गुरुवार, 12 जनवरी 2017

बाड़मेर जन सुनवाई मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान



बाड़मेर जन सुनवाई मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान
-पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सुनी आमजन की समस्याएं।
बाड़मेर, 12 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर निराकरण करने के साथ अन्य मामलांे मंे कार्रवाई पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए गए।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानांे से आए मालपूरा आदर्श विद्यालय मंे प्रधानाध्यापक की नियुक्ति करवाने, मीठे का तला मंे सड़क का निर्माण करवाने, ढोक ग्राम पंचायत मंे अतिक्रमण हटाने के दौरान भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने, भीलो की ढाणी मंे अध्यापक लगवाने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बकाया भुगतान दिलवाने, पोसाल मंे आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुलने, अवैध कनेक्शन हटाने के उपरांत दुबारा जोड़े जाने, अतिक्रमण हटवाने, पेंशन दिलवाने, अवैध जल कनेक्शन कटवाने, जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने, बैंक की ओर से खाता धारकांे को खाता नंबर नहीं देने, प्रधानमंत्री आवास योजना मंे नाम जुड़वाने, बलदेव नगर मंे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, ग्राम पंचायत तारातरा मंे मनरेगा का बकाया भुगतान दिलवाने,बड़नावा चारणान मंे नाडी खुदाई कार्य की जांच करवाने, क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत करवाने समेत विभिन्न प्रकार के मामलांे मंे कार्रवाई कर पीडि़त पक्ष को राहत दिलाने की फरियाद की गई है। इस पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे से प्रकरणवार टिप्पणी लेने के साथ प्रभावी कार्यवाही कर पीडि़त पक्ष को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस से संबंधित प्रकरणांे मंे कार्रवाई के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने पुलिस से संबंधित प्रकरणांे मंे संबंधित थानाधिकारियांे को कार्रवाई कर पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

ट्रांसफार्मर नहीं हटाने के निर्देशः गेनोणियो की ढाणी रामदेरिया निवासी ग्रामीणांे ने उनके यहां पूर्व मंे लगाए गए ट्रांसफार्मर को नहीं हटाने की फरियाद की। इस पर डिस्काम के अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देशित किया गया।

दस दिन मंे रिपोर्ट प्रस्तुत करेंः बूठ जेतमाल स्वामियांे की ढाणी के ग्रामीणांे ने जन सुनवाई के दौरान सौंपे गए ज्ञापन मंे बताया कि उनके गांव मंे ग्राम पंचायत की ओर से बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति बाधित हो रही है। इस पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए धोरीमन्ना पंचायत समिति के विकास अधिकारी को दस दिन मंे वस्तुस्थिति से अवगत कराने एवं समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें