गुरुवार, 15 दिसंबर 2016

अय्याश पति 5 बार कर चुका था शादी, छठी के लिए पांचवीं का किया ये हाल

अय्याश पति 5 बार कर चुका था शादी, छठी के लिए पांचवीं का किया ये हाल


गुड़ाबांदा (जमशेदपुर)।आपने कभी सुना है कि कोई इंसान अपनी हवस के लिए पांच/छह बार शादी करता होगा। अपनी अय्याशी के लिए कोई इस हद तक जा सकता है कि दूसरी शादी के लिए पत्नी को बेरहमी से मारता-पीटता हो और उनकी हत्या तक कर दे। ऐसा ही एक सनसनी फैलाने वाला मामला जमशेदपुर के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां एक पति ने छठी शादी के लिए पांचवीं पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी को डंडे से तब तक पीटता रहा जब तक....

- गुड़ाबांदा में मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी खैरी पातर (35 वर्ष) की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

- बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने और शव को जब्त कर लिया।

- मृतका की मां गौरी के बयान के आधार पर गुड़ाबांदा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

- पुलिस ने आरोपी पति रामचंद्र पातर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डंडे से पीटकर की हत्या

- मंगलवार की रात रामचंद्र पातर ( 51 वर्ष) से उसकी पत्नी खैरी पातर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

- उसके बाद शराब के नशे में रामचंद्र अपनी पत्नी को डंडे से तब तक पिटाई करता रहा जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गई।

न्यूयॉर्क पूरी दुनिया में बजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका, 10 सबसे ताकतवर लोगों में शामिल



न्यूयॉर्क पूरी दुनिया में बजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका, 10 सबसे ताकतवर लोगों में शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों में शुमार किए गए हैं। दुनिया की प्रमुख मैगजीन फोर्ब्स ने मोदी को टॉप 10 ताकतवर लोगों की लिस्ट में नौवें नंबर पर जगह दी है। इस लिस्ट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार चौथे साल टॉप पर हैं।

पूरी दुनिया में बजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका, 10 सबसे ताकतवर लोगों में शामिल


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह मिली है। फोर्ब्स ने वर्ल्ड मोस्ट पावरफुल पीपल नाम से दुनिया के 74 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट जारी की है।




भारतीय मूल का शख्स जिसने दो साल में बनाई 4000 करोड़ रुपए की संपत्ति




फोर्ब्स की तरफ से कहा है कि भारत के पोप्युलर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश में करीब सवा अरब आबादी के बीच काफी लोकप्रिय हैं।




बराक ओबामा और शी जिनपिंग के साथ आधिकारिक तौर पर मुलाकात कर हाल के वक्त में मोदी ने अपनी प्रोफाइल बतौर ग्लोबल लीडर की बनाई है।







जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में चल रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में वह एक अहम शख्सियत बनकर उभरे हैं।




फोर्ब्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को उठाए गए नोटबंदी के कदम का भी जिक्र किया।




मैगजीन ने कहा कि मोदी ने मनी लॉन्ड्रिंग और करप्शन पर लगाम लगाने के लिए अचानक से यह कदम उठाया।

बाड़मेर नगर परिषद में होगी उठापटक ।।बीजेपी का सभापति बनाने की तयारी ।।अविश्वास प्रस्ताव पर विचार ।।

बाड़मेर नगर परिषद में होगी उठापटक ।।बीजेपी का सभापति बनाने की तयारी ।।अविश्वास प्रस्ताव पर विचार ।।


बाड़मेर जयपुर महापौर बदलने के साथ कुछ स्थानों पर सभापति बदले जाने की संभावनाएं बलवती हो गयी।।खासकर जिन स्थानों पर कांग्रेस के सभापति कुछ वोटो से बने हैं।इसमें बाड़मेर शामिल हैं।कांग्रेस समर्थित सभापति का कार्यकाल दो वर्ष पूर्ण हो गए।नियमानुसार दो साल बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता हैं बाड़मेर बीजेपी इस दिशा में अब घोड़े दौड़ा रही हैं।सभापति की नकारात्मक कार्य प्रणाली ने बाड़मेर शहर का बेडा गर्क करने के साथ बाड़मेर शहर का विकास अवरुद्ध कर दिया।।बीजेपी के विरोध में एक बड़ा पहलु नगर परिषद की कार्य प्रणाली हैं।अगर नगर परिषद में बीजेपी राजनितिक दांव खेल बीजेपी का सभापति बना दे तो आगामी बिधानसभा चुनावो में बीजेपी के लिए राह आसान होगी।वर्तमान में शहर में जो विकसा कार्य होते दिख रहे हैं।कई दशकों बाद शहर का मास्टर प्लान स्वीकृत हुआ है या सरकारी योजनाओं की जो मॉनिटरिंग हो रही है उसके पीछे केवल मात्र आयुक्त का योगदान हैं।।आयुक्त ने अपनी कार्य शैली से काफी लोगो को प्रभावित किया।इस वक़्त वो बिना किसी राजनितिक दबाव के जनहित और राज सरकार हित कार्यो में जुटे हैं।उन्हें शाहयोग करने के लिए सत्ताधारी पार्टी का सभापति बीजेपी के स्थानीय नेता दे सकते हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी में यह मंथन शुरू हो गया।।वरिष्ठ नेता और पार्षद दिलीप पालीवाल को बीजेपी चेयरमेन बनाने के लिए कसरत शुरू कर चुकी हैं।सूत्रों की माने तो बीजेपी नेता वसुंधरा राजे तो तीन साल के जश्न में एक जश्न बाड़मेर का जोड़ना चाहते हैं।।आने वाले कुछ दिनों में रणनीति के तहत सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ सकता हैं।।दिलीप पालीवाल को कांग्रेस के कुछ पार्षद समर्थन करने को तैयार हैं।अपने ही बोर्ड और सभापति की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट चल रहे आधा दर्जन कांग्रेस के पार्षद बीजेपी को समर्थन करने को तैयार बताये जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो अगले दो सालों में बाड़मेर शहर में विकास की सम्भावना बनती हैं।।बीजेपी के पार्षदों के साथ कांग्रेस के कई पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर बीजेपी के आलाकमान को अपनी अच्छा जता चुके हैं ,

बुधवार, 14 दिसंबर 2016

ट्रक से टकराई सिरोही भाजयुमो अध्यक्ष की कार

ट्रक से टकराई सिरोही भाजयुमो अध्यक्ष की कार
ट्रक से टकराई सिरोही भाजयुमो अध्यक्ष की कार

सिरोही. आबूरोड में बुधवार शाम किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष की कार फोरलेन पर ओर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आ गई। हालांकि कार सवार सभी पदाधिकारी बाल-बाल बच गए, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने ट्रक चालक की धुनाई कर दी। जानकारी के अनुसार भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित, पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्रसिंह चौहान, जिला प्रवक्ता रोहित खत्री किसी समारोह के लिए आबूरोड जा रहे थे।ओर के समीप ओवरटेक के चक्कर में कार एक ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे टायर ब्रस्ट हो गया तथा कार डिवाइडर से टकरा गई।आसपास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इनको संभाला।पदाधिकारियों ने बताया कि हादसे में उन्हें कोई चोटें नहीं आई।

बाड़मेर।अपने ही बन रहे अपनों के हत्यारे!



बाड़मेर।अपने ही बन रहे अपनों के हत्यारे!अपने ही बन रहे अपनों के हत्यारे!


सरहदी बाड़मेर में अपने ही अपनों के खून के प्यासे हो गए हैं। छोटी-छोटी बातों पर भी वे अपने चहेतों का खून करने से पीछे नहीं हट रहे। फिर चाहे सात जन्मों का रिश्ता हो या फिर रक्त संबंध। जिले में पिछले एक वर्ष में हुई हत्याओं के पीछे सबसे बड़ी वजह अवैध संबंधों के रूप में सामने आ रही है। कहीं पर पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवा दी तो कहीं पति ने अपनी पत्नी पर शक के चलते जीवनसंगिनी को ही मार डाला। ऐसी भी वारदात सामने आई है जिसमें केवल पत्नी के चरित्र पर शक के चलते अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया।

महज शक पर हो रहा रिश्तों का खून

शक न जाने कितने हंसते-खेलते परिवारों को तबाह कर देता है। दाम्पत्य जीवन जो विश्वास की बुनियाद पर टिका होता है, उसमे शक की आहट जहर घोल रही है। पहले संयुक्त परिवारों में जब पति-पत्नी के बीच कोई मनमुटाव होता तो घर के बड़े सदस्य उसे आपसी बातचीत से सुलझा देते थे। इसलिए बड़ों की उपस्थिति में पति-पत्नी का झगडा बड़ा रूप नहीं ले पाता था। जबकि आज की स्थिति में जहां पति-पत्नी अकेले रहते हैं, वहां उनके आपसी सम्बन्धों में शक की दीवार को हटाने वाला कोई नहीं होता। ऐसे में शक गहराने के कारण पति-पत्नी के रिश्ते दम तोडऩे लगे हैं।

केस 1 : सदर थाना क्षेत्र के बलाऊ गांव में 28 जून 2016 को एक पति ने अपने दो बच्चों सहित पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और उसके बाद खुद ने भी पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली। वजह, पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी।

केस 2 : जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के राणासर गांव में 20 अक्टूबर 2016 की मध्यरात्रि को एक शिक्षक ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते बेरहमी से अपनी पत्नी, मां और दो पुत्रियों की हत्या कर दी। बाद में शिक्षक ने खुद पुलिस थाना धोरीमन्ना पहुंच बताया कि उसने अपनी मां, पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या कर दी है।

केस 3: पचपदरा थाना क्षेत्र के साजियाली फांटा के पास गोमाराम पुत्र गुमनाराम जाट निवासी धोरीमन्ना की 7 नवंबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त सहित पत्नी व सास को गिरफ्तार किया था। इस मामले में हत्या की वजह यह रही कि मृतका की पत्नी को अपने पति के दोस्त से प्यार हो गया गया था। उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी।

केस 4 : ग्रामीण थाना क्षेत्र के सारण नगर जालीपा गांव निवासी राजेन्द्र कुमार को अपनी पत्नी पर शक था। पत्नी को मारने के लिए उसके साथ घूमने का प्लान बनाया। घुमाने के बहाने पंजाब के अमृतसर की एक होटल में गया और 12-13 नवम्बर 2016 की मध्य रात्रि शराब पिलाकर हथौड़े और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

