मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

बाड़मेर:श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनियो का हुआ समान :- डॉ सोनी


बाड़मेर:श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनियो का हुआ समान :- डॉ सोनी


बाड़मेर:- जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी एवं उप मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ पी.सी. दीपन की अध्यक्षता

में हुवा | कार्यक्रम के दोरान डॉ सोनी ने बताया की मलेरिया की रोकथाम

में आशा सहयोगिनियो की अहंम भागीदारी है अत: सभी आशा सहयोगिनी अपने अपने

कार्यक्षेत्र आमजन तक इसकी जानकारी अभियान के तहत पहुचाये | उप मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ पी.सी. दीपन ने मलेरिया

को रोकने हेतु आशा सहयोगिनियो को विस्तरित जानकारी देते हुए बताया की आशा

सर्वे के दोरान घरो के आस पास एकत्रित पानी, कूलर में लम्बे समय से

एकत्रित पानी, पुरानी मटकिया, टायर, एवं छत पर रखी पानी की टंकी आदि

स्थानों पर लम्बे समय पर पानी एकत्रित न होने दे, एवं हर 7 दिन में पानी

को बदलना चाहिए |




जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की विश्व मलेरिया दिवस पर निबंध

प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला एवं वाद - विवाद आदि

कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के तहत बाड़मेर शहर में

कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनि एवं राजकीय अस्पताल में कार्यरत यशोदाओ ने

भाग लिया |




इनका हुआ समान




राकेश भाटी ने बताया की शहरी में श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा राधा

शर्मा, मंजू, लीला, सुमित्रा, अरुणा, मीना, रानी शर्मा, अणसी, हरखू, एवं

द्रोपदी कुल 12 आशाओ को एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रथम स्थान

किरण शर्मा, दिवतीय स्थान नीतू, तीसरा स्थान कमला को विश्व मलेरिया दिवस

पर पुरस्कृत किया गया |




कार्यक्रम के दोरान डॉ मुकेश गर्ग, कुंदनमल सोनी, कालू देव शर्मा, योगेश

शर्मा, मुकेश, दुर्ग सिंह सोढा सुपरवाईजर, एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत

समस्त आशा सह्योगिनि एवं यशोदा आदि उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें