान (अत्यन्त गरम तापमान तथा लू ) क्रियान्वित किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्लान के तहत चिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किये जाने के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रो पर विभिन्न मार्गदर्शिका व जागरूकता सामग्री प्रदर्शित की जायेगी इसके अतिरिक्त विधालयों में भी जागरूकता अभियान के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाकर कम से कम एक माह में जलवायु परिवर्तन पर बालकों को समझाईश की जायेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्रसिंह देवल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000----

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा बिना व्यवधान के सम्पन्न करवायें - कलेक्टर
जालोर 24 अप्रेल - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि 26 अप्रैल व 1 मई को जालोर व आहोर के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक (मायमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न करवायें तथा पूर्व अनुभवों को दृष्टिगत रखते हुए उससे भी बेहत्तर व्यवस्थायें संचालित करें।

जिला कलक्टर सोमवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (मायमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 के लिए नियुक्त फ्लाईंग स्कवांड, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षकों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंनें कहा कि 26 अप्रेल एवं 1 मई को जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तन्मयता एवं जागरूकता के साथ आयोग द्वारा जारी निर्देशों का भली प्रकार अध्ययन करने के साथ सौपे गये कार्यो को पूर्ण करें। उन्होनें कहा निर्धारित परीक्षा केन्द्र की परिधि में परीक्षार्थी को भले ही जंाच के उपरान्त आधें घंटे पूर्व प्रवेश दे दे लेकिन परीक्षा केन्द्र में आधे घन्टे के पूर्व नही बैठने दे। उन्होनें कहा कि परीक्षा की व्यवस्थाओ में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण मुस्तैदी, सजगता एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराये तथा इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा।

जिला कलेक्टर ने कहा कि नियुक्त पर्ववेक्षक, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक परीक्षा स्थल पर परीक्षार्थियों की चैकिंग प्रभावी ढंग से करे तथा ब्लूटूथ आदि की जांच सजगता से करें। उन्होनें कहा कि केन्द्राधीक्षक 25 को वीक्षकों की आवश्यक बैठक करने के साथ ही अपनी सूचनाएॅ भिजवाये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम ने बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिन परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षार्थी अधिक है वहां पर 5 का जाब्ता तथा जहां पर परीक्षार्थी कम है वहाॅ पर 4 का जाब्ता लगाया गया है वही जालोर एवं आहोर में मोबाईल टीम व फ्लाईग स्कंवाड निरन्तर भ्रमण करने के अतिरिक्त सादे वेश मे भी मोटरसाईकिल पर पुलिस कर्मी परीक्षा केन्द्रों के आसपास निगरानी रखेगें। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे जिला पुलिस कार्यालय के नियन्त्राण कक्ष या सम्बन्धित अधिकारी को सूचित कर सकेगें। बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने कहा कि केन्द्राधीक्षक नियुक्त सभी वीक्षकों एवं कार्मिको के मोबाईल फोन जमा कर लेवे वही पूर्ण सावचेती रखते हुए इलेक्ट्रोनिक सामग्री निषेध की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव ने कहा कि 26 अप्रेल को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे जालोर के 15 व आहोर के 5 परीक्षा केन्द्रो पर 5 हजार 144 परीक्षार्थी परीक्षा देगे जिसके लिए 29 केन्द्राधीक्षक, 4 उडन दस्ते व 4 उपसमन्वक नियुक्त किये गये है जबकि 1 मई सोमवार को जालोर जिला मुख्यालय पर 18 परीक्षा केन्द्र व आहोर में 5 परीक्षा केन्द्रो पर 5 हजार 679 परीक्षार्थी बैठके जिनके लिए 36 पर्यवेक्षक, 4 उडनदस्ते व 4 उपसमन्वयक नियुक्त किये गये है। बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने आयोग द्वारा जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गत दो वर्षो से जिले में बेहत्तर ढंग से परीक्षाये हो रही है तथापि पूर्ण सावचेती रखते हुए परीक्षा सम्पन्न करवायें। उन्होनें कहा कि अन्ध परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित समय में वांछित प्रमाण पत्रा आदि प्रस्तुत करने पर उन्हे श्रुतिलेखक की व्यवस्था उपलब्ध करवाये वही 25 अप्रेल को परीक्षा केन्द्रो पर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दीवार घडी एवं पीने के पानी आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि परीक्षार्थी भी आयोग द्वारा जारी परिचय पत्रा एवं निर्दिष्ट सामग्री को छोडकर अन्य सामग्री साथ नही लायेंगे जिसकी परीक्षा केन्द्र पर सख्ती से जांच आदि की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में निर्दिष्ट अधिकारियों को छोडकर मोबाईल फोन की पूर्णतया मनाही है वही परीक्षार्थी हाथ घडी या अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लेकर नही आयें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा एवं आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित अन्य स्कवाड दल के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

