गुरुवार, 3 नवंबर 2016

बाड़मेर, अब कृषि सुधारों में भी राजस्थान देश में आगे



बाड़मेर, अब कृषि सुधारों में भी राजस्थान देश में आगे
बाड़मेर, 3 नवंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लागू किए गए सुधारों के सुखद परिणाम अब आने लगे हैं। कृषि क्षेत्र में हुए सुधारों के लिए भी प्रदेश देशभर के अग्रणी राज्यों में शुमार हो गया है। नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी कृषि सुधार सूचकांक में राजस्थान केवल महाराष्ट्र और गुजरात से पीछे है।

नीति आयोग ने खेती के कार्यों में नवाचार, कृषि उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था में सुधारों तथा कृषि व्यवसाय में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को रेखांकित करने के लिए कृषि सुधार सूचकांक जारी किया है। इस रैंकिंग में राजस्थान 70 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर है, जबकि गुजरात का स्कोर 71.5 और महाराष्ट्र 81.7 है।

राजस्थान में कृषि क्षेत्र में हुए सुधारों के परिणाम स्वरूप बीते 3 वर्षों में किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ व्यवसायिक दृष्टि से भी खेती फायदे का सौदा बनती जा रही है। इन महत्वपूर्ण उपलब्धियों के कारण निवेशक गैर-कृषि क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश के कृषि क्षेत्र में भी निवेश करना चाह रहे हैं। इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016’ का आयोजन करने की पहल की है।

गौरतलब है कि कृषि सुधार सूचकांक का उद्देश्य कृषि क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण और कमियों को दूर करने में राज्यों का सहयोग करना है ताकि यह क्षेत्र स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विकास को गति दे सके। किसानों और राज्य सरकारों द्वारा नवाचार अपनाने तथा मार्केटिंग की व्यवस्था में सुधार से खेती न केवल अधिक लाभ का क्षेत्र बनेगा, बल्कि यह क्षेत्र गैर-कृषि क्षेत्रों की तरह अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकेगा। राजस्थान इस दिशा में पहले ही महत्वपूर्ण कदम बढ़ा चुका है।

इन क्षेत्रों में राजस्थान देश में अव्वल

-आज राजस्थान अनेक क्षेत्रों में देश के अव्वल प्रदेशों में शामिल है।

- स्किल डवलपमेंट में दूसरी बार प्रथम

- भामाशाह योजना में गोल्ड मैडल

- सौर ऊर्जा के उत्पादन में प्रथम

- स्वच्छ भारत अभियान में शौचालय निर्माण में प्रथम

जालोर शुक्रवार को 16 स्थानों पर जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन



जालोर शुक्रवार को 16 स्थानों पर जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन

जालोर 3 नवम्बर - पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के तहत 4 नवम्बर शुक्रवार को जिले की 16 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में संचालित पंडित दीनदयाल जन कल्याण पंचायत शिविर अभियान के तहत जिले की आठों पंचायत समिति क्षेत्रों की 2-2 ग्राम पंचायतों में शिविरो का आयोजन किया जायेगा जिसके अन्तर्गत 4 नवम्बर शुक्रवार को मडगांव, बाकरारोड, गुडा बालोतान, अगवरी, डांगरा, ऐलाणा, फागोतरा, थोबाउ, बडगांव, धामसीन, कलापुरा, डोरडा, सिवाडा, आकोली, हाडेतर व दांता ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

---000---

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बैंक कर्मियों ने ली शपथ
जालोर 3 नवम्बर - सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत गुरूवार को स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर शाखा-जालोर के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने शपथ ग्रहण की।

केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय पर स्थित एसबीबीजे शाखा-जालोर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर बैंक के सभी स्टाफ सदस्यों एवं उपस्थित ग्राहकों द्वारा अपने प्रत्येक कार्य क्षेत्रा में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने की प्रतिज्ञा ली गई।

समारोह में सहायक महाप्रबन्धक उदय राज सिंह ने स्टाॅफ सदस्यों को ईमानदारी से कार्य करने एवं ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करने तथा भ्रष्टाचार को रोकने व उस पर नियंत्राण के लिए सहभागी बनने की बात कही। मार्गदर्शी बैंक अधिकारी एम.एस.राठौड ने बैंक के स्टाफ सदस्यों को पक्षपात के बिना कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा आरसीपीसी के मुख्य प्रबन्धक एम.एल.रेगर ने स्टाॅफ सदस्यों को संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहकर कार्य करने की बात कही।

इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक आर.आर.चन्दाणी, उप प्रबन्धक प्रकाश कुमार सहित बैंक के स्टाॅफ सहित ग्राहक उपस्थित थे।

---000----

दवे/031116

जैसलमेर में विधिक सेवा सप्ताह 06 से 11 नवम्बर तक मनाया जाएगा



जैसलमेर में विधिक सेवा सप्ताह 06 से 11 नवम्बर तक मनाया जाएगा
सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रमों में दें पूरा सहयोग- जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री शर्मा

जैसलमेर 03 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में जैसलमेर जिले में 06 नवम्बर से 11 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री गजानन्द शर्मा की अध्यक्षता में विधिक सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा की गई। श्री शर्मा ने इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे सप्ताह के सफल आयोजन के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण को पूरा सहयोग प्रदान करावें। बैठक में जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कन्हैयालाल स्वामी, पूर्णकालिक सचिव (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा गौड़, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, पोकरण देवकुमार खत्री, न्यायिक मजिस्टेªट, महेन्द्र कुमार गोयल के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री शर्मा ने बताया कि 06 नवम्बर को विधिक सेवा सप्ताह का विधिवत शुभारम्भ किया जाएगा एवं विशाल विधिक रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस सप्ताह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पुलिस, प्रशासन, श्रम कल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को कहा कि वे इसमें पूरा सहयोग प्रदान करावें।

जिला कलेक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विधिक सेवा सप्ताह के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उसमें पूरा सहयोग प्रदान करें एवं सभी कार्यक्रमों को सफल बनावें।

पूर्णकालिक सचिव (मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पूर्णिमा गौड़ ने 06 से 11 नवम्बर तक प्रतिदिवस आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान विधिक रैली, सेमीनार, लोक अदालत इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। वहीं नाल्सा एवं रालसा द्वारा चलाए जाने वाले विधिक सेवा कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान वरिष्ठ नागरिकों, संगठन, पेंशनर समाज, प्रशासन, पुलिस, पैरा लीगल वाॅलेन्टीयर्स, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, एनसीसी का भी पूरा सहयोग प्राप्त किया जाएगा।

--------------

जैसलमेर केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में लक्ष्य अर्जित कर जिले का चहुमुंखी विकास करें -सांसद बाड़मेर कर्नल चैधरी



जैसलमेर केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में लक्ष्य अर्जित कर जिले का चहुमुंखी विकास करें -सांसद बाड़मेर कर्नल चैधरी
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित

विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा


जैसलमेर, 3, नवंबर/। सांसद बाड़मेर-जैसलमेर संासद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में आवंटित धनराषि का समय पर उपयोग करके शत-प्रतिषत लक्ष्य अर्जित करते हुए जिले का चहुमंुखी विकास करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि वे केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में अपनी सजग भागीदारी निभाते हुए योजनाओं का धरातल पर सही ढंग से संचालन कर लोगों को राहत पहुंचावें एवं योजनाओं से लाभान्वित करें।

सांसद कर्नल चैधरी गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , जिला कलक्टर मातादीन शर्मा , जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण , क्षेत्रीय संयुक्त निदेषक कृषि एवं जिला प्रभारी रामलाल मीणा, उपवन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, अनुप के.आर, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सांकडा समिति की प्रधान अमतुल्ला मेहर, समिति सदस्य हिम्मताराम चैधरी, डाॅ. रामजीराम, चुतराराम प्रजापत के साथ ही जिला अधिकारी उपस्थित थे।

योजनाओं की प्रभारी करें माॅनेटरिंग

सांसद कर्नल चैधरी ने बैठक में महानरेगा , प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ,स्वच्छ भारत मिषन , सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना , बीएडीपी , प्रधानमंत्री कृषि सिंचाइ्र्र योजना ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना , राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम ,स्वच्छ भारत मिषन शहरी एवं ग्रामीण , राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम , डिजिटल भारत भू’-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम ,दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन ,सर्वषिक्षा अभियान , मिड-डे-मील कार्यक्रम , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिए कि इन योजनाओं का सुचारु रुप से संचालन करते हुए जिले का विकास करें।

महानरेगा में नहरी क्षेत्र में लें विकास कार्य

सांसद चैधरी ने महात्मा गांधी नरेगा में श्रमिकों को समय पर भुगतान करने के साथ ही उनको समय पर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंनें महानरेगा में सदस्यांे की मांग पर नहरी क्षेत्र में खाला कवरिंग, डिग्गी निर्माण के कार्य अधिक से अधिक लेने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनंे इस योजना में ग्रेवल सडक निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिए।

बीएडीपी में पुराने कार्यो के मरम्मत के प्रस्ताव लें

उन्होने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में सर्वे के अन्तर्गत चयनित परिवारों का सत्यापन कराके प्राथमिकता से जो आवास विहिन परिवार है उनके सर्व प्रथम आवास स्वीकृत करवाने, स्वच्छ भारत मिषन के तहत् जिले की अधिक से अधिक पंचायतों को ओडीएफ करवाकर सभी घरो में शौचालय निर्माण करवाने के लिए विषेष प्रयास करने, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम में सांसद एवं विधायकों की भी कार्यों के चयन के लिए सहभागिता सुनिष्चित कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनें बीएडीपी में 10-12 साल पहले जो सडक निर्माण एवं पेयजल के कार्य हुए है उसके मरम्मत के लिए प्रस्ताव लेने पर विषेष जोर दिया एवं कहा कि वे तकमीना बनाकर पेष करें ताकि भारत सरकार से मरम्मत के कार्यों के लिए धनराषि का प्रावधान करवाया जा सकें।

सभी ढाणियों को बिजली से जोडने की कार्यवाही करें

सांसद चैधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस योजना में किसी भी ढाणी को बिजली जोड़ने से वंचित नहीं रखें। उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी की सीजन में सभी किसानों को लाभान्वित करने के निर्देष दिये। उन्होंनें फसल की क्राॅप कटिंग समय पर कराने पर जोर दिया।

गरीब परिवार की महिलाओं को समय पर मिलें गैस कनेक्षन

उन्होने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सर्वे में चयनित सभी बीपीएल परिवारों की महिलाओं को गैस कनेक्षन सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देष दिये। उन्होंनें जिला रसद अधिकारी को कहा कि वे गैस एजेन्सी धारकों एवं विकास अधिकारियों के माध्यम से पात्र महिलाओं को अभियान चलाकर गैस की सुविधा उपलब्ध करावें।

स्वास्थ्य सेवाओं में शत-प्रतिषत बजट का उपयोग हों

उन्होने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के तहत् आवंटित बजट से कम धन राषि खर्च करने को गम्भीरता से लिया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शत् प्रतिषत बजट का उपयोग कर लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ प्रदान करावें। उन्होंनें जिला कलक्टर को स्वास्थ्य मिषन कार्यक्रम की प्रभावी माॅनेटरिंग करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनें शहरी क्षेत्र में अध्यक्ष नगरपरिषद एवं आयुक्त को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देष दिए एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को इसमें पूरा सहयोग देने के निर्देष दिए।

सिंचाई के लिए बारी के अनुरूप दें पानी

सांसद चैधरी ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता इन्दिरा गांधी नहर परियोजना को निर्देष दिए कि वे उपलब्ध पानी को गोल बारीबन्दी के अनुरूप किसानों को समय पर सिचांई के लिए पानी उपलब्ध करावें। उन्होंनें पानी चोरी के मामले में कठोरता से कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

खाला कवरिंग कार्य को लें

जिला प्रमुख श्रीमति अंजना मेघवाल ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत निर्मित शौचालय के भुगतान के लिए ग्रामसेवकों को पाबन्द करने, बीएडीपी में नहरी क्षेत्र में खाला कवंरिग का कार्य समाहित करने, की आवष्यकता जताई। उन्होंनें फलसूण्ड क्षेत्र की ढाणियों में सुचारू पेयजल आपूर्ति कराने, महानरेगा में सामग्रीमद के भुगतान के लिए केन्द्र सरकार से शीघ्र की बजट आंबटित कराने की आवष्यकता जताई।

समय पर करें लक्ष्य अर्जित

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे केन्द्र सरकार की प्रवर्तित योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को समय पर अर्जित करें एवं उनमें कराये जाने वाले कार्यों को समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ कराने की कार्यवाही करें। उन्होने सासंद को विष्वास दिलाया कि इस बैठक में जो दिषा-निर्देष उन्होने प्रदान किये है उसकी पालना सुनिष्चित की जायेगी एवं योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन किया जायेगा।

प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन ने बैठक में बताया कि नहरी क्षेत्र में किसानों को बारी के अनुरूप समय पर सिचांई के लिए पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। उन्होंनें कृषि सिंचाई के लिए पानी वितरण में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करने की बात कहीं।

प्रगति से कराया अवगत

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रवर्तित एक-एक योजना की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने महानरेगा योजना में विकास अधिकारियों के माध्यम से श्रमिकों को समय पर भुगतान कराने, समय पर फोटो अपलोड कराने का विष्वास दिलाया। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति पर प्रकाष डाला।

---000---

अजमेर, खनन प्रभावित क्षेत्रों के आदर्श विद्यालयों का होगा आधुनिकीरण



अजमेर, खनन प्रभावित क्षेत्रों के आदर्श विद्यालयों का होगा आधुनिकीरण
अजमेर, 3 नवम्बर। जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के आदर्श विद्यालयों को मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। इन विद्यालयों में एकरूपता स्थापित करने के लिए एक ही रंग का उपयोग किया जाएगा। इनमें मूलभूत सुविधाओं के साथ आधुनिकीकरण करके नवीनतम सुविधाएं भी उपलब्घ करवायी जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अजमेर जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक में गुरूवार को कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालयों के साथ-साथ अस्पतालों को भी एकरूपता प्रदाना की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्राी खनिज क्षेत्रा कल्याण योजना (पीएमकेकेकेेवाई) की प्रगति की समीक्षा की गई। खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग तथा वन विभाग के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इन प्रस्तावों की प्राथमिकता तय करके आगे की कार्यवाही की जाएगी। इन क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यों का महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य विभगाों के साथ कंवर्जेन किया जाना चाहिए।

श्री गोयल ने कहा कि इस योजना के माध्यम से खनन प्रभावित क्षेत्रों में जन हितेषी कार्य करवाए जाएंगे। जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट के नियमानुसार जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों एवं खनन प्रभावित व्यक्तियों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अलावा पीएमकेकेकेवाई की योजनाओं को भी सम्मिलित किया गया है। इस फण्ड का कम से कम 60 प्रतिशत भाग उच्च प्राथमिकता के कार्यों पीने का पानी, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्राण, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्धजन एवं निशक्तजन कल्याण, कौशल विकास तथा सफाई व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा। फाउंडेशन के प्रावधानों के अनुसार आधारभूत सुविधाओं के विकास, सिंचाई, ऊर्जा तथा वाॅटर शैड आदि सुविधाओं के लिए 40 प्रतिशत राशि व्यय की जा सकेगी।

बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रा के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए। इन प्रस्तावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। विभागों से प्राप्त प्रस्तावों का चयन प्रबंधकीय समिति द्वारा किया गया। चयनित प्रस्तावों को गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। खनन गतिविधियों के माध्यम से सरकार को प्राप्त होने वाली रोयल्टी का 10 प्रतिशत भाग खनन प्रभावित क्षेत्रा में फाउंडेशन के माध्यम से व्यय करने का प्रावधान है।



इन गांवों में होंगे विकास कार्य

अजमेर जिले के खनन प्रभावी क्षेत्रों का चयन किया गया है। इन क्षेत्रों में आने वाले गांवों में विकासात्मक तथा जन कल्याणकारी कार्य फाउंडेशन के माध्यम से करवाए जाएंगे। अजमेर तहसील में पालरा, नसीराबाद तहसील में हरड़ी गंगापुर, रामसर, बाघसूरी, रसूलपुरा, बुबानिया, बेवंजा, सनोद, ढाल, राजगढ़, पीसांगन तहसील में लीडी, मकरेड़ा, रूपनगढ़ तहसील में पनेर-खाजपुरा, ब्यावर तहसील में भांबीपुरा, खानपुरा, देवाता, बाड़िया नंगा, जैतगढ़ बामनिया, सुरडिया, कानाखेड़ा, सागरवास, रायताखेड़ा, थूनीकाथाक, किशनुपरा, कलात खेड़ा, कुण्डाल, निमड़ी खेड़ा, बिजयनगर तहसील में रतनपुरा, रूपाहैली कलां, जालिया द्वितीय, मसूदा तहसील में नयागांव, देवीपुरा, डांडिया, उत्तमी, काशीपुरा, सारणिया, भिनाय तहसील में रामालिया, जौताया, चांदमा, कुशालपुरा, सांवर तहसील में सांवर, गणेशपुरा, गोविंदपुरा, राजपुरा तथा सरवाड़ तहसील में बोराड़ा, मनोहरपुरा एवं सदापुरा को खनन प्रभावी क्षेत्रा में शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में विकासात्मक एवं कल्याण्कारी कार्य करवाने के लिए विभिन्न विभागों को फाउंडेशन के द्वारा बजट उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, प्रशिक्षु आईएएस अंजली राजोरिया, खनि अभियंता हरीश गोयल एवं मनोज कुमार तंवर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा उपस्थित थे।




