रविवार, 11 दिसंबर 2016

प्रॉपर्टी ब्रोकर महिला ने दूसरे की पत्नी के साथ किया ये, राज खुला तो पुलिस चौंकी

प्रॉपर्टी ब्रोकर महिला ने दूसरे की पत्नी के साथ किया ये, राज खुला तो पुलिस चौंकी
Woman Trafikang

इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को हिरासत में लिया है, जो दिखावे के लिए प्रापर्टी ब्रोकर का काम करती थी। लेकिन असल में लड़कियों और महिलाओं को बेचने का काम करती थी। महिला का ये चौंकाने वाला राज तब खुला जब एक महिला के पति ने प्रॉपर्टी ब्रोकर के खिलाफ शिकायत की। पढ़ें, 80 हजार में किया था सौदा...




- चंदन नगर निवासी सत्यनारायण सोलंकी ने 21 नवंबर को थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

- उसने बताया कि उसकी पत्नी सपना उर्फ़ ललिता के घर काम करती थी। सत्यनारायण ने पत्नी की गुमशुदगी को लेकर सपना पर शक जताया था।

- पूछताछ में सपना ने उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही थी।

- इस पर पुलिस ने उसके मोबाइल की लास्ट लोकेशन निकलवाई। ये पता चला कि आखरी बार उसका मोबाइल राजस्थान के झालावाड़ में ऑन हुआ था।

- पड़ताल में पता चला कि वो झालावाड़ में ही कहीं है। इस पर पुलिस ने सपना पर नजर रखी तथा उसके कुछ करीबी लोगों से पूछताछ की।

- इसी दौरान खुलासा हुआ कि गुमशुदगी के पहले सपना उसे अपने साथ घुमाने कहीं बाहर ले गई थी। उसके बाद से वह गुमशुदा थी।

- सपना के एक करीबी ने पुलिस को बताया कि सपना ने उसे झालावाड़ के प्रेमसिंह को बेच दिया है। इस पर पुलिस ने झालावाड़ में प्रेमसिंह के घर छापा मारा।

- एडिशनल एसपी रूपेश ने बताया कि प्रेमसिंह ने उसे बंधक बनाकर रखा था।

- उसने बताया कि उसने महिला के बदले सपना को 80 हजार रुपए दिए थे।

- पुलिस ने महिला को मुक्त कराया और प्रेमसिंह को हिरासत में ले लिया।

- पीड़िता ने बताया कि सपना, उसके साथी राजेश परिहार और राजू उर्फ़ मजबूत सिंह घुमाने के बहाने बीनागंज ले गए थे।

- वहां प्रेमसिंह से पैसे लेकर इन्होंने मुझे उसके सुपुर्द कर दिया था।

- पुलिस ने सपना, उसके साथी राजेश उर्फ़ राहुल परिहार और राजू उर्फ़ मजबूत सिंह प्रेमसिंह चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

- पुलिस को शक है कि ये लोग काफी समय से लड़कियों और महिलाओं की खरीद-फरोख्त में लगे हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें