जालोर उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी नियुक्त
जालोर 7 मार्च - जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में पंचायती राज संस्थाओं में गत 31 दिसम्बर को रिक्त रहे पदों के उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न प्रभागो का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है¬ जोकि आवश्यक व्यवस्थाएँ सम्पन्न करने के लिए उत्तरदायी होगें ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 31 दिसम्बर, 2016 को रिक्त रहे पदों के उप चुनाव आगामी 26 मार्च, को सम्पन्न करवाये जायेगे जिसकी लोक सूचना 9 मार्च गुरूवार को जारी की जायेगी। उन्होनें बताया कि उप चुनावों को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए विभिन्न चुनाव अनुभागो का गठन किया जाकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को समन्वय एवं नियंत्राण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियक्ुत किया जाकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार चुनाव यातायात अनुभाग का जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिवहन अधिकारी जालोर को अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी लगाया गया है जबकि कम्प्यूटर अनुभाग का जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव को प्रभारी अधिकारी व सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी भांति जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सामान्य व्यवस्था अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं जालोर तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला रसद अधिकारी को चुनाव स्टोर, ईवीएम तथा पी.ओ.एल. अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं आई.टी.आई. के अधीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी एवं नोडल आॅफिसर ईवीएम लगाया गया हैं। जालोर कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत को मतपत्रा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कोषाधिकारी अर्जुनसिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी, चुनाव लेखा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर को एवं सहायक प्रभारी अधिकारी चुनाव अनुभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय हरीराम मीणा को, चुनाव संाख्यिकी अनुभाग का प्रभारी अधिकारी ई- मित्रा के उप निदेशक मनीष भाटी को एवं सहायक प्रभारी संगणक रघुवीर सोलंकी को बनाया गया है।
उन्होने बताया कि इसी भांति चुनाव नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी एवं आचार संहिता का नोडल अधिकारी जीडब्ल्यूडी के सहायक अभियन्ता महन्ेद्र कुमार को बनाया गया हैं वही मीडिया प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी जिला जन सम्पर्क अधिकारी एवं सहायक प्रभारी वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार दवे को नियुक्त किया गया है। उन्होनें बताया कि उक्त नियुक्त किए गये सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आंवटित कार्यो का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप निर्धारित समय पर सुनिश्चित करेंगे ।
-----000----
जिले में 1 उपसरपंच व 8 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के हांेगे उप चुनाव
जालोर 18 जुलाई - राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए 1 उप सरपंच व 8 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए 26 मार्च को उप चुनाव करवायें जायेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा 31 दिसम्बर, 2016 तक पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया हैं जिसके तहत जिले में 8 वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाया जायेगा जिसके तहत जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 (अजजा महिला), भीनमाल पंचायत समिति की सेवडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 (सामान्य), नरता ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 (सामान्य) व लाखणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 (सामान्य), आहोर पंचायत समिति की चवरछा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 (अजजा महिला), चितलवाना पंचायत समिति की परावा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10 (अन्य पिछडा वर्ग), सांचैर पंचायत समिति की गुन्दाऊ के वार्ड संख्या 5 (अजा) व रानीवाडा पंचायत समिति की चितरोडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 (अजजा महिला) में वार्ड पंच के लिए उप चुनाव करवाये जायेंगे। इसी प्रकार भीनमाल पंचायत समिति की नरता ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद पर भी उप चुनाव करवाये जायेगें।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 9 मार्च गुरूवार को लोक सूचना जारी की जायेगी वही 22 मार्च बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशनों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11 बजे से नाम निर्देशनों की संवीक्षा व अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिसी की जायगी तथा यदि आवश्यक हुआ तो 26 मार्च रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतों की गणना की जायेगी। वही 27 मार्च सोमवार को उप सरपंच पद का चुनाव किया जायेगा।
---000---
नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृति के लिए वांछित प्रपत्रा जमा करवाने होगे
जालोर 7 मार्च - राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृत्ति परीक्षा के सफल प्रतियोगियों को अपने दावा प्रपत्रा के लिए बैक खाते की पास बुक, आधार कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्रा की छाया प्रतियाॅ संस्थाप्रधान को प्रस्तुत करनी होगी।
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जालोर केन्द्राधीक्षक एवं प्रधानाचार्य अमरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृति परीक्षा-2017 का परिणाम जारी कर दिया गया है तथा परीक्षा में सफल छात्रों के दावा प्रपत्रा मय एसबीबीजे या एसबीआई बैंक की पास बुक, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्रा एवं परीक्षा प्रवेश की छात्रा प्रतियाॅं 2 सैट में सम्बन्धित संस्था प्रधान के पास शीघ्र ही प्रस्तुत करनी होगी तथा सम्बन्धित संस्था प्रधान आगामी 18 मार्च, 2017 तक केन्द्राधीक्षक कार्यालय जालोर में एनएमएमएस प्रभारी कांतिलाल राजपुरोहित के पास अनिवार्य रूप से जमा करवायेगे। विलम्ब की स्थिति में समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्रा एवं संस्था प्रधान की रहेगी।
----000---