मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

बाड़मेर पुलिस 13 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद



बाड़मेर पुलिस 13 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 25.04.2017 को श्री मानाराम गर्ग निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी षिव मय कानि. हरदान 982, षिव रतन कानि. 98, भंवराराम कानि. 977, रामचन्द्र कानि. 639, भंवरसिंह कानि. चालक 1159 की टीम द्वारा मुखबिर की ईतला पर कार्यवाही हेतु सरहद काष्मीर पहुंचे जिस पर एक षख्स हाथ मंें एक सफदे रंग का कटा लिये हुए उसे पत्थरों की खान मंे छूपा रहा था जो पुलिस पार्टी को देखकर कटा वहीं छोडकर भागने लगा जिसका थानाधिकारी मय टीम द्वारा पीछा किया गया मगर झाडियों व कृशि खेतों में की हुई कंटीली बाड का फायदा उठाकर आरोपी मेघाराम पुत्र बागाराम जाति जाट निवासाी रामदेरिया, काष्मीर भागने में सफल हो गया। ताबाद थानाधिकारी मय स्टाफ द्वारा कट्टे को चैक किया गया तो उसमें कुल 13 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा भरा हुआ पाया गया जिस पर नियमानुसार कार्यवाही कर मुलजिम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्वेशण षुरू किया गया । आरोपी की तलाष जारी हैं।

           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें