गुरुवार, 12 जनवरी 2017

बाड़मेर विभिन्न स्थानांे से होगा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना की यात्री गाडियों का संचालन



बाड़मेर विभिन्न स्थानांे से होगा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना की यात्री गाडियों का संचालन
बाड़मेर, 12 जनवरी। देवस्थान विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2016 के तहत आठ स्थानों से आगामी 18 जनवरी से तीर्थ यात्री गाडियों का संचालन किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि देवस्थान विभाग राजस्थान उदयपुर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2016 के अन्तर्गत चिन्हित आठ स्थानों से अलग-अलग तिथियों पर निर्धारित मार्गो के लिए तीर्थ यात्राी गाडियों का संचालन प्रस्तावित किया है। इसके तहत 18 जनवरी से 25 जनवरी तक दुर्गापुरा जयपुर से रामेश्वर-जयपुर यात्री गाडी के लिए बोंडिंग स्टेशन दुर्गापुरा जयपुर-कोटा रहेगा। इसी प्रकार 28 जनवरी से 3 फरवरी तक जोधपुर से जगन्नाथपुरी - जोधपुर यात्री गाडी के लिए बोर्डिंग स्टेशन जोधपुर-मेडता रोड-जयपुर-कोटा रहेगा। जबकि 6 फरवरी से 12 फरवरी तक जोधपुर से तिरूपति-जोधपुर यात्री गाडी के लिए बोर्डिंग स्टेशन जोधपुर-जयपुर-अजमेर-चित्तौंड- कोटा रहेगा।

उन्हांेने बताया कि 15 फरवरी से 22 फरवरी तक बीकानेर रामेश्वर-बीकानेर यात्री गाडी बोर्डिंग स्टेशन बीकानेर-मेडता रोड-जोधपुर-आबूरोड, 25 फरवरी से 4 मार्च तक उदयपुर से रामेश्वरम-उदयपुर बोर्डिंग स्टेशन उदयपुर-चित्तौडगढ, 6 मार्च से 11 मार्च तक उदयपुर से वैष्णोदेवी-उदयपुर यात्री गाड़ी बोर्डिंग स्टेशन उदयपुर-अजमेर-जयपुर 15 मार्च से 21 मार्च तक अजमेर से जगन्नाथपुरी-अजमेर गाडी बोर्डिंग स्टेशन अजमेर-चन्देरिया-कोटा तथा 24 मार्च से 29 मार्च तक भरतपुर से द्वारकापुरी - भरतपुर यात्री गाडी बोर्डिंग स्टेशन भरतपुर-जयपुर-अजमेर-आबूरोड है। उन्होंने बताया कि तीर्थ योजना के तहत चयनित यात्री तीर्थ यात्रा गाडियों के संचानन के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं करने तथा प्रत्येक तीर्थ यात्राी गाडी के यात्रियों को पृथक से यथा समय पत्र एवं दूरभाष पर सूचित किया जाएगा।

24 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
बाड़मेर, 12 जनवरी। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 24 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की कपूरड़ी एवं रोहिली ग्राम पंचायत, सेड़वा पंचायत समिति की भंवार एवं लकड़ासर, बालोतरा पंचायत समिति की खटटू एवं चांदेसरा, गुड़ामालानी पंचायत समिति की भाखरपुरा एवं सिंधासवा हरनियान, सिणधरी पंचायत समिति की होडू एवं सारणो का तला,सिवाना पंचायत समिति की गोलिया एवं मवड़ी, चौहटन पंचायत समिति की कोनरा एवं गुमाने का तला, शिव पंचायत समिति की धारवीखुर्द एवं धारवीकला, धोरीमन्ना पंचायत समिति की खारी एवं जांभाजी का मंदिर, गडरारोड़ पंचायत समिति की फोगेरा एवं ताणू मानजी, धनाउ पंचायत समिति की सोडियार एवं सांइयो का तला, बायतू पंचायत समिति की माधासर, रामसर पंचायत समिति की खड़ीन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें