मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

बाड़मेर। चंचल नाथ की 34 वीं वरसी दो दिवसीय मेला 2 मई को



बाड़मेर। चंचल नाथ की 34 वीं वरसी दो दिवसीय मेला 2 मई को
बाड़मेर। श्री प्राग मठ के महान तपस्वी सिद्ध योगिराज ब्रह्मलीन चंचल नाथ महाराज की वरसी दो दिवसीय मेला मंगलवार 2 मई को बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया जायगा। मठ के महंत शंभुनाथ सैलानी ने बताया की 2 मई को वरसी महोत्सव पर प्रातः11.30 बजे शोभा यात्रा, मंगल कलश, बेंड, झांकिया, ढोल नगाड़ो धर्म ध्वजा के साथ निकाली जायगी। मंगलवार रात्रि को जागरण संत वाणी प्रवचन एवं भजन कीर्तन होगा, बुधवार 3 मई प्रातः 9.30 बजे समाधि पूजन भोग के बाद लंगर प्रसाद और विदाई समारोह का समापन होगा। इसी अवसर पर दूर दराज के कई संत महंत विद्वान् भजनोपदेसक एवं कई भजन मंडलीय आएंगे। संतो के दर्शन संतवाणी धर्म प्रेमी बंधू ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर श्रवण व सेवा का लाभ उठाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें