मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

जयपुर।राजस्थान के धौलपुर MLA बीएल कुशवाहा की विधानसभा सदस्‍यता समाप्‍त

जयपुर।राजस्थान के धौलपुर MLA बीएल कुशवाहा की विधानसभा सदस्‍यता समाप्‍त

 राजस्थान के धौलपुर MLA बीएल कुशवाहा की विधानसभा सदस्‍यता समाप्‍त
विधानसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी कर धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बी. एल. कुशवाहा की विधानसभा की सदस्‍यता समाप्‍त कर दी है। विधानसभा सचिव पृथ्‍वीराज द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना में कुशवाहा को भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी सहपठित धारा 302 में आजीवन कारावास एवं 10 हजार रूपये का आर्थिक दण्‍ड दिए जाने के परिणाम स्‍वरूप दोष सिद्धी की तिथि 8 दिसम्‍बर 2016 से विधानसभा की सदस्‍यता समाप्‍त कर दी गई है। 

उन्‍होंने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 191(1)(द्ग)सहपठित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 की धारा 8 के अन्‍तर्गत निरर्हित किया जाकर कुशवाहा की सदस्‍यता समाप्‍त की गई है। 

कुशवाहा की सदस्यता समाप्त होने की वजह से अब विधानसभा में धौलपुर का स्‍थान रिक्‍त हो गया है और विधायकों की संख्‍या 199 रह गई है। 

हैदराबाद।हैदराबाद दोहरे धमाके में यासीन भटकल सहित हिजबुल के 5 आतंकी दोषी करार, 18 को सुनार्इ जाएगी सजा



हैदराबाद।हैदराबाद दोहरे धमाके में यासीन भटकल सहित हिजबुल के 5 आतंकी दोषी करार, 18 को सुनार्इ जाएगी सजा

हैदराबाद दोहरे धमाके में यासीन भटकल सहित हिजबुल के 5 आतंकी दोषी करार, 18 को सुनार्इ जाएगी सजा
हैदराबाद के दिल सुखनगर में साल 2013 में हुए दोहरे बम विस्फोट में एक विशेष अदालत ने मंगलवार को पांच आरोपियों को दोषी ठहराया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के पांचों आतंकवादियों को सजा सुनाने के लिए 18 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है।


विस्फोट मामले में दोषी पाए गए पांचों अभियुक्तों में असदुल्लाह अख्तर उर्फ हादी, यासीन भटकल उर्फ मोहम्मद अहमद सिद्दीबप्पा, तहसीन अख्तर उर्फ मोनू, पाकिस्तानी नागरिक जिया उर रहमान उर्फ वकास तथा एजाज शेख शामिल हैं।

हैदराबाद के दिलसुख नगर इलाके में 21 फरवरी, 2013 को दोहरा विस्फोट हुआ था, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 130 लोग घायल हो गए थे। मामले की जांच करने वाली एनआईए ने कहा कि विस्फोट की साजिश इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने रची थी।







इस मामले में छह आरोपियों में से एजेंसी पांच को ही गिरफ्तार कर पाई है। मुख्य आरोपी रियाज भटकल उर्फ शाह रियाज अहमद मोहम्मद इस्माइल शाहबंडारी अभी तक फरार है।




मामले की सुनवाई पिछले एक साल से शहर के बाहरी इलाके में स्थित चेरलापल्ली केंद्रीय कारा की विशेष अदालत में चल रही थी, जहां पांचों आरोपी वर्तमान में कैद हैं। एनआईए ने मामले में 158 गवाहों को पेश किया, कुल 201 सबूत जब्त किए तथा 500 दस्तावेजों को पेश किया।




विस्फोट के छह महीने बाद यासीन भटकल तथा असदुल्लाह अख्तर को नेपाल की सीमा के निकट बिहार के एक इलाके से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और एजेंसी ने पांचों आरोपियों के खिलाफ दो आरोप पत्र दाखिल किए।







उल्लेखनीय है कि दिलसुखनगर में 21 फरवरी, 2013 को एक भीड़भाड़ वाले इलाके में 100 मीटर की दूरी पर दो विस्फोट हुए थे।

सीकर.सीकर में फिर हैवानियत : 4 साल की मासूम से रेप कर उसे दीवार के पार फेंका, पता लगने पर खौल उठा लोगों का खून



सीकर.सीकर में फिर हैवानियत : 4 साल की मासूम से रेप कर उसे दीवार के पार फेंका, पता लगने पर खौल उठा लोगों का खून
सीकर में फिर हैवानियत : 4 साल की मासूम से रेप कर उसे दीवार के पार फेंका, पता लगने पर खौल उठा लोगों का खून

सितम्बर 2015 की रात को सीकर शहर स्थित कल्याण सर्किल पर मां के साथ सो रही चार साल की मासूम का अपरहण व रेप जैसे मामले से सीकर एक फिर शर्मसार हुआ है। इस बार घटना मंगलवार को जिले के अजीतगढ़ थाना इलाके के गांव गढ़टकनेत में हुई है।




यहां पर दोपहर को चार साल की बच्ची से एक युवक ने दुष्कर्म किया है। बच्ची को अजीतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। अजीतगढ़ पुलिस के अनुसार बच्ची आंगनबाड़ी केन्द्र से पढ़कर बच्ची घर लौट रही थी। इस दौरान उनके पड़ोस का 25 वर्षीय युवक उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने गांव की एक धर्मशाला में ले गया। वहां पर उसने उसका रेप करके उसे दीवार के बाहर फेंक दिया और भाग गया।







आस-पास के लोगों ने बच्ची का यह देखा तो उन्हें माजरा समझते देर नहीं लगी। वहीं बदहवाश हालात में मिली बच्ची ने यह सब करने वाले युवक का नाम हंसा बताया।







इसके बाद लोगों ने बच्ची को अजीतगढ़ के अस्पताल में पहुंचाया। यहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी कुशाल सिंह व अजीतगढ़ थानाधिकारी मंगलराम मौके पर पहुंचे। हंसा नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जालोर सभी वर्ग के मानवधिकारों का ध्यान रखना होगा - टाटिया राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक



जालोर सभी वर्ग के मानवधिकारों का ध्यान रखना होगा - टाटिया

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक


जालोर 13 दिसम्बर - राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जिसमें जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, डिस्कांम, चिकित्सा, कोषालय एवं पुलिस आदि विभागों से सम्बन्धित कार्यो की विस्तार से समीक्षा करने के साथ ही मानवधिकार आयोग से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों में परिवादियों के पक्ष को सुना वही उपस्थित परिवादियों से रूबरू होते हुए उनके ज्ञापन भी लियें।

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया ने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों एवं कत्र्तव्यों का ध्यान रखते हुए अपने से सम्बन्धित अन्य व्यक्तियों के मानवधिकारों की भी रक्षा करें। मानव अधिकार एक सामाजिक कार्य है जिसके लिए सभी वर्ग के लोगों के मानवधिकारों का ध्यान रखना होगा तथा इसे एक आन्दोलन बनाना होगा तभी हम सब मानवधिकार के मूल उद्देश्य की रक्षा कर पायेगें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग की मानवधिकारों से सम्बन्धित कोई परेशानी होतो वे निःसंकोच बताये ताकि उसका समाधान किया जा सकें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वे मांगी जाने वाली सूचना का सम्प्रेषण तत्काल करें तथा अपने कार्य में पूर्णतया पारदर्शिता रखें ताकि कम से कम परेशानी हो सकें।

उन्होनें बैठक में सर्वप्रथम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ज्योति प्रकाश अरोडा से जिले में संचालित छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं यथा पानी, शौचालय, भोजन, राशन सामग्री, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, अध्ययन सामग्री एवं गणवेश तथा वार्डन आदि की विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि वे छात्रावासों में अध्ययन कर रहे बच्चों की आॅखों की जांच के लिए आवश्यक जांच शिविर लगाये ताकि पीडित बालक की यथा समय में मदद की जा सकें तथा संचालित छात्रावासों का निर्धारित समय में निरीक्षण आदि की भी सुनिश्चिता करें। उन्होने बैठक में छात्रा-छात्राओं की बकाया छात्रावृत्ति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित छात्रा एवं शिक्षण संस्थान से भी सम्पर्क कर लम्बित छात्रावृत्ति का भुगतान करवायें।

उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना से जिले में संचालित केजीबी छात्रावासों की भी विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि छात्रावासों में सर्दी की ऋतु में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं के स्नान के लिए गर्म पानी की समस्या रहती है जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एस.के. चैहान को निदेशित किया कि एड्स पीडित लोगों के लिए दवाईयाॅ आदि की सुनिश्चिता करें। उन्होनें डिस्कांम के अधिशाषी अभियन्ता हेमन्त संकलेचा से जिले में बकाया विधुत कनेक्शनों की विस्तार से जानकारी ली वही कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत से जिले में बकाया पेंशनरों के मामलों के सम्बन्ध में पूछताछ की।

बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने न्यायमूति को बताया कि जिले में पेंशनरों के मामलों के निस्तारण के लिए ़त्रौमासिक बैठके निर्धारित समय पर होती है तथा जिले में लम्बी समय अवधि के बकाया पेंशन नही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने पुलिस प्रशासन से जुडे मामलों तथा कैदियों की पेशियों से सम्बन्धित जानकारी तथा परिसर में कोर्ट हवालात की कमी बताई वही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तनुसिंह चारण ने बताया कि कलेक्ट्रेट के न्यायिक परिसर में जिला सत्रा न्यायालय में नये भवन का शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारभ्भ होने वाला है। बैठक में जेलर अशोक बुटोलिया ने जिला कारागृह से सम्बन्धित जानकारी दी। इस अवसर पर न्यायमूर्ति ने आयोग से सम्बन्धित बकाया प्रकरण में परिवादी तथा अन्य उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें।

इस अवसर पर राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव जे.सी. देसाई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया
जालोर 13 दिसम्बर- राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया ने मंगलवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया तथा परिसर में चल रहे मरम्मत कार्य का अवलोकन करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी जांचा।

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया ने मंगलवार को मध्यान्ह में कलेक्ट्रेट परिसर में बने जिला कारागृह का निरीक्षण किया तथा परिसर में वर्तमान में चल रहे मरम्मत कार्य को देखा। उन्होने निरीक्षण के दौरान वर्ष 2011 में जेल से भागे कैदियों द्वारा तोडी गई लोहे की झालियों बैरक को भी देखा तथा जेल परिसर में वर्तमान सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जेलर अशोक बुटोलिया से पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश भी दियें।

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा तथा जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी साथ थें।

----000---

प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना की कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 13 दिसम्बर -जिले के जनप्रतिनिधियों, कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों को प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यशाला मंगलवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

कार्यशाला में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि वे प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर कृषक हित में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें साथ ही गैर ऋणी कृषकों को अधिकाधिक प्रोत्साहित करें जिससे वे इस महत्वपूर्ण लाभाकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सके। इस अवसर पर इफको टोकिया जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी के तरूण पाण्डे व राकेश वाहर ने पाॅवर पाॅईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला में जिला परिषद सदस्य माधोसिंह व मंगलसिंह सिराना सहित कृषि विभाग के संयुक्त वी.आर. सोलंकी, उप निदेशक बी.एल.पाटीदार, मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबन्धक एम.एस.राठौड, उद्यान विभाग के उप निदेशक जी.एल. कुमावत, कृषि अधिकारी फूलाराम मेघवाल, सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक बी.आर.शर्मा सहित तहसीलदार, सहायक कृषि अधिकारी, गिरदावर तथा कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

---000---

जिला स्तरीय प्रदर्शनी 15 से, आवश्यक तैयारियाॅ पूर्ण
जालोर 13 दिसम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर अच्छा काम -ठोस परिणाम शीर्षक से सात दिवसीय प्रदर्शनी का विधिवत शुभारभ्भ 15 दिसम्बर को किया जायेगा जिसकी आवश्यक तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में 15 दिसम्बर गुरूवार को किया जायेगा जिसमें बहुउदृेशीय सभा कक्ष में विभिन्न प्रमुख विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जिसमें एलईडी द्वारा विकास योजनाओं की जानकारी दिये जाने के साथ बेनर व होडिग्स आदि प्रदर्शित किये जायेगें। उन्होने बताया कि जिला रोजगार विभाग द्वारा रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हैल्थ चिकित्सा शिविर एवं महिलाओं के लिए केंसर जागरूकता शिविर लगाया जायेगा जबकि खादी व ग्रामोद्यान विभाग सहकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅले लगाई जायेगी जबकि सात दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निम्बन्ध, चि़त्राकला व पोस्टर आदि प्रतियोगितयों आदि का भी आयोजन किया जायेगा।

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अभियान के तहत होर्डिग्स एवं बेनर लगाये जायेगे जबकि मोबाईल वेन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कला जत्था के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रदर्शित किये जायेगे। इसी प्रकार विकास पखवाडे के तहत जिले में प्रमुख स्थानों पर शिलान्यास एवं उद्घाटन के कार्यक्रम भी किये जायेगें।

----000---




बाड़मेर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे गुरुवार को होंगे कई आयोजन



बाड़मेर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य

मंे गुरुवार को  होंगे कई आयोजन


-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने 15 दिसंबर को आयोजित होने वाली समारोह की तैयारियांे की समीक्षा की।
बाड़मेर 13 दिसंबर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उनको सौंपे गए कार्याें को बेहतर ढ़ग से निष्पादित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विभागीय तैयारियांे की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को 15 दिसंबर से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे प्रदर्शनी, बैनर, होर्डिंग्स, रोजगार मेला, खेल प्रतियोगिता, चिकित्सा शिविर, निबन्ध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमांे को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में 15 दिसंबर से ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘‘ शीर्षक से जिला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें प्रमुख विभागों की ओर से स्टॉले लगाई जाकर तीन वर्ष के दौरान संपन्न हुए कार्यो को एलईडी, बेनर एवं अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से जीवन्त प्रदर्शन किया जाए। इस अवसर पर सहकार मेला और खादी मेला तथा रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदर्शनी स्थल पर कैंसर जागरूकता अभियान एवं चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के सभी अटल सेवा केन्द्रो पर राज्य सरकारी की जनकल्याणकारी योजनओं की जानकारी देने के साथ जिले में मोबाईल वेन के माध्यम से कला जत्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित आयोजित होंगे। उन्हांेने जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय पर होर्डिग्स एवं बैनर लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने शिक्षा अधिकारियांे को विद्यालयी छात्र-छात्राओं की फ्लैगशिप योजनाओं पर निबन्ध लेखन, चित्रकला, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता भी आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभिन्न योजनाआंे के लाभांवितांे के कार्ड भी वितरण करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह केशलेस इकोनोमी, जन कल्याणकारी योजनाआंे संबंधित सामग्री प्रदर्शित करने को कहा गया। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल ने सामाजिक सरोकार निभाया।।बेटी का विवाह संपन्न करवाया।।


जैसलमेर  ग्रुप फॉर पीपल ने सामाजिक सरोकार निभाया।।बेटी का विवाह संपन्न करवाया।।



जैसलमेर सामाजिक सरोकार निभाते हुए ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर विंग ने कच्ची बस्ती गफूर भट्टा में आर्थिक रूप से बेहद कमजोर और बीमारी से पीड़ित रमेश कुमार भार्गव की बेटी का विवाह सामूहिक शाहयोग से सम्पन कराया।।ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की रमेश कुमार की कमज़ोर आर्थिक स्थति और बीमारी से पीड़ित होने के कारण अपनी बेटी का विवाह करने में कठिनाई महसूस कर रहा था।ऐसे में ग्रुप सदस्य वार्ड पार्षद पर्वत सिंह भाटी ने संयोजक चन्दन सिंह भाटी के समक्ष समस्या रखी।संयोजक ने ग्रुप में सर्वसम्मति से प्रस्तवव पारित करवा इस बेटी का विवाह ग्रुप सदस्यो के सहयोग से कराने का निर्णय लिया।।बाड़मेर जैसलमेर के सभी ग्रुप सदस्यो ने तन मन और धन से सहयोग कर शादी की तैयारियों में जुट गए।यथासंभव शाहयोग शादी में किया।।ग्रुप के इस सामाजिक सरोकार में आमजन ने भी जबरदस्त शाहयोग किया।।बारात के खाने की व्यवस्था हो या रहने ठग।हराने की ग्रुप मेम्बर्स काम करते नजर आये।।ग्रुप मेम्बर्स देवेंद्र सिंह परिहार ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,संजय राहड़,जाकिर हुसैन,अशोक भार्गव ने तीन दिन लगातार व्यवस्थाओ में लगे रहे।।सोमवार की रात्रि में बेटी की शादी धूमधाम से सम्पन कराई,इस अवसर पर




ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,महेश पनपालिया,अनिल शर्मा,देवेंद्र सिंह परिहार,पर्वत सिंह भाटी,मान सिंह देवड़ा,जाकिर हुसैन,संजय राहड़,प्रेम भार्गव,नरेंद्र खत्री,महेंद्र सिंह तेजमालता,डॉे हितेश चौधरी,अमित व्यास,पंकज तंवर,शैतान सिंह देवड़ा,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।ग्रुप सदस्यो ने वर वधू को आशीर्वाद दिया वही उनके माता पिता से मिलकर व्यवस्थाओं पे चर्चा की।ग्रुप अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यो में ग्रुप सदैव तैयार हैं। उन्होंने वधु को अपनी पढाई आगे जारी रखने का सुझाव दिया।।ग्रुप के इस प्रयास की सभी ने भूरी भूरी प्रसंशा की।।ग्रुप अध्यक्ष ने बालिका की शादी में सजयोग करने वाले सभी ग्रुप मेम्बर्स खासकर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,सभापति कविता कैलाश खत्री,बाड़मेर अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,जोगेंद्र सिंह चौहान,हरीश धनदे,अनिल शर्मा,भंवर सिंह साधना,शरद भाटिया,विनोद थानवी,मनीष तंवर,संजय शर्मा,रमेश सिंह इंदा,विवेक भाटिया,नवीन भाटिया,संजय बींझानी,पुखराज सोनी, जितेंद्र खत्री,आदिल भाई,अमित बोहरा,नरेश माली संजय जैन,सहित सभी शाहयोग करने वाले सदस्यो का आभार जताया।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने शास्त्री नगर कच्ची बस्ती में वस्त्र वितरित किये।।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने शास्त्री नगर कच्ची बस्ती में वस्त्र वितरित किये।।

जरूरतमन्दों की सेवा पुनीत कार्य।महिलाऐं आगे आये।।निर्मला जी।।




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग ने मंगलवार शाम को शास्त्री नगर स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र समाज सेविका श्रीमती निर्मला जी सिंगल के आतिथ्य  और ग्रुप सहसंयोजक ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में वितरित किये।।

एडवोकेट निर्मला जी सिंघल ने कहा कि सर्दी के मौसम में इन बस्तियों में बिना वस्त्र के मासूम बच्चे देख कर मन भर आया।उन्होंने कहा कि ग्रुप मानवीय संवेदना का प्रशंसनीय कार्य कर रहा हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप की सकारात्मक सोच का नतीजा है कि स्वतंत्र महिला विंग गठित कर महिलाओं को सेवा कार्य से जोड़ उन्हें अवसर दिया।।ग्रुप सः संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ने कहा कि महिला विंग कम्बल वितरण और वस्त्र वितरण के तय कार्यक्रम के बाद सामाजिक मुद्दों पर कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि महिलाओं को सेवा कार्य करने का बेहतर मंच मिला हैं।।ग्रुप महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान पर अपनी भागीदारी निभाएगा।। महिला विंग की सदस्य हीना माहेश्वरी ,गायत्री छंगाणी ,श्रीमती सुचित्रा , श्रीमती तरुणा ,सहित  महिला सदस्यो ने वस्त्र  वितरित किये 

कच्ची बस्ती में कचरा बीनने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार रहते हैं।ग्रुप द्वारा महिलाओं ,बच्चो और पुरुषों को जरुरत के हिसाब से वस्त्र उपलब्ध कराए गए।।कार्यक्रम में छगन सिंह चौहान,जय परमार,जगदीश माली सहित महिला सदस्यो ने वस्त्र वितरित किये।।

रविवार, 11 दिसंबर 2016

जानिए मंगल का कुंभ राशि में गोचर का प्रभाव, आपकी राशि पर।केसा रहेगा प्रभाव । पढ़िए खास रिपोर्ट

जानिए मंगल का कुंभ राशि में गोचर का प्रभाव, आपकी राशि पर।केसा रहेगा प्रभाव । पढ़िए खास रिपोर्ट 

पंडित विशाल दयानन्द शास्त्री

प्रिय पाठकों, ज्योतिष शास्त्र में मंगल को एक शक्तिशाली ग्रह बताया गया है। मंगल ग्रह महत्वाकांक्षा, आत्मविश्वास और अहंकार आदि का प्रतिनिधित्व करता है। ज्योतिषाचार्य पंडित पंडित विशाल दयानन्द शास्त्री के अनुसार मंगल का सीधा प्रभाव मनुष्य के स्वभाव और आत्मविश्वास पर पड़ता है। कुंडली में मंगल की अच्छी दिशा बेहद कामयाब बनाती है लेकिन वहीं मंगल की बुरी दिशा होने से कष्ट और विपत्ति भी आती है। आज 11 दिसंबर 2016 (रविवार )की शाम को लगभग 7 बजे से को मंगल ग्रह मकर राशि से संचरण करते हुए कुंभ राशि में प्रवेश कर चूका हैं। मंगल ग्रह कुंभ राशि में 20 जनवरी 2017 (शुक्रवार) तक स्थित रहेगा। मंगल का यह गोचर हमारे जीवन में बड़े बदलाव लेकर आएगा हालांकि ये बदलाव लाभदायक और हानिकारक दोनों हो सकते हैं। जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री से आपकी राशि के अनुसार मंगल के कुम्भ में इस गोचर का आपके जीवन पर क्या होगा असर, यह जानने के लिए पढ़ें विशेष प्रस्तुति।




(ध्यान रखें--यह राशिफल आपकी लग्न के आधार पर है। )




जानिए कौन सी राशि पर क्या - क्या होगा मंगल के गोचर का प्रभाव (11 दिसम्बर 2016 से 20 जनवरी 2017 तक)आइये देखते हैं:




मेष राशि--




मंगल ग्रह आपके 11वें भाव में गोचर कर रहा है, जो महत्वाकांक्षा, सफलता और लंबी यात्रा को दर्शा रहा है। जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान होने वाली उन्नति और वृद्धि से आप खुद हैरान हो जाएंगे। व्यक्तित्व विकास होने से स्वभाव में परिवर्तन होगा। आय में बढ़ोतरी होने की संभावना है,आकर्षक लाभ भी होगा। परिजनों का ध्यान रखें और किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले अच्छे से सोचें। संवाद की कमी की वजह से आपके और जीवन साथी के बीच ग़लतफहमी हो सकती है। कुछ वक्त अपने परिजनों के साथ बीताएं। कुल मिलाकर मंगल के गोचर से ज्ञान और बुद्धि में वृद्धि होगी। आपकी राह में आने वाली समस्याएं स्वत: ही दूर हो जाएंगी। आप हर कठिनाई को आसानी से पार कर जाएंगे।




वृषभ राशि---




क्रोधी स्वभाव का मंगल ग्रह आपके 10वें भाव में संचरण कर रहा है। यह घर आपके करियर, व्यवसाय, प्रसिद्धि और पहचान का कारक होता है। इस वक्त में अपने आसपास के माहौल को लेकर सजग रहें। आंख मूंदकर किसी भी व्यक्ति पर भरोसा नहीं करें क्योंकि ऐसा संभव है कि कोई आपको हानि पहुंचा सकता है। ऐसे लोगों से दूर रहने की कोशिश करें जो निराशावादी विचारों का वातावरण निर्मित करते हों। परिवार के साथ सैर पर जाने के लिए उत्साहित रहेंगे। पत्नी का व्यवहार सहयोगपूर्ण रहेगा। ऐसे लोगों से सावधान रहें जो आपसे मित्रता करने की कोशिश करे, क्योंकि कुछ लोग आपके भोलेपन का फायदा उठा सकते हैं। परिजनों के प्रति स्नेह का भाव रखें और उनका ख्याल रखें।




मिथुन राशि---




मंगल आपके 9वें भाव में गोचर कर रहा है। यह घर आपके भाग्य, शिक्षा, गुरू और धर्म से जुड़ा है। इस वक्त में इच्छा और लालसा पर आपका नियंत्रण रहेगा। किसी खास अभियान पर जाने या समुद्री और हवाई यात्रा के योग हैं। बच्चे आपका स्नेह पाने के लिए इच्छुक रहेंगे हालांकि व्यस्त होने की वजह से आप परिजनों और बच्चों को वक्त नहीं दे पाएंगे। प्रियतम का भरपूर सहयोग मिलेगा। सभी से अच्छे संबंध रखें और उन्हें निभाकर चलें। मन में आशावादी भाव रखें और सोचें कि आने वाला कल बेहतर होगा। स्वयं की सुरक्षा का खास ख्याल रखें।




कर्क राशि--




हठधर्मी स्वभाव का मंगल ग्रह आपके 8वें भाव में गोचर कर रहा है। यह भाव आपकी आयु, जीवन, बड़े बदलाव और क्रांतिकारी परिवर्तन को दर्शाता है। इस दौरान ज्यादा नहीं सोचें और तनाव बिल्कुल नहीं लें। क्योंकि दिमाग पर ज्यादा भार बढ़ने से आप ठीक तरह से काम नहीं कर पाएंगे। इस वजह से एकाग्रता की कमी होगी। नियमित रूप से योग और ध्यान करें ताकि मानसिक शांति मिले। बेवजह के विचार दिमाग में नहीं लाएं, कुशलता के साथ काम करें। अचानक कोई लाभ हो सकता है। प्रेमिका के साथ अच्छा वक्त बीताएंगे। नई ऊर्जा का संचार होगा।




सिंह राशि---




मंगल ग्रह आपके 7वें भाव में संचरण कर रहा है। यह भाव जीवन साथी, व्यवसाय, साझेदारी और विदेशी संबंधों से संबंधित है। रिश्तों में तनाव होने से हताशा और परेशानी बढ़ेगी। इस दौरान जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें। सड़क दुर्घटना की आशंका है इसलिए तेज गति से वाहन नहीं चलाएं। शांति और सद्भाव के साथ रहें। लोगों को सुनें और उनकी बातों और आचरण का आकलन कर उन्हें जवाब दें। हालांकि आपका स्वभाव उग्र और झगड़ालूु प्रवृत्ति का है, लेकिन अच्छी सोच की मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।




कन्या राशि---




मंगल ग्रह आपके छठवें भाव में गोचर कर रहा है। यह घर स्वास्थ, व्यवसाय और कठिन परिश्रम से संबंधित है। यह समय आपकी आजीविका और व्यवसाय के लिए बेहद अच्छा है क्योंकि आपको हर मोर्चे पर सफलता मिलेगी। जिस काम में आप हाथ डालेंगे, अच्छा करेंगे और उस पर आपको गर्व महसूस होगा। अपार सफलता की वजह से आप आसमान की बुलंदियों पर होंगे। हालांकि इस दौरान आप अहंकारी हो जाएंगे। सभी तरह के मुद्दों पर परिचर्चा में सफलता मिलेगी और कामयाबी आपके कदम चूमेगी।




तुला राशि--




मंगल आपके पांचवें भाव में प्रवेश कर रहा है। यह घर बुद्धि, विद्या और प्रेम संबंध आदि को दर्शाता है। इस गोचर के फलस्वरूप आपके अंदर आलस्य का भाव आएगा। इस दौरान कई अच्छे मौके मिलने की संभावना है लेकिन आलस्य की वजह से आप इन अवसरों से चूक जाएंगे। भौतिक सुख सुविधाओं को पाने की तीव्र इच्छा होगी। आमदनी बढ़ने के योग भी हैं। जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, वे अपनी योजना को कुछ वक्त के लिए टाल दें। मन में अचानक से घर की साज-सज्जा करने का विचार आएगा। कड़ी मेहनत के बाद भी अगर थोड़ा ही फल मिले तो निराश नहीं होयें, छोटी-छोटी सफलता में ही खुशी ढूंढने का प्रयास करें। जीवन में कुछ बड़ा करने की सोचिये। एक बात समझ लें कि, खुशियां बाहर मत ढूंढिये आपके घर में ही खुशियों का संसार बसा है।




वृश्चिक राशि---




मंगल आपके चौथे भाव में गोचर कर रहा है। यह घर आपके प्रयास, कौशल और भाई-बहनों से संबंधित है। गोचर के दौरान आपके स्वभाव में उग्रता बढ़ेगी क्योंकि मंगल एक हठधर्मी स्वभाव का ग्रह है जिसका असर आपके व्यवहार पर पड़ेगा। हताशा बढ़ने से अचानक क्रोधित हो जाएंगे, इसलिए घर और ऑफिस में शांति और संयम के साथ काम लें। उग्र स्वभाव की वजह से परिवार में विवाद की स्थिति बन सकती है। हालांकि इस दौरान जीवन साथी आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करेगा। आय बढ़ेगी और आकर्षक लाभ होगा। जमीन और प्रॉपर्टी में निवेश करने की इच्छा होगी। शेयर बाजार से भी जबर्दस्त मुनाफे का योग है।




धनु राशि---




मंगल आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहा है। यह घर छोटे भाई-बहन, पराक्रम और धैर्य से संबंधित है। इस समय में जो भी परिस्थितियां बनेंगी आप खुद को उनमें ढाल लेंगे। गुण और कौशल में बढ़ोतरी होगी इसकी छाप आपके काम में देखने को मिलेगी। राह में कई चुनौतियां आएंगी लेकिन सभी बाधाओं को पार कर जीत आपकी ही होगी। छोटे भाई-बहन आपके जीवन में कई खुशियां लेकर आएंगे। कभी वे आपके मजबूत कंधे बनेंगे तो कभी अच्छे दोस्त। ऐसा कोई मामला जिसकी वजह से आप लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं उसका समाधान हो जाएगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में जीत के योग हैं। वे लोग जो काफी समय से यात्रा का मन बना रहे हैं उनकी ये कामना पूरी होगी।




मकर राशि---




मंगल आपके दूसरे भाव में संचरण कर रहा है। यह घर भाषा, संचार, परिवार और आर्थिक पक्ष को दर्शाता है। मंगल के गोचर के दौरान कहासुनी और झगड़े हो सकते हैं। किसी खास व्यक्ति से विवाद होने की वजह से रिश्तों पर बुरा असर पड़ेगा। इस दौरान क्रोध पर नियंत्रण रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। लोगों को बेवजह चिड़ाने और परेशान करने की कोशिश नहीं करें। जिस सोसायटी में आप रह रहे हैं वहां लोगों के प्रति विनम्रता का भाव रखें।




कुंभ राशि---




मंगल आपकी राशि में गोचर कर रहा है। यह समय आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा। इस दौरान स्वभाव उग्र रहेगा और क्रोध के चलते वाणी पर संयम नहीं रहेगा। मंगल के प्रभाव की वजह से आपका व्यवहार हठधर्मी रहेगा। आपके स्वभाव और कर्म के परिणाम स्वरूप आप दुखी हो सकते हैं। इसलिए परिस्थितियों को समझें और जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लें। किसी भी कीमत पर जोखिम उठाने का साहस नहीं दिखाएं, नहीं तो परेशानी हो सकती है। मंगल के प्रभाव से रचनात्मक और विनाशकारी दोनों तरह की ऊर्जा मिलेगी लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि इसका सही इस्तेमाल कैसे करा जाए। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी लेकिन मंगल के प्रभाव के चलते अपनी राह से भटक या पीछे हट सकते हैं। कुल मिलाकर उग्र स्वभाव रहने की वजह से परेशानी उठानी पड़ेगी, हालांकि समझदारी और हालात को देखकर निर्णय लेने से आप इन परेशानियों से बच सकते हैं।




मीन राशि--




मंगल आपके 12वें भाव में गोचर कर रहा है। यह घर आपकी शैया सुख, अनिंद्रा, विदेश मामले और यात्रा से संबंधित है। आय में अचानक वृद्धि होगी और आप बेहिसाब तरीके से खर्च करेंगे। शक्ति और सामर्थ्य से आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस दौरान मिलने वाले हर अवसर में सफलता प्राप्त करेंगे। विदेश यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं। सामाजिक जीवन में सुधार होगा,लोगों से मेल मिलाप बढ़ेगा। जीवन में आगे बढ़ने के लिए दोस्तों और अन्य लोगों से भरपूर सहयोग लें। किसी के मनोबल को ठेस पहुंचाने के बजाय उसका आत्मविश्वास बढ़ाएं। वे विरोधी जिन्होंने आपको नुकसान पहुंचाया था, उनको अपनी गलती का अहसास होगा। तनाव से बचने के लिए ज्यादा नहीं सोचें, बस काम पर अपना ध्यान दें।




शुभम...मंगल भवतु।।

कल्याण हो।।

दिल्ली डबल मर्डर केसः गर्लफ्रेंड के साथ रची थी पत्नी और उसकी सहेली की हत्या की साजिश, बॉडी के टुकड़े कर फेंके

दिल्ली डबल मर्डर केसः गर्लफ्रेंड के साथ रची थी पत्नी और उसकी सहेली की हत्या की साजिश, बॉडी के टुकड़े कर फेंके

Vasant Vihar double murder case : 2 accused arrest
नई दिल्ली.2 सहेलियों की बर्बर हत्या के पीछे लव, सेक्स और पैसा की बात सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने राजधानी के मुनिरका इलाके में महिलाओं के सिर कटे शव बरामद किए थे। इस मामले में महिला समेत 2 लोगों को अरेस्ट किया है, जबकि मुख्य आरोपी और उसका दोस्त फरार हैं। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया कि मुख्य आरोपी ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी और उसकी सहेली की हत्या की। वारदात में किसी सीरियल किलर का हाथ नहीं है, बल्कि केस लव अफेयर और अवैध संबंधों से जुड़ा है। चार लोगों ने किए मर्डर...
Vasant Vihar double murder case : 2 accused arrest
- ज्वाइंट सीपी आरपी उपाध्याय ने  बताया कि दोनों हत्याओं को कपल समेत चार लोगों ने अंजाम दिया।

- अर्जुन मुख्य आरोपी है। उसने गर्लफ्रेंड मिनी संगमा, दोस्त गोविंद और कुक जीवन के साथ मिलकर दोनों का मर्डर किया था।

- पिछले 18 और 25 नवंबर को वसंत विहार और मुनिरका में अगल-अलग बोरों में बंद सिर कटी लाशें मिलीं। शव काफी हद तक क्षत-विक्षत थे।

- पुलिस ने बताया कि लाशों की पहचान हो गई है। सोनम ऊर्फ सुषमा राय असम और न्यासा नेपाल की थीं, दोनों एक स्पा में काम करती थीं।

- बॉडी पर बने दो टैटू से सोनम की पहचान करने में मदद मिली। पिछले कुछ दिन से फोन नहीं उठने पर उसके घर वाले भी काफी परेशान थे।

# अर्जुन ने महिलाओं को दिलाया था घर

- पुलिस के मुताबिक, अर्जुन ने ही सोनम और न्यासा को रहने के लिए मुनिरका में घर दिलवाया था।

- इसके बाद सोनम और अर्जुन के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। करवाचौथ के अगले दिन दोनों ने कालकाजी मंदिर में शादी कर ली।

- एक दिन सोनम ने शादी के कुछ फोटो अर्जुन की गर्लफ्रेंड मिनी को वाट्सएप पर भेज दिए। जिसके बाद मिनी और अर्जुन में झगड़ा हुआ।

# कैसे दिया वारदात को अंजाम?

- उपाध्याय ने बताया, '‘शादी की बात पता चलने पर मिनी ने अर्जुन से कहा था कि उसे सोनम या मिनी में से कोई एक चुनना होगा। फिर अर्जुन ने मिनी, गोविंद और जीवन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।’'

- ''प्लान के मुताबिक, 17 नवंबर की रात अर्जुन ने सोनम को अपने कमरे में बुलाया और फिर चारों ने मिलकर उसका मर्डर कर दिया। सोनम के सिर को लेकर अर्जुन और गोविंद चले गए। बॉडी को दो हिस्सों में काटकर जीवन और मिनी ने गटर में फेंक दिया।''

- ''इसके बाद अगले दिन रात को सोनम की सहेली न्यासा घर लौटी और अर्जुन से सोनम के बारे में पूछा तो जबाव मिला कि वो काम से गई है।''

- ''आरोपियों को डर था कि अगर न्यासा जिंदा रही तो उनका भेद खुल जाएगा। 18 नवंबर की रात उसका भी मर्डर कर दिया, क्योंकि उसे शादी का पता था।''

# आरोपी ने बताया- अर्जुन ने सोनम से की शादी

- पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी जीवन ने बताया, '' सिलॉन्ग की रहने वाली मिनी अर्जुन की गर्लफ्रेंड थी और उसके बच्चों का ख्याल रखती थी।''

- ''अर्जुन और सोनम के बीच अफेयर था और वो उससे खर्च के लिए रुपए लेता था। कुल मिलाकर पूरा कर्ज करीब 3 लाख हो गया था।''

- ''शादी के बाद अर्जुन ने सोनम से कहा था कि अब सारे पैसे और कर्ज हम दोनों का है। इस तरह अर्जुन ने जो रुपए लिए थे वो माफ हो गए।''

# नेपाल की ओर भागे आरोपी

- पुलिस ने आरोपी कुक जीवन और मिनी को अरेस्ट कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अर्जुन और गोविंद अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

- खबर मिली है कि दोनों अपने घर नेपाल भागने की फिराक में है। उनकी लोकेशन भारत-नेपाल बॉर्डर के पास मिली है। उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम रवाना की गई है।

- जीवन भी आनंद विहार आईएसबीटी से सनौली नेपाल बॉर्डर के लिए बस पकड़ने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

- वहीं, मिनी को साउथ दिल्ली के एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया, उसके कब्जे से खुखरी बरामद की गई है। जिससे लाशों के टुकड़े किए गए थे।

गर्लफ्रेंड के साथ बेडरूम में था प्रोफेसर, पत्नी और बेटी ने पकड़ किया ये हाल

गर्लफ्रेंड के साथ बेडरूम में था प्रोफेसर, पत्नी और बेटी ने पकड़ किया ये हाल


ग्वालियर।एक कॉलेज प्रोफेसर गर्लफ्रेंड के साथ बेडरूम में था। पत्नी को अपने पति के चाल-चलन पर कुछ शक हुआ तो वह दिल्ली से ग्वालियर आकर प्रोफेसर पर निगाह रखने लगी। रात को फ्लैट के आसपास रह कर उसने पति और उसकी गर्लफ्रेंड के आने का इंतजार किया। उनके अंदर जाते ही बाहर से ताला डाल लिया और पुलिस बुला ली। पुलिस के साथ पति और उसकी गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई कर दी। यह है मामला..







