सोमवार, 24 अप्रैल 2017

अजमेर सम्पर्क समाधान के प्रकरणों को निपटाएं तत्परता से -जिला कलक्टर



अजमेर सम्पर्क समाधान के प्रकरणों को निपटाएं तत्परता से -जिला कलक्टर

अजमेर, 24 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सम्पर्क समाधान के प्रकरणों की बकाया की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें तत्परता से निपटाने के निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा आमजन को राहत देने के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की स्थापना की गई है। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को समस्त विभागों के सक्षम अधिकारियों द्वारा तत्परता से निपटाया जाना चाहिए। 6 माह से अधिक समय से बकाया प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाना चाहिए। पोर्टल पर सरवाड़, सिलोरा एवं केकड़ी के विकास अधिकारियों को संबंधित 6 माह से पूराने प्रकरणों का निस्तारण करके उनकी संख्या में कमी लानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में बकाया प्रकरण वाले विभागों के कम्प्यूटर आॅपरेटर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। इसके पश्चात ही प्रकरणों का समय पर निस्तारण नहीं करने वाले विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले में गर्मी के दौरान पेयजल से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 18001806088 की व्यवस्था की गई है। इस नम्बर पर सम्पर्क करके उपभोक्ता पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते है। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यों की गति बढ़ाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण, एसीएम श्रीमती श्वेता यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला भामाशाह अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




किसान सेवा केन्द्रों पर 26 अप्रेल को आयोजित होंगी कृषक गोष्ठियां
अजमेर, 24 अप्रेल। जिले में फसल बुवाई से पूर्व कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय किसान सेवा केन्द्रों पर बुधवार 26 अप्रेल को कृषक गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।



कृषि विभाग के उप निदेशक (विस्तार) श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि इन गोष्ठियों में विभाग के 21 मूलमंत्रों के तहत कृषकों को ज्ञान व तकनीकी जानकारी दी जाएगी। गोष्ठी में बीजों उपचार हेतु बीजोपचार का प्रायोगिक प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना, साॅयल हैल्थ कार्ड योजना, फसल अवशेष जलाने से रोकने आदि की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 अप्रेल को पंचायत समिति पीसांगन में ग्राम पंचायत लामाना, बतीजी, मकरेड़ा, मायापुर, हटूण्डी, कालेसरा, खोरी, जसवंतपुरा, झडवासा, पंचायत समिति श्रीनगर में ग्राम पंचायत बबाइचा, कायड, बूबानी, रामनेर की ढाणी, कानपुरा, दांता, दिलवाड़ा, तिहारी, मवासिया, लोहरवाड़ा, हाथीखेड़ा, सेंदरिया, नरवर, पंचायत समिति सिलोरा में ग्राम पंचायत सरगांव, बुहारू, त्योद, तिलोनिया, सनोदिया, पनेर, पींगलोद, अमरपुरा, पंचायत समिति जवाजा में ग्राम पंचायत सूरजपुरा, लोटियाना, बड़ाखेड़ा,बराखन, सुहावा, सरमालिया, किशनपुरा, कोटड़ा, राजियावास, देवाता, बलाड, पंचायत समिति मसूदा में ग्राम पंचायत भिनाय में ग्राम पंचायत जामोला, शेरगढ़, लूलवा, हरराजपुरा, किराप, कानाखेड़ा, हनुतिया, शिखरानी, सथाना, पंचायत समिति भिनाय में ग्राम पंचायत लामगरा, गुढ़ाखुर्द, किरोट, पांडिलिया, सोबड़ी, दातोल, बांदनवाड़ा, पडांगा, सिंघावल, पंचायत समिति सरवाड़ में ग्राम पंचायत सांपला, भगवानपुरा, लल्लाई, हरपुरा, शेरगढ़, जोतम्या, पंचायत समिति केकड़ी में ग्राम पंचायत देवगांव, मोलकिया, कालेड़ा, कृष्ण गोपाल, टाकावास, गिरवरपुरा, गोरधा, पंचायत समिति अरांई में गा्रम पंचायत भामोलाव, छोटा लाम्बा, झिरोता में आयोजित की जाएगी।




दिशा की बैठक एक को
अजमेर, 24 अप्रेल। जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की 25 अप्रेल को होने वाली बैठक विधानसभा सत्रा होने के कारण अब एक मई को प्रातः 11 बजे राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवर लाल जाट की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।




राजकीय महिला चिकित्सालय मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 25 को
अजमेर, 24 अप्रेल। राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर के अधीन संचालित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक मंगलवार 25 अप्रेल को अपरान्ह 4 बजे राजकीय महिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना करेंगे।






ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण पर 12.86 करोड़ की राशि स्वीकृत

जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग बनायेगा 60 गौरव पथ


अजमेर 24 अप्रेल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की प्रत्येक पंचायत समिति में ग्रामीण गौरव पथ योजनान्तर्गत सीसी इन्टरलाॅकिग ब्लाॅक एवं सी.सी. सड़क हेतु 60 कार्य स्वीकृत किये गए है। इन ग्रामीण गौरव पथ निर्माण के लिए 60 कार्यो के लिए 12 करोड़ 86 लाख की स्वीकृतियाॅ जारी की गयी है। गौरव पथ योजनान्तर्गत सीसी सड़क निर्माण हेतु जारी की गयी स्वीकृतियों में कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा से निर्माणाधीन ग्रामीण गौरव पथ सड़कों में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 53 कार्यो के कार्यादेश जारी कर दिये गए है एवं 7 कार्यो की निविदा प्रक्रियाधीन है। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले इन सड़कों हेतु श्रम मद हेतु 1 करोड़ 74 लाख 35 हजार एवं सामग्री मद 11 करोड़ 12 लाख 10 हजार की राशि स्वीकृत की गयी है।

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि ग्रामीण गौरव पथ के अलावा भी जिले की सभी नो पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों की सड़कों को पक्का करने के लिए महात्मा गांधी नरेगा से ग्रामीण सडक संयोजकता के लिए आंतरिक सडकों के निर्माण हेतु जिले की नौ पंचायत समिति में 1277 कार्य सीसी सड़कों के स्वीकृत किये गए है। जिसमें से 922 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं 355 कार्य निर्माणाधीन है। सीसी ब्लाॅक रोड़ के 1904 कार्य स्वीकृत किये गए है जिसमें से 1389 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं 515 ब्लाॅक सड़के निर्माणाधीन है।

एक अप्रेल से महात्मा गांधी नरेगा में नियोजित मेट को मिलेगें 206 रूपये:- भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत मेट एवं श्रमिकों की मजदूरी दरों में एक अप्रेल से बढ़ोत्तरी कर दी है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि एक अप्रेल 2017 से नियोजित श्रमिकों को 192 रूपये एवं योजना में नियोजित मेटों को 206 रूपये प्रतिदिवस भुगतान किया जायेगा। पूर्व में श्रमिकों को 181 एवं मेट को 193 रूपये का भुगतान किया जा रहा था।




विकास कार्य एवं जीर्णोद्वार के चलते राजकीय संग्रहालय 26 से बंद रहेगा
अजमेर 24 अप्रेल। राजकीय संग्रहालय एवं मैगज़ीन, अजमेर में ‘‘आमेर विकास एवं प्रबन्धन प्राधिकरण, जयपुर‘‘ द्वारा संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य के चलते आगामी 26 अपे्रल, 2017 से आमजन/पर्यटकों के लिए संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य पूर्ण होने तक बन्द रहेगा।

संग्रहालय के अधीक्षक ने बताया कि संग्रहालय एवं मैगजीन का कार्य प्रगति पर हैं। इस दौरान संग्रहालय की समस्त दीर्घाओं में नवीन वैज्ञानिक तकनीकी के आधार पर कला पुरासामग्री प्रदर्शित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त अवधि के दौरान सांयकालीन ‘‘साउण्ड एवं लाईट शो‘‘ यथावत चालू रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें