गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

कई मायनांे मंे ऐतिहासिक रहा मुख्यमंत्री का बाड़मेर दौरा



कई मायनांे मंे ऐतिहासिक रहा मुख्यमंत्री का बाड़मेर दौरा
बाड़मेर,02 फरवरी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का एक दिवसीय दौरा कई मायनांे मंे ऐतिहासिक रहा। निम्बाणियांे की ढाणी के अलावा बायतू मंे आयोजित कार्यक्रमांे के दौरान ऐतिहासिक जनसमूह की मौजूदगी ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के दौरे का ऐतिहासिक बना दिया। गौर करने योग्य बात यह है कि पहली मर्तबा इस तरह के कार्यक्रम मंे शामिल होने के लिए जोधपुर संभाग के अलावा प्रदेष के अन्य जिलांे से सैकड़ांे लोग बाड़मेर पहुंचे।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने निम्बाणियो की ढाणी मंे पूर्व विधायक स्वर्गीय तगाराम चौधरी के परिजनांे को ढ़ाढ़स बंधाया। इस दौरान स्वर्गीय चौधरी के परिवार के प्रत्येक सदस्य के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने तगाराम चौधरी के व्यक्तित्व की प्रषंसा करते हुए यह भी कहा कि वे अक्सर आमजन की समस्याआंे के समाधान के लिए अड़ जाते थे। श्रीमती राजे ने चौधरी की पत्नी गंवरीदेवी के साथ उनकी पुत्रवधु सिगरती देवी से काफी देर तक परिवार के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने तगाराम चौधरी के भाई ठेकेदार स्वर्गीय जीवणाराम चौधरी की पत्नी से भी बातचीत की। राजे ने स्वर्गीय चौधरी के पोतांे एवं पोतियांे की षिक्षा, रोजगार के बारे मंे भी जाना। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने निम्बाणियांे की ढाणी मंे विस्तार से स्वर्गीय तगाराम चौधरी के अनुभवांे को साझा करते हुए उनको जनहितैषी बताया। निम्बाणियो की ढाणी मंे गुरूवार को प्रदेष के विभिन्न जिलांे से सैकड़ांे लोग पहुंचे। वहीं बाड़मेर जिले के दूर-दराज इलाकों से पहुंचने वालांे की तादाद भी खासी रही। यह ऐसा पहला मौका था जब समाज के प्रत्येक तबके की ऐतिहासिक भीड़ किसी कार्यक्रम मंे देखी गई, वहीं प्रदेष की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भी खुलकर समय दिया।

हेमजी का तला, अरणेष्वर धाम मंे भी ऐतिहासिक भीड़ की मौजूदगी रही। स्थानीय एवं प्रदेष के विभिन्न स्थानांे से आए जन प्रतिनिधियांे की मौजूदगी में मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने हर क्षेत्र मंे बाड़मेर एवं प्रदेष के विकास का भरोसा दिलाया। ऐतिहासिक भीड़ एवं मुख्यमंत्री के बाड़मेर की जनता के प्रति समर्पण ने इस दौरे का ऐतिहासिक बना दिया।

बाड़मेर ब्लाक युवा पड़ौस संसद का हुआ आयोजन



बाड़मेर  ब्लाक युवा पड़ौस संसद का हुआ आयोजन

बाड़मेर 02 फरवरी। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा सिणधरी में ब्लाक युवा पड़ौस संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए कनिष्ठ अभियन्ता रोशनी ठाकुर ने युवाओ से अपील कि वे जागरूक रह कर कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठावे तथा भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ से आम जन को रूबरू करावे। उन्होने युवाओ को स्वच्छ भारत मिशन अभियान सहित उजला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम के जिला सलाहाकार गोैतम माथुर ने युवाओ को जिले में चल रही विभिन्न कौशल योजनाओ के बारे में बताते हुए कहा कि वे इन प्रशिक्षण केन्द्रो से लाभान्वित होकर स्वंय के हाथ में हुनर रखे। युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम में डिजिटल भुगतान के बारे में जानकारी देते हुए अशांेक कुमार मीणा ने कहा कि जब हम डिजिटल भुगतान करेगे तो देश से भ्रष्टाचार व आतंकवाद के विरूद्व चलाई जा रही मुहिम को शक्ति मिलेगी।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ,पर्या्रवरण जागरूकता,प्रधानमंत्री जन धन योजना की जानकारी सहित युवाओ को बाल विवाह रोकथाम में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की ।

कृर्षि पर्यवंेक्षक अफसाना बानो ने युवाओ को जैविक ,खेती के बारे में समझाते हुए कहा कि आज के युग में हमे जैविक खादो का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ खाद्य सामग्री खेतो से प्राप्त कर अपनी काया को निरोगी बना सकंे।

इस मौके सामाजिक कार्यकत्र्ता मोटाराम , भोमाराम, नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक श्री राम ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

जालोर युवा पंजीकरण महोत्सव में होगा मतदाताओं का पंजीकरण



जालोर युवा पंजीकरण महोत्सव में होगा मतदाताओं का पंजीकरण

जालोर 2 फरवरी - जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए 1 से 28 फरवरी तक ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ के तहत विशेष अभियान संचालित किया जायेगा जिसमें विधान सभावार पात्रा युवक व युवतियों के नाम मतदाता सूचियों में जोडे जाने का कार्य किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले मे ं18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ का आयोजन 1 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जायेगा जिसके तहत जिले में 18-19 आयु वर्ग के वंचित पात्रा युवक-युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोडे़ जायेंगे। युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चयनित महाविद्यालयों व विद्यालयो में शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाये जायेंगे तथा शिविर के दिन विद्यालयों में वाद-विवाद, स्लोगन व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन कर वातावरण निर्माण किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जिले में 15 हजार मतदाताओं का पंजीकरण किये जाने के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रा में 3-3 हजार का पंजीकरण किया जायेगा।

उन्होंने जिले की पांचों विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एसडीएम) को निर्देशित किया हैं कि वे सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रा के प्रत्येक भाग की सांख्यिकी समीक्षा के अनुसार कमजोर वाले विशेष क्षेत्रों में आंवटित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होनें निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार सीनियर सैकण्डरी स्कूल, काॅलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो, बालिका सी. सैकण्डी स्कूल, महिला विद्यालयों व शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में सम्बन्धित बीएलओ, सुपरवाईजर, ब्राण्ड एम्बेसेडर को मय मतदाता सूची 2017 व प्रपत्रा 6 आवेदन पत्रा के साथ उपस्थिति के लिए पाबन्द करें साथ ही पटवारी, ग्रामसेवक, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आश सहयोगिनी, एएनएम, एस.एच.जी. आदि को विशेष लक्ष्य आवंटित कर युवा मतदाताओं को शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।

---000---

निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 4 फरवरी को
जालोर 2 फरवरी - जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के तहत निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जायेगा तथा 4 फरवरी को सम्बन्धित वार्ड की निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 31 दिसम्बर, 2016 को पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदें के उप चुनाव के पूर्व सम्बन्धित वार्ड की मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2017 के अनुसार किया जायेगा जिसके तहत 4 फरवरी को निर्धारित स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाकर उसकी सूचना उक्त दिवस पर 12.00 बजे तक प्रस्तुत करें तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप दावें व आपत्तियाॅं प्राप्त कर उसकी पूरक सूची तैयार करें। उन्होनें निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को अन्तिम प्रकाशन कर उसकी सूचना उसी दिवस मध्यान्ह 1.00 बजे तक ईमेल से अनिवार्य रूप से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

----000---

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष शुक्रवार को भीनमाल आयेंगे
जालोर 2 फरवरी - राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टायसन 3 फरवरी शुक्रवार को भीनमाल आयेंगे जहां वे भीनमाल नगरपालिका कार्यालय में सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्राी) चन्द्रप्रकाश टायसन 3 फरवरी शुक्रवार को जोधपुर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे भीनमाल पहुंचेंगे जहां वे भीनमाल नगरपालिका कार्यालय में समस्त स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारी एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारी के साथ भी बैठक करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे भीनमाल से पिण्डवाला के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

परिपक्वता प्रपत्रा व दस्तावेज आॅनलाईन भिजवायें
जालोर 2 फरवरी - जिले में 1 अप्रेल 2017 से 31 मार्च 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा सम्बन्धी समस्त दस्तावेज आॅनलाईन विभागीय पोर्टल पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर को भिजवाये।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की सहायक निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले में 1 अप्रेल, 2017 से 31 मार्च, 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों की राज्य बीमा पाॅलिसी 1 अप्रेल, 2017 को परिपक्व होगी इसलिए ऐसे समस्त कार्मिक 15 फरवरी, 2017 तक परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा सम्बन्धी समस्त दस्तावेज आॅनलाईन विभागीय पोर्टल पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर को भिजवाये ताकि उनके प्रकरण पत्रावली व खाते इत्यादि संकलित करने की कार्यवाही की जाकर परिपक्वता दिनांक को भुगतान अधिकार पत्रा जारी किये जा सके।

---000---

शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों का आयोजन
जालोर 2 फरवरी - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के तहत 3 फरवरी शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें ग्रामीणजनों की विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण सहित संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में प्रति शुक्रवार को चिन्हित स्थानों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 फरवरी को आईपुरा, नोसरा, सांफाडा, केशवना, कोरा, दासपां, रानीवाडाकल्लां, हरियाली व जाखल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

----000----

बाड़मेर वसुंधरा राजे की सभा में हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगे।।

बाड़मेर वसुंधरा राजे की सभा में हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगे।।


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की आज बायतु विधानसभा के हेमजी का तला में आयोजित जनसभा में युवाओ ने विरोध करते हुए काले झंडे लहराने का प्रयास किया तथा हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगा कर सभा का माहौल एक बारगी गरमा दिया।।।मौके पर सुरक्षा बलों और पुलिस ने तत्काल एक दर्जन से अधिक युवाओ को हिरासत में ले लिया।।पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया।।मुख्यमंत्री का युवा वर्ग विरोध जता रहे थे।जिसकी पूर्व में आशंका व्यक्त की गयी थी।।हनुमान बेनीवाल समर्थकों ने कल हनुमान बेनीवाल के मुख्यमंत्री विजिट से पहले आने की खबर भी वायरल की थी।।मुख्यमंत्री आज बायतु में चल रहे अरणेश्वर मेले में शिरकत करने आई थी।।।

जैसलमेर मरु महोत्सव जैसलमेर की छवि पर्यटन मित्र के रुप में उभरेगी



जैसलमेर मरु महोत्सव जैसलमेर की छवि पर्यटन  मित्र के रुप में उभरेगी
जैसलमेर, 02 फरवरी। विष्व विख्यात मरु महोत्सव के दौरान जिले में आने वाले सैलानियों के साथ मधुर तथा सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जायें ताकि जैसलमेर की छवि पर्यटन मित्र के रुप में उभर सके, जिससे जिले में पर्यटन व्यवसाय में बढोतरी होगी तथा जिले की कला , संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहर का देष-विदेष में प्रचार- प्रसार हो सकेगा। मरु महोत्सव की अब तक की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने यह हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि मरु महोत्सव सबकी सम्मिलित जिम्मेदारी है इसलिए सभी विभाग आपसी सहयोग व समन्वय से कार्य करे तथा उन्हें सुपुर्द सभी व्यवस्थाएॅ समय पर पूर्ण करें। जिला कलक्टर ने अब तक की गई व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की एवं बकाया कार्यो को कल तक हर हाल में पूर्ण करने की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने सभी व्यवस्थाएॅं के सुचारु संचालन के लिये एक माॅनेटरिंग कमेटी बनाने के निर्देष देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर को सम्पूर्ण आयोजन के लिए ओवरआॅल इन्चार्ज नियुक्त किया।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायकों का समय पूर्व निर्धारण करने के निर्देष दिए। साथ ही प्रतियोगिताओं के लिये मापदण्ड के अनुसार प्रविष्टियों को अंतिम रुप देने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी कार्यो के लिये संबंधित समितियों को अपने स्तर पर बैठक कर व्यवस्थाएॅं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।

मरु महोत्सव के प्रथम दिन शोभा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने प्रारम्भ स्थल के पास की झाड़ियो को कटवाने, रोड की लेवलिंग करवाने, गड़ीसर चैराहे को राजस्थानी चित्रो से सुसजित बनवाने, शोभा यात्रा मार्ग में उपलब्घ गड्डो को भरवाने, नालियों के ऊपर कवर लगवाने, शोभा यात्रा मार्ग में चूना एवं एयरो मार्किंग करवाने, गड़ीसर पर लगे बोर्ड को रिपेन्ट करवाने के निर्देष प्रदान किये। शोभा यात्रा प्रस्थान व शहर में पर्यटको के मुख्य मार्ग पर होर्डिंग बैनर व स्वागत द्वार लगवाने के निर्दष दिए। इसके साथ ही शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में शोभा यात्रा मार्ग पर झण्डियां लगाने की हिदायत दी।

उन्होंनें महोत्सव के प्रथम व दूसरे दिन को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले वाले कार्यक्रमांे क्े लिए आकर्षक एवं उच्च स्तरीय कलाकारों का चयन करके कलाकारो के ग्रुप को बढाने, सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था, सम मेे आयोजित होने वाली केमल रेस के कार्यक्रम को आकर्षित बनाने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने 10 फरवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरों पर आयोजित होने वाले भव्य सांस्कतिक कार्यक्रम के लिए भी अच्छी व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें सम सेण्ड ड्यून्स पर होने वाली केमल रेस के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं बैठक व्यवस्था की डबल बेरीकेडिंग करवाने, केमल रेस ट्रेक, की लेवलिंग एवं साफ सफाई के निर्देष प्रदान किये। उन्होंनें सर्किट हाउस से डेडानसर रोड मार्ग के दोनो तरफ की झाड़ियो कीे कटाई, रोड मार्ग के दोनो तरफ लेवलिंग आदि कार्य करवाने के निर्देष प्रदान किये।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने अब तक के मरु महोत्सव की तैयारियों की जानकारी दी तथा संबंधित विभागों से प्रगति की समीक्षा की। बैठक में नगरपरिषद सभापति कविता खत्री , मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण , पर्यटन उपनिदेषक भानूप्रताप ढाका समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मरु महोत्सव के कार्यक्रम

बैठक में उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने बताया कि मरु महोत्सव 2017 का शुभारंभ 08 फरवरी को गडसीसर लेक से शोभायात्रा से होगा। यह शोभायात्रा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पंहुचेगी जहां पर मरू महोत्सव का विधिवत् शुभारम्भ होगा। यहां पर प्रथम दिवस साफा बांध, मूमल-महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा एवं सांय को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

इसी प्रकार 09 फरवरी के कार्यक्रम डेडांसर मैदान में होंगे। वहां पर ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो का आयोजन भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही दूसरे दिवस को सांय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

मरू महोत्सव का समापन 10 फरवरी को सम के मखमली धोरो पर होगा। यहां पर रेतीले धोरों पर ऊँट दौड़ प्रतियोगिताएं, पतंग उडानबाजी शो होगा। इनके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी।

लाईट्स के बकाया प्रकरणों की समीक्षा
जैसलमेर, 02 फरवरी। जिले में विभिन्न न्यायालयों में बकाया चल रहें प्रकरणों एवं उनके अद्यतन के संबंध में लाईट्स की मासिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने कहा कि सभी विभाग अपने यहां लाईट्स के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दंे जो प्रकरणों की मोनेटरिंग करते हुए उसे पोर्टल पर अद्यतन कर सके। उन्होंनें प्रकरणों के पोर्टल पर इन्द्राज करने तथा उनका रेड, ग्रीन, ओरेंज केटेगरी में उचित वर्गीकरण की हिदायत दी। उन्होंनें रेड केटेगरी के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनमें उचित तरीके से पैरवी करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे अवमानना के मामलों मे भी अनिवार्य रूप से जवाबदायर कर उनकी प्रतिदिन मोनेटरिंग करने को कहा।

बैठक में कोषाधिकारी जसराज चैहान समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

----000----






























अजमेर विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को



अजमेर विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को
अजमेर, 02 फरवरी। संयुक्त अस्पताल केरिपुबल अजमेर में 01 विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद की रिक्ति को संविदा आधार पर भरने के लिए संयुक्त अस्पताल ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल कैम्पस, गोल्फ कोर्स रोड, अजमेर (राजस्थान) में आगामी 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल अजमेर के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि योग्य/इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित दस्तावेजों ( 5 फोटो डिग्री, आयु व अनुभव प्रमाण पत्रा) की मूल व छायाप्रति के साथ सादे पृष्ठ पर आवेदित पद का नाम दर्शाते हुए आवेदन पत्रा के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। विस्तृत विवरण के लिए फोन नम्बर - 0145-2671791 पर सम्पर्क अथवा वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट जीओवी डाॅट इन और डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट एनआईसी डाॅट इन का अवलोकन किया जा सकता है।




विधानसभा उपाध्यक्ष कल पुष्कर आएंगे
अजमेर, 02 फरवरी। राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह 3 फरवरी को सायं 4 बजे जयपुर से रवाना होकर सायं पुष्कर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दूसरे दिन 4 फरवरी को जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।




सहकारी भूमि विकास बैंक नए परिसर में
अजमेर, 02 फरवरी। अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड लोहागल रोड शास्त्राी नगर से नए परिसर सिद्धि विनायक भवन, रतन बिल्डिंग पटेल, स्टेडियम के सामने, जिला परिषद के पास स्थानान्तरित हो गया है।

मणिपुर की राज्यपाल कल अजमेर आएगी
अजमेर, 02 फरवरी। मणिपुर की राज्यपाल डाॅ. नजमा हैपतुल्ला 3 फरवरी को प्रातः जयपुर से कार द्वारा रवाना होकर प्रातः 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। वे यहां अजमेर दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाएगी तथा पुनः 10.30 जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

पालनहार योजना का भुगतान आॅनलाइन पोर्टल से होगा
अजमेर, 02 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 में माह जुलाई 2017 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है।

विभाग की उप निदेशक ने बताया कि आॅनलाइन भुगतान के लिए वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर में जमा करा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।


अदेयता प्रमाण पत्रा के लिए अभियान जारी
अजमेर, 02 फरवरी। जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी जिन्होंने वाहन ऋण व भवन ऋण अग्रिम जिला कलक्टर अजमेर से ले रखा है। उनके अदेयता प्रमाण पत्रा जारी करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि समस्त ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्होंने अग्रिम ऋण ले रखा है वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्रा मय आवश्यक दस्तावेज कोष कार्यालय में जमा करवाकर अदेयता प्रमाण पत्रा प्राप्त कर सकते है।




सुराज एक्सप्रेस कर रही है प्रचार-प्रसार
अजमेर, 02 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार जिले में सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार मोबाईल वैन सुराज एक्सप्रेस के माध्यम से किया जा रहा है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सुराज एक्सप्रेस के दो रथ जिले में प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि केकड़ी पंचायत समिति में 3 फरवरी को सावंर एवं चितिवास ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जबकि 4 फरवरी को कुशायता एवं गोरधा में, 5 फरवरी को पीपलाज एवं मेहरूकलां में, 6 फरवरी को कादेड़ा एवं भीमड़ावास में, 7 फरवरी को प्रानहेड़ा एवं खवास में, 8 फरवरी को आलोली एवं सदारा में, 9 फरवरी को टाकावास एवं गुलगांव में तथा 10 फरवरी को पारा ग्राम पंचायत में प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जवाजा पंचायत समिति में 3 फरवरी को रावतमाल एवं तारागढ़ में, 4 फरवरी को बामहेड़ा एवं बडाखेड़ा में, 5 फरवरी को बंजारी एवं आसन में, 6 फरवरी को बराखन एवं टाटगढ़ में, 7 फरवरी को मालातों की बेर एवं मेडिया में, 8 फरवरी को बडकोचरा एवं देवाता में, 9 फरवरी को सरविना एवं काबरा में, 10 फरवरी को सुरडिया में एवं नाईकलां में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बाड़मेर आमजन के मददगार थे स्व. तगाराम चैधरी - मुख्यमंत्री

बाड़मेर आमजन के मददगार थे स्व. तगाराम चैधरी - मुख्यमंत्री

बाड़मेर/जयपुर 2 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार को पूर्व विधायक स्वर्गीय तगाराम चैधरी को बाड़मेर के निम्बानियों की ढाणी स्थित निवास पर शोक सभा में शामिल हुईं और उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्व. चैधरी की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर उन्हांेने पूर्व विधायक के क्षेत्र के विकास में योगदान को याद किया।

श्रीमती राजे ने बाड़मेर के विकास मंे स्व. चैधरी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे सदैव आमजन की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उन्हांेने कहा कि उनका व्यक्तित्व सहज एवं सरल था और वे सभी जरूरतमंदों की पैरवी के लिए उनके साथ खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र और बाड़मेर जिले को स्वर्गीय तगाराम चैधरी की कमी हमेशा खलेगी।

मुख्यमंत्री ने शोक सभा में स्व. चैधरी की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद उनकी पत्नी श्रीमती गवरी देवी एवं अन्य परिजनांे से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी। इस दौरान पूर्व विधायक के पुत्र श्री शिवजीराम एवं श्री चेनाराम, पुत्रवधु श्रीमती सिगरती देवी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने दूसरे विश्व युद्व के साक्षी रहे 104 वर्षीय श्री अमराराम से भी मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे मंे जानकारी ली।

श्रीमती राजे ने निम्बाणियो की ढाणी मंे ही स्व. तगाराम चैधरी की मूर्ति का अनावरण भी किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सी.आर. चैधरी, सांसद कर्नल श्री सोनाराम चैधरी, विधायक श्री हमीरसिंह भायल तथा श्रीमती कामिनी जिंदल, राज्य बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शंभूसिंह खेतासर, यूआईटी चेयरमैन डाॅ. प्रियंका चैधरी, महंत औंकार भारती समेत जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

- - - - -

बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को राहत पहुंचाएंःगोयल



बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर

आमजन को राहत पहुंचाएंःगोयल


बाड़मेर, 02 फरवरी। विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को राहत पहुंचाएं। स्वच्छ भारत मिशन एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे जन प्रतिनिधियांे के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलकर समन्वित प्रयास करें, ताकि इन योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को फायदा पहुंच सके। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय बनें एवं संबंधित परिवार उसका उपयोग करें, इसके लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराने एवं ग्रेवल सड़कें स्वीकृत करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियांे, पेंशनरांे एवं वास्तविक व्यक्तियांे के नाम अगर खाद्य सुरक्षा योजना मंे नहीं है तो ऐसे लोगांे को इससे लाभांवित किया जाए। प्रभारी मंत्री गोयल ने इस दौरान विभागवार विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने बीपीएल सूची मंे शामिल परिवारांे के आवास पर बीपीएल परिवार लिखवाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने आमजन के विकास से जुड़े मुददांे पर अपनी बात रखी। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर जनता हमारी भगवान, हम उसके पुजारी - मुख्यमंत्री




बाड़मेर जनता हमारी भगवान, हम उसके पुजारी - मुख्यमंत्री



जयपुर, 2 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि जनता ही हमारे लिए भगवान है। एक सच्चे पुजारी की तरह हम जनता की सेवा करते हुए राजस्थान को विकास में सिरमौर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ईष्वर की कृपा, संत-महात्माओं के आषीर्वाद तथा कड़ी मेहनत से हम इस काम में जरूर कामयाब होंगे।

श्रीमती राजे गुरूवार को बाड़मेर के बायतू चिमनजी में श्री खेमाबाबा मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा महोत्सव के अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमने अपने काम के दम पर राजस्थान को कई क्षेत्रों में अव्वल पायदान पर ला दिया है। सौर ऊर्जा, भामाषाह योजना, कौषल विकास, स्वच्छ भारत अभियान आदि क्षेत्रों में राजस्थान अग्रणी है।

महापुरूषों की प्रेरणा से आगे बढ़ता है समाज

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेमाबाबा के इस पावन धाम में आकर मैं अभिभूत हूं। यहां के दर्षन मात्र से ही लोगों की मनोकामना पूरी होती है। वे ऐसे महान संत थे, जिनकी पूजा सिर्फ बायतू-बाड़मेर में ही नहीं, सम्पूर्ण मारवाड़ और गुजरात में होती है। पूरे मालानी क्षेत्र के गाँव-गाँव में बाबा के आराधना स्थल और मंदिर बने हुए हैं। सिद्ध श्री खेमाबाबा जैसे महापुरूषों की प्रेरणा से ही समाज को आगे बढ़ने की दिशा मिलती है। राजस्थान की सेवा में संतों और महात्माओं का आषीर्वाद हम सबकी पूंजी है।

तरक्की के नए दौर से गुजर रहा प्रदेष

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 3 वर्षाें में हमारी सरकार का यह प्रयास रहा है कि अच्छे से अच्छे काम हांे और उनके ठोस परिणाम सामने आएं। हम इस दिषा में बहुत हद तक सफल भी हुए हैं और आज प्रदेष तरक्की के नए दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने जनता और सरकार के बीच की दूरी को कम कर विकास में लोगों की भागीदारी सुनिष्चित की है। इसके कारण ही लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास साकार हो पाया है। श्रीमती राजे ने कहा कि तीन वर्षों में कड़ी चुनौतियों के बावजूद हमने पूरी मेहनत से काम करते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

बाड़मेर में करीब 8500 करोड़ रुपये के विकास कार्य

श्रीमती राजे ने कहा कि तीन साल में बाड़मेर में विकास के कईं बड़े काम हुए हैं। जिनका फायदा यहां के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि तीन साल में बाड़मेर जिले में करीब 8 हजार 500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इनमें 75 करोड़ की लागत से 48 नए 33 केवी जीएसएस, 68 करोड़ रुपये के ग्रामीण एवं शहरी गौरव पथ, करीब 28 करोड़ रुपये से माॅडल स्कूल भवन निर्माण कार्य, 470 करोड़ रुपये से स्वीकृत दीन-दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, षिव रामसर के 205 गांवों की 640 करोड़ रुपये की नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना, जिले के 180 गांवों को लाभान्वित करने के लिए 177 करोड़ रुपये की उम्मेदसागर-धवा-समदड़ी-खण्डप भाग तृतीय जलदाय परियोजना, 189 करोड़ रुपये से मेडिकल काॅलेज निर्माण सहित अन्य विकास कार्य शामिल है।




सड़कों के सबसे ज्यादा काम बाड़मेर में

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाड़मेर क्षेत्र में सड़क निर्माण के क्षेत्र में प्रदेष में सबसे ज्यादा काम हो रहे हैं। जिनमें करीब 300 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन जैसलमेर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग, 167 करोड़ रुपये से निर्मित बागुण्डी-बाड़मेर नेषनल हाईवे संख्या-112, करीब 345 करोड़ रुपये से बाड़मेर-सांचोर राष्ट्रीय राजमार्ग के काम शामिल हैं। इसके अलावा सिवाना- जालौर-साण्डेराव सड़क तथा चवा-फलसूंड-पोखरण के काम भी जल्द ही शुरू होंगे। पीएमजीएसवाई के तहत जिले में 153 सड़कें बन रही हैं। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र को सड़कों से जोड़ने की भारतमाला परियोजना के तहत 1375 करोड़ रुपये से मुनाबाव-घोटरू- तनोट-किषनगढ़ के बीच 275 किलोमीटर लम्बी सड़क तथा 625 करोड़ रुपये से गागटिया-भाकासर के बीच 125 किमी लम्बे सड़क निर्माण कार्य का फायदा भी जिले को मिलेगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि आज की दुनिया में हर व्यक्ति जल्दबाजी में है। किसी के पास मुस्कुराकर मिलने का समय भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति दिनभर में पांच लोगों से मुस्कुराकर मिलेगा तो सभी जगह खुषियां ही खुषियां नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि हर समाज को एक-दूसरे समाज का सहयोग करना चाहिए। इससे पूर्व श्रीमती राजे ने खेमाबाबा धाम के दर्षन किए और प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री सीआर चैधरी, जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व मंत्री श्री अमराराम, संसदीय सचिव श्री लादूराम विष्नोई एवं श्री भैराराम सियोल, सांसद कर्नल सोनाराम तथा श्री रामनारायण डूडी, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अषरफ अली, विधायक श्री कैलाष चैधरी और श्री तरूण राय कागा, यूआईटी चैयरमेन डाॅ. प्रियंका चैधरी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

- - - - -

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

सड़कसूरक्षासप्ताहकातिसरादिन,कुल622कार्यवाही।



सड़क सूरक्षा सप्ताह का तिसरा दिन,कुल622कार्यवाही।

चूरू मेंसड़कसूरक्षासप्ताह के दौरानतीसरेदिनपुलिस अधीक्षकश्रीराहुलबारहट के निर्देषनमेंकुल 622 वाहनचालकों के खिलाफ यातायातनियमों के तहतकार्यवाही की गई।जिसमेंजिला के समस्तपुलिसअधिकारिगणों ने मौजुदरहकरकार्यवाहीकरवाई।जिसमें 389 वाहनचालको के खिलाफचालान व 233 वाहनचालकों के खिलाफसीज की कार्यवाही की गई।इससड़कसूरक्षासप्ताह के तीसरेदिनजिलामेंसबसेअधिककार्यवाही यातायात शाखा चूरू ने 28 वाहनचालको के खिलाफचालान व 97 वाहनचालकों के खिलाफसीज व पुलिसथानाकोतवाली चूरू ने 68 वाहनचालको के खिलाफचालान, 14 वाहनचालको के खिलाफसीजतथापुलिसथानासरदारषहर ने 58 वाहनचालको के खिलाफचालान, 81 वाहनचालको के खिलाफसीज की कार्यवाहीकी।

अजमेर पूरे देश में नाम रोशन करेंगी राजस्थान की बेटियां - प्रो. देवनानी



अजमेर  पूरे देश में नाम रोशन करेंगी राजस्थान की बेटियां - प्रो. देवनानी
प्रदेश की 92 हजार बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार का वितरण
अजमेर में भी पूरे जिले में आयोजित कार्यक्रमों में हुआ गार्गी पुरस्कार वितरण


अजमेर, 01 फरवरी। शिक्ष एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश की बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए पूरी शक्ति एवं संकल्प के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में नारी शक्ति के उत्थान के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। पिछले 3 सालों में राजस्थान का लिंगानुपात तो बढ़ा ही, प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य हुआ है।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्रा में राजस्थान तेजी से उभरता प्रदेश है। हम शीघ्र ही देश के अग्रणी शैक्षिक राज्यों में शामिल होंगे। राजस्थान में बालिका सशक्तिरण एवं शिक्षा के क्षेत्रा में तीन सालों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह बालिका शिक्षा के क्षेत्रा में श ुभ संकेत है। इस साल राजस्थान में करीब 92 हजार बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बालिकाओं को सुविधा एवं प्रोत्साहन के लिए साईकिल एवं ट्रांसपोर्ट वाउचर जैसी योजनाएं तो चला ही रही है। प्रतिभावान बालिकाओं को लैपटाॅप एवं अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है। सरकारी स्कूलों में मेरिट की संभावना वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए मिशन मेरिट अभियान चलाया गया है। इसके तहत विशेष कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना में तो स्वयं मुख्यमंत्राी ने हर जिले की तीन टाॅपर छात्राओं को गोद लिया है। इनकी पढ़ाई एवं कोचिंग तक का खर्च सरकार उठा रही है। इसी तरह मुख्यमंत्राी राजश्री योजना के तहत भी बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने सभी को वसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि हम आज के दिन शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लें। शिक्षा मंत्राी ने अपने उद्बोधन में गार्गी के जीवन में प्रकाश डालते हुए बालिकाओं को अबला नहीं सबला बनने के लिए आह्वान किया। पूर्ववर्ती वर्षो की तुलना में गार्गी पुरस्कार की संख्या में उत्तरोत्तर तुलना में वृद्धि पर उन्होंने शिक्षा विभागीय प्रयासों के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने की। विशिष्ट अतिथि बोर्ड अध्यक्ष श्री बी.एल.चैधरी थे। कार्यक्रम में राजस्थान बोर्ड परीक्षा की सत्रा 2015-16 की इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कारों अजमेर शहरी क्षेत्रा की 350 गार्गी पुरस्कारों एवं 294 बालिका प्रोत्सहानों पुरस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक श्री जीवराज जाट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री कैलाश चन्द झंवर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय श्री दीपक जौहरी तथा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। समारोह का आयोजन ईस्ट पांइट उच्च माध्यमिक विद्यालय ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीलम सोनी तथा चन्द्रश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावित्राी विद्यालय की व्याख्याताओं ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ईस्ट पांइट विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता चैहान ने किया।




संसदीय सचिव श्री रावत कल करेंगे जनसुनवाई
अजमेर, एक फरवरी। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत गुरूवार 2 फरवरी को अजमेर आएंगे। वे प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र अजमेर में जन अभियोग निराकरण के लिए जनसुनवाई करेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जन अभाव अभियोग निराकरण से संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विती से संबंधित समीक्षात्मक बैठक लेंगे। वे सायं जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बीकानेर बीकानेर में स्थापित होगा कच्चे तेल का भंडारण केंद्र

बीकानेर बीकानेर में स्थापित होगा कच्चे तेल का भंडारण केंद्र
बीकानेर में स्थापित होगा कच्चे तेल का भंडारण केंद्र
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की और से संसद में पेश किए बजट में प्रदेश के लिए पहली बड़ी घोषणा की शुरुआत बीकानेर से की गयी।


वित्त मंत्री ने बीकानेर में कच्चे तेल के भंडारण का केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। इन्टीग्रेटड पब्लिक सेक्टर ऑयल कम्पनियों का प्रस्ताव है। जिसकी बीकानेर और उड़ीसा में स्थापना करने की घोषणा की गयी है।


माना जा रहा है कि बीकानेर के आस-पास अनुपयोगी पड़ी उपनिवेशन की भूमि पर इसे स्थापित किया जाएगा। इससे बीकानेर में एक बड़ा केंद्रीय प्रतिष्ठान स्थापित होगा। इससे पहले लिग्नाइट परियोजना केंद्र का बड़ा उद्योगिक संस्थान यहां पर है।                      

अजमेर।हिस्ट्रीशटर रामकेश मीणा का पोस्टमार्टम, अस्पताल के बाहर जुटे नेताओं की तरह समर्थक



अजमेर।हिस्ट्रीशटर रामकेश मीणा का पोस्टमार्टम, अस्पताल के बाहर जुटे नेताओं की तरह समर्थक

हिस्ट्रीशटर रामकेश मीणा का पोस्टमार्टम, अस्पताल के बाहर जुटे नेताओं की तरह समर्थक
अलवर गेट थाने के हिस्ट्रीशीटर रामकेश मीणा का बुधवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। मेडिकल बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम किया।

उधर अस्पताल के बाहर नेताओं की तरह हिस्ट्रीशीटर के समर्थकों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी बना दिया। उधर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया राज्य में लॉ एन्ड ऑर्डर से जुड़े सवाल पर उखड़ गए। वे मीडियाकर्मियों से बिना बात करे चले गए।

श्रीनगर रोड पर मंगलवार शाम कार में आए हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दीथी। ताबड़तोड़ फायरिंग में रामकेश के आठ गोलियां लगी। हमले में कार में सवार उसका बचपन का दोस्त जख्मी हो गया। उसने उसको अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल व रामकेश की कार से पुलिस को आधा दर्जन जिन्दा कारतूस व खाली खोल मिले।

प्रॉपर्टी व्यवसाय में पनपी प्रतिस्पद्र्धा को लेकर रामकेश पर यह पन्द्रह दिन में दूसरा हमला था। वारदात के बाद पुलिस जिलेभर में नाकाबंदी कर संदिग्ध कार की तलाश में जुटी है। बुधवार को रामकेश के शव का पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों ने उसका विसरा और अन्य चीजें संग्रहित की।

यूं हुई थी हत्या

अलवर गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर विष्णु हिल टाउन कालू की ढाणी निवासी रामकेश मीणा शाम करीब 6 बजे श्रीनगर रोड निवासी अपने दोस्त अनिल महावर के साथ कार में घर लौट रहा था। वह श्रीनगर रोड स्थित श्रीधूनी वाले हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए ठहरा। इस दौरान उनका पीछा करते हुए आई सफेद रंग की अजमेर नंबर की कार से उतरे 3-4 बदमाशों ने रामकेश की कार पर ताबड़तोड़ देशी कट्टे से फायरिंग कर दी।

रामकेश कार से बाहर गिर गया। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई। अनिल ने रामकेश को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के उसकी हालत गंभीर बताने पर रिश्तेदार व साथी पुष्कर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रूपनगढ़।मुख्यमंत्री और बाबा रामदेव पहुंचे सलेमाबाद, 49वें पीठाधीश्वर बने श्यामशरण देव

रूपनगढ़।मुख्यमंत्री और बाबा रामदेव पहुंचे सलेमाबाद, 49वें पीठाधीश्वर बने श्यामशरण देव
मुख्यमंत्री और बाबा रामदेव पहुंचे सलेमाबाद, 49वें पीठाधीश्वर बने श्यामशरण देव
 अखिल भारतीय श्रीनिम्बार्काचार्यपीठ के युवाचार्य श्यामशरण देव का बुधवार आचार्य पदाभिषेक समारोह हुआ। वे 49वें जगद्गुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्रीजी महाराज होंगे। इस अवसर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री और योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे। हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में श्याम शरण देव ने आचार्य पद संभाला।
श्याम शरण देव का जन्म सलेमाबाद के गौड़ विप्र वंश इन्दौरिया में पिता वैद्य बालूमुकुन्द शर्मा के घर में माता सन्तोष देवी की कुक्षी से 9 सितम्बर 1986 को हुआ। जगद्गुरु श्रीजी महाराज के आचार्यपीठ में पीठाभिषिक्त हुए पचास वर्ष के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ती महोत्सव में 23 मई 1993 को बालक श्रीकान्त का सप्त वर्ष की अवस्था में श्रीजी महाराज व समस्त पीठ परिकर व भक्तों की भावनानुसार आचार्यपीठ के भावी उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया। इसके बाद श्रीकान्त युवराज श्यामशरण देव बन गए।
निम्बार्क सम्प्रदाय सिद्धान्तानुरूप बालब्रह्मचारी ही इस पद पर प्रतिष्ठित होते हैं। तब ही उन्हें दीक्षा दी जाती है। 5 मई 1995 को जगद्गुरु श्रीजी महाराज ने विरक्त वैष्णवी भगवती दीक्षा प्रदान की। युवाचार्य की प्रारंभिक शिक्षा आचार्यपीठ व वृन्दावन में हुई। वेद, दर्शन व संगीत की शिक्षा स्वंय श्रीजी महाराज ने प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने की परिक्रमा
मुख्यमंत्री ने श्रीजी महाराज की समाधि स्थल पर परिक्रमा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वे सलेमाबाद में मुख्य मंच पर आचार्य श्याम शरण देव के नीचे आसन पर बैठीं। उनके साथ किशनगढ़ के विधायक भागीरथ चौधरी और अन्य भाजपाई भी साथ रहे।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज बाड़मेर आएंगी



मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज बाड़मेर आएंगी
बाड़मेर, 01 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को बाड़मेर आएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री निम्बाणियांे की ढाणी एवं हेमजी का तला,बायतू मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार को विशेष विमान से प्रातः 11.45 उतरलाई पहुंचेगी। इसके उपरांत 11.50 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे निम्बाणियो की ढाणी पहुंचेगी। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर 12.50 बजे हेलीकाप्टर के जरिए 1 बजे हेमजी का तला, बायतू चिमनजी पहुंचेगी। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री हेमजी का तला मंे सिद्व श्री खेमा बाबा अरणेश्वर धाम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं भगवत कथा मंे शामिल होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे सिरोही के लिए प्रस्थान करेगी।




प्रभारी मंत्री गोयल आज को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 01 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे की ओर संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शाम 4 बजे से बाड़मेर जिले मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री की घोषणाआंे के क्रियान्वयन, बजट घोषणाआंे का क्रियान्वयन, सुराज संकल्प बिन्दूआंे का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री एवं मंत्री समूह के भ्रमण के निर्देशांे की पालना, आपका जिला आपकी सरकार मंे प्रदत निर्देश, जिला कलक्टर सम्मेलन 24-26 नवंबर मंे प्रदत निर्देशांे का क्रियान्वयन के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।




संस्था प्रधान अब होंगे पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी
बाड़मेर, 01 फरवरी। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है । पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी का मुख्यालय एवं कार्यालय संबंधित विद्यालय होगा तथा विद्यालय ग्राम पंचायत में स्थित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों के लिए सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत पंचायत रिसोर्स सेन्टर का कार्य करेगा।

उन्होंने बताया कि पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत मंे संचालित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण, प्रशासनिक एवं अकादमिक पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा गतिविधियों के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए सम्बन्धित ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) से समन्वय रखेंगे। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वि़द्यालयों के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करना, पंचायत रिसोर्स सेन्टर फेसीलिटेटर को आवंटित समस्त कार्य तथा ग्राम पंचायत की मासिक बैठकों में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन संचालित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों की शिक्षण व्यवस्था के सम्बन्ध मंे प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालन सुनिश्चित करेंगे।