- यह मामला यूनिवर्सिटी इलाके का है। यहां के बलवंत नगर में एक फ्लैट में कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर अनिल कुमार रहते हैं।

- अनिल कुमार का परिवार दिल्ली रहता है। अनिल की पत्नी को शक था कि उसके पति का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है।

- उसने अपने तरीके से पता किया तो सही बात निकली और वह ग्वालियर फ्लैट में पहुंच गई। यहां पर वह छिपकर पति और उसकी गर्लफ्रेंड का इंतजार करने लगी।

- रात को जैसे ही अनिल कुमार और उसकी गर्लफ्रेंड पहुंचे, पत्नी ने फ्लैट के बाहर ताला लगा दिया और पुलिस को बुला लिया।

- जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, प्रोफेसर की पत्नी और उसकी मां ने अनिल कुमार और उसकी गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई कर दी।

- पुलिस ने जैसे-तैसे बीच-बचाव किया और दोनों को थाने लेकर आ गए। रात को थाने में दोनों के बयान दर्ज कर लिए। हालांकि, अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है।

पति की डेथ के बाद BF के साथ थी ये लेडी, घरवालों ने देखा फिर किया ऐसा

पति की डेथ के बाद BF के साथ थी ये लेडी, घरवालों ने देखा फिर किया ऐसा
boyfriend, room, making, connection, looked, Devron, Crime, story, Murder, Killed, sex, illicit, relation, love, affair, Offensive, position, Sraykela, Jharkhand.

सरायकेला(झारखंड)।यहां चौका थाना क्षेत्र में एक महिला अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कमरे में संबंध बना रही थी। इसी दौरान महिला के देवरों ने यह देख लिया और गुस्से से आग बबुला हो बैठे। इसके बाद देवरों ने भाभी के ब्वॉयफ्रेंड की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।10 साल पहले हो गई थी पति की मौत...

-आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है और इसके पीछे की पूरी कहानी पुलिस को बताई।

-पुलिस के अनुसार आरोपियों के बड़े भाई माथुर मांझी की 10 साल पूर्व मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से उसकी पत्नी अपने मायके सिंगती में रहने लगी।

-इसी बीच खुदियाडीह निवासी दो बच्चे के पिता सुशील बास्के के साथ उसका अफेयर शुरू हो गया। सुशील महिला के घर आने-जाने लगा।

-इसकी जानकारी महिला के देवर मोहन मांझी को हुई। इसके बाद वो भाभी को अपने घर ले आया।

-यहां मोहन ने अपने घर से करीब 25 मीटर दूर अलग घर में उसे रहने के लिए स्थान दिया। मगर प्रेमी सुशील बास्के वहां भी मिलने चला आता था।

साइकिल पर रखी थी जींस

- मोहन मांझी रात डिभाइन कंपनी से निकलकर भाभी के घर पर आया तो देखा कि सुशील बास्के आया हुआ है।

-सुशील अपनी साइकिल पर जींस को रखकर महिला के संग संबंध बना रहा था। इसी दौरान मोहन पहुंच गया। सुशील उसी हालत में साइकिल से भागा।

-मोहन ने फौरन अपने भाई करम मांझी को इसकी सूचना दी और वो भी सुशील के पीछे दौड़ पड़े

-मोहन और करम सुशील का पीछा करते हुए घाटदुलमी तक गए और वहां उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई की और कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी।

इधर, घटना के बाद से मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने पुलिस को बताया कि सुशील प्रतिदिन की तरह पत्नी को यह कहकर निकला था कि आज बाहर ही खाना खा लूंगा।

-इसके बाद वो निकल गया, परंतु वह काम पर ना जाकर अपनी साइकिल से गर्लफ्रेंड के घर घाटदुलमी चला गया।

एक पत्नी के साथ दिन तो दूसरी के पास बिताता था रात, स्टिंग से खुला राज

एक पत्नी के साथ दिन तो दूसरी के पास बिताता था रात, स्टिंग से खुला राज

इंदौर।शहर की एमजी रोड पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति, सास और ननद के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि उसे धोखे में रखकर उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। उसने दावा किया कि उसके पास पति के खिलाफ एक स्टिंग भी है। वह दिन में उसके साथ जबकि रात दूसरी पत्नी के साथ बिताता है। पुलिस महिला की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। बिजनेस की आड़ में दे रहा था धोखा....

एक पत्नी के साथ दिन तो दूसरी के पास बिताता था रात, स्टिंग से खुला राज


- एमजी रोड पुलिस के मुताबिक बक्षी गली निवासी सारिका बिरह ने पति योगेश, सास व ननद के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

- सरिका ने बताया कि जनवरी 2015 में उसकी शादी योगेश से हुई थी। वो आलू का बिजनेस करता है।

- योगेश अक्सर बिजनेस का बहाना बनाकर घर से गायब रहता था। योगेश के अक्सर गायब रहने से सारिका को उसके ऊपर शक हुआ।

- इसके बाद उसने पति का स्टिंग ऑपरेशन किया तो पता चला कि उसने एक और शादी कर रखी है।

-उसने योगेश की सच्चाई उसके घरवालों के सामने रखी।



सच सामने आने पर घरवाले करने लगे प्रताड़ित

- सच्चाई सामने आने पर उसने सारिका से पांच लाख कैश और कार की मांग शुरू कर दी।

- सास व ननद भी उसे परेशान करने लगीं। वह दोनों पर पर तलाक का दबाव बनाने लगा।

- तलाक नहीं देने पर उसने ट्रक से कुचलकर जान ने मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।

- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 498 व 494 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

प्रॉपर्टी ब्रोकर महिला ने दूसरे की पत्नी के साथ किया ये, राज खुला तो पुलिस चौंकी

प्रॉपर्टी ब्रोकर महिला ने दूसरे की पत्नी के साथ किया ये, राज खुला तो पुलिस चौंकी
Woman Trafikang

इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को हिरासत में लिया है, जो दिखावे के लिए प्रापर्टी ब्रोकर का काम करती थी। लेकिन असल में लड़कियों और महिलाओं को बेचने का काम करती थी। महिला का ये चौंकाने वाला राज तब खुला जब एक महिला के पति ने प्रॉपर्टी ब्रोकर के खिलाफ शिकायत की। पढ़ें, 80 हजार में किया था सौदा...




- चंदन नगर निवासी सत्यनारायण सोलंकी ने 21 नवंबर को थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

- उसने बताया कि उसकी पत्नी सपना उर्फ़ ललिता के घर काम करती थी। सत्यनारायण ने पत्नी की गुमशुदगी को लेकर सपना पर शक जताया था।

- पूछताछ में सपना ने उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही थी।

- इस पर पुलिस ने उसके मोबाइल की लास्ट लोकेशन निकलवाई। ये पता चला कि आखरी बार उसका मोबाइल राजस्थान के झालावाड़ में ऑन हुआ था।

- पड़ताल में पता चला कि वो झालावाड़ में ही कहीं है। इस पर पुलिस ने सपना पर नजर रखी तथा उसके कुछ करीबी लोगों से पूछताछ की।

- इसी दौरान खुलासा हुआ कि गुमशुदगी के पहले सपना उसे अपने साथ घुमाने कहीं बाहर ले गई थी। उसके बाद से वह गुमशुदा थी।

- सपना के एक करीबी ने पुलिस को बताया कि सपना ने उसे झालावाड़ के प्रेमसिंह को बेच दिया है। इस पर पुलिस ने झालावाड़ में प्रेमसिंह के घर छापा मारा।

- एडिशनल एसपी रूपेश ने बताया कि प्रेमसिंह ने उसे बंधक बनाकर रखा था।

- उसने बताया कि उसने महिला के बदले सपना को 80 हजार रुपए दिए थे।

- पुलिस ने महिला को मुक्त कराया और प्रेमसिंह को हिरासत में ले लिया।

- पीड़िता ने बताया कि सपना, उसके साथी राजेश परिहार और राजू उर्फ़ मजबूत सिंह घुमाने के बहाने बीनागंज ले गए थे।

- वहां प्रेमसिंह से पैसे लेकर इन्होंने मुझे उसके सुपुर्द कर दिया था।

- पुलिस ने सपना, उसके साथी राजेश उर्फ़ राहुल परिहार और राजू उर्फ़ मजबूत सिंह प्रेमसिंह चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

- पुलिस को शक है कि ये लोग काफी समय से लड़कियों और महिलाओं की खरीद-फरोख्त में लगे हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

Shocking : हनीमून पर विदेशी सहेली को साथ ले गई लड़की तो खुला ये राज

Shocking : हनीमून पर विदेशी सहेली को साथ ले गई लड़की तो खुला ये राज
Infographic Imageइंदौर। फेसबुक पर दोस्ती के बाद उसे अपनी बांग्लादेशी फ्रेंड से प्यार हो गया। प्यार की खातिर बांग्लादेशी लड़की भी पढ़ाई के बहाने इंदौर आ गई। यह सामान्य नहीं दो लड़कियों के प्यार की कहानी है। यहां बांग्लादेश की लड़की पति, तो इंदौर की लड़की पत्नी की भूमिका में हैं। घरवालों ने करा दी जबरन शादी...

फेसबुक के जरिए हुई दोनों की दोस्ती

इंदौर की एमबीए छात्रा प्रीति (परिवर्तित नाम) और बांग्लादेश के ढाका में रहने वाली जीनत की 2012 में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर लंबी बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और ढाका के समृद्ध व्यापारी की बेटी अपने प्यार की खातिर 2013 में इंदौर आ गई। प्रीति के घरवालों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने यह सोचकर की, शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा अपनी बेटी पर शादी के लिए दबाव बनाया।

हनीमून पर अपनी फ्रेंड को भी साथ ले गई गोवा

अप्रैल 2015 में प्रीति के घरवालों ने उसकी शादी प्रिंटिंग प्रेस का काम करने वाले महेश से करा दी। शादी के बाद प्रीति ने महेश से हनीमून पर गोवा ले जाने के लिए कहा और जीनत को भी साथ ले जाने की जिद की। महेश ने प्रीति की जिद मान ली और तीनों गोवा चले गए। गोवा में दोनों महेश को कमरे में बंद कर घूमने चली गईं। बाद में महेश के आपत्ति लेने पर वे दोनों उसे होटल में छोड़कर भाग गईं।

बाड़मेर स्वच्छता और संस्कृति का मेल,ग्रुप फॉर पीपल ने वाल पेंटिंग शुरू कराई।

बाड़मेर स्वच्छता और संस्कृति का मेल,ग्रुप फॉर पीपल ने वाल पेंटिंग शुरू कराई।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दो वाल पेंटिंग तैयार करवा रहा हैं।इन पेंटिंग में स्वच्छता का संदेश आमजन के लिए हिगा।राजस्थानी लोक संस्कृति और लोक जीवन स्व ओतप्रोत सुन्दर पेंटिंग का कार्य बालोतरा के मशहूर पेंटर रोशन खान अंजाम दे रहे हैं।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रुप ने पेंटिंग का कार्य शुरू किया हैं।ग्रुप अध्यक्ष चन्दन सिंह भाटी ने बताया कलेक्टर परिसर में कॉन्फ्रेंस हाल के नीचे दिवार पर स्वच्छता का संदेश देती राजस्थानी लोक संस्कृति की प्रतीक आजर्षक पेंटिंग करवाई जा रही हैं।दूसरी पेंटिंग महावीर पार्क के सामने कलेक्ट्रेट की दीवार पर होगी।पेंटिंग का उद्देश्य आम लोगो को साफ़ सफाई के प्रति जागरूक करना।।ग्रुप सदस्य संजय शर्मा,महेश पनपालिया,जोगेंद्र सिंह चौहान,रमेश सिंह इंदा,आदिल भाई,ललित छाजेड़,नरेश देव सारण,हितेश मूंदड़ा,महेंद्र सिंह तेजमालता सहित सभी सदस्य सहयोग कर रहे हैं,उन्होंने बताया की बाड़मेर शहर में आकर्षक पेंटिंग स्वच्छता का सन्देश देती हुई बनानी चाहिए ,शहर की दीवारों पे अनावश्यक विज्ञापनों के स्थान पर समाज और आम जन को सन्देश देती पेंटिंग होनी चाहिए