सोमवार, 24 अप्रैल 2017

बाड़मेर 25 अप्रैल को मनाया जायेगा विश्व मलेरिया दिवसः- डॉ. सोनी



बाड़मेर 25 अप्रैल को मनाया जायेगा विश्व मलेरिया दिवसः- डॉ. सोनी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि

निदेशक (जन स्वा.) के निर्देशानुसार 25 अप्रैल 2017 को जिला

स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में विश्व मलेरिया दिवस मनाया जायेगा। डॉ. सोनी ने

बताया कि इस दिवस को थीम ष्म्दक डंसंतपलं थ्वत ळववकष् का नाम दिया गया

है।

जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि इस दिवस को सफल में आशा

सहयोगिनी की अहम भूमिका रहेगी। कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य भवन

में मलेरिया रोकथाम एवं आमजन में जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की

प्रतियोगिताए जिसमें निबन्ध, भाषण, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओ

का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान

प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें