गुरुवार, 12 जनवरी 2017

जैसलमेर मानव तस्करी विरोधी ईकाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर के द्वारा कस्बा जैसलमेर में कार्यवाही करते हुए 02 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से करवाया मुक्त

 जैसलमेर मानव तस्करी विरोधी ईकाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर के द्वारा कस्बा जैसलमेर में कार्यवाही करते हुए 02 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से करवाया मुक्त

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानूसार व गोपनीय सूचना व सर्वे रिपोर्ट अनुसार बाल श्रम की रोकथाम व बालको का संरक्षण, देखभाल व पुर्नवास के सम्बध में कार्यवाही हेतू आज दिंनाक 12.01.17 को मानव तस्करी विरोधी ईकाई प्रभारी श्री पुखराज उ0नि0 मय जाब्ता श्री शेलेन्द्रसिंह मुआ 95, पठानाराम कानि0 467, महावीरसिंह कानि0, के कस्बा जैसलमेर में स्थित ढाबो, रेस्टोरेन्ट, मोटर गैराज, मिष्ठान भंडार व चाय की दुकानो पर बाल श्रमिको की तलाश की गई, तो हैदर खाॅ का ढाबा टाॅसपोर्ट नगर जैसलमेर में दो बालको से बाल श्रम करवाना पाया गया, जिस पर जिला मानव तस्करी विरोधी ईकाई के द्वारा ढाबा मालिक हैदरखाॅ पुत्र करमालीखाॅ नि0 गफुर भटा जैसलमेर के विरूद्व प्रकरण पंजिबद्व करवा कर दोनो बाल श्रमिको को बाल श्रम से मुक्त करवाया जाकर उक्त दोनो बालको को बाल कल्याण समिती जैसलमेर को नियमानूसार सूपर्द किया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें