मलाला ने पार्वती के विज़न को सराहा, बोली भारत मंच साझा करने जरूर आउंगी।
युथ पार्लियामेंट (युवा संसद-भारत) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व गर्ल राइजिंग एम्बेसडर सुश्री पार्वती जांगिड़ सुथार ने संयुक्त राष्ट्र शांति दूत व नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को भारत आने का आमंत्रण भेजा, मलाला ने पार्वती के विज़न की सराहना करते हुए लिखा की वह भारत उनके साथ मंच साझा करने जरूर आएगी।
मलाला की तरफ से उसकी सहयोगी विक्टोरिया फ्लामैंट ने पार्वती को लिखा:-
प्रिय पार्वती,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के वैश्विक "गर्ल राइजिंग" कैम्पेन की राजदूत व युथ पार्लियामेंट, भारत की चेयरपर्सन के रूप में आपके अद्भुत कार्यो की मलाला यूसुफजई तारीफ करती है व इन कार्यो के लिए आपको बधाई।
मलाला को भारत निमंत्रण के लिए आपका हार्दिक आभार। आपके इस अद्भुत निमंत्रण से मलाला स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती हैं और पुनः आभार प्रकट करती हैं। लेकिन एग्जाम के कारण अभी मलाला आने में असमर्थ हैं, कुछ माह में यह पढाई ख़त्म होते ही आपसे संपर्क कर भारत आने की रूपरेखा बनायीं जाएगी।
Nice Job.....👍👍👍👍
जवाब देंहटाएंGood going
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं