मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

बाड़मेर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे गुरुवार को होंगे कई आयोजन



बाड़मेर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य

मंे गुरुवार को  होंगे कई आयोजन


-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने 15 दिसंबर को आयोजित होने वाली समारोह की तैयारियांे की समीक्षा की।
बाड़मेर 13 दिसंबर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उनको सौंपे गए कार्याें को बेहतर ढ़ग से निष्पादित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विभागीय तैयारियांे की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को 15 दिसंबर से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे प्रदर्शनी, बैनर, होर्डिंग्स, रोजगार मेला, खेल प्रतियोगिता, चिकित्सा शिविर, निबन्ध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमांे को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में 15 दिसंबर से ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘‘ शीर्षक से जिला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें प्रमुख विभागों की ओर से स्टॉले लगाई जाकर तीन वर्ष के दौरान संपन्न हुए कार्यो को एलईडी, बेनर एवं अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से जीवन्त प्रदर्शन किया जाए। इस अवसर पर सहकार मेला और खादी मेला तथा रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदर्शनी स्थल पर कैंसर जागरूकता अभियान एवं चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के सभी अटल सेवा केन्द्रो पर राज्य सरकारी की जनकल्याणकारी योजनओं की जानकारी देने के साथ जिले में मोबाईल वेन के माध्यम से कला जत्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित आयोजित होंगे। उन्हांेने जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय पर होर्डिग्स एवं बैनर लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने शिक्षा अधिकारियांे को विद्यालयी छात्र-छात्राओं की फ्लैगशिप योजनाओं पर निबन्ध लेखन, चित्रकला, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता भी आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभिन्न योजनाआंे के लाभांवितांे के कार्ड भी वितरण करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह केशलेस इकोनोमी, जन कल्याणकारी योजनाआंे संबंधित सामग्री प्रदर्शित करने को कहा गया। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें