मंगलवार, 7 मार्च 2017

जालोर उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी नियुक्त



जालोर उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये  प्रभारी नियुक्त
जालोर 7 मार्च - जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में पंचायती राज संस्थाओं में गत 31 दिसम्बर को रिक्त रहे पदों के उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न प्रभागो का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है¬ जोकि आवश्यक व्यवस्थाएँ सम्पन्न करने के लिए उत्तरदायी होगें ।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 31 दिसम्बर, 2016 को रिक्त रहे पदों के उप चुनाव आगामी 26 मार्च, को सम्पन्न करवाये जायेगे जिसकी लोक सूचना 9 मार्च गुरूवार को जारी की जायेगी। उन्होनें बताया कि उप चुनावों को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए विभिन्न चुनाव अनुभागो का गठन किया जाकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को समन्वय एवं नियंत्राण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियक्ुत किया जाकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार चुनाव यातायात अनुभाग का जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिवहन अधिकारी जालोर को अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी लगाया गया है जबकि कम्प्यूटर अनुभाग का जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव को प्रभारी अधिकारी व सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी भांति जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सामान्य व्यवस्था अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं जालोर तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला रसद अधिकारी को चुनाव स्टोर, ईवीएम तथा पी.ओ.एल. अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं आई.टी.आई. के अधीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी एवं नोडल आॅफिसर ईवीएम लगाया गया हैं। जालोर कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत को मतपत्रा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कोषाधिकारी अर्जुनसिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी, चुनाव लेखा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर को एवं सहायक प्रभारी अधिकारी चुनाव अनुभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय हरीराम मीणा को, चुनाव संाख्यिकी अनुभाग का प्रभारी अधिकारी ई- मित्रा के उप निदेशक मनीष भाटी को एवं सहायक प्रभारी संगणक रघुवीर सोलंकी को बनाया गया है।

उन्होने बताया कि इसी भांति चुनाव नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी एवं आचार संहिता का नोडल अधिकारी जीडब्ल्यूडी के सहायक अभियन्ता महन्ेद्र कुमार को बनाया गया हैं वही मीडिया प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी जिला जन सम्पर्क अधिकारी एवं सहायक प्रभारी वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार दवे को नियुक्त किया गया है। उन्होनें बताया कि उक्त नियुक्त किए गये सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आंवटित कार्यो का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप निर्धारित समय पर सुनिश्चित करेंगे ।

-----000----

जिले में 1 उपसरपंच व 8 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के हांेगे उप चुनाव
जालोर 18 जुलाई - राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए 1 उप सरपंच व 8 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए 26 मार्च को उप चुनाव करवायें जायेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा 31 दिसम्बर, 2016 तक पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया हैं जिसके तहत जिले में 8 वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाया जायेगा जिसके तहत जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 (अजजा महिला), भीनमाल पंचायत समिति की सेवडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 (सामान्य), नरता ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 (सामान्य) व लाखणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 (सामान्य), आहोर पंचायत समिति की चवरछा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 (अजजा महिला), चितलवाना पंचायत समिति की परावा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10 (अन्य पिछडा वर्ग), सांचैर पंचायत समिति की गुन्दाऊ के वार्ड संख्या 5 (अजा) व रानीवाडा पंचायत समिति की चितरोडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 (अजजा महिला) में वार्ड पंच के लिए उप चुनाव करवाये जायेंगे। इसी प्रकार भीनमाल पंचायत समिति की नरता ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद पर भी उप चुनाव करवाये जायेगें।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 9 मार्च गुरूवार को लोक सूचना जारी की जायेगी वही 22 मार्च बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशनों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11 बजे से नाम निर्देशनों की संवीक्षा व अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिसी की जायगी तथा यदि आवश्यक हुआ तो 26 मार्च रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतों की गणना की जायेगी। वही 27 मार्च सोमवार को उप सरपंच पद का चुनाव किया जायेगा।

---000---

नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृति के लिए वांछित प्रपत्रा जमा करवाने होगे
जालोर 7 मार्च - राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृत्ति परीक्षा के सफल प्रतियोगियों को अपने दावा प्रपत्रा के लिए बैक खाते की पास बुक, आधार कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्रा की छाया प्रतियाॅ संस्थाप्रधान को प्रस्तुत करनी होगी।

आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जालोर केन्द्राधीक्षक एवं प्रधानाचार्य अमरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृति परीक्षा-2017 का परिणाम जारी कर दिया गया है तथा परीक्षा में सफल छात्रों के दावा प्रपत्रा मय एसबीबीजे या एसबीआई बैंक की पास बुक, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्रा एवं परीक्षा प्रवेश की छात्रा प्रतियाॅं 2 सैट में सम्बन्धित संस्था प्रधान के पास शीघ्र ही प्रस्तुत करनी होगी तथा सम्बन्धित संस्था प्रधान आगामी 18 मार्च, 2017 तक केन्द्राधीक्षक कार्यालय जालोर में एनएमएमएस प्रभारी कांतिलाल राजपुरोहित के पास अनिवार्य रूप से जमा करवायेगे। विलम्ब की स्थिति में समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्रा एवं संस्था प्रधान की रहेगी।

----000---

जैसलमेर श्रमिकों को योजनाओं में समय पर लाभ प्रदान करावें -जिला कलक्टर



जैसलमेर श्रमिकों को योजनाओं में समय पर लाभ प्रदान करावें -जिला कलक्टर

महिला दिवस पर महिला श्रमिकों का निःषुल्क पंजीयन कराने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 07 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र श्रमिको को लाभान्वित करनें के निर्देष दिए। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि विभिन्न योजनाओं में जितने आॅनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त होते है उनमें बैंकों से सम्पर्क कर उनको समय पर भुगतान कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंनें महिला दिवस पर महिला श्रमिकों के निःषुल्क पंजीयन अधिक से अधिक संख्या में कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय-समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंनें जलदाय एवं पंचायत समिति सांकडा के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें। उन्होंनें बैठक में माह फरवरी तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि वे श्रमिकों के हित के लिए तन-मन से कार्य कर सरकार की श्रम कल्याण की विभिन्न कल्याणकारी एवं अनुदान योजनाओं से लाभान्वित करें।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि अब तक 3 करोड के विरूद्व 5 करोड 63 लाख 47 हजार रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 17787 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 21045 तथा निर्माण विभागों एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य पर 447 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 39 हजार 279 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। उन्होंनें बताया कि फरवरी 2017 तक श्रम कल्याण विभाग द्वारा 3149 श्रमिको एवं उनके परिजनों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जा चुका है।

----000----

ग्राम पंचायत देवीकोट में

रात्रि चैपाल शुक्रवार को


जैसलमेर, 07 मार्च। जिले की ग्राम पंचायत देवीकोट में रात्रि चैपाल का आयोजन 10 मार्च, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने देवीकोट पंचायत के सभी ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

शुक्रवार को 6 पंचयतों में आयोजित होंगें

जन कल्याण पंचायत षिविर


जैसलमेर, 07 मार्च। जिले की छः ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत षिविर कार्यक्रम के अनुसार 10 मार्च, षुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत छत्रैल व कीता में, पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत देवीकोट व फतेहगढ तथा पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत जैमला एवं जालोडा-पोकरणा में पंचायत षिविर रखा गया है। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिएं कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथासमय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजनों से अनुरोध किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

----000----

राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की

बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित


जैसलमेर, 07 मार्च। जिले में बुधवार 8 मार्च 2017 को दोपहर 12ः30 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक अपरिहार्य कारणों से फिलहाल स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी सदस्य सचिव,राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर द्वारा दी गई। इस बैठक के आगामी आयोजन होने की तिथि से अलग से सूचित कर दिया जाएगा।

--000--

ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समिति की बैठकों में टी.बी जागरूकता अभियान की कार्ययोजना का करें निर्माण - डाॅ.नायक

जैसलमेर 7 मार्च 2017/ डाॅं.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्य स्तर से प्राप्त निर्देषानुसार जिले के सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियो, चिकित्सा अधिकारियों एवं एएनएम को अपने कार्यक्षैत्र में गठित समस्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समितियों की ग्रामीण क्षैत्रों में मार्च 2017 माह में बैठके आवष्यक रूप से आयोजित करवाकर क्षैत्र में टी.बी.जागरूकता अभियान एवं नषा मुक्ति अभियान की कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देषित किया गया है।

उन्होने बताया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समितियों के वार्षिक कलैण्डर में वर्णित कार्ययोजनानुसार मार्च माह में टी.बी.संक्रमण से सम्भावित व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जाॅंच व उपचार करने तथा टी.बी.संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति को समय पर दवा भी उपलब्ध कराने के लिए एएनएम एवं आषा सहयोगिनी को सामूहिक रूप से अपनी जिम्मेदारी वहन करने के लिए निर्देषित किया गया है।

-----00000----

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन 9 मार्च 2017 को,

जिला अस्पताल व जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा आयोजित,

गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जायेगी गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ

जैसलमेर , 7 मार्च 2017 / डाॅ. एन.आर.नायक , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के उद्देष्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन 9 मार्च 2017 को किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है, हर गर्भवती महिला को विषेष देखभाल आवष्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच होना आवष्यक है। जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है।

डाॅ. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम आषा ,आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को अभियान में प्रदान की जाने वाली प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी व परामर्ष प्रदान करने के लिए निर्देषित किया गया है तथा जिले में कार्यरत आषाओं द्वारा आषा डायरी में दर्ज अपने क्षैत्र की प्रत्येक लाभार्थियों को प्रसव पूर्व जाॅच के लिए पे्ररित का चिकित्सा संस्थान तक लाया जायेगा। आषा अपने घर - घर भ्रमण में गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क कर प्रसव काल एवं प्रसवोपरान्त स्वास्थ्य जाॅच कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। आषा द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थान तक लाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा।

चिकित्सा अधिकारी करेगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल क्रियान्वयन
उन्होनेे बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का चिकित्सा संस्थानों पर सफल क्रियान्वयन करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गयी है। चिकित्सा संस्थान पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत प्रसव पूर्व जाॅच के लिए निर्धारित कक्ष में चिकित्सक द्वारा एएनसी सेवाये प्रदान की जायेगी तथा प्रसव पूर्व जाॅच के लिए आवष्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिष्चितता भी की जायेगी। गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व आवष्यक जाॅचें भी की जायेगी। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए पृथक रजिस्टर संधारित किया जायेगा।

-----00000-----

बाड़मेर अखील राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंध बाङमेंर का हल - चल शुरू

 बाड़मेर अखील राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंध बाङमेंर का हल - चल शुरू


           अखील राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंध बाङमेंर के जिला महामन्त्री कानसिंह भाटी के नेंतृत्व में प्रदेंश स्तरीय आवाहन पर 15 सुत्री मांग पत्र व सातवें वेंतन आयोंग को लेंकर 48 धणटें का अनशन जिला कलेक्टर कार्यलय के सामनें धरना लगाकर शुरू किया गया । भाटी नें बताया की पिछलें तीन माह सें महा संध में 15 सुत्री माॅग पत्र व सातवें वेंतन आयोंग की सिफारशों लागु करनें को लेंकर संधर्ष की राह पर हैं। लेंकिन सरकार अभी तक इस सम्बन्ध में कोई भी निर्णायक कार्यवाही नही की गई हैं। संधर्ष की कडी में आज 7 मार्च से महा संध के धटक संवर्गों के 25 सें अधिक संगठनों में करीबन 55 सें 60 कर्मचारीयों नें आज कानसिंह भाटी के नेंतृत्व में अनशन शुरू किया आज अनशन स्थल पर पंचायत प्रसार अधिकारी संध के भैराराम चैधरी , ओंकारदान, देंविसिंहसोंढा, भीमाराम , रेखाराम , अशोंक गोयल, ग्रामसेंवक संध के  स्वरूपसिंह मारूडी, श्यामसिंह, खुमानसिंह, ओंमप्रकाश चैधरी , मंत्रालियक कर्मचारी के खुमानसिंह, पिराराम व पटवार संध के , कानुनगों संध के , नृंिसंग संध के , नरेंगा कार्मीक संध के, रेशा संध के , रेसला संध के ,पंचायती राज शिक्षक संध, शिक्षक संध प्रगतिशल , शिक्षक संध शेंखावट, शारीरीक शिक्षक संध, वन विभाग , लेंखा संध , इत्यादी धटक संवर्गों सभी पदाधिकारीयों नें भाग लिया धरना स्थल पर जनप्रतिनिधी के रूप  राजुसिंह सरपंच, भुखा भगतसिंह, गेंहु सरपंच,धराबा सरपंच,रामसर के जनप्रतिनिधीयों नें आकर अनशन पर बैठें कर्मचारीयों का होसला अफजाई  किया । भाटी नें बताया कि समय रहतें सरकार नें माॅगों पर उचित कदम नही उठाया तों आन्दोंलन को और उग्र रूप दिया जावेंगा जिसकी समस्त जिम्मेंदारी राजस्थान सरकार की रहेंगी 

तीखी बात/बुरा न मानो होली है!गर्दभ जाति का ये अपमान ! नहीं सहेगा हिन्दुस्तान !!



तीखी बात/बुरा न मानो होली है!अखिल भारतीय गर्दभ संघ का भारतीय नेताओं के नाम खुला ज्ञापन

गर्दभ जाति का ये अपमान ! नहीं सहेगा हिन्दुस्तान !!



सारे देश के गधे गुस्से से तमतमाये हुए हैं। यूपी के चुनावी संग्राम में जिस प्रकार गुजरात के गधों की असम्मानपूर्ण चर्चा की गई है यह पूरी वैशाखनंदन जाति का घनघोर अपमान है। जातीय अपमान के इस मुद्दे पर सम्पूर्ण गर्दभ जाति एक है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के गधे उद्वेलित हैं, विचलित हैं, अपमानित हैं। सौराष्ट्र से लेकर असम तक के गधे एक स्वर में अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं और प्रतिशोध लेने को आतुर हैं।

यदि किसी नेता को यह गुमान हो कि गुजरात के गधों का अपमान करके वह किसी अन्य राज्य के गधों से अपने सम्बन्ध अच्छे बनाये रख सकेगा तो हम उसकी यह गलतफहमी शीघ्र ही दूर कर देंगे। हम राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलायेंगे और शीघ्र ही संसद का घेराव करेंगे। धोबी के गधे, कुम्हार के गधे, पहाड़ी खच्चर, मैदानी टट्टू और यहाँ तक कि हमारे ही बड़े भाई अर्थात् घोड़े भी हमारे साथ आने को तैयार हैं।




जब गिर के शेरों की चर्चा होती है तो नेताओं के पेट में दर्द नहीं होता। जब रणथंभौर के बाघों की चर्चा होती है तो भी किसी के पेट में मरोड़ नहीं उठते। जब काजीरंगा के हाथियों के फोटो छपते हैं तब भी किसी नेता की आंख में सूअर का बाल नहीं उगता। कौन बनेगा करोड़पति में अपने एक-एक सवाल से लोगों को लखपति और खुद को दो हजार करोड़ का मालिक बनाने वाले अमिताभ बच्चन ने हमारा विज्ञापन क्या कर दिया, नेताओं के सीने में जलन हो गई। अब इन तोता-चश्म नेताओं की आंखों में तूफान न ला दिया तो हमें गधा मत कहना!




जिन जंगली जानवरों का नाम लेकर तुम नेता लोग अपने आप को गौरव भरी निगाहों से देखते हो, उन्हें तो तुम पिंजरे में बंद करके दूर से देखते हो और हम जो पूरी निष्ठा से पीढ़ी दर पीढ़ी तुम्हारे गांवों और शहरों में खुले घूमकर मानव जाति की सेवा कर रहे हैं उन पर तुम फिकरे कसते हो !




होली के पावन पर्व पर हम भारत के सभी गधे एक स्वर से मांग करते हैं कि वे सारे नेता हमसे माफी मांगें जिन्होंने हम पर व्यंग्य कसकर चुनावी वैतरणी पार करने की सोची है। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो वे कभी भी इस वैतरणी को पार नहीं कर सकेंगे। हम इन्हें बीच मंझधार डुबो देंगे। यदि विश्वास नहीं हो तो ग्यारह मार्च का टीवी देख लेना।

हमारा दावा है और हम छाती ठोक कर कहते हैं कि हम गधों की जमात, तुम नेताओं की जमात से कहीं अधिक श्रेष्ठ, अधिक पवित्र, अधिक राष्ट्रभक्त और सांस्कृतिक मर्यादाओं का अधिक सम्मान करने वाली है।



अखिल भारतीय गर्दभ संघ का ये दावा है कि भारत के तमाम नेताओं ने देश की जितनी सेवा की है, उससे कई लाख गुना सेवा हम कर चुके हैं और इस मुद्दे पर हम, नेताओं से खुली बहस करने को तैयार हैं। देश सेवा के माामले में नेता तो क्या, सम्पूर्ण मानव जाति भी हमारे सामने कहीं टिकी नहीं रह सकती। मैली हो चुकी नेताओं की सफेद खद्दर, तभी उजली दिखाई देती है जब हम उसे अपनी पीठ पर लादकर तालाब तक ले जाते हैं। नेताओं के घरों में मटके का शुद्ध जल भी तभी नसीब होता है जब हम जंगल से मिट्टी खोदकर कुम्हार के घर तक पहुंचाते हैं।




जब कभी भारत ने पाकिस्तान या चीन से युद्ध किया, टैंकों से पहले हम युद्ध सामग्री लेकर सीमा की तरफ रवाना होते हैं। जब नेता युद्ध से डरकर अपने घरों में दुबक जाते हैं तब हम और हमारे भाईबंद अपनी पीठ पर बारूद लादकर पहाड़ों पर चढ़ते हैं। अरे हम तो वो हैं जिन्हें लंकाधिपति रावण ने अपने सिर का मुकुट बनाया तब भी हम घमण्ड से नहीं भरे। सोने की लंका में रहकर भी हम दिल और दिमाग से इतने शीतल बने रहे कि शीतला माता हम पर सवारी करके गौरवान्वित होती हैं। हम 1823 एडी से अमरीका की डैमोक्रेटिक पार्टी का सिम्बल बने हुए हैं। प्रेमचंद ने हम पर कलम चलाई, तब कहीं जाकर वे उपन्यास सम्राट कहलाये। किसी नेता के पास ऐसी शानदार उपलब्धियां हों तो खुले मंच पर आकर हमसे बहस करे।




हमने कभी नोटबंदी का विरोध नहीं किया, कभी आरक्षण की मांग नहीं की, कभी संसद का घेराव नहीं किया। कभी अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा नहीं मांगा। कभी संसद और विधानसभा में जाकर कर एक दूसरे को लातों से नहीं मारा। कभी अपने कम योग्य पुत्रों के लिये किसी धोबी या कुम्हार के यहाँ नौकरी की अर्जी नहीं लगाई। हमने कभी कालाधन इकट्ठा नहीं किया न कभी विदेशी बैंकों में पैसा छिपाया। हमने कभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, भाषा के नाम पर भाई को भाई से नहीं लड़ाया। हमने ऐसा कभी कुछ नहीं किया जो भारत के नेता लोग आये दिन करते हैं।




इतना सब काला-पीला होने पर भी हमने आंख मूंदकर नेताओं पर विश्वास किया और कोयले की खानों से कोयला ढोते रहे लेकिन नेताओं ने कोयले की दलाली करके अपनी खादी पर कालिख पोत ली। किसी गधे ने कभी भी ऐसा किया हो तो बता दो। अरे ये नेता तो गायों का चारा भी खा गये। क्या कभी किसी गधे ने गायों का चारा खाया, यदि खाया हो तो बता दो, हम अपना आंदोलन वापस ले लेंगे।




काले धंधे करने वाले नेता बुद्धिमान कहलायें और मेहनत-मजदूरी करने वाले गधे व्यंग्य बाण सहें!! नहीं-नहीं, ई ना चोलबे! बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे। गर्दभ जाति का ये अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। जो हमसे टकरायेगा, दो दुलत्ती खायेगा। अब भी नेताओं के पास समय है, सुधर जायें, हमसे माफी मांगें। मुकुट पहनने के जमाने तो गये लेकिन नेता लोग अपने कुर्ते पर हमारे चित्र सजायें। वरना, हम क्या कर सकते हैं, यह हम करके ही बतायेंगे। हम नेताओं की तरह कारनामे करने में विश्वास नहीं करते। काम करने में विश्वास करते हैं। हम हॉवर्ड से पढ़े हुए नहीं हैं किंतु हार्डवर्क करते हैं।

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

63, सरदार क्लब योजना, वायुसेना क्षेत्र, जोधपुर

www.rajasthanhistory.com

बाड़मेर। रामस्नेही रामद्वारा में फागोत्सव कार्यक्रम आज



बाड़मेर। रामस्नेही रामद्वारा में फागोत्सव कार्यक्रम आज
बाड़मेर। स्थानीय रामचैक स्थित रामस्नेही रामद्वारा के प्रांगण में बुधवार को दोपहर में भक्तों द्वारा होली के अवसर पर फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। रामस्नेही भक्त श्रीमती जसोदा देवी मोदी ने बताया कि शहर के शाहपुरा पीठ के रामस्नेही रामद्वारा में बुधवार की दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक भक्तों द्वारा होली के अवसर पर फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। मोदी ने बताया कि फागोत्सव कार्यक्रम में रामस्नेही संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री द्वारा आशीवचन भक्तों द्वारा होली पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी और सायं उपस्थित सभी भक्तों द्वारा पुष्पों से होली खेली जाएगी। तत्पश्चात स्वामी महाप्रभु रामचरण जी तस्वीर की आरती उतारी जाएगी और प्रसाद वितरित किया जाएगा।

बाड़मेर युवा नेत्त्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित



बाड़मेर युवा नेत्त्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित
बाड़मेर 7 मार्च । नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा नवयुवक मंडल नेतराड के सहयोग से ब्लाक मुख्यालय धनाउ में आयोजित युवा नेतृत्व व समुदाय प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओ को अच्छे नेता के गुणो विषय पर जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने युवाओ को कहा जो व्यक्ति नेतृत्व करता है उसमें ईमानदारी, कुशल वक्ता, समस्याओ से मुकाबला करने की शक्ति सहित उसका हल निकालने की क्षमता होनी चाहिए। इसी के साथ नेतृत्वकत्र्ता को दायित्व वहन करने व कार्य की सफलता का श्रेय कंेवल स्वंय न लेकर अपनी टीम को देने का गुण होना जरूरी है।

जोषी ने इस मौके युवाओ को संवाद सम्प्रेषण की व टीम के साथ कैसे कार्य करे जानकारी खेलो के माध्यम से जानकारी देते हुए युवाओ को नेतृत्व के गुर सिखलाये।

इस अवसर पर पंचायत समिति के प्रसार अधिकारी जगराम मीणा ने युवाओ को स्वच्छ पेयजल योजना, मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना, स्वच्छ भारत योजना आदि के बारे में जानकारी दी। राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम बाड़मेर के जिला सलाहकार गौतम माथुर ने युवाओ को सरकारी नौकरी के पीछे न भागने की सलाह देते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाने की बात कही। उन्होने इस अवसर पर राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम की ओर से संचालित विभिन्न व्यवसायो के प्रशिक्षण योजनाओ की जानकारी युवाओ को प्रदान की।

इस मौके व्याख्यायता अमराराम ने युवाओ को समुदाय विकास की अवधाराणा के ढांचे को समझाते हुए समुदाय की समस्याओ के हल करने की तरीके बताये। नेहरू युवा मंडल चोहटन के सचिव डुगर राठी ने युवाओ को सामाजिक सरोकारो से जुड़ कर कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए सामाजिक कार्यकत्र्ता दौलत शर्मा ने युवाओ को भारतीय संविधान की अवधारणा समझाते हुए युवाओ को अच्छे नागरिक के कर्तव्यो का बोध कराया। उन्होने युवाओ से कहा जब युवा संगठित होकर किसी कार्य को अपने हाथो में लेता है तो उसे अपने मुकाम तक ले कर ही दम लेता है। उन्होने युवाओ को डिजिटल भुगतान के व्यापक प्रचार प्रसार की बात कही।

नेहरू युवा मंडल नेताराड के अध्यक्ष नरेन्द्र भादु ने शिविर के उदेश्यो पर प्रकाश डालते हुए युवाओ को टीम व समूह के साथ कार्य करने, व्यकित्तव विकास के बाते समझाते हुए युवा मंडलो के सशक्तिकरण की बात कही।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्र्ता जगदीश सारण ,सजंय जैन,सोहन लाल,खैराज गढवीर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बाड़मेर, सौर ऊर्जा से रोशन होगा बाड़मेर कलेक्ट्रेट



सौर ऊर्जा से रोशन होगा बाड़मेर कलेक्ट्रेट

- राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड लगाएगा 7.5 किलोवाट की यूनिट


बाड़मेर, 07 मार्च। कुछ समय बाद बाड़मेर कलेक्ट्रेट सौर ऊर्जा रोशन होगा। बाड़मेर जिला प्रशासन की इस नवीन पहल से बिजली की बचत के साथ सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर मंे 7.5 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ऊर्जा बचत और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर मंे 5.75 लाख की लागत से 7.5 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड को कार्यादेश जारी किया गया है। उनके मुताबिक

सौर ऊर्जा से जितनी देर तक रोशनी रहेगी और विद्य़ुत उपकरण चलेगें, उतनी देर तक के बिजली का बिल मूल बिल में नहीं जुड़ेगा,बल्कि अपने आप कम हो जायेगा। इस प्लांट से कलेक्ट्रेट परिसर मंे बिजली उपयोग मंे लेने के अलावा सरप्लस बिजली ग्रिड को ट्रांसफर कर दी जाएगी। जो कलेक्ट्रेट के खाते में क्रेडिट हो जाएगी। कलेक्ट्रेट भवन को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए छत पर पैनल लगाए जाएंगे। बाड़मेर मंे सालाना करीब 300 से अधिक दिन तक मौसम सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए अनुकूल रहने से विद्युत उत्पादन मंे निरंतरता बनी रहेगी। इसके अलावा सप्ताह मंे दो दिन शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण भी इस अवधि मंे उत्पादित होने वाली विद्युत ग्रिड को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

होली पर कानून व्यवस्था

के लिए निषेधाज्ञा जारी


बाडमेर, 07 मार्च। जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा ने होली एवं धुलण्डी के त्यौहार पर साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे ऑडियो कैसेट्स आदि नहीं चलाएगा और न ही ऐसे नारे लगाएगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खेलेंगे, जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहंुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थान, दुकान पर रंग, गुलाल, गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे, घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। इसी प्रकार किसी व्यक्ति या उनके वाहनों पर उनकी अनिच्छा के होते हुए इस प्रकार से रंग इत्यादि नहीं डाले जाएंगे, जिससे उनकी साम्प्रदायिक या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुचती हो। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एन.गन आदि तथा तेज धारदार हथियार, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा।

यह आदेश 8 मार्च को रात्रि 12 बजे से लागू होगा जो 16 मार्च की रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों, कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किये गए है, पर प्रभावी नहीं होगा।



होली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में

शांति समिति की बैठक 10 को


बाडमेर, 07 मार्च। होली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंघ में शांति समिति की बैठक कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 10 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में विभागीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे।

नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 18 का उपचुनाव

रिटर्निग, सहायक रिटनिंग ऑफिसर नियुक्त

बाडमेर, 07 मार्च। नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 18 में उप चुनाव संपन्न करवाने के लिए रिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर राजस्थान नगर पालिका (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 9 मंे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 18 में उप चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर को रिटर्निग ऑफिसर तथा तहसीलदार बाडमेर को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया है।

लाईट्स साफॅ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा

न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत

इन्द्राज व अपडेशन सुनिश्चित करे - विश्नोई


बाडमेर, 07 मार्च। न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।

इस अवसर पर बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को विभागीय न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत लाईट्स सॉफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि न्यायालयों में दर्ज विभागीय न्यायिक मामलों में रेड कैटेगरी एवं अवमानता के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारण करने के प्रयास किये जाए। उन्होने कहा कि ऐसे समस्त प्रकरण जिनमें राज्य सरकार अथवा राज्य सरकार का कार्यालय संबंधित है, की प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण हेतु लाईट्स सॉफटवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन किया जाना आवश्यक है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार बकाया न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा की तथा सभी प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति, जवाब प्रस्तुत करने आदि का ऑन लाईन इन्द्राज करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभागीय न्यायिक प्रकरणों की मंत्री महोदय तथा सचिव स्तर पर समीक्षा की जाती है, अतः इसे गम्भीरता से लिया जाकर बकाया न्यायिक प्रकरणों की स्थिति का लाईट्स वेबसाईट पर अपडेशन किया जाए। उन्होने लाईट्स साफॅ्टवेयर पर प्रत्येक माह की 5 तारीख तक बकाया प्रकरणों के संबंध में सम्पूर्ण प्रविष्टियां करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लाईट्स वेबसाईट के संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु जिला स्तर पर अथवा न्याय विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।

बैठक में कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी डा. हेमराज सोनी, अधिशाषी अभियन्ता डिस्कॉम ए.के. जैन, पुलिस उप अधीक्षक एससीएसटी सेल रतनलाल, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

महिला दिवस पर आज होगा कई कार्यक्रमांे का आयोजन
बाड़मेर, 07 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बुधवार को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भगवान महावीर टाउन हाल मंे किया जाएगा।

अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहेंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान महिलाआंे एवं बालिकाआंे से संबंधित विभिन्न मुददांे कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, बेटी बचाओ,बेटी पढाओ, पीसीपीएनडीटी एक्ट, महिलाआंे एवं बालिकाआंे से संबंधित कानूनी जानकारी देने के लिए लघु नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न फिल्मांे का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी राजपुरोहित ने अधिकाधिक महिलाआंे एवं बालिकाआंे से कार्यक्रम मंे उपस्थित होने की अपील की है।

जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा एवं सर्व षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा की



जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा एवं सर्व षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा की

उत्कृष्ट विद्यालय की रेंकिंग एकल अंक मंे लाने के दिए निर्देष

खेल मैदानों को विकसित करावें, 31 मार्च तक कार्य पूर्ण करावें


जैसलमेर, 07 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान एवं सर्व षिक्षा की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यो के संबंध में निर्देष दिए कि जो इस वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्ण होने है उनकों 31 मार्च तक पूर्ण कराने, मुख्यमंत्री जन सहभागिता विकास योजना में लवां विद्यालय में हुए कार्यो का भुगतान तत्काल कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे उत्कृष्ट विद्यालयांे की रेंकिंग एक अंक में लाने के निर्देष दिए।

बजट का समय पर करें उपयोग

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग समय पर हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे खारिया जेठवी विद्यालय के लिए तत्काल डिमाण्ड राषि रमसा के अधिकारियों को जमा कराने के निर्देष दिए वहीं सहायक अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे इस विद्यालय का 15 दिवस में विद्युत कनेक्षन कराने की कार्यवाही करें।

विद्यालयों में शीघ्र करें विद्युत कनेक्षन

उन्होंनंे सर्व षिक्षा के एडीपीसी को निर्देष दिए कि जो 32 विद्यालय विद्युत कनेक्षन विहिन है उन सभी संस्था प्रधानों को पांबद करावे कि वे तत्काल ही संबंधित सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर डिमाण्ड राषि जमा करा दें ताकि विद्युत विभाग द्वारा इन सभी विद्यालयों को शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन से जोडा जावें। उन्हांेनंे जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देष दिए कि वे उत्कृष्ट विद्यालयों में खेल मैदान के भूमि के आवंटन के लिए प्रस्ताव संबंधित उपखंड अधिकारियांे को प्रस्तुत करें ताकि उनके भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा सकें। उन्होंनें अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिए कि वे माॅडल स्कूल के द्वितीय चरण के कार्य को भी समय पर पूरा करावें।

बैठक में परियोजना अधिकारी रमसा दलपतसिंह ने बैठक में रमसा की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनंे शारदे बालिका छात्रावास सोनू एवं नाचना को भी शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही कराने के संबंध में सहायक अभियंता विद्युत को अवगत कराया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि वे इन छात्रावासों को शीघ्र विद्युत कनेक्षन उपलब्ध करावें।

बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, प्रारम्भिक बंषीलाल रोत,एडीपीसी सर्व षिक्षा कानसिंह, जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यू एस.के.चावडा के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

जिले से बाहर चारा परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक
जैसलमेर, 07 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिले में अभाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से चारा परिवहन कर अन्यत्र ले जाने को दृष्टिगत रखते हुए एक आदेष जारी कर जिले से समस्त प्रकार के चारे को अन्यत्र परिवहन कर ले जाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आदेष के अनुसार जिले से बाहर परिवहन कर ले जा रहें चारे पर 31 जुलाई 2017 तक रोक लगाई है।

-----00000-----

होली के त्यौहार पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था

बनाएं रखने के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त


जैसलमेर, 07 मार्च। जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने होलिका दहन एवं धुलण्डी के त्यौहार पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। आदेष के अनुसार उपखंड मजिस्टेªट जैसलमेर व तहसीलदार जैसलमेर को उपखंड जैसलमेर के लिए, उपखंड मजिस्टेªट पोकरण एवं तहसीलदार पोकरण को उपखंड क्षेत्र पोकरण के लिए, तहसीलदार फतेहगढ को उपखंड को फतेहगढ एवं तहसीलदार भणियाणा को उपखंड भणियाणा के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त किया है। आदेष के अनुसार ड्यूटी मजिस्टेªट को निर्देषित किया है कि वे होली के त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखेंगें एवं साथ ही इसके प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाली किसी भी घटना के लिए त्वरित रूप से निरोधात्मक कदम उठाएंगें एवं इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को अवगत करायेगें। अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट समग्र रूप से प्रभारी होंगें जो पूरी स्थिति की निगरानी रखते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेगें।

-----00000-----

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन होगा
जैसलमेर, 07 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को प्रातः 11 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन रखा गया है। उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमति स्नेहलता चैहान ने यह जानकारी दी।

-----00000-----

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिला श्रमिकों का निःषुल्क होगा पंजीयन
जैसलमेर, 07 मार्च। श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार, 8 मार्च को प्रातः 11 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में महिला श्रमिकों का पंजीयन षिविर रखा गया है। जिसमें महिला सषक्तिकरण व महिलाओं के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी व इसके साथ ही विषेष तौर से भवन एवं अन्य सनिर्माण कल्याण मण्डल, श्रम विभाग जैसलमेर द्वारा महिला श्रमिकों का निःषुल्क पंजीयन किया जायेगा। महिला श्रमिक अपने साथ एक रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, भामाषाह कार्ड, आधार कार्ड, राषन कार्ड, और निर्माण श्रमिक होने का प्रमाण-पत्र लेकर षिविर स्थल पर पंहुचें।

चारण ने बताया कि सभी महिलाएं निर्माण श्रमिक का पंजीयन करवाने के लिए प्रातः 11 बजे से पंहुचकर अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित होंवें।

-----00000-----

भारत-पाक सीमा से लगती हुई पांच कि0मी0 में रहने वाले

निवासियों की सुविधा के लिए

रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध


जैसलमेर, 06 जनवरी। जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी ,घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले निवासियों के जन-जीवन एवं लोकशांति के विक्षब्ुद्ध होने की अंदेशा को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट मातादीन ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में विगत 05 मार्च 2017 से आगामी 04 मई, 2017 तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिये सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़ ,तनोट ,साधेवाला ,घोटारू ,लौंगेवाला ,गणेशिया ,लंगतला ,रतड़ाऊ ,लीलोई ,कारटा ,खारीया , शेखर ,कोठ ,जामराऊ ,खुईयाला उर्फ खुडजनवाली ,जाजीया ,खारा ,मंूंगर ,सोम ,रोहिड़ेावाला ,लौहार ,आसूदा ,धौरोई ,बिछड़ा ,मीठड़ाऊ ,किरड़वाली ,जीयाऊ ,केरला ,बगनाऊ , बसना , बिरयारी ,मीठीखुई ,भुग ,मूरार ,धनाना ,लूणार, पोछीना ,करड़ा ,गोधूवाला ,अकनवाली ,दातावानी ,झालरिया ,नीचूवाली ,बुईली (सरकारी) ,बाहला ,भारेवाला ,दादुड़ावाला ,मोहरोवाला ,मालासर ,म्याजलार ,रायचन्दवाला तथा कुरीया बैरी सम्मिलित है। जहां सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक 05 मार्च 2017 से आगामी 04 मई, 2017 तक की अवधि में बिना वैद्य अनुमति-पत्र (जो परमावश्यक कार्य हेतु समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चैकी से प्राप्त किया जा सकता है) के इस क्षेत्रा में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

आदेश के अनुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई 5 कि0मी0 क्षेत्र की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी एवं आदेशित किया जाता है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्र में सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं कर सकेगें। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र मंें कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना हेतु कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेष आगामी दो माह तक अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।

जैसलमेर 201 महारावल रणजीतसिंह (भाटी 62 ) कोट नाचणा व् देवा का निर्माण

जैसलमेर  201 महारावल रणजीतसिंह (भाटी 62 ) कोट नाचणा व् देवा का निर्माण


       
                    :: 201 महारावल रणजीतसिंह ::

महारावल रणजीतसिंह महारावल गजसिंह के लघु भ्राता केसरसिंह के बड़े पुत्र थे | १९०२ वि.में आषाढ़ सुदी ५ को १८४५ ई. में जैसलमेर के राज सिंहासन पर बिराजे | उस समय उनकी आयु महज ३ वर्ष थी | अतः राज्य भार उनके पिता केशरसिंह ने आपने हाथ में लिया | ये पढ़े लिखे व् बुद्धिमान थे | उन्होंने अल्प समय में हि आपने कार्य की कुशलता से राज्य की अच्छी उनत्ती की | बीकानेर और भावलपुर सरहदी झगड़े भी इसी समय अमल लाये गए | सं, १९०७ सरहद नबाब भावल पुर मीर मुराद अली खेरपुर से और सरकार अंग्रेजी गवर्मेंट सिंध से मेजर वीचर नकाल हदूद की हद्बन्धी करायी | संवत १९०९ मारवाड़ पोकरण की सरहद कप्तान सिविल साहेब निकाली | जिसमे गाँव ओढ़ाणीया शासन गयो | मय बहुत सी जमीरे | संवत १९१९ राज बीकानेर से सरहद कप्तान हमलतीन साहेब निकाली | जिसमे धनेरी बहाल रही और राव बरसलपुर की कुछ जमीन गयी | गरांन्धी बांगड़ सर के खेत गए | गाँव रणजीत पूरा गाम गोडू और साचु ,फ़तेहवालों,मेघवालों और ढोलों ,रातेवालों बसाया | डेरो केसरसिंह का बनाया |

                       :: कोट नाचना व् देवा क निर्माण :;

महारावल रणजीतसिंह ने नाचना व् देवा कोट का निर्माण करवाया |

                      :: ईसाल में बंगले का निर्माण ::

महारावल ने ईसाल बंगले का निर्माण करवाया | इनका विवाह १.महाजन के ठाकुर अमरसिंह की पुत्री से २.खुहडी के महादान सोढा की पुत्री से हुए |

जासूसी प्रकरण बाड़मेर*तीन साल लग गए सतनाम को पकड़ने में।।*

जासूसी प्रकरण बाड़मेर*तीन साल लग गए सतनाम को पकड़ने में।।*

बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र में गत दिनों पकडे गए आई एस आई के जासूस सतनाम माहेश्वरी पर खुफिया एजेंसिय तीन साल से नजर रख रही थी।तीन साल से सतनाम के फोन पर एजेंसितो की निगाहें थी।पहली बार 2014 में चौहटन से एजेंसी के एक कार्मिक ने सतनाम की संदिगध गतिविधियों की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी थी।जिसके बाद से उच्च स्तर से एजेंसियां सतनाम की हरकतों पर नजर रख रही थी।पुख्ता सबूत मिलने के बाद कार्यवाही अम्ल में लाई गई।।सूत्रों की माने तो बाड़मेर जिले में कोई दो दर्जन लोग एजेंसियो की नजर में हे जो पाक एजेंसी के लिए काम करते हैं। एजेंसियां सरहदी क्षेत्रो में इसकी अपने स्तर पर तहकीकात में जुटी हैं।जासूसों के पूरे नेटवर्क पर नजर रखे हे।रामसर,गागरिया,गडरा,सेड़वा,सहित कई इलाकों की रेकी की जा रही हैं।।कई तस्कर दायरे में हैं।जिनके नेटवर्क गुजरात के सरहदी इलाको के तस्करों और हवाला कारोबारियों से जुड़ा है।कच्छ,गांधीधाम,सीतपुर,पालनपुर ,में डेरा डाले बैठे बाड़मेर के तस्करों तक उनकी नजर हैं।।

बाड़मेर जिले से जासूसी प्रकरण में और प्रभावी कार्यवाही की संभावना को बल मिला हैं।।

...तो ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला? इंटरनेट पर Photos हुए वायरल

...तो ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला? इंटरनेट पर Photos हुए वायरल
...तो ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला? इंटरनेट पर Photos हुए वायरल

इंटरनेट ने कई लोगों की लाइफ को बदल दिया है, चाहे वो पाकिस्तान का चायवाला हो या फिर नेपाल की सब्जीवाली। इन दिनों ऐसी ही एक और महिला की फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है, जिसे दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला करार दिया जा रहा है। इस महिला का नाम फातिमा कुलसुम जौहर गोदाबरी बताया जाता है। कहा जा रहा है सऊदी की रानी, लेकिन सच्चाई है चौंकाने वाली...

इंटरनेट पर कुछ लोग इस महिला को सऊदी अरब की रानी करार दे रहे हैं। हालांकि, ये सबकुछ गलत है। सच्चाई ये है कि इस महिला का नाम शाएमा अल-हम्मादी है, जो ओमान की रहने वाली हैं। ये कतर के स्टेट चैनल में एंकरिंग करती हैं और शादीशुदा हैं। हालांकि, कुछ लोग शाएमा को ओमान के सुल्तान की बीवी भी बताते हैं। हालांकि, इंटरनेट पर ये अपनी खूबसूरती के कारण ही चर्चा में हैं।

BF से पत्नी करती थी प्यार, पति को पता चला तो मर्डर कर चुनवा दिया दीवार में

BF से पत्नी करती थी प्यार, पति को पता चला तो मर्डर कर चुनवा दिया दीवार में

murder of husband on wife
जयपुर.अधीनस्थ न्यायालय ने पति का गला घोटने और फिर लाश बोरे में बंद कर चुनवाने वाली पत्नी को उम्रकैद सुनाई है। साथ ही सहअभियुक्त उसके कथित प्रेमी को बरी कर दिया। कथित प्रेमी की भूमिका की जांच में पुलिस ने गंभीर लापरवाहियां की थी। ऐसे में गृह सचिव को आईओ और चालान की अनुमति देने वाले डीसीपी पर कार्रवाई का आदेश दिया है।ऐसे रची थी पति को मानरे की साजिश...



चौमू थाना क्षेत्र स्थित रामपुरा गांव निवासी कालुराम कुम्हार की छह साल पहले हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सावित्री देवी और मंगलचंद बुनकर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हरमाड़ा थाना क्षेत्र स्थित राजावास गांव निवासी मंगलचंद को सावित्री का प्रेमी बताया था। मामले पर एडीजे संख्या 12 के जज तिरुपति गुप्ता ने साेमवार को फैसला सुनाया। जिसके अनुसार ट्रायल में पुलिस की लापरवाही से मंगलचंद पर दोष साबित नहीं हो पाया। जिसके चलते उसे बरी किया गया। एपीपी महावीर सिंह किशनावत ने बताया कि पत्नी सावित्री देवी ने ही पश्चाताप के चलते घटना का खुलासा किया था।

इन 5 कारणों से बरी हुआ प्रेमी

कोर्ट ने कहा-डीसीपी से ऐसी उम्मीद नहीं

1. किसी गवाह ने पत्नी और कथित प्रेमी के अवैध संबंध होने की पुष्टि नहीं की।

2. गवाहों ने दोनों के बीच मित्रता बताने वाली एक भी बात नहीं।

3.पुलिस ने कथित प्रेमी के कपड़ों पर लगे खून और मृतक का ब्लड-ग्रुप तक मैच नहीं कराया।

4.पुलिस ने जब्ती की फर्द में कथित प्रेमी सगे रिश्तेदारों को ही गवाह बनाया, जो कोर्ट में होस्टाइल हो गए।

5.पुलिस ने पत्नी के बयान पर कथित प्रेमी की गिरफ्तारी की लेकिन वादा माफ गवाह नहीं बनाया।

एेसे साबित हुआ अपराध

- पत्नी ने ही सबसे पहले अपने भाई को घटना के बारे में बताया था।

- पति के गायब होने के बारे में पत्नी ने चार-पांच दिन तक चुप्पी साधे रखी।

- ना तो किसी को पति के गायब होने के बारे में बताया, ना ही गुमशुदगी दर्ज कराई।

- जिस घर से शव बरामद हुआ उसमें केवल पति-पत्नी ही रहते थे।

- घर से खून लगा बिस्तर और फावड़ा बरामद।

- पत्नी की निशानदेही पर ही पुलिस ने कुएं से पति के जूते और मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने दोनों की कॉल डिटेल से भी संबंध स्थापित नहीं किया।

- इसके अलावा पुलिस ने दूसरे अहम सुबूत जुटाने में भी गंभीर प्रयास नहीं किए।

11 साल की बच्ची हुई प्रेग्नेंट, कच्ची उम्र में दिया बेटी को जन्म

11 साल की बच्ची हुई प्रेग्नेंट, कच्ची उम्र में दिया बेटी को जन्म

11 साल की बच्ची हुई प्रेग्नेंट, कच्ची उम्र में दिया बेटी को जन्म
लुधियाना.युवक ने नौ-दस महीने पहले घर में अकेली लड़की को हवस का शिकार बनाया। लड़की के प्रेग्नेंट होने का पता चला तो वह शहर छोड़ कर भाग गया। शनिवार देर रात फिरोजपुर रोड पर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्ची ने प्री-मेच्योर बेटी को जन्म दिया है। जब बिगड़ गई पीड़ता की हालत...

- रविवार दोपहर अचानक मां बनी पीड़िता की हालत बिगड़ी तो प्राइवेट हॉस्पिटल का स्टाफ उस नवजत बच्ची और परिवार समेत सिविल हॉस्पिटल छोड़ आया।

- बताया जा रहा है प्राइवेट हॉस्पिटल की एंबुलेंस एमरजेंसी के बाहर ही उन्हें छोड़ कर चली गई, उन्होंने एमरजेंसी में अपनी एंट्री तक नहीं करवाई।

- इस संबंध में सिविल हॉस्पिटल चौकी इंचार्ज कर्णजीत सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल की ओर से 11 साल की लड़की द्वारा बच्ची को जन्म देने की सूचना दी गई है। इसकी सूचना आगे थाना पीएयू की चौकी रघुनाथ एन्क्लेव में भेज दी गई है।

प्री-मेच्योर बेटी को दिया जन्म

लड़की के परिवार वालों के मुताबिक उसने किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में प्री-मेच्योर बेटी को जन्म दिया। हालत खराब होने पर उसको सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया। बच्ची को नर्सरी में रखा गया है। मां बनी लड़की की हालत ठीक है। उसके घरवालों ने बताया कि वह 11 साल की है। सोमवार को टेस्ट के बाद पता चलेगा कि उसकी उम्र कितनी है।

- डॉ.मनदीप कौर, गाइनकॉलजिस्ट, सिविल हॉस्पिटल

सिविल हॉस्पिटल से रात करीब 9.30 बजे सूचना मिली। मैंने तुरंत चौकी इंचार्ज को पीड़िता के बयान लेने के लिए भेज दिया है। देर रात पीड़ित के बयान पर आरोपी पर रेप और पोक्सो एक्ट के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।

-दविंदर शर्मा, एसएचओ पीएयू

विवाद के बाद खुलकर बोली गुरमेहर,मैं डरकर नहीं बैठी,अगले कदम की तैयारी में हूं

विवाद के बाद खुलकर बोली गुरमेहर,मैं डरकर नहीं बैठी,अगले कदम की तैयारी में हूं
विवाद के बाद खुलकर बोली गुरमेहर,मैं डरकर नहीं बैठी,अगले कदम की तैयारी में हूं

जालंधरःविवादों में फंसी गुरमेहर एक बार फिर हिम्मत जुटा लोगों के सवालों का जवाब दे सकी है। लोग उसके नाम पर कई तरह कि ट्वीट कर रहे हैं जिसके बाद उसका कहना है कि मैं डरी नहीं हूं,न ही मेरे परिजनों ने मुझे डरना सिखाया। मैं सच के साथ हूं। उसने कहा कि जो देशभक्ति का राग अलाप रहे हैं,वे देशभक्त नहीं-इनका ने कोई देश है अौर न ही धर्म। असलियत तो ये है कि देशभक्ति का मुखौटा पहन कुछ गुंडे व हत्यारे घूम रहे हैं। उसने कहा कि लोग योद्ध को सियासत का हथियार बनाते हैं। जब उनसे पूछा गया कि अापके पापा को पाकिस्तान ने नहीं युद्ध ने मारा के बयान पर काफी लोगों ने अापत्ति जताई तो गुरमेहर ने कहा कि कुछ लोगों ने एक पुराने वीडियो के हिस्से को उठातक प्रतिक्रिया दी जबकि उन्हें ताजा वीडियो पर टिप्पणी करनी चाहिए थी जो कि उन्होंने नहीं की जिससे साफ होता है कि उनका मतलब कुछ अौर ही था।

कामदेव को भस्म कर यहां विराजमान हुए थे महादेव, सूर्यदेव ने की थी इस मंदिर की स्थापना

कामदेव को भस्म कर यहां विराजमान हुए थे महादेव, सूर्यदेव ने की थी इस मंदिर की स्थापना
कामदेव को भस्म कर यहां विराजमान हुए थे महादेव, सूर्यदेव ने की थी इस मंदिर की स्थापना

प्रयाग में कालिंदी के तट पर मनकामेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग स्थित है। कहा जाता है कि इसकी स्थापना भगवान सूर्यदेव ने की थी। माना जाता है कि इस स्थान पर सतयुग में भगवान शिव स्वयं शिवलिंग के स्वरूप में प्रकट हुए थे। ये भी कहा जाता है कि कामदेव को भस्म करने के बाद महादेव यहां विराजमान हुए थे।



कहा जाता है कि वनवास पर जाते समय श्रीराम जब इलाहाबाद आए तो उन्होंने अक्षयवट के नीचे आराम करके यहां स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक किया था। यहां सच्चे मन से 51 दिनों तक भोलेनाथ के दर्शन-पूजन से पितृ, आर्थिक अौर दूसरे ऋणों से मुक्ति मिल जाती है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह करीब 4 बजे भगवान शिव का अभिषेक अौर मंगला आरती होती है। उसके बाद शाम को भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार होता है।