अय्याश पति 5 बार कर चुका था शादी, छठी के लिए पांचवीं का किया ये हाल
गुड़ाबांदा (जमशेदपुर)।आपने कभी सुना है कि कोई इंसान अपनी हवस के लिए पांच/छह बार शादी करता होगा। अपनी अय्याशी के लिए कोई इस हद तक जा सकता है कि दूसरी शादी के लिए पत्नी को बेरहमी से मारता-पीटता हो और उनकी हत्या तक कर दे। ऐसा ही एक सनसनी फैलाने वाला मामला जमशेदपुर के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां एक पति ने छठी शादी के लिए पांचवीं पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी को डंडे से तब तक पीटता रहा जब तक....
- गुड़ाबांदा में मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी खैरी पातर (35 वर्ष) की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
- बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने और शव को जब्त कर लिया।
- मृतका की मां गौरी के बयान के आधार पर गुड़ाबांदा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
- पुलिस ने आरोपी पति रामचंद्र पातर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डंडे से पीटकर की हत्या
- मंगलवार की रात रामचंद्र पातर ( 51 वर्ष) से उसकी पत्नी खैरी पातर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
- उसके बाद शराब के नशे में रामचंद्र अपनी पत्नी को डंडे से तब तक पिटाई करता रहा जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गई।