गुरुवार, 12 जनवरी 2017

बाड़मेर.बाड़मेर में अतिक्रमण के खिलाफ हुआ सर्जिकल स्ट्राइक, करोड़ों की जमीन अतिक्रमणमुक्त



बाड़मेर.बाड़मेर में अतिक्रमण के खिलाफ हुआ सर्जिकल स्ट्राइक, करोड़ों की जमीन अतिक्रमणमुक्त
बाड़मेर में अतिक्रमण के खिलाफ हुआ सर्जिकल स्ट्राइक, करोड़ों की जमीन अतिक्रमणमुक्त

शहर के प्रमुख चौराहों व सड़कों पर दिनरात बढ़ रहे अतिक्रमण पर आधी रात बाद नगर परिषद ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 400 से ज्यादा अवैध रूप से रखे केबिन जब्त कर लिए। मुख्य रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण से आ रही परेशानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद ने त्वरित कार्रवाई कर शहर के चौराहा को करीब 150 मीटर तक चारों आेरसे अतिक्रमण मुक्त कर दिया। सुबह जल्दी जब कुछ लोगों को इसकी भनक लगी तो कई लोग अतिक्रमण रोधी दस्ते के सामने अनुनय-विनय करते नजर आए लेकिन जाब्ते ने किसी की भी सुने बिना अतिक्रमण हटाने का दौर जारी रखा। अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। शहर के केंद्रीय बस स्टेंड व चौराहे के चारों आेर अतिक्रमण की भरमार होने के कारण यातायात में आ रही परेशानी व दुर्घटनाओं से बचाने के लिए पुलिस व नगर परिषद की ओर से यह कार्रवाई की गई।

केबिन के साथ उखाड़ दिए पेड़ भी

शहर के शहीद सर्किल के चारों आेर अवैध रूप से रखे केबिनों व ठेलों को नगर परिषद के कार्मिकों ने हटा दिया। मोबाइल, किराणा, चाय की स्टालें, फोटो कॉपी व ढाबे सहित कई दुकानदारों के केबिनों को हटाया गया। इस दौरान दस्ते ने रास्ते में खड़े दो-तीन पेड़ों को भी उखाड़ फेंका।

केबिन गिरोह सक्रिय

शहर में केबिन रखने वालों का पूरा गिरोह सक्रिय है। गिरोह के लोग पहले प्रमुख मार्गों व चौराहों पर आगे से आगे पंक्तिबद्ध रूप से केबिन रखते हैं। उनको पांच से सात दिन तक बंद रखकर प्रशासन और लोगों की प्रतिक्रिया देखते हैं। कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर केबिन को अवैध रूप से आगे बेच देते हैं या किराए पर दे देते हैं।

आदर्श स्टेडियम में रखा सामान, केबिन जब्त रहेंगे

कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए केबिन और सामान को शहर के आदर्श स्टेडियम में रखा गया। इसके बाद गेट पर कार्मिक नियुक्त किया गया, ताकि अतिक्रमी अपना सामान अपनी मर्जी से वापस न ले जा सके। नगर परिषद की ओर से जब्त किए गए केबिन में से केवल सामान लौटाया जाएगा, केबिन जब्त रहेंगे। कार्रवाई के दौरान क्रेन व जेसीबी से उठाने के दौरान केबिन में रखे सामान को नुकसान पहुंचा। सुबह जब केबिन संचालक आए तो उनको खाली जगह दिखाई दी। नगर परिषद की ओर से अचानक हुई कार्रवाई के प्रति केबिन संचालकों ने रोष व्यक्त किया है।

कार्रवाई में ये रहे मौजूद

कार्रवाई के दौरान नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्रोई, अधीशासी अभियंता ओमप्रकाश ढिंढ़वाल, पुलिस वृताधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल, यातायात प्रभारी आनंद कुमार, शहर कोतवाल भंवरलाल सीरवी, महिला थानाधिकारी रणवीरसिंह, सदर थानाधिकारी जयराम चौधरी, उपखंड अधिकारी बाड़मेर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

करोड़ों की जगह हुई खाली

जानकारों के अनुसार, शहर के सिणधरी चौराहा के निकट दस गुणा दस की एक दुकान की कीमत पचास लाख से अधिक आंकी जाती है। यहां दो सौ केबिन का मतलब करोड़ों की जगह है। केवल केबिन ही नहीं, यहां पर केबिन के आसपास की जमीन पर छप्पर डालकर अतिक्रमण किया हुआ था। नगरपरिषद की इस पहल से करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त हुई।

पत्रिका व्यू : अच्छी पहल, लेकिन जारी रहे

नि:संदेह नगरपरिषद ने शहर के प्रमुख चौराहे पर केबिन हटाने की अच्छी पहल की है, लेकिन यह कार्रवाई इस चौराहे तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। शहर के लगभग सभी चौराहे अतिक्रमण की चपेट में है। यहां भी नगरपरिषद का पंजा चलना चाहिए। तभी शहर का बाजार सांस ले पाएगा। शहर में सर्वाधिक अतिक्रमण केबिन के ही है। अब तो इसको कारोबार बना दिया गया है। इतनी जमीन दबी पड़ी है कि खाली हो जाए तो शहर में यातायात सुगम हो जाए। उम्मीद करनी चाहिए कि यह कार्रवाई इसी जोश के साथ जारी रहेगी।

अजमेर आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक



अजमेर आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक
अजमेर 12 जनवरी। जिला प्रशासन एवं राजस्थान पत्रिका के सहयोग से आनासागर झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए ‘‘बर्ड फेयर’’ का आयोजन आगामी 17 से 19 जनवरी तक किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि बर्डवाचिंग के शौकीन शहरवासी आनासागर झील के किनारे बारादरी, रीजनल काॅलेज के सामने चैपाटी एवं सागर विहार काॅलोनी में नवनिर्मित पाल से आगंतुक प्रवासी पक्षियों की अठखेलियों को देख सकेंगे तथा उनके फोटोग्राफ भी ले सकेंगे। साथ ही इन तीनों स्थानों पर बर्ड वाॅचिंग विषय पर स्कूली एवं महाविद्यालयी छात्रा-छात्राओं के लिए पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।




श्रीनगर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण
अजमेर 12 जनवरी। अजमेर विकास प्राधिकरण एवं रेलवे द्वारा श्रीनगर रोड पर निर्मित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण आज किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री अशोक परनामी, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगूजर, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उप महापौर श्री संपत सांखला, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत एवं अनिल भाटिया आदि ने लोकार्पण किया। श्री परनामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री अनिल भाटिया को आगे बुलाकर अपने साथ खड़ा करवाया। एडीए अध्यक्ष श्री हेड़ा ने बताया कि राज्य सरकार एवं रेलवे द्वारा अजमेर शहर में श्रीनगर रोड पर एल.सी. 43 एवं 43/1 अजमेर जयपुर लाईन संयुक्त हिस्सा आधार पर रेलवे आॅवरब्रिज बनाने का चयन किया गया। आरओबी की कुल लागत 42.24 करोड़ है। जिसमें रेलवे विभाग की हिस्सा राशि 19.39 करोड़ एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की हिस्सा राशि 22.85 करोड़ है। ब्रिज का निर्माण इरकाॅन कम्पनी द्वारा किया गया है। भूमि आवाप्ति का कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है।

उक्त आरओबी में 600 मीटर एलीवेटेड भाग एवं दोनो तरफ 225 मीटर अप्रोच इस प्रकार कुल 1050 मीटर लम्बाई में आरओबी का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण से इंजीनियरिंग काॅलेज व अध्ययन करने हेतु आने वाले छात्रा-छात्राओं, नारेली तीर्थ स्थल पर आने वाले पर्यटकों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रावासियों को सुलभ आवागमन उपलब्ध होगा। साथ ही रेलवे क्रासिंग पर भी इंतजार नहीं करना पडेगा। इसके निर्माण से लगभग एक लाख जनसंख्या लाभान्वित होगी।

25 वें यूरोजोली शिविर में होंगे जटिलतम आॅपरेशन
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया आॅपरेशन सत्रा का शुभारम्भ

अमेरिका के यूरोलोजिस्ट डाॅ. बदलानी देंगे सेवाएं

अजमेर, 12 जनवरी। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में 8 दिवसीय यूरोलाॅजी शिविर के तहत गुरूवार 12 जनवरी से जटिल आॅपरेशन आरम्भ किए गए। शिविर का विधिवत् उद्घाटन महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने किया।

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ.पी.वी.वर्मा एवं जीव सेवा समिति के श्री जगदीश वच्छानी ने बताया कि शिविर में 9 व 10 जनवरी को 360 व्यक्तियों की जांच की गई । जांच के उपरान्त 131 आॅपरेशन योग्य मरीजों को भर्ती किया गया है। भर्ती किए गए मरीजों की रक्त-मूत्रा जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी एवं ईसीजी किए गए है। आॅपरेशन सत्रा का विधिवत् उद्घाटन आज महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी रहे।

डाॅ. बदलानी के साथ डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ.सुनील गोखरू आगामी पांच दिनों तक नियमित आॅपरेशन करेंगे।

जालोर गृह मंत्राी कटारिया 15 को पादरली ग्राम आयेंगे



जालोर गृह मंत्राी कटारिया 15 को पादरली ग्राम आयेंगे
जालोर 12 जनवरी - राज्य के गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया 15 जनवरी को जालोर जिले के पादरली ग्राम में दीक्षा महोत्सव में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गृह एवं न्याय, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, जेल, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग मंत्राी 15 जनवरी को उदयपुर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे पादरली (जालोर) पहुंचंेगे जहां वे अंजनश्लाका प्रतिष्ठा दीक्षा महोत्सव में भाग लेंगे तत्पश्चात् प्रातः 11 बजे पादरली से सुमेरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बालिकाओं से किया संवाद, बताया लोकतन्त्रा का महत्व
जालोर 12 जनवरी - जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में बालिकाओं से परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत सीधे संवाद किया तथा निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रिया एवं लोकतन्त्रा के महत्व से सम्बन्धित जानकारी देते हुए उनसे प्रश्न भी पूछें।

भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समारोह पूर्वक मनाये जाने तथा 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के युवकों एवं युवतियों को मतदान का महत्व एवं उसकी उपयोगिता बताये जाने की दृष्टि से जालोर जिला मुख्यालय सहित सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण क्षेत्रों की चयनित विधालयों में ‘‘परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता‘‘ कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने गुरूवार को स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय के सभा कक्ष में उपस्थित बालिकाओं से सीधे संवाद करते हुए उन्हें लोकतन्त्रा का महत्व एवं उसका प्रभाव बताते हुए कहा कि लोकतन्त्रा में वोट का बहुत ही महत्व है तथा एक वोट के अन्तर से बहुत कुछ बदल जाता है इसलिए 18 वर्ष की आयु होते ही वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के साथ ही इसका उपयोग अवश्य ही करे। उन्होनें विधान सभा, राज्य सभा एवं लोक सभा के लिए चयन की प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, राष्ट्रीय पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत दलों को चुनाव चिन्ह एवं निर्वाचन आयोग एवं विभाग के कार्यो को बहुत ही सरल तरीके से समझाया। उन्होनें कार्यक्रम में लोक सभा, विधान सभा एवं राज्य सभा के लिए राजस्थान से कितनी सीटे है आदि के प्रश्न पूछने पर कक्षा दसवी की बालिका संगीता सहित अनेक बालिकाओं सही जबाव दियें। उन्होने कार्यक्रम में जब उपस्थित बालिकाओं से पूछा कि आधार कार्ड कितनी बालिकाओं ने बनवाया है तो उपस्थित शत प्रतिशत बालिकाओं ने हाथ खडे कर अपनी हामी भरी जिस पर जिला कलेक्टर ने प्रंशसा व्यक्त की।

कार्यक्रम के प्रारभ्भ में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने मतदाता सूची में नाम जुडवाने, हटवाने एवं संशोधन करवाने के लिए उपयोग में लिये जाने वाले प्रपत्रों की जानकारी, आयु प्रमाण पत्रा एवं निवास प्रमाण पत्रा, प्रत्येक वोट का महत्व, मतदाता के अधिकार एवं कत्र्तव्य, सर्विस वोटर एवं बैलेट तथा नोटा आदि के सम्बन्ध में विस्तार से समझाईश की। कार्यक्रम के अन्त में विधालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती बंसती माथुर ने आभार ज्ञापित किया। इस दौरान विधालय की अध्यापिकायें एवं बालिकायें उपस्थित थी।

----000---

अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने बागरा में स्कूली विद्यार्थियों से किया संवाद
जालोर 12 जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को निकटवर्ती बागरा ग्राम में परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. नागा ने सीधे संवाद किया

राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 9 से 12 वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों से परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. नागा ने बागरा ग्राम में स्थित आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में सीधे संवाद किया तथा बच्चों को निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रिया एवं लोकतन्त्रा के महत्व से सम्बन्धित जानकारी देते हुए उनसे प्रश्न भी पूछें। इसी प्रकार जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दौलतराम ने मांडवला स्कूल में बच्चों से संवाद किया।

----000---

जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 12 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें पर्यावरण को बनाये रखने के लिए पौध रोपण, डम्पिग यार्ड एवं जिला मुख्यालय पर पार्को को विकसित करने तथा सुन्देला तालाब की परिधि में हो रहे अवैद्य अतिक्रमणों आदि को हटानें पर चर्चा की गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने वन एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपस में टीम भावना से कार्य करते हुए क्षेत्रा में पार्क एवं वनों को बढावा देने की दृष्टि से कार्य योजना बनाकर कार्य करें। उन्होनें नगर परिषद के अधिकारी को निर्देशित किया कि जालोर शहर में बायोवेस्ट के निस्तारण के लिए शीघ्र ही भूमि का चयन कर प्लांट लगायें तथा जालोर के सुन्देला तालाब की परिधि में जिन लोगों ने अतिक्रमण किये है उन्हें न केवल बेदखल करे अपितु पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करवायें। बैठक में उप वन सरंक्षक हनुमानाराम ने गत समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों एवं प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक में उद्यमी नरेन्द्र बालू, मदन राज बोहरा, धनपत बोहरा एवं मुरारदान बाहरठ ने भी सुझाव दियें।

इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सुशील कुमार छाबडा, अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के. चैहान, अतिरिक्त खनि अभियन्ता पुष्पेन्द्र सिंह एवं वन विभाग के सहायक वन संरक्षक जयदेवसिंह चारण सहित विभिन्न अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थें।

-----000----

पशु कल्याण पखवाडा 14 जनवरी से
जालोर 12 जनवरी - पशुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जायेगा ।

पशुपालन विभाग के निदेशक डाॅ. अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जीव जन्तुओं के प्रति पे्रम व दया भावना जागृत करने की दृष्टि से विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यो के साथ विभिन्न कार्य करेग­ । उन्होने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कार्मिको को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रा म­ बांझ निवारण पशु शल्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या म­ पशुओं को लाभाविन्त करेगे तथा शिविर आयोजन के अवसर पर पशु क्रूरता के संबंध म­ पशुपालको को जानकारी उपलब्ध करवायंेगे ।

उन्होने पशु चिकित्सा संस्थाओं को निर्देशित किया है कि समस्त संस्था प्रभारी अपने क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाआंे एवं गौशालाओं म­ चेतना शिविर व गोष्ठियाॅं एवं पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करने के साथ ही नजदीकी शिक्षण संस्थाओं म­ जीव जन्तुओं के प्रति क्रूरता निवारण पर आधारित व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी दी जाव­ तथा संबंधित विषय पर चित्राकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित करवाय­ साथ ही क्षेत्रा की गौशालाओं एवं पशु बाड़ों में जाकर ठण्ड से पीड़ित पशुओं को राहत देने के लिए सम्बन्धित गौशाला प्रबन्धन प पशुपालकों से यथा योग्य उपाय करवाना सुनिश्चित करंे।

उन्होने बताया कि पखवाडे के दौरान 26 जनवरी को गणतन्त्रा दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप म­ मनाया जायेगा जिसम­ पशु पक्षियों का वध रोकना एवं मांस आदि की बिक्री न हो इस के लिए कार्य किया जायेगा ।

----000---

सम्पर्क समाधान शिविर में 5 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की
जालोर 12 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने गुरूवार को राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 5 व्यक्तियों की परिवेदनाओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर गुरूवार को मध्यान्ह में जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता के समक्ष 5 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की जिन्हें मौके पर सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें। बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित बकाया प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि वे सम्पर्क पोर्टल के तहत 60 दिवस से अधिक की अवधि के प्रकरणों को प्रथम प्राथमिकता से निस्तारित करवायें। उन्होनें वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वच्छ भारत मिशन अभियान को गति दें

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के, माथुर, सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

सतर्कता समिति में 3 मामलों का निस्तारण
जालोर 12 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 15 प्रकरणों की समीक्षा के उपरान्त 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समिति में दर्ज 15 प्रकरणोें में सम्बन्धित परिवादियों एवं अधिकारियों से समस्या के समाधान के लिए किये गये कार्यो को सुना तथा समीक्षा के उपरान्त 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

बैठक में समिति के सदस्य महिपालसिंह चारण, गेनाराम मेघवाल, नरपतसिंह अरणाय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम एवं जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -----000----

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने विद्यालय में परस्पर संवादात्मक कार्यक्रम के तहतविद्यार्थियो से मतदाता जागरूकता संबंधी किया संवाद



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने विद्यालय में परस्पर संवादात्मक कार्यक्रम के तहतविद्यार्थियो से मतदाता जागरूकता संबंधी किया संवाद



जैसलमेर, 12 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के समारोह की कडी में जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को विद्यालयो में परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनब़द्वता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) मातादीन शर्मा ने बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में परस्पर संवादात्मक कार्यक्रम के तहत 15 से 17 आयु वर्ग के कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ निर्वाचन संबंधी प्रष्न पूछे वही मतदान की महता , निर्वाचन प्रकिया के संबंध में विद्यार्थियो का अवगत करवाया । उन्होने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘युवा एवं भावी मतदाताओं का शक्तिकरण’’ रखी गयी है। उन्होने छात्राओ से मतदाता जागरूकता संबंधी प्रष्नोतरी कर संवाद किया वही मतदाता कैसे पंजीकृत किया जाता है उस प्रकिया से भी उनको अवगत करवाया। उन्होने छात्राओ से प्रष्न बैंक के बारे में प्रष्नोतरी कर उनसे जबाब पूछे।



मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने अमर षहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी के.एल. स्वामी ने मान्टेंषरी उच्च माध्यमिक विद्यालय व गाॅधी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूली भ्रमण कर विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी वही 18 वर्ष आयु पूर्ण करने पर मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने बच्चो से मतदान प्रकिया एवं मतदान से संबंधी प्रष्न भी पूछे। विद्यार्थियो ने उत्साह के साथ प्रष्नो का जबाब दिया वही मतदाता कैसे बना जाता है उसके बारे में भी प्रष्न पूछ कर अपनी शंका का समाधान किया ।

स्कूल भ्रमण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन से जुडे अधिकारियो ने भी स्कूलो का भ्रमण कर विद्यार्थियो के साथ मतदाता जागरूकता संबंधी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया एवं प्रष्नोतरी कर मतदान प्रकिया के बारे में छात्र छात्राओ को विस्तार से जानकारी दी । जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई भी विद्यालय संवाद कार्यक्रम के दौरान साथ में रहे। इस दौरान विद्यार्थियो को मै हू भारत का भावी मतदाता के बेज प्रदान किये ।




महापुरूषो की बदौलत ही देश का वर्चस्व आज भी कायम है- डावाणी

जोश खरोश के साथ युवा सप्ताह प्रारंभ


जैसलमेर 12 जनवरी। ष्कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारीष् ष्सदियो रहा है दुश्मन दौर-ए-जहाॅं हमारा इकबाल का शेर सुनाते हुए समता विचार मंच के अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार श्याम सुन्दर डावाणी ने कहा कि यह देश सदियो तक गुलाम रहने के बाद भी अपना वर्चस्व कायम रखे हुए है तो उसका केवल एक मात्र कारण रहा है कि इस देश में समय समय पर महापुरूष अवतरित होते रहे है। इन्ही में एक स्वामी विवेकानंद भी रहे है जिन्होने अल्पायु में इस देश युवाओ को जो मंत्र दिये वे आज भी युवाओ के लिए प्रेरणा स्त्रौत बने हुए है।

यह बात डावाणी ने जिला प्रशासन के सानिध्य में नेहरू युवा केन्द्र, जिला युवा बोर्ड, राजकीय एस0बी0के0कोठारी महाविद्यालय व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित युवा दिवस समारोह में बोलते हुए युवाओ से कही। उन्होने कहा कि युवा अपनी क्षमताओ को पहचाने तथा उर्जावान बने।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलतें हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 जे0के0पुरोहित ने युवाओ से कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारो को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने । उन्होने युवाओ से कहा कि अब जर्मन बुढा हो गया है। आज भारत में सर्वाधिक युवाओ की संख्या है तथा ये युवा प्रतिभाशाली भी है इसी कारण अमेरिका तक भारत के युवाओ से डर रहा है तथा अपने युवाओ को चेता रहा है कि आप प्रतिभाशाली बने अन्यथा भारत के युवा हमारे साधनो पर कब्जा कर लेगे।

प्राचार्य डाॅ0 पुरोहित ने इस अवसर पर युवाओ को स्वच्छ भारत मिशन,डिजिटल भुगतान,पर्यावरण सरंक्षण, सामाजिक कुरूतियो के उन्मूलन,नारी सम्मान जैसे जुड़े़. विषयो पर संकल्प दिलाया कि वे इनमें अपनी पूर्ण सहभागिता दर्ज करायेगें।

समारोह मेें एन0सी0सी0 के लेफिटनेट कर्नल डाॅ0 अशोक तंवर ने युवाओ को स्वामी विवेकानंद की अमर वाणी सुनाते हुए कहा कि स्वामी जी कहते है कि धर्म भारत का प्राण है। जब तक तुम सही अर्थो में धार्मिक नहीं होते तब तक भारत का उद्वार संभव नहीं है।

त्ंावर ने कहा कि स्वामी जी ने अपनी अमर वाणी मेें कहा है कि भारत वर्ष का पुनरूत्थान होगा, पर वह शारीरिक शक्ति से नहीं वरन आत्मा की शक्ति द्वारा, विनाश की ध्वजा लेकर नही वरन् शांति और प्रेम की ध्वजा से।

कार्यक्रम में प्रोफेसर अशोक दलाल ने युवाओ को कहा कि वे समुदाय के लिये जो भी कार्य करे उसमें जोश के साथ होश भी होने चाहिए उन्होने युवाओ को विनयशीलता के साथ अपने कार्यो को अंजाम देने की बात वायु और सूर्य की एक कहानी के माध्यम से समझाई । उन्होने कहा कि युवा वायु के समान ताकत रखता है लेकिन इस ताकत का उपयोग हमें सकारात्मक कार्यो में करना चाहिए।

लोक कलाकार अकबर खा ने युवाओ को नशे की लत से दूर रहने की बात कहते हुए युवाओ को समय की पाबन्दी को जीवन में अपनाने की सीख दी।

प्रांरभ में अतिथियो द्वारा स्वामी विवेकांनद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यापर्ण कर स्वामी जी को अपने श्रद्वा सुमन अर्पित कर युवा सप्ताह 2017 का आगाज किया। अतिथियो का राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक शंभू ंिसह सोढा,बंशीलाल, छात्र नेता अमित व्यास,आदित्य नारायण व्यास,दुर्जन ंिसह ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्र द्वारा युवा सप्ताह के तहत विभिन्न दिवसो को ग्रामीण युवा मंडलो के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रो में गतिविधियो का आयोजन किया जायेगा। उन्होने युवाओ को डिजिटल भुगतान के बारे में विस्तार से समझाते हुए भीम एप्स के बारे में युवाओ को जानकारी दी तथा युवाओ से अपील कि वे नकद मुक्त विहिन बाजार की स्थापना में अपना सहयोग देवे तथा इस संबंध में जन जन को जागरूक करे।

उन्होने युवाओ से कहा कि जिले में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी अपनी भूमिका निभाये। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की ओर से अतिथियो व सहयोगियो को युवा दिवस को यादगार बनाये रखने के लिए स्मृति चिन्ह भेट किये गये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में व्यास रहे प्रथम-
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें युवाओ ने स्वामी विवेकानंद के विचारो के साथ देश भक्ति व राष्ट निर्माण पर अपनी बात रखी इस प्रतियोगिता में आदित्य नारायण व्यास ने प्रथम स्थान, रामवीर चारण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । रमेश गर्ग व राजेन्द्र सुथार संयुक्त रूप् से तीसरे स्थान पर रहे। इन्हें अतिथियो द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।



----000-----



स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर आज संस्थान मंे युवा सप्ताह का षुम्भारभ्म




जैसलमेर, 12 जनवरी। जिला उधोग केन्द्र जैसलमेर के महाप्रबन्धक के.सी.सैनी के आतिथि एवं संस्थान के समस्त तकनीकी एवं गैर-तकनीकी कार्मिको एवं संस्था प्रधान इन्द्राराम गेंवा, समूह अनुदेषक श्री मनमोहन चैहान, सतीष पुरोहित, पुरूषोतम जोषी, मकबूल अली, चन्द्रसिह आदि की उपस्थिति मंे आयोजित किया गया।




महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को सरकारी सेवाऔ का मोह छोडकर अपने-अपने व्यवसाय मंे अपना स्वय का रोजगार स्थापित करने का आवहान किया गया।




सस्थान प्रधान द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को स्वामी विवेकानन्द्र द्वारा बताये गये आर्दर्षो एवं मार्गो पर चलने की प्रेरणा दी गई। प्रषिक्षणार्थीगुमानाराम(इलेक्ट्रिषियन) जतू(इलेक्ट्रिषियन)गोविन्दसिह (फिटर)द्वारा अपने विचार स्वामी विवेकानन्द पर प्रकट किये गये। श्री सतीष पुरोहित समूह अनुदेषक, द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया। 17 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाली व्यवसायिक कौषल एवं दक्षता प्रदर्षनी मंे समस्त व्यवसाय के प्रषिक्षणार्थी अधिक से अधिक चार्ट माॅडल आदि प्रर्दषित करेगे।



बाड़मेर राजस्व राज्यमंत्री चौधरी आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे



बाड़मेर राजस्व राज्यमंत्री चौधरी आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे
बाड़मेर, 12 जनवरी। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार से बाड़मेर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 13 जनवरी को प्रातः 10.50 बजे खटटू एवं प्रातः 11.05 बजे बालोतरा पंचायत समिति की चांदेसरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का अवलोकन करेंगे। इसी दिन जिला परिषद सभागार मंे आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान कर शाम 6 बजे पचपदरा मंे राजस्व विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह मंे मुख्य अतिथि के रूप मंे शामिल होंगे। रात्रि विश्राम बालोतरा मंे करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी 14 जनवरी को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन सुनवाई करेंगे। इसी दिन रात्रि विश्राम बालोतरा मंे करने के बाद दूसरे दिन 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे राजकीय नाहटा चिकित्सालय,बालोतरा मंे सामुदायिक भवन के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर 1 बजे वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

-0-




विवेकानंद जयंती पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन
बाड़मेर, 12 जनवरी। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर मंे आयोजना विभाग की ओर से गुरूवार को विवेकानंद जयंती केरियर डे के रूप मंे मनाया गया।

विवेकानंद जयंती के अवसर पर विद्यालय मंे युवा विकास प्रेरक गिरीश गौतम, मनोजसिंह एवं कपिल देव ने विद्यार्थियांे को खेलकूद एवं गीत के माध्यम से स्वामी विवेकानंद की जीवनी एवं शिक्षाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। साथ ही राष्ट्र के समग्र विकास के लिए युवा शक्ति को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत मंे संस्था प्रधान भंवराराम चौधरी ने छात्रांे को केरियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए युवा विकास प्रेरकांे का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान साहित्य संकलन, पोस्टर, भाषण,निबंध समेत विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया।

-0-

जैसलमेर मानव तस्करी विरोधी ईकाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर के द्वारा कस्बा जैसलमेर में कार्यवाही करते हुए 02 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से करवाया मुक्त

 जैसलमेर मानव तस्करी विरोधी ईकाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर के द्वारा कस्बा जैसलमेर में कार्यवाही करते हुए 02 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से करवाया मुक्त

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानूसार व गोपनीय सूचना व सर्वे रिपोर्ट अनुसार बाल श्रम की रोकथाम व बालको का संरक्षण, देखभाल व पुर्नवास के सम्बध में कार्यवाही हेतू आज दिंनाक 12.01.17 को मानव तस्करी विरोधी ईकाई प्रभारी श्री पुखराज उ0नि0 मय जाब्ता श्री शेलेन्द्रसिंह मुआ 95, पठानाराम कानि0 467, महावीरसिंह कानि0, के कस्बा जैसलमेर में स्थित ढाबो, रेस्टोरेन्ट, मोटर गैराज, मिष्ठान भंडार व चाय की दुकानो पर बाल श्रमिको की तलाश की गई, तो हैदर खाॅ का ढाबा टाॅसपोर्ट नगर जैसलमेर में दो बालको से बाल श्रम करवाना पाया गया, जिस पर जिला मानव तस्करी विरोधी ईकाई के द्वारा ढाबा मालिक हैदरखाॅ पुत्र करमालीखाॅ नि0 गफुर भटा जैसलमेर के विरूद्व प्रकरण पंजिबद्व करवा कर दोनो बाल श्रमिको को बाल श्रम से मुक्त करवाया जाकर उक्त दोनो बालको को बाल कल्याण समिती जैसलमेर को नियमानूसार सूपर्द किया गया। 


सरकार गरीब को गणेश मानकर कर रही है कार्य - श्री परनामी




अजमेर सरकार के तीन साल:ः ‘‘सुराज प्रदर्शनी’’ एवं विशाल आम सभा में जुटे हजारों नागरिक

सरकार गरीब को गणेश मानकर कर रही है कार्य - श्री परनामी


अजमेर 12 जनवरी। विधायक श्री अशोक परनामी ने कहा कि सरकार गरीब को गणेश मानकर कार्य कर रही है। जिससे प्रदेश विकसित देशों की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने गत तीन वर्षो में हुए विकास को बताते हुए । कहा कि राजस्थान विकास की ओर बढ़ रहा है।

श्री परनामी गुरूवार को अजमेर में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास में विश्वास रखती है, गरीब की चिंता रखती है उसी दिशा में कार्य करती है। इसी कारण प्रदेश का रथ तीन वर्षो में तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना के कारण हर गरीब आदमी का भी बीमा करवाया गया है। जो उसने कभी सोचा भी नही था। इसी प्रकार जन धन योजना में 0 बैलेंस पर लोगों के खाते खोले गए है।

उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना से सभी सरकारी सुविधा पेंशन व्यक्ति के सीधे खाते में जमा होने लगी है यह एतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि गत तीन वर्षो में प्रदेश में चार करोड़ से अधिक लोग योजना से लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टचार भी किसी तरह पर नही है। केन्द्र एवं राज्य राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में भेजा गया शत प्रतिशत पैसा गरीब की जेब तक पहुंचता है। उन्होंने निशुल्क दवा योजना चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना को प्रदेश में प्रभावी ढ़ग से लागू किया गया है। मरीज को सभी दवाएं निशुल्क मिल रही है। उन्होंने बताया कि हर बीमार आदमी को इलाज मिले इसके पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। उन्हांेने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में तीस हजार से तीन लाख तक का इलाज सरकार निशुल्क करा रही है। इसके लिए समस्त सरकारी अस्पताल तथा अधिकृत किए गए निजी अस्पतालों से मरीज अपना इलाज अथवा आॅपरेशन निशुल्क करवा सकता है।

श्री परनामी ने बताया कि प्रदेश में पेयजल संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्राी जी ने जलस्वावलम्बन योजना लागू की गई जो तीन चरणों में चलेगी। इसमें समस्त बावड़ी, टांके, जलाशय का पुर्नरूद्धार होगा। यह सभी कार्य जन सहयोग से किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 3 हजार 529 गांवों में 54 हजार 418 जलाशयों का निर्माण हुआ है। वही द्वितीय चरण में 4 हजार 200 गांवों को लेकर पुर्नरूद्धार के कार्य करवाएं जाएंगे जिसस पानी की समस्या का निदान होगा। उन्होंने बताया कि गांवांे में सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण गौरव पथ के माध्यम से सीमेंट की सड़कों का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इसके साथ सरकार ने सरकार आपके द्वार तथा न्याय आपके द्वार कार्यक्रम भी चलाए जाकर पूरी सरकार गरीब के झौपड़े तक पहुंची तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सन् 2015 में 21 लाख 43 हजार मामले निपटाए जबकि 2016 में 48 लाख 40 हजार मामलों का निपटारा किया गया।

उन्होंने बताया कि गरीब आदमी को एक ही दुकान पर सभी वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए पांच हजार अन्नपूर्णा की दुकान खोली गई है। इन दुकानों पर राशन की वस्तुओं के साथ साथ अन्य सामान भी मिलेगा। ऐसी दस हजार दुकानें आगामी दो वर्ष में और खोली जाएगी। इसके साथ ही अनूपूर्णा रसोई के माध्यम से पांच रूपये में नाश्ता तथा आठ रूपये में भोजन की व्यवस्था भी करायी गई है। उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना भी प्रदेश में लागू कर किसानों से आधी प्रीमियम ली जाकर मुआवजा शतप्रतिशत लिया जा रहा है। ऊर्जा के क्षेत्रा मंे भी उल्लेखनीय कार्य हुए है। डिस्काॅम का घाटा कम हुआ है। प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बना है। किसानों को आठ घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है। रोजगार के क्षेत्रा में भी अब तक दस लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया गया है। कौशल विकास योजना में भी युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें दस लाख रूपये का ऋण बिना गांरटी उपलब्ध कराया जा रहा है। पालनहार योजना तथा शारदा बालिका छात्रावास से भी बच्चियों को लाभान्वित किया गया है।

श्री परनामी ने कहा कि श्रमिकों के लिए श्रमिक कार्ड बनाएं गए है जिससे उन्हें आठ लाख रूपए तक का बीमा उपलब्ध होगा। वही आरोग्य राजस्थान के माध्यम से 19लाख लोगों की मुफ्त जांच 9 हजार 894 शिविर लगाकर की गई है। शिक्षा के क्षेत्रा में भी 5 हजार विद्यालयों को एक साथ क्रमोन्नत किया गया तथा सभी विद्यालयों में समानीकरण शिक्षकों को लगाया गया है। जिससे प्रदेश में शिक्षा का अच्छा वातावरण बना है।




जनकल्याणकारी योजनाओं ने दी आमजन को राहत -प्रो. जाट
समारोह में राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की विकासोन्मुखी सोच का ही परिणाम है कि देश और प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों सहित ग्रामीण गौरव पथ, मिसिंग लिंक सड़कें एवं अन्य क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, जनता को उनके हक के राशन के लिए पोस मशीन, अन्नपूर्णा भण्डार, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान सहित कई ऐसी योजनाएं है जिन्होंने प्रदेश में सफलता की नई मिसाल पेश की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के साहसिक नेतृत्व में सर्जीकल स्ट्राईक एवं नोटबंदी का फैसला देश के विकास में शानदार परिणाम देगा। नोटबंदी से कालेधन के खिलाफ अभियान और आतंकवाद की कमर तोड़ने जैसे नतीजे सामने आए है। उन्होंने अजमेर के गांवों में बीसलपुर का पानी पहुंचाने, जवाजा के लिए पेयजल परियोजना तथा रेलवे स्टेशन के विकास को जिले की बड़ी उपलब्धि करार दिया। प्रो. जाट ने कहा कि राजस्थान की कौशल विकास योजना बेरोजगारी कम करेगी।




शहर में होंगे 26 अरब के विकास कार्य-प्रो. देवनानी
इस मौके पर शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने तीन सालों के कार्यकाल में शानदार उपलब्धियां हासिल की है। राजस्थान शिक्षा के क्षेत्रा में नए आयाम तय कर रहा है। प्रदेश में 94 हजार शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है। लाखों की संख्या में नामांकन बढ़ा है। अभिभावक सरकारी स्कूलों के प्रति पुनः आकर्षित हो रहे है। राजस्थान में लिंगानुपात भी लगातार सुधर रहा है। प्रदेश तरक्की की नई राह पर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहा है। शहर के विकास पर 2600 करोड़ रूपए खर्च होंगे। आने वाले कुछ सालों में शहर की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। उन्होंने कहा कि माकड़वाली गांव में 6 करोड की लागत से विवेकानन्द माॅडल विद्यालय, 8.9 करोड़ रूपए की लागत से हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेकड़ी पेयजल परियोजना, 3.5 करोड़ रूपए की लागत से लोहागल पेयजल परियोजना, 20 करोड़ रूपए की कुल लागत से शहर में जलापूर्ति सुधार, यातायात समस्या समाधान के लिए नया बाजार से पशु चिकित्सालय की शिफ्टिंग, आनासागर, सुभाष उद्यान, पाथ वे एवं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय का विकास सहित कई ऐसे कार्य है जो अजमेर के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।




आर.ओ.बी. निर्माण से मिलेगी आमजन को राहत- श्रीमती अनिता भदेल
समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश की महिलाएं तेजी से तरक्की के सोपान तय कर रही हैं। भामाशाह जैसी क्रांतिकारी योजना ने प्रदेश की महिलाओं को परिवार का मुखिया तो बनाया ही, साथ ही गुड गवर्नेंस के क्षेत्रा में भी परचम फहराया। मुख्यमंत्राी ने अपनी सोच और क्षमता के दम पर प्रदेश को तरक्की के पथ पर अग्रसर कर दिया है। महिला, बच्चे, वृद्ध और युवा अब आगे बढ़ रहे है। अमृता हाट जैसी योजना को जिला स्तर पर लागू करने से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। आरएससीआईटी एवं आरकेसीएल जैसी योजनाओं ने भी महिलाओं को सशक्त किया है। आंगनबाड़ी में बच्चों का विकास अब तेजी से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे के नेतृत्व में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। नाका मदार क्षेत्रा में रेलवे ओवरब्रिज शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। इसी तरह सुभाष नगर, अजमेर डेयरी एवं अन्य रेलवे ओवर ब्रिज पर करीब 100 करोड़ रूपए खर्च होंगे। यह ओवरब्रिज बनने से पूरा विधानसभा क्षेत्रा रोजाना के जाम के झंझट से मुक्ति पा जाएगा। इसी तरह सैटेलाईट अस्पताल, चन्द्रवरदाई नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जेपी नगर डिस्पेंशरी, पानी एवं बिजली की उपलब्धता, मिसिंग लिंक सड़के, परबतपुरा से माखुपुरा सड़क फोरलेन पर 12.60 करोड़ सहित सैंकड़ांे करोड़ रूपए के विकास कार्य हुए है।




सरकार कर रही जड़ों से जोड़ने का काम- श्री लखावत
इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान को जड़ांे से जोड़ने का काम कर रही है। कोई भी संस्कृति एवं समाज तभी तक जीवित रहता है जब तक वह अपनी जड़ों से जुडा रहे। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान अपनी जड़ांे से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा राणा सांगा स्मारक, राजा सूरजमल, मीरा बाई, तेजाजी, जाम्भोजी, रामदेवरा, करणी माता, पाबूजी, आउवा स्मारक, पन्नाधाय स्मारक, महराणा राज सिंह, काली देवी, संत रैदास, धन्ना भगत, सुन्दरदास, नागरी दास, हसन खां मेवाती का स्मारक, झुंझुनूं में शहीदो की याद में शौर्य उद्यान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक आदि का निर्माण कराया जा रहा है। इसी तरह मेहन्दीपुर बालाजी, डिग्गी, सालासर बालाजी, खाटूश्यामजी, रामदेवरा, चारभुजा, मातृ कुण्डिया एवं बेणेश्वर धाम आदि तीर्थो का भी विकास कराया जा रहा है। इन सब पर करोड़ों रूपए खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार की यह उपलब्धियां अभूतपूर्व हैं।



खादी बनेगी देश के फैशन की प्रतीक - श्री बडगूजर
समारोह में राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच है कि खादी भारत के फैशन की प्रतीक बने। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। खादी पर आधारित कई अन्तर्राष्ट्रीय फैशन शो आयोजित किए गए हैं। खादी को बढ़ावा मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामोद्योग भी विकसित होंगे। सभी संभाग मुख्यालयों पर खादी प्लाजा राजस्थान में खादी को नई पहचान दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 213 खादी भण्डारों का नवीनीकरण किया गया है। इसे बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण शिविरों की संख्या और बढ़ायी जाएगी। प्रदेश में 10 हजार लोगों को खादी से संबंधित कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। राज्य सरकार से खादी बुनकरों को महात्मा गांधी नरेगा से लाभान्वित करने की मांग की जा रही है। आने वाले दिनों में राजस्थान का खादी एवं ग्रामोद्योग नई पहचान बनाएगा।




लाखों ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान- श्री रावत
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने कहा कि राज्य सरकार के तीन सालों के कार्यकाल में प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्रा में सैकड़ों करोड़ रूपए के कार्य करवाए गए है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पुष्कर के विकास के लिए स्वयं व्यक्तिगत रूचि ली है। पुष्कर को टेम्पल टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा। अजमेर विकास प्राधिकरण के तहत चयनित किए गए 118 गांवों को राहत देने के लिए सर्व कार्य जारी है। जिले का राजस्व रिकाॅर्ड भी दुरूस्त किया जा रहा है। राज्य सरकार ने पुष्कर को रोप वे, नए काॅलेज भवन, अजमेर पुष्कर सुरंग, भूमिगत कचरा पात्रा, बीसलपुर का पानी और अन्तर्राष्ट्रीय भक्ति उत्सव की सौगात दी है। पुष्कर क्षेत्रा में ग्रामीण क्षेत्रों में कई किलोमीटर सड़को का जाल बिछाया गया है। ग्रामीण गौरव पथ सहित करीब 150 किलोमीटर सड़कें बनी है। अजमेर से पुष्कर तक हाईवे को चैड़ा करने के कार्य पर करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में 17 विभागों की सेवाएं ग्रामीणों को उपलब्घ करायी जा रही है। इसी तरह राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के तहत भी हजारों ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया है।




केकड़ी शहर बनेगा वाई-फाई सुविधायुक्त - श्री शत्राुघ्न गौतम
समारोह में संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया है। हम जनता को अपने कार्यों का लेखा जोखा भी दे रहे है। सुराज प्रदर्शनी में 150 स्टाॅलों पर लगी उपलब्धियों की प्रदर्शनी राज्य में विकास की कहानी स्वयं कहती है। भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा भण्डार, राजश्री योजना एवं ऐसी ही अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाखों लोगों को लाभान्वित किया गया है।

संसदीय सचिव श्री गौतम ने कहा कि आगामी 31 मार्च तक केकड़ी शहर फ्री वाईफाई सुविधायुक्त घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केकड़ी नगर पालिका क्षेत्रा में सुरक्षा की दृष्टि से 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें से 64 कैमरे स्थापित भी कर दिए गए है। शहर में सफाई के लिए विशेष इंतजाम कर संसाधन जुटाएं गए है। विधानसभा क्षेत्रा में करोड़ांे रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। कृषि उपज मण्डी की आय 97 लाख से बढ़कर 7 करोड़ रूपए हो गई है। हाल ही कृषि उपज मण्डी द्वारा 25 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है। मण्डी में आने वाले किसानों को सिर्फ 5 रूपए में अक्ष्य कलेवा योजना के तहत भोजन कराया जाता है। यह राशि भी किसानों से नहीं ली जाकर संसदीय सचिव श्री गौतम द्वारा स्वयं एवं जन सहयोग से वहन की जाती है। इसी तरह केकड़ी क्षेत्रा के सभी गांवों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को 110 करोड़ रूपए का मुआवजा दिया गया। क्षेत्रा के अस्पतालांे में भी व्यवस्थाओं को सुधारा गया है।

40 सालों तक नही रहेगी पानी की समस्या- श्री चैधरी
इस मौके पर किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों के आपसी सामजस्य से राजस्थान प्रगति के पथ पर है। शिक्षा, चिकित्सा,सड़क, बिजली, नदी विकास सहित अन्त्योदय की योजनाओं ने आम आदमी को राहत प्रदान की है। राजस्थान बीमारू प्रदेश की श्रेणी से निकलकर अब उन्नत प्रदेश कहा जाने लगा है। पिछले तीन सालों में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में 385 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए गए है। किशनगढ़ शहर को जलापूर्ति के लिए 250 करोड़ रूपए की जलप्रदाय योजना चल रही है। यह योजना आगामी 40 सालों तक किशनगढ़ की जलापूर्ति की समस्या को समाप्त कर देगी। विधानसभा क्षेत्रा के गांवों में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 52 करोड़ रूपए का मुआवजा बांटा गया। गांवों में गौरव पथ और मिसिंग लिंक सड़कों के कारण आवागमन सहज हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा सशक्त हुई है। राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से शहर और गांव के लोग लाभान्वित हो रहे है।




मसूदा क्षेत्रा ने पकड़ी विकास की रफ्तार- श्री पलाड़ा
इस मौके पर समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि मसूदा विधानसभा क्षेत्रा में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में महज तीन सालों में 20 सालों से ज्यादा विकास हुआ है। विधानसभा क्षेत्रा में 80 किलोमीटर लम्बी नई सड़कें बनी है। भिनाय नागोला के बीच 7 करोड़ रूपए की लागत से नई सड़क बनायी गई है। इसी तरह अन्य गौरव पथ और नरेगा सड़को पर भी करोड़ों रूप्ए खर्च किए गए है। उन्होंने कहा कि मसूदा क्षेत्रा में शिक्षा में भी नई क्रान्ति आयी है। सभी 51 पंचायतों में शिक्षा नई प्रगति की ओर अग्रसर है। कई स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। विधानसभा क्षेत्रा में 50 करोड़ से अधिक लागत से स्टील की पाइपलाइन का कार्य स्वीकृत किया गया है। सथाना में करीब 3 हजार बीघा जमीन पर टाईल्स पार्क लगने से जिले के हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। बिजली के क्षेत्रा में भी मसूदा ने प्रगति की है। लोगों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर एवं विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के नेतृत्व में लगाए जाने वाले शिविरों में हजारों लोगों को राहत प्रदान की गई है। विधायक द्वारा अपनी तनख्वाह भी गरीबों को बांटी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को मसूदा क्षेत्रा में 100 करोड़ से अधिक मुआवता वितरित किया गया है।




जवाजा क्षेत्रा में होगा पेयजल समस्या का समाधान- श्री शंकर सिंह रावत

समारोह में ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने कहा कि मुख्यसमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में ब्यावर क्षेत्रा में पिछले तीन सालों में सैकड़ों करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए गए है। विधानसभा क्षेत्रा खासकर जवाजा क्षेत्रा में पेयजल संकट के समाधान के लिए 250 करोड़ रूपए की पेयजल योजना और देवाता फीडर योजना लोगों के लिए संजीवनी साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी की विशेष पहल से शुरू हुई ग्रामीण गौरव पथ योजना ब्यावर क्षेत्रा में बेहद सफल रही है। यहां पर गौरव पथ के काम पूरे प्रदेश में प्रशंसित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई भामाशाह योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं गरीबों के उत्थान के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं लोगों को राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास की यह रफ्तार आने वाले सालों में भी बरकरार रहेगी।




बेहतर समन्वय से जिला बना अव्वल- श्री गोयल

प्रारम्भ में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी का स्वागत किया तथा कहा कि अजमेर जिले में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पूरी गम्भीरता से शानदार तरीके से लागू किया गया है। पानी, बिजली,सड़क, आधारभूत संरचना, भामाशाह, डिजीटल पेमेंट, उद्योग, स्मार्ट सिटी, हृदय, प्रसाद एवं अन्य योजनाओं में जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हाल ही में मुख्यमंत्राी के स्तर पर ओवर आॅल रैंकिंग में अजमेर को राजस्थान में प्रथम घोषित किया गया है। इसी तरह डिजीटल पेंमेंट के लिए किए गए प्रयासांे एवं कार्यों के लिए अजमेर को देश के प्रथम 5 जिलों में चुना गया एवं प्रधानमंत्राी द्वारा पुरस्कार दिया गया। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा लागू योजनाओं का अजमेर जिले में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के समन्वय से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सी.पी.जोशी, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उप महापौर श्री संपत सांखला, उप जिला प्रमुख श्री टीकम चैधरी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री नितीन दीप ब्ल्लग्गन, श्री बीरम देव सिंह, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत आदि सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं हजारों आमजन उपस्थित थे।




जिला विकास पुस्तिका का विमोचन
सुराज प्रदर्शनी एवं आमसभा के दौरान जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित “जिला विकास पुस्तिका“ एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा प्रकाशित पुस्तिका “तीन साल विकास के, बढ़ते विश्वास के“ का विमोचन मुख्य अतिथि विधायक श्री अशोक परनामी, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगूजर, चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सी.पी.जोशी, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शंकर सिंह रावत, श्री भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उप महापौर श्री संपत सांखला, उप जिला प्रमुख श्री टीकम चैधरी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री नितीन दीप ब्ल्लग्गन, श्री बीरम देव सिंह, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत आदि ने किया।

पुस्तिका में विभिन्न विभागों द्वारा गत तीन वर्षो के दौरान की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों सचित्रा दर्शाया गया है।

अन्नपूर्णा रसोई का शुभारम्भ
अजमेर 12 जनवरी। राज्य सरकार एवं जीवन सम्बल चेरीटेबिल ट्रस्ट कोटा द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई का गुरूवार को सुराज प्रदर्शनी के दौरान अतिथियों द्वारा वाहन पर फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। अतिथियों ने भोजन स्वयं चखकर देखा तथा सराहना की।

आजाद पार्क में स्टाॅलों पर हुई जबरदस्त बिक्री
सुराज प्रदर्शनी प्रारम्भ, 19 तक जारी रहेगी

विभागों की स्टाॅलों पर हुए हजारों नागरिक लाभान्वित

अजमेर, 12 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित सुराज प्रदर्शनी एवं स्टाॅलों पर जिलेवासियों का अवलोकन एवं खरीददारी जारी रही। इस प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा तीन वर्षो में की गई उपलब्धियों को दर्शाया गया है।

प्रदर्शनी का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि विधायक श्री अशोक परनामी, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगूजर, चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सी.पी.जोशी, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शंकर सिंह रावत, श्री भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उप महापौर श्री संपत सांखला, उप जिला प्रमुख श्री टीकम चैधरी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, श्री बीरम देव सिंह, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत आदि ने फीता काट दीपप्रज्जवलित कर किया।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा राज्य एवं जिले भर में किए गए कार्यों को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी में अजमेर जिले की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। अजमेर जिले के नवाचारों को इसमें विशेष जगह मिली है। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के संदेश के साथ युवाओं का सेल्फी लेना आकर्षण का केन्द्र रहा। विभाग द्वारा वितरीत किए जा रहे साहित्य में भी आगन्तुकों ने विशेष रूचि दिखायी।

प्रदर्शनी में कृषि विभाग के द्वारा खेती किसानी का जीवंत प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग की स्टाॅल पर ग्रामीणों की दिनभर भीड़ रही। यहां पर किसानों ने खेती के उन्नत तरीकों का प्रायोगिक प्रदर्शन देखा। उन्होंने मौके पर उपस्थित कृषि विशेषज्ञों से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इसी प्रकार पशुपालन विभाग की स्टाॅल पर पशुओं के बीमा के बारे में जानकारी प्राप्त करने एवं लाभ लेने की सुविधा उपलब्ध करवायी गई। गांवों से आए पशुपालकों को उन्नत फसलों के बारे में माॅडल के माध्यम से जानकारी दी गई। बालिका गृह की बालिकाओं द्वारा बनाए गए ऊन एवं अखबारी कागज के सजावटी सामान, खिलौने सबको लुभा रहे थे।

आजाद पार्क में लगाए गए अन्नपूर्णा भण्डार पर आगन्तुकों ने उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं कम दाम में खरीदी भण्डार के द्वारा लगभग 20 हजार रूपए की बिक्री की गई। इसी प्रकार ऊर्जा संरक्षण के लिए एलईडी बल्ब एवं ट्यूबलाईट विद्युत उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवायी गई। दिनभर में 9 वाॅट की 338 एलईडी बल्ब तथा 20 वाॅट की 6 एलईडी ट्यूबलाईट की बिक्री हुई। यूनानी चिकित्सा के माध्यम से 166 एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से 317 रोगियों को लाभान्व्ति किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर ही निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

राज्य के स्वयं सहायता समूहों द्वारा घर में निर्मित उत्पादों की स्टाॅलें लगायी गई। इन स्टाॅलों पर कम कीमत में कपड़ा, रेडीमेड वस्त्रा, सजावटी सामग्री, हैण्डिक्राफ्ट आईटम, जूते-चप्पल, लाख की चुड़ी, पर्स, ज्वेलरी, पापड़, मंगोड़ी, आचार जैसी अनगिनत वस्तुएं उपलब्ध है। स्वसं सहायता समूहों द्वारा लगभग 50 हजार का व्यापार किया गया। इसी प्रकार सहकारिता विभाग की स्टाॅलों पर दैनिक गृह उपयोग की सामग्री, गजक, तिलपट्टी एवं अन्य सामग्री बाजार दरों से कम कीमत पर बेची गई। इनके द्वारा हजारों रूपए का करोबार हुआ। खादी एवं ग्रामोद्योग से संबधित स्टाॅलों पर खादी, ऊन एवं सूत से निर्मित वस्तुओं की ढेर सारी वैरायटी है। इनके द्वारा लगभग 50 हजार की बिक्री की गई। अजमेर गुलकन्द जैसी स्टाॅल पर भी स्वास्थ्य वर्धक उत्पादों की जोरदार बिक्री हुई।

बाड़मेर पुलिस ढाणी में छुपाकर रखे 24 किलोग्राम पोस्त डोडे बरामद करने मे सफलता



बाड़मेर पुलिस  ढाणी में छुपाकर रखे 24 किलोग्राम पोस्त डोडे बरामद करने मे सफलता
डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक, बाडमेर के निर्देषानुसार मादक पदार्थो की तस्करी रोकथाम अभियान के तहत श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री रामनिवास सुण्डा पुलिस उप अधीक्षक वृत गुड़ामालानी के नेतृत्व में गठित टीम श्री सुरेष सारण उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धौरीमना मय श्री रावताराम स.उ.नि. श्री पुरखाराम हैड कानि, जयवीरसिह कानि, आम्बाराम कानि द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर डोडा पोस्त तस्कर आसूराम पुत्र सोनाराम जाति सुथार निवासी खुमे की बेरी दूधू को गिरफ्तार कर उसके कब्जा सेे 24 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर सफलता हासिल की गई।

दुधू मे आसूराम पुत्र सोनाराम जाति सुथार निवासी खुमे की बेरी दूधू वाला अवैध पोस्त डोडा की तस्करी मे पिछले काफी समय मंे लिप्त होने की सूचना मिलने पर श्री सुरेष सारण थानाधिकारी पुलिस थाना धौरीमना मय श्री रावताराम सउनि व स्टाफ द्वारा गुप्त सुचना संकलन कर मुखबीर की सूचना पर आसूराम पुत्र सोनाराम जाति सुथार निवासी खुमे की बेरी दूधू के रहवासी घर की तलाषी लेकर आसूराम के कब्जा से 24 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर गिरफतार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री राजेष कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रागेष्वरी द्वारा किया जा रहा है। तस्कर आुसराम से पुछताछ जारी है।

अवैध शराब जब्त करने में सफलता

श्री चुन्नीलाल उ.नि. पुलिस थाना गिराब मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद अम्बेडकर नगर राणासर में मुलजिम राजुराम पुत्र केवाराम जाति मेगवाल निवासी अम्बेडकर नगर राणासर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 192 पव्वे देषी घुमर शराब व 18 बोतल बुलट बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार

श्री शैतानसिंह हैड कानि. 126 पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर रेल्वे स्टेषन समदड़ी में मुलजिम विक्रम पुत्र श्री धुड़ाराम जाति नट निवासी दुध डेयरी के पास बालोतरा को अंको पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ व एक को हानि पहुंचाने जुआ खेलते को गिरफ्तार कर 1130 रूपये की जुआ राषि बरामद कर पुलिस थाना समदड़ी पर प्रकरण संख्या 11 दिनांक 11.1.17 धारा 13 आरपीजीओ के तहत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर पेयजल के लिये चार करोड़ की योजना स्वीकृत


बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर पेयजल के लिये चार करोड़ की योजना स्वीकृत
बाड़मेर‘-13 जनवरी 2017

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने क्षैत्र की पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुये क्षैत्र में पेयजल की योजनाओं को स्वीकृत करने हेतु जन स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार को मांग की जिसके अनुसार राज्य सरकार ने क्ष्ैात्र के लिये चार करोड़ रू0 की पेयजल की योजनाओं को 12 जनवरी 2017 को स्वीृकति प्रदान की है।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिहं ने बताया कि विधायक के अनुशंषा पर समेलानी रबारियों की ढाणी के लिये 28 लाख उनसाठ हजार,हुकमसिंह भोपा की ढाणी सनाउ के लिये अठाईस लाख पचंार हजार, इसी प्रकार तेजाणी मेगवालों की ढाणी के लिये तैयालीस लाख छियतर लाख, गोपाणी पुरोहितो की ढाणी के लिये अठाईस लाख उनीस हजार, भोमाणियों की ढाणी ढोक के लिय छतीस लाख अड़तीस हजार रू0गेलणों की ढाणी,मेगानियों की ढाणी ढोक लिये अड़तीस लाख रू., राजाणियो की ढाणी के लिये सताईस लाख पैतालीस हजार रू0 की योजना स्वीकृत कि है। इसी प्रकार विधायक की अनुशंषा पर रबारियों की ढाणी के लिये बाईस लाख सैतीस लाख, रामदेरिया तला भवंरसिंह की ढाणी के लिये सतहर लाख चैपन हजार रू0 राम का तला ढोक के लिये तैतीस लाख बारह हजार रू की योजना स्वीकृत की गई है। विधायक मानवेन्द्र सिंह ने इस योजना ओ की स्वीकृति प्रदान करने पर जलदाय मंत्री का आभार प्रकट किया है।

बाड़मेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सृजनात्मक प्रतियोगिता आयोजित




बाड़मेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सृजनात्मक प्रतियोगिता आयोजित
बाड़मेर, 12 जनवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान मंे अंतरीदेवी राबाउमावि बाड़मेर मंे सृजनात्मक प्रतियोगिता आयोजित की गई।

संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता मंे अंतरीदेवी राबाउमावि की प्रियंका चौधरी, राउमावि स्टेशन रोड़ के जबरसिंह क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। उन्हांेने बताया कि आशु भाषण प्रतियोगिता मंे राउमावि स्टेशन रोड़ के मोहम्मद खान प्रथम, अंतरीदेवी राबाउमावि की दिव्या राजपुरोहित द्वितीय एवं राबाउमावि मालगोदाम रोड़ की रेणूका तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता के प्रभारी जे.पी.शारदा ने बताया कि इसमंे अंतरीदेवी राबाउमावि बाड़मेर की दुर्गा एवं भावना क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय तथा राउमावि राणीगांव के मानाराम तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता मंे अंतरीदेवी बाउमावि की गीता, राउमावि स्टेशन रोड़ के स्वरूपचंद एवं राबाउमावि मालगोदाम रोड़ के वीनित क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। उन्हांेने बताया कि एकल गीत मंे अंतरीदेवी राबाउमावि बाड़मेर की पूजा,उके खान, राउमावि स्टेशन रोड़ की धापू द्वितीय तथा राबाउमावि मालगोदाम रोड़ की झीमी तृतीय स्थान पर रही। सभा का संचालन कमला खेमानी एवं अलका चौधरी ने किया। इस अवसर पर दिलीप पनपालिया, पवन चौधरी, इन्दू चौधरी, कविता शारदा, सरोज बाला, पवन भूत, रेखा ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

बाड़मेर विभिन्न स्थानांे से होगा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना की यात्री गाडियों का संचालन



बाड़मेर विभिन्न स्थानांे से होगा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना की यात्री गाडियों का संचालन
बाड़मेर, 12 जनवरी। देवस्थान विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2016 के तहत आठ स्थानों से आगामी 18 जनवरी से तीर्थ यात्री गाडियों का संचालन किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि देवस्थान विभाग राजस्थान उदयपुर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2016 के अन्तर्गत चिन्हित आठ स्थानों से अलग-अलग तिथियों पर निर्धारित मार्गो के लिए तीर्थ यात्राी गाडियों का संचालन प्रस्तावित किया है। इसके तहत 18 जनवरी से 25 जनवरी तक दुर्गापुरा जयपुर से रामेश्वर-जयपुर यात्री गाडी के लिए बोंडिंग स्टेशन दुर्गापुरा जयपुर-कोटा रहेगा। इसी प्रकार 28 जनवरी से 3 फरवरी तक जोधपुर से जगन्नाथपुरी - जोधपुर यात्री गाडी के लिए बोर्डिंग स्टेशन जोधपुर-मेडता रोड-जयपुर-कोटा रहेगा। जबकि 6 फरवरी से 12 फरवरी तक जोधपुर से तिरूपति-जोधपुर यात्री गाडी के लिए बोर्डिंग स्टेशन जोधपुर-जयपुर-अजमेर-चित्तौंड- कोटा रहेगा।

उन्हांेने बताया कि 15 फरवरी से 22 फरवरी तक बीकानेर रामेश्वर-बीकानेर यात्री गाडी बोर्डिंग स्टेशन बीकानेर-मेडता रोड-जोधपुर-आबूरोड, 25 फरवरी से 4 मार्च तक उदयपुर से रामेश्वरम-उदयपुर बोर्डिंग स्टेशन उदयपुर-चित्तौडगढ, 6 मार्च से 11 मार्च तक उदयपुर से वैष्णोदेवी-उदयपुर यात्री गाड़ी बोर्डिंग स्टेशन उदयपुर-अजमेर-जयपुर 15 मार्च से 21 मार्च तक अजमेर से जगन्नाथपुरी-अजमेर गाडी बोर्डिंग स्टेशन अजमेर-चन्देरिया-कोटा तथा 24 मार्च से 29 मार्च तक भरतपुर से द्वारकापुरी - भरतपुर यात्री गाडी बोर्डिंग स्टेशन भरतपुर-जयपुर-अजमेर-आबूरोड है। उन्होंने बताया कि तीर्थ योजना के तहत चयनित यात्री तीर्थ यात्रा गाडियों के संचानन के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं करने तथा प्रत्येक तीर्थ यात्राी गाडी के यात्रियों को पृथक से यथा समय पत्र एवं दूरभाष पर सूचित किया जाएगा।

24 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
बाड़मेर, 12 जनवरी। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 24 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की कपूरड़ी एवं रोहिली ग्राम पंचायत, सेड़वा पंचायत समिति की भंवार एवं लकड़ासर, बालोतरा पंचायत समिति की खटटू एवं चांदेसरा, गुड़ामालानी पंचायत समिति की भाखरपुरा एवं सिंधासवा हरनियान, सिणधरी पंचायत समिति की होडू एवं सारणो का तला,सिवाना पंचायत समिति की गोलिया एवं मवड़ी, चौहटन पंचायत समिति की कोनरा एवं गुमाने का तला, शिव पंचायत समिति की धारवीखुर्द एवं धारवीकला, धोरीमन्ना पंचायत समिति की खारी एवं जांभाजी का मंदिर, गडरारोड़ पंचायत समिति की फोगेरा एवं ताणू मानजी, धनाउ पंचायत समिति की सोडियार एवं सांइयो का तला, बायतू पंचायत समिति की माधासर, रामसर पंचायत समिति की खड़ीन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का आयोजन होगा।

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में लोगों की सुनी परिवेदनाएं, निस्तारण के दिये निर्देष



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में लोगों की सुनी परिवेदनाएं, निस्तारण के दिये निर्देष
जैसलमेर, 12 जनवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में माह के द्वितीय गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। उन्होंने जिला स्तरीय जन सुनवाई लोगों की परिवेदना एं सुनी एवं उनसे प्रार्थना पत्र प्राप्त किये व संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिऐ कि वे इन समस्याओें का प्राथमकिता से निस्तारण करें। जन सुनवाई में नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के. एल. स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने एक-एक परिवादी की धैर्य से समस्या सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि उनके स्तर से जिस समस्या का समाधान हो सके उसका निस्तारण कर प्रार्थी को राहत पहुॅचावंे। उन्होंने प्रार्थना पत्र देने वाले व्यक्ति को कहा कि जो समस्या उन्होंने दी है उसको राजस्थान समर्पक पोर्टल में आॅनलाईन दर्ज कर संबंधित विभाग को प्रेषित की जायेगी एवं आवष्यक कार्यवाही करवाई जायेगीं।

जन सुनवाई में अली खां ने कलरों की ढाणी में पानी की समस्या संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियन्ता जलदाय को इसकी जाॅच कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देष दिये। प्रार्थी जालम सिंह ने निजर कंवर महेषों की ढाणी को पालनहार योजना का लाभ दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया इस संबंध में सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को निर्देष दिये कि वे इसकी जाॅच करें पात्र होने पर पालनहार योजना का लाभ दिलावें। दाउद खां निवासी सोयब की ढाणी ने मण्डाई में सरकारी जमीन पर की गई अवैध काष्त को हटानें, श्रीमती देवकी सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एरियर का भुगतान कराने, रूस्तम अली ने गफुर भट्टा में आवासीय भुखण्ड का पट्टा दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।

जन सुनवाई में जमाल खां ने जमाल खां की ढाणी भू में पशु खेली व जीएलआर की मरम्मत कराने, संबल सिंह, गजे सिंह सांवता ने खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में गंेहू दिलाने, श्रीमती अमीना निवासी सोजियों की ढाणी मोहनगढ ने आवास सुविधा का लाभ दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये।

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में प्रकरणों का निस्तारण करें

जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क में दर्ज प्रकरणों, निस्तारित प्रकरणों, बकाया प्रकरणों की विभाग वार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्हांेने विषेष रूप से नगर परिषद्, उपनिवेषन, पंचायती राज, नहर परियोजना, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग जिनके बकाया प्रकरणों की संख्या को अधिक होने को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिये कि वे आगामी बैठक तक 90 प्रतिषत प्रकरणों का निस्तारण करावें। उन्होंने एडोप्टर्स को भी निर्देष दिये की वे निस्तारित प्रकरणों के सत्यापन के प्रतिषत में इसी अनुरूप बढोतरी लावें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की प्रगति की जानकारी देते हुवें बताया कि जिले में अब तक 10 हजार 15 प्रकरण पोर्टल में दर्ज हुवे हैं जिसमें से 8 हजार 254 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
सर्तकता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादी को राहत पहुॅचावें-जिला कलक्टर
समिति में दर्ज 19 प्रकरणों में से 11 प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 12 जनवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें समिति स्तर पर दर्ज 19 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने पर 11 प्रकरणों का समिति स्तर से निस्तारण कर परिवादी को राहत प्रदान की गई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिये की वे सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारण की कार्यवाही करावें। बैठक में नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के. एल. स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने समिति में दर्ज एक-एक प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की एवं नगर परिषद् से संबंधित कच्ची बस्तियों में पट्टों के मामले आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। सभापति श्रीमती कविता खत्री ने बताया कि ऐसे मामलों में विषेष प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके माध्यम से आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। परिवादी महेन्द्र सिंह एवं अन्य निवासी लक्ष्मी चंद साॅवल कालोनी के मामले नगर परिषद् के अधिकारी ने बताया कि बिजली लाईन का कार्य कर दिया है एवं अन्य विकास कार्य चल रहे हैं, इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। इस प्रकार परिवादी शैरा राम भील के मामले में बकाया भुगतान करने पर, श्रीमती अमीना की कोषकार्यालय द्वारा पेंषन राषि खाते में जमा कराने, सिद्वाराम के मामले में भूमि की पैमाईष कराने पर यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिये गये।

इसी प्रकार परिवादी दाउद खां के सरकारी भूमि पर अवैध काष्त के मामले तहसीलदार फतेहगढ द्वारा अवैध काष्त हटाकर आवष्यक कार्यवाही करने, परिवादी निवासी भीलों की ढाणी फलसुण्ड का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम शामिल करने पर ये प्रकरण भी निस्तारित कर दिये गये।

जिला कलक्टर शर्मा ने परिवादी सुषील कुमार पुरोहित के बकाया यात्रा भता के संबंध में जिला षिक्षा अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने, भैरा राम निवासी कुछडी के बकाया भुगतान के मामले में उपवन संरक्षक को इसकी जाॅच कराने, अषोक पालीवाल एवं अन्य फार्मासिस्ट सामुदायिक पोकरण को बकाया वेतन के मामले में चिकित्सा अधिकारी को राज्य सरकार से बजट की माॅग कर आवष्यक कार्यवाही करने, परिवादी रूपाराम निवासी करमों की ढाणी के कटाण मार्ग के मामले तहसीलदार को 15 दिवस में कार्यवाही करने, परिवादी विजय सिंह निवासी फलसूण्ड के मामले विकास अधिकारी पंचायत समिति साकडां को इस मामले की पूरी जाॅच करने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक एक-एक प्रकरण को विस्तार से एवं विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई पालना रिर्पोट से अवगत कराया। जिला अधिकारी औकार सिंह कविया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रकाष डाला।

----000----

जिले के प्रभारी सचिव श्री सुबीर कुमार शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें
जैसलमेर, 12 जनवरी/ जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव श्री सुबीर कुमार जिले में संचालित विभिन्न राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्याें की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक शुक्रवार, 13 जनवरी को दोपहर 12ः15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेंगे। इस बैठक में वे मुख्यमंत्री बजट घोषणा, मुख्यमंत्री घोषणाओं एवं उसमें क्रियान्वित की समीक्षा करेगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा कि वे विभागीय योजनाओं की प्रगति के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

----000----


जिला पं्रबंधन समिति की बैठक 19 जनवरी को
जैसलमेर, 12 जनवरी/ जिला मिनरल फाउण्डेषन ट्रस्ट रूल्स 2016 के तहत जिला प्रंबंधन की बैठक में अनुमोदित खनन प्रभावित क्षैत्रों में विभिन्न आधारभूत सुविधाओं एवं अन्य विकास कार्याें के प्रस्तावों को शासकीय परिषद् में पारित कराने के लिए जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेधवाल की अध्यक्ष्ता में जिला प्रंबंधन समिति की बैठक 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

खनिज अभियंता मूलसिंह देवड़ा ने बताया कि इस बैठक में जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड़, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

----000----

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को होगा


जैसलमेर, 12 जनवरी/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार इस वर्ष प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा। श्री गजानंद शर्मा, जिला एंव सेशन न्यायाधीश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें प्री-लिटिगेशन और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, अन्तर्गत धारा 138, परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (चोरी के अलावा), मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले, अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एंव विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। पक्षकार उक्त प्रकार के मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा के माध्यम से उनका शीघ्र निस्तारण करवा सकते हैं। उन्होनें पक्षकारों से अपील की कि अधिक से अधिक प्रकरणों को इस लोक अदालत में रखवाकर इसका लाभ उठावें।

----000----

पालनहार योजना में लाभान्वित बच्चों के ष्

ष्षाला प्रधानों से अध्ययनरत प्रमाण पत्र जारी करने की अपील



जैसलमेर, 12 जनवरी/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना से लाभान्वित हो रहे बच्चों के अध्ययनरत प्रमाण पत्र जारी करने के लिए संस्था प्रधानों से अपील की गई है। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि पालनहार योजना के अन्तर्गत अनाथ बच्चों, विधवा की संतान ,विषेष योग्य जन माता पिता की संतान ,नाते जाने वाली माता की संतान को योजना के अन्तर्गत 500 से 1000 प्रति प्रति माह की दर से सहायता प्रदान की जाती है। योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में 6 वर्ष से अधिक के बच्चों को विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सभी ष्षाला प्रधानों को लिखा गया है एवं इस संबंध में उनसे अपेक्षा की गई हैं कि विद्यालय में ऐसे छात्रों की पहचान कर उनको अध्ययन प्रमाण पत्र जारी कर उपलब्ध करावें ।

उन्होंने बताया कि बच्चों के अध्ययनरत होने प्रमाण पत्र पालनहारों द्वारा कार्यालय में जमा नहीं कराने के कारण योजना का लाभ दिये जाने में अनावष्यक विलम्ब हो रहा है।उन्होने बताया कि पालनहारों को भी इस संबंध में अलग से पत्र जारी कर बच्चों के अध्ययनरत प्रमाण पत्र व भामाषाह कार्ड, आधार कार्ड बैंक खाता पास बुक की प्रमाणित प्रति जमा कराने हेतु पत्र जारी किया गया है ताकि उनको माह जुलाई 2016 से अक्टूबर 2016 तक का भुगतान किया जा सके ।

----000----

बाड़मेर उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 12 फरवरी को



राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष की जन सुनवाई 16 को
बाड़मेर, 12 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 16 जनवरी को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आमजन की समस्याएं सुनेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान खोलिया विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

निजी सचिव रतनलाल ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा उप मंत्री विकेश खोलिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी को प्रातः 7 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां वे भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मंे प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत उनका धोरीमन्ना मंे सामाजिक कार्यक्रम मंे शिरकत कर रात्रि विश्राम बाड़मेर सर्किट हाउस मंे करने का कार्यक्रम निर्धारित है। दूसरे दिन 17 जनवरी को प्रातः 8 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 12 फरवरी को
बाड़मेर, 12 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 12 फरवरी को दो सत्रांे मंे आयोजित होगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है। यह परीक्षा 12 को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2 से सांय 4 बजे तक दो सत्र मंे जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।

गणतंत्र दिवस समारोह की समीक्षा बैठक 17 को
बाड़मेर, 12 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2017 पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे की तैयारियांे की समीक्षा के लिए 17 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे समस्त विभागीय अधिकारियांे को संबंधित कार्यक्रमांे की तैयारियांे की प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर देहदान के लिए आगे आए सोनाराम



बाड़मेर देहदान के लिए आगे आए सोनाराम
बाड़मेर, 12 जनवरी। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान धारासर ग्राम पंचायत की आईदान की ढाणी निवासी सोनाराम ने देहदान के लिए रजिस्ट्रेशन का अनुरोध किया। इस पर बाड़मेर मंे मेडिकल कालेज प्रारंभ होने के साथ उनको रजिस्ट्रेशन के लिए आने के लिए कहा गया।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आईदान की ढाणी निवासी सोनाराम पुत्र डूंगराराम ने रजिस्ट्रेशन करवाने का अनुरोध किया। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी एवं डा.खुशवंत खत्री ने सोनाराम के इस निर्णय के लिए आभार जताते हुए बताया कि देहदान मेडिकल कालेज होने की स्थिति मंे ही किया जा सकता है। उन्हांेने सोनाराम के आवेदन को रखने के साथ अवगत कराया कि आगामी कुछ माह मंे बाड़मेर मंे मेडिकल कालेज प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद उनको रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बुला दिया जाएगा।

बाड़मेर जन सुनवाई मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान



बाड़मेर जन सुनवाई मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान
-पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सुनी आमजन की समस्याएं।
बाड़मेर, 12 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर निराकरण करने के साथ अन्य मामलांे मंे कार्रवाई पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए गए।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानांे से आए मालपूरा आदर्श विद्यालय मंे प्रधानाध्यापक की नियुक्ति करवाने, मीठे का तला मंे सड़क का निर्माण करवाने, ढोक ग्राम पंचायत मंे अतिक्रमण हटाने के दौरान भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने, भीलो की ढाणी मंे अध्यापक लगवाने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बकाया भुगतान दिलवाने, पोसाल मंे आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुलने, अवैध कनेक्शन हटाने के उपरांत दुबारा जोड़े जाने, अतिक्रमण हटवाने, पेंशन दिलवाने, अवैध जल कनेक्शन कटवाने, जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने, बैंक की ओर से खाता धारकांे को खाता नंबर नहीं देने, प्रधानमंत्री आवास योजना मंे नाम जुड़वाने, बलदेव नगर मंे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, ग्राम पंचायत तारातरा मंे मनरेगा का बकाया भुगतान दिलवाने,बड़नावा चारणान मंे नाडी खुदाई कार्य की जांच करवाने, क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत करवाने समेत विभिन्न प्रकार के मामलांे मंे कार्रवाई कर पीडि़त पक्ष को राहत दिलाने की फरियाद की गई है। इस पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे से प्रकरणवार टिप्पणी लेने के साथ प्रभावी कार्यवाही कर पीडि़त पक्ष को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस से संबंधित प्रकरणांे मंे कार्रवाई के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने पुलिस से संबंधित प्रकरणांे मंे संबंधित थानाधिकारियांे को कार्रवाई कर पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

ट्रांसफार्मर नहीं हटाने के निर्देशः गेनोणियो की ढाणी रामदेरिया निवासी ग्रामीणांे ने उनके यहां पूर्व मंे लगाए गए ट्रांसफार्मर को नहीं हटाने की फरियाद की। इस पर डिस्काम के अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देशित किया गया।

दस दिन मंे रिपोर्ट प्रस्तुत करेंः बूठ जेतमाल स्वामियांे की ढाणी के ग्रामीणांे ने जन सुनवाई के दौरान सौंपे गए ज्ञापन मंे बताया कि उनके गांव मंे ग्राम पंचायत की ओर से बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति बाधित हो रही है। इस पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए धोरीमन्ना पंचायत समिति के विकास अधिकारी को दस दिन मंे वस्तुस्थिति से अवगत कराने एवं समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए गए।