मन में नहीं रखें, शेयर करें

अपनों द्वारा इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देना चिंता का विषय है। किसी भी सदस्य को परिवार में आपसी मनमुटाव नहीं रखना चाहिए। फिर भी लगता है कि परिवार में कोई बड़ी समस्या है तो किसी दोस्त या पुलिस प्रशासन से बात शेयर करें। पुलिस हर संभव ऐसे मामलों में मदद करेगी। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आमजन को भी आगे आना चाहिए।-डॉ.गगनदीप सिंगला, एसपी, बाड़मेर

PALI: दुखद : सड़क हादसे में जाडन के निकट पिता-पुत्री तो सुमेरपुर के निकट मां-बेटी की मौत



PALI: दुखद : सड़क हादसे में जाडन के निकट पिता-पुत्री तो सुमेरपुर के निकट मां-बेटी की मौत
.PALI: दुखद :  सड़क हादसे में जाडन के निकट पिता-पुत्री तो सुमेरपुर के निकट मां-बेटी की मौत
जाडन के निकट हाइवे पर तालका गांव के मोड पर एक ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई तथा पत्नी गंभीर घायल हो गई। इसी तरह सुमेरपुर के पालड़ी जोड के निकट ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार जाडन के तालका गांव मोड के निकट हादसे में रडावास (जाडन) हाल पाली निवासी सोहनलाल (31) पुत्र मांगीलाल सोनी व उनकी पुत्री प्रेरणा (4) की मौत हो गई तथा पत्नी सोनू (28) गंभीर घायल हो गई। जिसका पाली के बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है। इसी तरह सुमेरपुर के निकट पालड़ी जोड गांव के निकट बाइक फिसलने से बाइक सवार मां अपने दो बेटियों के साथ नीचे गिर गई। उधर से गुजर रहे ट्रक उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में नाना थाना क्षेत्र के कुमटिया गांव निवासी प्रभूराम हिरागर की पत्नी कमलादेवी (38), उनकी पुत्री पूजा (18) और दीपू (16) की मौत हो गई।

बेंगलूरु।फ्लैट से 2.25 करोड़ के 2000 रुपए के नए नोट जब्त, आईटी टीम पर महिला ने छोड़े कुत्ते



बेंगलूरु।फ्लैट से 2.25 करोड़ के 2000 रुपए के नए नोट जब्त, आईटी टीम पर महिला ने छोड़े कुत्तेफ्लैट से 2.25 करोड़ के 2000 रुपए के नए नोट जब्त, आईटी टीम पर महिला ने छोड़े कुत्ते

नकदी की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बुधवार को भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की कार्रवाई जारी रखी। देश में कालेधन को सफेद करने के मामले में सबसे अधिक बदनाम बेंगलूरु शहर से इस कार्रवाई के दौरान फिर एक बार अघोषित 2.89 करोड़ रुपए बरामद किए गए।




आयकर विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यशवंतपुर स्थित एक अपार्टमेंट में छापा मारकर कुल बरामद 2.89 करोड़ रुपए बरामद किए गए। बरामद रकम में से 2.25 करोड़ रुपए 2000 के नोटों की शक्ल में थे। इस संदर्भ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। छापा मारने पहुंचे आयकर अधिकारियों को उस वक्त अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ा जब अपार्टमेंट में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने अपने दो कुत्तों को आयकर अधिकारियों पर छोड़ दिया।




आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 12 दिसम्बर को ही यशवंतपुर स्थित एक अपार्टमेंट में बेहिसाब नकदी होने की सूचना मिली थी। इस आधार पर विभाग ने अपार्टमेंट पर छापा मारा। इस दौरान संपत्ति की रक्षा कर रही बुजुर्ग महिला ने सहयोग करने से इनकार कर दिया और अपने दो कुत्ते उन पर छोड़ दिए। बार-बार कहने पर भी कुत्तों को नियंत्रित नहीं किया।




अपार्टमेंट के अन्य लोगों तथा पुलिस के सहयोग से आयकर अधिकारियों ने किसी तरह घर के अंदर प्रवेश किया। एक कमरा बंद मिला, जिसे उन्होंने खोलने के लिए कहा। पूछताछ के दौरान पता चला कि एक आदमी अल-सुबह वहां आया था। अधिकारियों ने उसे बुलवाया और कमरा खुलवाकर रकम बरामद कर ली।




इस बीच पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने पहले अधिकारियों को बरगलाया और बताया कि यह सारी राशि नजदीक के ही एक क्लब की है। जब आयकर अधिकारी क्लब पहुंचे और पूछताछ की तो बात झूठी निकली। इसके बाद उसने स्वीकार कर लिया कि यह उसी की रकम है और यह अघोषित है। विभाग ने व्यक्ति की पहचान उजागर करने से मना किया है। सारी रकम बरामद कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

जैसलमेर । विश्वविख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में एयरटेल द्वारा अपनी 4 जी इंटरनेट सेवाओं का भव्य शुभारंभ

जैसलमेर ।    विश्वविख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में एयरटेल द्वारा अपनी 4 जी इंटरनेट सेवाओं का भव्य शुभारंभ 


सबसे बड़ी निजी मोबाईल कंपनियों में से एक एयरटेल द्वारा अपनी 4 जी इंटरनेट सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया गया। शहर के प्रमुख हनुमान चैराहे पर एक भव्य व गरिमामय समारोह में विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल व नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमति कविता कैलाश खत्री व शहर कोतवाल एस.एच.ओ बुद्वाराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस सेवा की शुरूआत की गई व एयरटेल 4जी मोटरसाईकिल, उंट रैली को हरी झण्डी दिखाकर अतिथियों ने रवाना किया।

इस अवसर पर एयरटेल जोधपुर जोन के झेड.बी.एम प्रियवृतसिंह चैहान, झेड.एस.एम विशाल माहेश्वरी, टेरिटरी मेनेजर अभिषेक शर्मा व स्थानीय वितरण विपुल हर्षद भाटिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, रिटेलर व प्रमुख लोग उपस्थित थे। समारोह के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने आगन्तुकों का स्वागत किया गया व उन्हें कंपनी की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया इस दौरान बाकयदा 4जी नटवर्क शुरूआत का केक काटकर सेलीब्रेशन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एयरटेल के अधिकारियों ने आगन्तुकों को 4जी नेटवर्क के संबंध में जानकारी देते हुवे बताया कि कंपनी वर्तमान उपभोक्ताओं की 2जी व 3जी सिम को 4जी में निशुल्क बदल रही हैं, इसके लिये उपभोक्ता को नजदीकी विक्रेता के पास जाकर 4जी की नई सिम निशुल्क लेकर उस सिम से एक मैसेज करना होगा 121 पर, केवल 10 मिनिट में उपभोक्ता की नई सिम स्वतः ही एक्टीवेट हो जायेगी। एयरटेल द्वारा उपभोक्ता को 4जी सिम के साथ 2 जी.बी डाटा भी निशुल्क दिया जा रहा हैं जैसे ही नयी 4 सिम एक्टीवेट होगी ग्राहक को 52122 पर केवल मिस्डकाॅल करना होगा जिससे 2 जी.बी डाटा मुफ्त मिलेगा।

कंपनी के अधिकारियों ने एयरटेल द्वारा देश के कैशलैस की ओर बढ़ते कदम के अन्तर्गत हाल ही में शुरू की गई एयरटेल पेमेन्ट बैंकिंग सेवा की चर्चा करते हुवे बताया कि इस अनूठी सेवा की शुरूआत देश मंे सर्वप्रथम राजस्थान से की गई है। ये मनी बैंकिंग सेवा पूरी तरह बैंक की कार्यप्रणाली की तरह हैं इसमें उपभोक्ता अपने आधार कार्ड के जरिये जीरो बैलेन्स पर अपना खाता खो सकता हैं जमाबंदी पर उसे 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलता रहेगा।

उपभोक्ता नजदीकी किसी भी रिटेलर के यहां जाकर अपने खाते में न केवल राशि जमा करवा सकेगा वरन विड्राॅअल भी कर सकेगा। इसके अलावा मोबाईल से अपने बैंक खाते के जरिये सभी प्रकार के भुगतान भी कर सकेगा।

अधिकारियों ने बताया कि एयरटेल 4जी सेवा जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ सम के रेतीले टीलों पर भी उपलब्ध हो रही है। गुरूवार को बाड़मेर व पोकरण में इस सेवा की शुरूआत की जा रही है।

कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के लिये कई आकर्षक योजनाएं शुरू की गई हैं कई प्रकार के सस्ते वाॅईस काॅलिंग व डाटा प्लान निकाले गये है। जिसमें 348 के रिचार्ज पर असीमित काॅल पूरे भारत में व 1 जी.बी. डाटा एक माह तक के लिये वेलिड हैं अन्य और कई सस्ते प्लान जारी किये गये है।

जैसलमेर,राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को



जैसलमेर,राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को
राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री लोहिया अच्छा काम ठोस परिणाम विकास प्रदर्षनी का करेगें उद्घाटन

लोहिया ने देखी जिला स्तरीय समारोह की व्यवस्थाएं

विकास प्रदर्षनी एवं जिला स्तरीय समारोह की सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर, 14 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘‘ जिला विकास प्रदर्षनी एवं जिला स्तरीय समारोह का आयोजन गुरूवार, 15 दिसंबर को प्रातः 11 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री मेघराज लोहिया गुरूवार को प्रातः 11 बजे ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘‘ जिला विकास प्रदर्षनी का विधिवत् उद्घाटन करेगें। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेगंे।

राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री लोहिया ने बुधवार को सांय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला प्रषासन द्वारा जिला विकास प्रदर्षनी, रोजगार मेला, खादी मेला, सहकार के साथ ही चिकित्सा षिविर के लिए की जा रही व्यवस्थाओं एवं जिला स्तरीय समारोह के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया एवं सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय करने को कहा। उन्होंनंे इस उत्सव में अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए विधायकों को जिले के अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को इसके लिए आहवान करने की बात कही। इस दौरान जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास भी उपस्थित थे। श्री लोहिया ने जिला कलक्टर से जिला स्तरीय समारोह के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरूवार, 15 दिसंबर को आयोजनीय ‘‘अच्छा काम- ठोस परिणाम‘‘ के साथ ही जिला स्तरीय समारोह, रोजगार मेला, चिकित्सा केम्प इत्यादि की सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई। उन्होंनें बताया कि जिला स्तरीय समारोह में अतिथियों द्वारा ‘‘अच्छा काम-ठोस परिणाम‘‘ जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूनम स्टेडियम में कई विभागों द्वारा स्टाॅले लगाई जाकर तीन वर्ष के दौरान सम्पन्न हुए कार्यो को एलईडी, बेनर एवं अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से प्रदर्षित किया जाएगा।

इस अवसर पर सहकार मेला और खादी मेला तथा रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से समारोह स्थल पर महिलाओं के लिए कैंसर जागरूकता अभियान एवं चिकित्सा षिविर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय पर होड्रिग, बैनर एवं पोस्टर आदि भी लगा दिए गए है।

उन्होंनें बताया कि इसी तरह खेल प्रतियोगितायें एवं राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगषिप योजनाओं पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण एवं प्रष्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित समारोह के दौरान की जाएगी।

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय समारोह के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्व नागरिको, आमजन के साथ ही राजकीय विभागों के अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर समारोह की शोभा बढावें।

----000----

राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में फ्लेगषिप योजनाओं की ग्राम पंचायत तक जानकारी देने के लिए सुराज एक्सपे्रस मोबाईल प्रचार वेन गांवों के लिए रवाना,

योजनाओं का करेगें प्रचार-प्रसार, नुक्कड नाटक का भी होगा आयोजन

जैसलमेर, 14 दिसम्बर। राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सूचना एंव जन सम्पर्क निदेषालय द्वारा राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं से सुसज्जित सुराज एक्सप्रेस मोबाईल प्रचार वेन बुधवार को जैसलमेर पंहुच गई। यह मोबाईल वेन जिले के प्रत्येक ग्राम पंचातय में राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं के साथ ही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जाकनारी ग्रामीण जनता तक पंहुचाएगी। इस वेन के साथ नुक्कड नाटक एवं कलाजत्था भी साथ रहेगा जो ग्राम पंचायतों में नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी देगें।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि बुधवार, 14 दिसंबर को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायतों के लिए रवाना हो गई। उन्होंनंे बताया कि गुरूवार को यह मोबाईल वेन पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत अमरसागर व बडाबाग में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। यह मोबाईल वेन 16 दिसंबर को ग्राम पंचायत बरमसर व काठोडी, 17 दिसंबर को देवा एवं बोहा, 18 दिसंबर को खींया एवं पारेवर, 19 दिसंबर को मोकला व खींवसर में योजनओं की जानकारी ग्रामीणों तक पंहुचाऐगें। उन्होंनें बताया कि मोबाईल वेन के लिए पंचायत समितिवार कार्यक्रम बना दिया है एवं संबंधित विकास अधिकारियों को मोबाईल वेन से ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार की फ्लेगषिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी का प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देष दिए है।

----000----

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण
जैसलमेर, 14 दिसम्बर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड़ ने रेल्वे स्टेशन के सामने तथा हनुमान चैराहा पर संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सुधार के निर्देश दिए।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गरीब लोगों के लिए ठंड से बचाव के लिए सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर प्रभारी संचालक मंगलाराम को कचरा पात्र लगाए जाने तथा महिला एवं पुरूषों के लिए अलग - अलग शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बिजली व्यवस्था की जानकारी लेने पर अस्थायी कनेक्शन होने को लेकर मजिस्ट्रेट साहिबा ने तुरंत बिजली के स्थायी कनेक्शन लगवाने के भी निर्देश दिए।

रेल्वे स्टेशन के पास कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों से बातचीत करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने लोगों को कहा कि उन्हंे आवश्यकता होने पर वे रैन बसेरा में रात्रि में ठंड से अपना बचाव कर सकते हैं और यह सरकार की तरफ से निःशुल्क है अतः लोगों को इस ठंड में इन रैन बसेरों का लाभ लेना चाहिए। पीने के पानी की व्यवस्था जांच में पानी की व्यवस्था माकूल पाई गई। रैन बसेरों में चारपाई, रजाई, कंबल - बिस्तर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाए गए।

राज्य सरकार के तीन वर्ष के उपलक्ष्य मंे आज बाड़मेर में होंगे कई कार्यक्रम



राज्य सरकार के तीन वर्ष के उपलक्ष्य मंे आज बाड़मेर में होंगे कई कार्यक्रम

-जिला स्तरीय मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम मंे


बाड़मेर, 14 दिसंबर। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरूवार को बाड़मेर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। आदर्ष स्टेडियम मंे राज्य सरकार की उपलब्धियांे पर आधारित ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘ विषयक जिला विकास प्रदर्षनी भी लगाई जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की समुचित तैयारियां कर ली गई है। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह मंे सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजयसिंह, राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी, जिला प्रभारी एवं जोधपुर जेडीए चैयरमैन महेन्द्रसिंह राठौड़, जिले के समस्त विधायकगण, यूआईटी चैयरमैन डॉ.प्रियंका चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय पर गुरूवार से ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘‘ जिला स्तरीय प्रदर्षनी लगाई जाएगी। इसमें कई विभागों द्वारा स्टॉले लगाई जाकर तीन वर्ष के दौरान किए गए कार्यो को एलईडी, बैनर एवं अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से प्रदर्षित किया जाएगा। गुरूवार को मुख्य समारोह के दौरान अतिथियांे की ओर से प्रदर्षनी के उदघाटन के उपरांत बाड़मेर जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। इस दौरान आम सभा का भी आयोजन होगा। इसके उपरांत सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजयसिंह, राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी पत्रकारांे से बातचीत के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियांे संबंधित जानकारी देंगे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि मुख्य समारोह स्थल पर गुरूवार को सहकार एवं खादी मेला तथा रोजगार मेला भी आयोजित होगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से समारोह स्थल पर कैंसर जागरूकता अभियान एवं चिकित्सा षिविर लगाया जाएगा। गुरूवार शाम 6 बजे से आदर्ष स्टेडियम मंे सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसमंे ख्यातिनाम कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत अटल सेवा केन्द्रों पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ जिले में मोबाइल वेन के माध्यम से कला जत्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार की उपलब्धियांे पर आधारित होड्रिग, बैनर एवं पोस्टर आदि भी लगाए गए हैं। उन्होंनें बताया कि इसी तरह खेल प्रतियोगितायें एवं राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगषिप योजनाओं पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण एवं प्रष्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित करने के जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए गए है। उन्हांेनें बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रांे की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि मोबाईल वेन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कला जत्था के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सुराज रथ मोबाइल वैन को आदर्श स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि विकास पखवाडे के तहत जिले में प्रमुख स्थानों पर शिलान्यास एवं उद्घाटन के कार्यक्रम भी किये जायेगें। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाड़मेर की ओर से राज्य सरकार से प्राप्त विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं तीन साल की उपलब्धियों पर आधारित तैयार प्रचार सामग्री का वितरण ग्राम पंचायत स्तर तक विकास अधिकारियों के माध्यम से करवाया गया है। इधर, जोधपुर जेडीए के चैयरमैन महेन्द्रसिंह राठौड़ ने जिला स्तरीय समारोह के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा से जानकारी ली। उन्हांेने जिला स्तरीय समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिष्चित करने को कहा। इस दौरान यूआईटी चैयरमैन डॉ. प्रियंका चौधरी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष कैलाष कोटडि़या, बालाराम मूढ़,तनेराजसिंह भी उपस्थित रहे।

होगा फिल्मांे का प्रदर्षनः राज्य सरकार की तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियांे पर आधारित लघु फिल्मांे का प्रदर्षन किया जाएगा।

लाभार्थियांे को होंगे कार्ड वितरितः जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान भामाषाह कार्ड एवं अन्य योजनाआंे के लाभार्थियांे को कार्ड एवं चैक वितरित किए जाएंगे।

तैयारियांे का जायजा लियाः आदर्श स्टेडियम मंे जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियांे का जेडीए के चैयरमैन महेन्द्रसिंह राठौड़, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, यूआईटी चैयरमैन डॉ. प्रियंका चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने जायजा लिया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को समुचित पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।

एक सप्ताह तक लगेंगे षिविरः राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे 16 दिसंबर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच षिविर, 17 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, 18 को कौषल विकास एवं आजीविका मिषन, 19 को आयुर्वेद एवं षिक्षा विभाग, 20 को कृषि एवं उद्यानिकी, 21 को जोधपुर डिस्काम तथा 22 दिसंबर को रसद विभाग की ओर से षिविर लगााया जाएगा।

ग्वादर पोर्ट पर PAK की स्पेशल फोर्स, 3 लाख Cr के कॉरिडोर के लिए चीन भी भेजेगा नेवी

ग्वादर पोर्ट पर PAK की स्पेशल फोर्स, 3 लाख Cr के कॉरिडोर के लिए चीन भी भेजेगा नेवी
ग्वादर पोर्ट पर PAK की स्पेशल फोर्स, 3 लाख Cr के कॉरिडोर के लिए चीन भी भेजेगा नेवी, international news in hindi, world hindi news

इस्लामाबाद.पाकिस्तान ने ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स (TF-88) तैनात कर दी है। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (JCSC) और सेना के सीनियर ऑफिसर्स की मौजूदगी में मंगलवार को पोर्ट पर TF-88 को तैनात किया गया। JCSC के चेयरमैन जुबैर महमूद हयात ने कहा कि ग्वादर पोर्ट चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) का ताज है। उन्होंने कहा कि ग्वादर पोर्ट के जरिए पाकिस्तान की इकोनॉमी तेजी से बढ़ेगी। बता दें कि 3 लाख करोड़ के इस कॉरिडोर की सिक्युरिटी के लिए चीन के नेवी शिप्स भी ग्वादर पर तैनात होंगे। ड्रोन और लेटेस्ट हथियारों से लैस है TF-88...

- जनरल जुबैर महमूद हयात ने कहा, स्पेशल सिक्युरिटी डिवीजन के साथ TF-88 ग्वादर पोर्ट की निगरानी करेगी।

- उन्होंने कहा कि, "इकोनॉमिक कॉरिडोर की निगरानी के लिए लगाई गई TF-88 ड्रोन और लेटेस्ट हथियारों से लैस है।'

- ग्वादर पोर्ट CPEC का प्रमुख हिस्सा है और ये अब पूरी तरह से खुल गया है।

- CPEC 3000 किलोमीटर लंबा है और पाकिस्तान-चीन मिलकर इस कॉरिडोर को बना रहे हैं।

सिक्युरिटी में चीन की नेवी भी

- पाकिस्तान के अखबार "द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक ग्वादर बंदरगाह और 3 लाख करोड़ की लागत से बने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर की सिक्युरिटी में चीन अपने नेवी शिप तैनात करेगा।

- अफसर के मुताबिक, पाकिस्तान, ग्वादर पर स्पेशल स्क्वॉड्रन भी तैनात करेगा।

- "पाकिस्तान नेवी अपने स्पेशल स्क्वॉड्रन के लिए चीन और तुर्की से सुपरफास्ट शिप खरीदने के बारे में सोच रही है।'

क्या फायदा है चीन को

- CPEC अरब सागर में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनजियांग से जोड़ेगा।

- इस कॉरिडोर से चीन तक क्रूड ऑयल की पहुंच आसान हो जाएगी। चीन इम्पोर्ट होने वाला 80% क्रूड ऑयल मलक्का की खाड़ी से शंघाई पहुंचता है।

- अभी करीब 16 हजार किमी रास्ता है, लेकिन CPEC से ये दूरी 5 हजार किमी घट जाएगी।

- चीन अरब सागर और हिंद महासागर में पैठ बनाना चाहता है।

- ग्वादर पोर्ट पर नेवी ठिकाना होने से चीन अपने बेड़े की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के लिए ग्वादर पोर्ट का इस्तेमाल कर सकेगा।

- इसके चलते ग्वादर चीन के नेवी मिशन के लिए काफी फायदेमंद है।

पाकिस्तानी पत्नी को कच्छ में नहीं मिली एंट्री, 12 दिन होटल में रहकर अपने देश लौटी

पाकिस्तानी पत्नी को कच्छ में नहीं मिली एंट्री, 12 दिन होटल में रहकर अपने देश लौटी
Pakistani Wife No Entry In Kuchchha

भुज.गुजरात के भुज में रहने वाले अल्ताफ पालेजा नाम के शख्स की पत्नी सिद्रा करीब 8 महीने से पाकिस्तान में अपने मायके में है। अल्ताफ-सिद्रा की शादी को ढाई साल हो चुका है। बेटा भी है। लेकिन भुज में पाकिस्तानियों को एंट्री नहीं है। लिहाजा, पिछली बार सिद्रा जब फैमिली के साथ कच्छ आई तो 12 दिन होटल में रुकी। फिर पाकिस्तान लौट गई। भाभी भी पाकिस्तानी लेकिन वो 6 साल से भुज में…

- अल्ताफ ने  बताया- मैं भुज में रहता हूं। पत्नी का नाम सिद्रा है। वो पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है। ढाई साल पहले शादी हुई। बेटा भी है। आठ महीने पहले पत्नी फैमिली के साथ गुजरात आई। लेकिन भुज नहीं आ सकी।

- अल्ताफ ने आगे कहा- पत्नी का वीजा कंडीश्नल था। उसमें शर्त थी कि कच्छ बॉर्डर एरिया होने की वजह से सेंसटिव है। इसलिए, वहां वो नहीं जा सकते। पाकिस्तान में इंडियन हाईकमिशन ने भी साफ कहा था कि सिद्रा की फैमिली भुज नहीं जा सकती।

- अल्ताफ अपनी फैमिली को लेकर कच्छ के करीब मोरबी पहुंचे। वहां ससुराल वालों के साथ होटल में रुके। बाद में सिद्रा और उसका परिवार पाकिस्तान लौट गया। इस बात को आठ महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है।

- हैरानी की बात ये है कि अल्ताफ की भाभी भी पाकिस्तान की ही नागरिक है लेकिन वो छह साल से भुज में रह रही है।

कच्छ के सांसद ने लिखी थी चिट्ठी

अल्ताफ के मुताबिक- अथाॅरिटी के पास मेरी पत्नी को कच्छ में एंट्री ना देने की कोई ठोस वजह नहीं है। कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा ने भी इंडियन हाईकमिशन को पाकिस्तानी नागरिकों को भुज जिले में रहने की परमिशन के लिए लेटर लिखा था।

- अल्ताफ का कहना है कि उसने कई महीनों से बेटे का चेहरा तक नहीं देखा।

बदल दिया गया पुराना सिलेबस, नए सत्र में मिलेंगी 10वीं, 12वीं की नई पुस्तकें

बदल दिया गया पुराना सिलेबस, नए सत्र में मिलेंगी 10वीं, 12वीं की नई पुस्तकें

बदल दिया गया पुराना सिलेबस, नए सत्र में मिलेंगी 10वीं, 12वीं की नई पुस्तकें
अजमेर.पूर्ववर्ती सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया था। भाजपा की नई सरकार ने इस पाठ्यक्रम के स्थान पर अपना नया पाठयक्रम लागू करने का फैसला लिया। पाठ्यक्रम में बदलाव का जिम्मा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपा गया।

बोर्ड ने कक्षा 9वीं व 11वीं के पाठ्यक्रम बदल दिए हैं और नए पाठ्यक्रम के आधार पर पाठ्यपुस्तकें भी वर्तमान सत्र में स्कूलों तक पहुंच गई हैं। अब नए सत्र से बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं की नई पुस्तकें प्रदेश के विद्यार्थियों को मिलेंगी।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने बताया कि बोर्ड को सरकार ने पाठयक्रम नवीनीकरण और पुस्तक लेखन का कार्य सौंपा था। कक्षा 9वीं और 11वीं की पाठ्यपुस्तकें पूर्व में ही जारी हो चुकी हैं। 10वीं की छह पुस्तकें और 12वीं की विभिन्न विषयों की पुस्तकें तैयार कराई जा चुकी हैं। कुल 57 पाठ्यपुस्तकें तैयार कराई गई हैं। इनमें से 27 पुस्तकें बोर्ड ने तैयार करा कर राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल को भेज दी हैं। शेष 20 पुस्तकें भी जल्द ही पाठ्य पुस्तक मंडल को पहुंच जाएंगी। नए सत्र में विद्यार्थियों को दोनों ही कक्षाओं की नई पुस्तकें उपलब्ध हो सकेंगी।

दौसा ACB टीम को देखकर AEN ने गटर में रुपए फेंके, टीम ने ऐसे दबोचा

दौसा ACB टीम को देखकर AEN ने गटर में रुपए फेंके, टीम ने ऐसे दबोचा

दौसा।राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार दोपहर बिजली निगम कार्यालय के एक एईएन को सरकारी आवास में दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। टीम एईएन को जैसे ही घर से बाहर गाड़ी में बिठाकर साथ ले जाने लगी, तो एईएन के परिचितों ने गाड़ी को घेर एईएन को एसीबी के कब्जे से छुड़ाकर बाइक पर बिठाकर एक जने के साथ मौके से भगा दिया। यह है पूरा मामला...

- हालांकि की टीम ने भागे एईएन देशराज मीना का पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसीबी के एएसपी ने थाने में मामला दर्ज कराया है।

- एसीबी एडिशनल एसपी के.के.शर्मा ने बताया कि मंगलवार को परिवादी विजयसिंह मीना ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि दौसा जिले के सिकराय कस्बे में उसके प्लाट पर कमर्शियल श्रेणी के थ्री फेज बिजली कनेक्शन का मीटर खराब होने के बाद से प्लेट रेट पर बिल जारी किया जा रहा था।

- इसके बाद उसने नए मीटर लगाने के लिए निगम कार्यालय में रसीद भी कटवा ली थी, लेकिन निगम ने नया मीटर नहीं लगाया।

- इसके बाद एक दिन निगम के एईएन देशराज मीना ने मौके पर पहुंचकर मीटर नहीं होने की बात कहकर फोटो लेते हुए बिजली चोरी करने पर वीसीआर भरने की चेतावनी दी।

- जिस पर एईएन और परिवादी के बीच 15 हजार में वीसीआर नहीं भरने को लेकर सौदा तय हो गया। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद मंगलवार को ही चार हजार रुपए एईएन को परिवादी ने दे दिए। बाकी रुपए बुधवार को देना तय हुआ।

- जिसका टीम ने सत्यापन करवा लिया। एएसपी शर्मा ने बताया कि बुधवार को परिवादी को दो-दो हजार के पांच नोट देकर एईएन को देने के लिए भेज दिया।

- परिवादी ने दोपहर करीब एक बजे आवास में बैठे एईएन को जैसे ही रुपए दिए तो परिवादी के इशारे पर एसीबी की टीम पहुंच गई।

ऐसे गटर में फेंक दिए रुपए

- टीम को आता देख आवास का दरवाजा अंदर से बंद कर रुपए गटर में फेंक दिए। टीम ने दरवाजा तोड़कर गटर में फेंके रुपए बरामद कर एईएन को दबोच लिया।

- इसके बाद टीम जैसे ही एईएन गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगी तो बाहर जमा लोगों ने गाड़ी को घेर लिया तथा एईएन को जबरदस्ती छुड़ाकर बाइक पर बिठाकर भगा दिया। टीम ने एईएन का पीछा भी किया। लेकिन सफलता नहीं मिली।




थाने पहुंची एसीबी की टीम

- रिश्वत प्रकरण में एईएन को गिरफ्तार करने के बाद लोगों द्वारा भगाने के बाद एएसपी शर्मा के साथ एसीबी की टीम दोपहर करीब दो बजे मानपुर थाने पहुंच गई तथा मामले से थाना पुलिस को अवगत कराया।

- एएसपी ने बताया कि थाने में एईएन को भगाने में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बाड़मेर के श्री लाखाराम से संवाद



मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बाड़मेर के श्री लाखाराम से संवाद
जयपुर/बाड़मेर, 14 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि 8 रूपए में खाना तथा 5 रूपए में नाश्ता देने की अन्नपूर्णा रसोई योजना को पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। श्रीमती राजे ने कहा कि हमने 12 जिलों के लिए यह योजना शुरू की है, आगे हम इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे।

श्रीमती राजे राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी के फोन-इन कार्यक्रम के जरिए प्रदेष की जनता से सीधा संवाद कर रही थीं। करीब एक घंटे के इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से लोगों ने श्रीमती राजे से सवाल किए, अपने सुझाव दिए और अपनी समस्याएं भी बताई। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की सराहना भी की।


बाड़मेर के श्री लाखाराम से संवाद

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से लोगों की समस्याओं का घर बैठे समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर करीब 8 लाख शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का निस्तारण प्रभावी रूप से किया गया है।

श्रीमती राजे ने यह जानकारी बुधवार को आकाशवाणी से फोन-इन-कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों के साथ किए गए सीधे संवाद के दौरान बाड़मेर के श्रोता श्री लाखाराम के सवाल पर दी। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से शिकायतों का प्रभावी और त्वरित निस्तारण हो, इसके लिए हमने काॅल सेंटर की व्यवस्था की है, जहां से शिकायतों के निस्तारण को चैक किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिकायतों का लगातार वेरीफिकेशन भी किया जाता है। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए मोबाइल वैन शुरू किए जाने के सुझाव पर विचार करने का आश्वासन भी दिया।