---000--

परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल सहित इलेक्ट्रोनिक सामग्री रहेगी वर्जित
जालोर 24 अप्रेल - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जालोर व आहोर में आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान केन्द्रो पर मोबाईल सहित इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी तथा यदि कोई अभ्यर्थी इसका प्रयोग करता हुआ पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

परीक्षा के जिला समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हाॅल में सेल्युलर फोन, कोर्डलेस फोन, ब्लयू टूथ एवं सभी तरह के संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है । परीक्षा वस्तुपरक (आॅब्जेक्टिव) परीक्षा के रूप में ली जा रही है इसलिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलक्टयूलेटर व रफ कार्य हेतु पेपर आदि उपलब्ध नहीं करवाये जायंेगे एवं ना ही उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी। इसी प्रकार परीक्षाकेन्द्र के अन्दर बाहर ऐसे उपकरण एवं पाठ्य पुस्तकें रखने की भी मनाही रहेगी। ----000---




राजस्व लोक अदालत अभियान के लिए प्रशिक्षण मंगलवार को
जालोर 24 अप्रेल -जिले में राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार-2017 के आयोजन के लिए 25 अप्रेल मंगलवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजस्व अधिकारियों व सम्बन्धित कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 8 मई से 30 जून 2017 तक राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार-2017 का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए 25 अप्रेल मंगलवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजस्व अधिकारियों व सम्बन्धित कार्मिकों को प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

---000---

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में प्रीमियम व सेवा कर की कटौति करनी होगी
जालोर 24 अप्रेल - जिले के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को माह अप्रेल के वेतन से व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत वर्ष 2017-18 के लिए प्रति कर्मचारी प्रीमियम मय सेवा कर की कटौती अनिवार्य रूप से करनी होगी।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उप निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि वित्त (बीमा/पेंशन) विभाग के निर्देशानुसार समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को माह अप्रेल के वेतन से व्यक्तिगत समूह दुर्घटना बीमा योजना के तहत वर्ष 2017-18 के लिए प्रति कर्मचारी 220 रूपये प्रीमियम व 33 रूपये अन्य मय सेवा कर की कटौती की जानी हैं। इसलिए समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने एसआईपीएफ पोर्टल में प्रस्ताव पत्रा की पूर्ति कर डी.डी.ओ. को अग्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा इस प्रस्ताव पत्रा के अग्रेषित नहीं होने की स्थिति में माह अप्रेल 2017 का वेतन पारित नहीं होगा। समस्त कार्मिक 25 अप्रेल तक उक्त प्रक्रिया को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।

उन्होंने बताया कि जिन आहरण वितरण अधिकारियों को कोष कार्यालय के माध्यम से वेतन आहरण नहीं होता हैं वे जीआईएस की कटौति सही बजट मद 8011-00-107-01-00 में जमा करवायें तथा प्रस्ताव पत्रा की आॅनलाईन हार्डकाॅपी निकाल कर अपने कार्यालय में रिकाॅर्ड में सुरक्षित रखे। उन्होंने बताया कि आहरण एवं वितरण अधिकारी सभी कर्मचारियों के प्रस्ताव पत्रा आॅनलाईन कर दिये जाने का प्रमाण पत्रा कटौति पत्रा या बिल में अंकित करना सुनिश्चित करे।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन
जालोर 24 अप्रेल - रोजगार विभाग द्वारा सोमवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र जालोर (आईटीआई) में किया गया जिसमें उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों को केरियर मार्गदर्शन एवं रोजगार व स्वरोजगार प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध करवाये गये।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह, वीरेन्द्र चैधरी तथा आईटीआई के अधीक्षण ए.के.मिश्रा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका विकास मिशन के प्रतिनिधि तथा अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्रा के नियोजकों में एल एण्ड टी अहमदाबाद व वृक्षार्थ प्रा.लि. बारां द्वारा बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। ।

उन्होंने बताया कि शिविर में 35 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन व 25 आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया गया। शिविर में रोजगार विभाग के रणछोड पुरोहित, धन्नाराम, किरणसिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।

---000---

दवे/240417

जैसलमेर गर्मी ऋतु में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंने की जरूरत-जिला कलक्टर



जैसलमेर  गर्मी ऋतु में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंने की जरूरत-जिला कलक्टर

राजश्री का भुगतान शून्य की स्थिति में लाने के दिये कडे निर्देष
जैसलमेर, 24 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा निर्देष दिये कि वे गर्मी की ऋतु में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें एवं जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलें वहां तत्काल टैंकर या पेयजल स्कीम से लोगों एवं पषुधन के लिए पीने के पानी की समय पर व्यवस्था करें। उन्होंनंे जलदाय विभाग के अभियंताओं को निर्देष दिए कि वे यह चिन्ह्ति करें कि जहां पषुधन ज्यादा है वहां पर पषु खेलियों में पानी आपूर्ति की व्यवस्था इस गर्मी में अनिवार्य रूप से करें ताकि मूक पष्ुधन को पानी की सुविधा मिलें। उन्होंनें इसको गंभीरता से लेकर उचित कार्यवाही के निर्देष दिए।

फील्ड स्टाॅफ को करें पाबंद

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पानी बिजली की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनंे जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड स्टाॅफ को पाबंद करें कि समय पर पेयजल स्कीमों से पानी की आपूर्ति कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंनें कहा कि टैंकरों से पेयजल परिवहन की भी पूरी कार्य योजना तैयार कर मांग के अनुरूप पेयजल परिवहन की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंनें बैठक के दौरान ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या के प्रार्थना पत्र देने पर जानरा, तिब्बनसर, खारिया, जीवराजसिंह की ढाणी में पेयजल आपूर्ति करानें के निर्देष दिए।

शीघ्र करें नलकूपों का विद्युतीकरण

उन्होंनें अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि जलदाय विभाग ने जिन पानी की समस्या के क्षेत्रों के लिए विद्युत बढोतरी के स्थान चिन्ह्ति किए है उनके संबंध में उनसे अनुषंषा भिजवा कर उच्च स्तर स्वीकृति प्राप्त करें ताकि इस गर्मी में पानी की आपूर्ति में राहत मिलें। उन्होंनंे अगले सप्ताह तक जलदाय विभाग के 7 नलकूपों को विद्युत कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

राजश्री के बकाया भुगतान को शून्य की स्थिति में लावें

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि पुराने राजश्री के भुगतान के जो मामले है उनमें व्यक्तिगत रूचि लेकर संबंधित के बैंक खाते मंगवाकर शीघ्र ही भुगतान करवा के शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंनंे इसको सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पानी के सेम्पल जांच प्रभावी ढंग से करने के साथ ही गर्मी जनित बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे गर्मी में सभी वार्डों में मरीजों के लिए कूलर की व्यवस्था सुनिष्चित करें वहीं साफ सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें।

बाल विवाह रोकथाम के प्रति रहें सजग

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अक्षय तृतीया पर संभावित होने वाले बाल विवाहाओं के प्रति अपने फील्ड स्टाॅफ को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें एवं हिदायद दे कि कहीं पर भी बाल विवाह न हो साथ ही यह भी बता दें किसी भी गांव या ढाणी में बाल विवाह होने की संभावना हो तो तत्काल ही संबंधित उपखंड अधिकारी, पुलिस थानें में सूचना दें ताकि समय रहते ऐसे बाल विवाह को रूकवाया जा सकें।

शहरी क्षेत्र में उचित हो सफाई व्यवस्था

उन्होंनें नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं किसी भी सूरत में नाले का गंदा पानी ओवरफ्लों न हों उनके पुख्ता प्रबंध करावें। उन्होनंे शहर में पाॅलिथीन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए विषेष अभियान चलाकर उसकी धरपकड की कार्यवाही करने एवं संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान बनाने के निर्देष दिये। उन्होंनंे शहर में जिन मौहल्लों में पानी की आपूर्ति 3-4 दिन से नहीं हो रहीं है वहां पर पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने के कडे निर्देष दिए। उन्होंनें नालों की सफाई कराने के भी निर्देष दिए।

शेष गौरव पथ के निर्माण कार्य चालू करें

उन्होंनंे पीडब्ल्यूडी अधिकारी से द्वितीय चरण के गौरव पथ के निर्माण की जानकारी ली तो बताया कि 31 में से 17 गौरव पथ का निर्माण कार्य चालू है। जिला कलक्टर ने शेष गौरव पथ के निर्माण कार्य तथा जैसलमेर शहर के शहरी गौरव पथ का निर्माण कार्य शीघ्र चालू कराने के निर्देष दिये।

सूचना तन्त्र को विकसित करें

उन्होंनें संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे अपने सूचना तन्त्र को मजबूत करें एवं यह सुनिष्चित करें कि कहीं पर भी पषुाओं में बीमारी फैलती है तो सबसे पहले उनके स्टाॅफ से उन्हें जानकारी मिलें। उन्होंनंे काठोडी एवं आस-पास में जहां पषुओं में बीमारी फैली है वहां आज ही पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार की समुचित व्यवस्था करानें के निर्देष दिए।

ये थे उपस्थित

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.आर.जाट, जलदाय जे.पी.जोरवाल, अधिषाषी अभियंता जलदाय पराग स्वामी, एस.डी.सोनी, पीडब्ल्यूडी एस.के.चावडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ. जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन मीणा के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

-----000-----

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आषुलिपिक हिन्दी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद के लिए सेवानिवृत कमचारियों से आवेदन पत्र 29 अप्रैल तक आमंत्रित
जैसलमेर, 24 अप्रैल। पूर्ण कालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर डाॅ.महेन्द्र कुमार गोयल ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर कार्यालय में आषुलिपिक हिन्दी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नियमित पदों में से रिक्त पदों पर 28 फरवरी,2018 या नियमित भर्ती होने तक जो भी पहले हो, सेवानिवृत कार्मिकों की सेवाएं राज्य सरकार के आदेषांे की पालना में लेनी है इसी क्रम में इच्छुक सवोनिवृत कार्मिक जिनकी आयु 65 वर्ष से कम है, वे अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर से निःषुल्क प्राप्त कर वांछित दस्तावेजों सहित आषुलिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए 29 अप्रैल तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

-----000-----

सफलता की कहानी - ग्राम पंचायत पट्टा वितरण अभियान



50 साल बाद मिला पूर्व सैनिक प्रतापसिंह को आवासी पट्टा

मकान का पट्टा पाकर मिली प्रतापसिंह को खुषी

जैसलमेर, 24 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती से चलाए गए ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान षिविर जैसलमेर के ग्रामीणों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व हो रहें है। इन षिविरों में लम्बें समय पर ग्राम पंचायत में निवास करने वालें लोगों को आवासीय पट्टा मिलने का लाभ मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल को पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत स्वामीजी की ढाणी में आयोजित हुआ पट्टा वितरण षिविर फूलासर निवासी पूर्व सैनिक प्रतापसिंह के लिए तो वरदान ही साबित हुआ है एवं उसे लगभग 50 वर्ष बाद आबादी भूमि में आवासीय मकान का पट्टा मिला है।

स्वामीजी ढाणी में आयोजित षिविर के दौरान 68 वर्षीय प्रतापसिंह निवासी फूलासर ने अधिकारियों के समक्ष अपने आवास के मकान के पट्टे के लिए आवेदन किया जिसमें ग्राम सेवक के साथ ही सरपंच एवं अन्य अधिकारियों ने आवष्यक कार्यवाही कर मौके पर ही पट्टा तैयार कर प्रतापसिंह को आवासीय मकान का पट्टा प्रदान किया। प्रतापसिंह ने पट्टा प्राप्त कर खुषी महसूस की एवं अपने कंठों से सरकार के इस अभियान की सराहना करते हुए बताया कि मैं पिछले 40-50 साल से फूलासर गांव की आबादी भूमि में अपने स्वंय के मकान में रह रहा हूॅं लेकिन उसके पास पट्टा नहीं होने से काफी परेषानी होती थी। उसने कहा कि आज पट्टा मिलने से इस मकान का कानूनी हकदार बन गया हूं एवं अब मैं इस मकान पर बैंक से ऋण लेकर मकान को और अधिक विससित कर सकूगां। पट्टा मिलने पर प्रतापसिंह के परिवार में भी खुषी की लहर छाई है।

इस प्रकार राज्य सरकार का यह अनूठा अभियान प्रतापसिंह के लिए तो वरदान हीं साबित हुआ है।

-----000----

30 वर्ष बाद सांगीदास को मिला आवासीय भू-खण्ड का पट्टा
जैसलमेर, 24 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्राम पंचायत पट्टा वितरण अभियान षिविर सीमान्त जैसलमेर जिले के वाषिंदों के लिए राहतदायी सिद्व हो रहा है। पंचायत समिति सांकडा के ग्राम पंचायत बांधेवा में 17 अप्रैल को आयोजित हुआ षिविर बांधेवा के निवासी सांगीदास पुत्र अमृतलाल के लिए खुषी का पैगाम लेकर आया।

बांधेवा निवासी सांगीदास पिछले 30 वर्षो से बांधेवा की आबादी भूमि में बनाएं गए अपने मकान में निवास कर रहा था लेकिन उसके पास आवासीय पट्टा नहीं होने के कारण वह कई प्रकार के लाभ लेने से वंचित रहा है। सांगीदास ने षिविर के दौरान अधिकारियों के समक्ष आवासीय पट्टे के लिए आवेदन किया तो मौके पर ही सरंपच एवं ग्राम सेवक के माध्यम से उसकी समस्त कागजी खानापूर्ति करवाई गई एवं मौके पर ही पट्टा तैयार उसे प्रदान किया गया। इस प्रकार 30 वर्ष बाद बांधेवा निवासी सांगीदास अपने मकान का असली कानूनी हकदार बना।

सांगीदास ने बताया कि राज्य सरकार का यह अभियान वास्तव में गरीब ग्रामीणों के लिए तो बहुत ही लाभदायी सिद्व हो रहा है क्योंकि वर्षो बाद लोगों को अपने आवासों का पट्टा हाथों-हाथ मिल रहा है। पट्टा प्राप्त कर सांगीदास एवं उसके परिजन प्रफुल्लित हुए एवं मुक्त कंठो से इसकी सराहना की। सांगीदास ने बताया कि अब वह इस मकान को और अधिक विकसित करने के लिए बैंक से ऋण भी आसानी से ले सकेगा।



बाड़मेर 25 अप्रैल को मनाया जायेगा विश्व मलेरिया दिवसः- डॉ. सोनी



बाड़मेर 25 अप्रैल को मनाया जायेगा विश्व मलेरिया दिवसः- डॉ. सोनी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि

निदेशक (जन स्वा.) के निर्देशानुसार 25 अप्रैल 2017 को जिला

स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में विश्व मलेरिया दिवस मनाया जायेगा। डॉ. सोनी ने

बताया कि इस दिवस को थीम ष्म्दक डंसंतपलं थ्वत ळववकष् का नाम दिया गया

है।

जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि इस दिवस को सफल में आशा

सहयोगिनी की अहम भूमिका रहेगी। कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य भवन

में मलेरिया रोकथाम एवं आमजन में जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की

प्रतियोगिताए जिसमें निबन्ध, भाषण, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओ

का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान

प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जायेगा

बाड़मेरअनुजा निगम की ऋण योजनाओं मंे नहीं देनी पड़ेगी सरकारी कर्मचारी की गारंटी



बाड़मेरअनुजा निगम की ऋण योजनाओं मंे नहीं देनी पड़ेगी सरकारी कर्मचारी की गारंटी

बाड़मेर, 24 अप्रैल। अनुसूचित जाति जनजाति सहकारी विकास निगम की ओर से संचालित ऋण योजनाओं में अजा, अजजा वर्ग को ऋण लेने के लिए अब सरकारी कर्मचारी की गारंटी नहीं देनी पड़ेगी।

अनुजा निगम की ऋण योजनाओं में सरकारी कर्मचारी द्वारा दी जाने वाली गारंटी के प्रावधान को हटा दिया गया। पहले सरकारी कर्मचारी के गारंटी देने पर ही ऋण मिलता था ,जिससे ज्यादातर गरीब एवं पिछड़े लोग इस ऋण योजना के लाभ से वंचित रह जाते थे। इसलिए अब इस प्रावधान को हटा दिया गया है। अब किसी भी व्यक्ति के गारंटी देने पर सरलता से ऋण मिल सकेगा। अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक इस प्रावधान को हटाने का मुख्य उद्देश्य ज्यादातर लोगों को ऋण योजनाओं का लाभ देना है। केन्द्र सरकार की स्टार्टअप योजनाओं एवं राज्य सरकार के जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित स्वरोजगार के लिए ऋण योजनाओं में किसी तरह की गारंटी का प्रावधान नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।

लाभार्थी की अधिकतम आयु को बढ़ायाः अनुजा निगम की ओर से संचालित विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के अन्तर्गत दिलाई जाने वाली बैंकिंग ऋण योजना एवं राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनाओं में लाभार्थी की अधिकतम आयु को 55 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किया गया है। इसी तरह गैर बैंकिंग योजना जैसे कार्यशाला निर्माण योजना, कूप प्लास्िंटग योजना, कूप विद्युतीकरण योजना, आधुनिक कृषि यंत्र में 10 हजार रुपए का अनुदान स्वीकृत किया जाता है। गैर बैंकिंग योजना में लाभार्थी की अधिकतम आयु 55 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किया गया है। इसमें लाभार्थी की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाने का मुख्य कारण अधिकतर खेती भूमि बुजुर्ग किसानों के नाम रहती है।