विधानसभा अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 3 नवम्बर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शनिवार 5 नवम्बर को रात्रि 8 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे रविवार को प्रातः 6 बजे खुडाला फालना, बाली के लिए प्रस्तान करेंगे।




सतर्कता समिति की बैठक 10 नवम्बर को
अजमेर, 3 नवम्बर। जिला जन अभियांग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार 10 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयेाजित होगी। इसमें विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी तथा उन्हें निस्तारित किया जाएगा साथ ही आमजन की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने दी।

बाड़मेर सत्र 2015-16 के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे लेपटाप



बाड़मेर सत्र 2015-16 के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे लेपटाप
बाड़मेर, 03 नवंबर। राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत सत्र 2015-16 की कक्षा आठ, दस बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को वर्ष 2016-17 में राज्य सरकार की ओर से लेपटॉप वितरित किए जाएंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निर्देशानुसार कक्षा 8 के प्रारम्भिक शिक्षा पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले प्रथम छह हजार विद्यार्थी एवं जिला स्तर पर कक्षा आठ के प्रारम्भिक शिक्षा पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार प्रथम 100-100 विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। इसी तरह कक्षा 10 की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले कक्षा दस के प्रथम 5880 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एवं प्रवेशिका परीक्षा में प्रथम 120 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा जिला स्तर पर कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रथम 96 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रवेशिका परीक्षा में जिले में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। कक्षा 12 की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले सभी संकायों में 5880 एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रथम 120 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप दिए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी संकायों में 98 लेपटॉप एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के जिले में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले योजना के लिए पात्र होंगे।

जिला कलक्टर की बाटाडू मंे रात्रि चौपाल आज

बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा शुक्रवार को बायतू पंचायत समिति की बाटाडू ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 नवंबर को खींपसर कलस्टर की बाटाडू एवं भीमड़ा ग्राम पंचायत के लिए बाटाडू मंे रात्रि चौपाल आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज

-प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, 03 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति के दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की शिवकर एवं गालाबेरी ग्राम पंचायत, बालोतरा मंे जागसा एवं बुडीवाडा, बायतु में बायतु चिमनजी एवं बायतु भोपजी, सिणधरी में चाडों की ढाणी एवं अरनियाली महेचान, सिवाना में गुडा एवं नाल, चौहटन में आकोडा एवं उपरला, शिव में आकली एवं जुनेजो की बस्ती, धोरीमना में लुखु एवं रोहिला, पाटोदी में पाटोदी एवं भाखरसर, कल्याणपुर में मूल की ढाणी एवं कोरणा, गुडामालानी में अणखिया एवं नोखडा, गिडा में जाजवा एवं कानोड, रामसर में बबुगुलेरिया एवं रामसर, गडरारोड में रोहिडी एवं सुन्दरा, सेडवा में सोनडी एवं शौभाला दर्शान, धनाउ में ईशरोल एवं बाछडाउ, समदडी में जेठन्तरी एवं सिलोर ग्राम पंचायत मंे दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे।

मूंग एवं मूंगदाल पर लगाई गई स्टॉक सीमा 30 नवम्बर तक हटाई
बाड़मेर, 03 नवंबर। राजस्थान व्यापारिक वस्तु (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश, 1980 के खण्ड 18 के उप-खण्ड (पप) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करतें हुए मूंग एवं मूंगदाल पर लगाई गई स्टॉक सीमा 2 नवम्बर 2016 से 30 नवंबर 2016 तक हटा दी गई हैं।

राज्य सरकार की ओर से 20 अक्टूबर 2015 में पहली बार लगाई गई स्टॉक सीमा में मूंग एवं मूंग की दाल भी शामिल थी। राज्य सरकार ने तीन बार अवधि बढ़ा कर इसे 30 सितम्बर 2017 तक प्रभावी किया था। इस विभाग की समय-समय पर सशंोधित, अधिसूचना अनुसार मूंग व मूंगदाल पर अधिकतम भण्डारण मात्राएं एवं आवर्तन (टर्न ऑवर) अवधि 2 नवम्बर 2016 से 30 नवंबर 2016 तक प्रभावी नहीं रहेंगी।

राज्य लोक उपापन पोर्टल संबंधित प्रशिक्षण 7 को
बाड़मेर, 03 नवंबर। वित विभाग ने 29 सितंबर से राज्य लोक उपापन पोर्टल का नवीन वर्जन लागू किया है। इसमंे उपापन से संबंधित सूचनाएं एवं दस्तावेजांे को प्रकाशित करने के लिए यूजर फ्रेडली नवीन फीचर्स सम्मिलित किए गए है।

जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि नवीन फीचर्स के उपयोग के संबंध उपापन से संबंधित अधिकारियांे का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे रखा गया है। इसमंे उपापन से संबंधित समस्त अधिकारियांे एवं एक अन्य कार्मिक का उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

बाड़मेर ।बच्चो को पिलाई विटामिन ए की दवा

बाड़मेर ।बच्चो को पिलाई विटामिन ए की दवा

बाड़मेर । शहर के वार्ड संख्या 12 के आंगनवाड़ी केंद्र प्रथम पर भाजयुमो के वार्ड 12 के अध्यक्ष छगनसिंह चौहान ने बच्चो को पिलाई विटामिन की दवाई।चौहान ने कहा कि विटामिन ए की दवा पिलाने से बच्चों में रतौधी नामक रोग से बचाव होता हैं। उन्होने सभी वार्डवासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाये। साथ ही महिलाएं व कार्यकर्ता जागरूक होकर नौनिहालों को विटामिन ए की खुराक पिलाएं। ताकि कोई भी बचा विटामिन ए की खुराक से वंचित नही रहे। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मूली देवी , सहायिका शारदा देवी ,अमरसिंह चोधरी भी मौजूद रहे ।

प्रेमी के मर्डर की चश्मदीद रेप विक्टिम ने की खुदकुशी, रोज पीटती थी पुलिस

प्रेमी के मर्डर की चश्मदीद रेप विक्टिम ने की खुदकुशी, रोज पीटती थी पुलिस
प्रेमी के मर्डर की चश्मदीद रेप विक्टिम ने की खुदकुशी, रोज पीटती थी पुलिस

रायपुर. नया रायपुर में युवक की गोली मारकर हत्या के दौरान वहीं मौजूद उसकी प्रेमिका ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृत किशोरी की बहन और परिजनों ने आरोप लगाया कि वारदात के बाद से ही पुलिस उसे बुरी तरह प्रताड़ित कर रही थी। बहन ने यह आरोप भी लगाया कि लड़की के प्राइवेट पार्ट्स पर भी महिला अफसरों द्वारा वार किए जाते थे। जानिए क्या है पूरा मामला...

- 23 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे युवराज चौहान(24) अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ पल्सर बाइक पर छेरीखेड़ी से नया रायपुर पहुंचा।

- रात 8.30 बजे के आसपास दोनों मेनरोड से आधा किमी दूर खेत में गए। सुनसान इलाके में प्रेमी जोड़ा बैठा हुआ था।

- इसी दौरान पीछे से एक हमलावर इतनी खामोशी से आया कि दोनों को उसके आने की भनक भी नहीं लगी।

- शूटर ने बिलकुल करीब से युवराज की पीठ पर फायर किया। एक ही गोली में वह ढेर हो गया।

- उसके बाद आरोपी ने पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए लड़की से रेप किया और भाग निकला।

जुर्म कबूलने बुरी तरह पीटती थी पुलिस

- युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि वारदात के बाद से ही किशोरी को पुलिसवाले आए दिन मंदिरहसौद थाने ले जाते थे। उसे देर रात छोड़ा जाता था।

- घर में रात में पुलिस कभी भी आती थी और घंटों बयान लेती थी। तीन महिला पुलिस अफसरों ने उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की थी।

- उसे रोजाना मंदिरहसौद थाने ले जाकर या घर में आकर पुलिस न सिर्फ पूछताछ कर रही थी, बल्कि कुछ महिला पुलिस अफसरों ने उसे खुद जुर्म कबूल करने के नाम पर कई बार बुरी तरह पीटा था।

- उसे धमकी दी थी कि अगर वह सच नहीं बताएगी तो उसे और परिवार वालों को जेल भेज देंगे। परिजनों के मुताबिक किशोरी को यह भी कहा गया था कि हत्या उसी ने करवाई है।

- इससे वह बुरी तरह डर गई थी। तीन-चार दिन से परिजनों के सामने यह आशंका जता रही थी कि उसे ही हत्या के आरोप में पुलिस बंद कर सकती है।

पुलिस का दावा- सुसाइड नोट मिला, प्रताड़ना का जिक्र नहीं

- उधर, किशोरी की खुदकुशी की खबर से पुलिस को जैसे सांप सूंघ गया। आला अफसरों की निगरानी में पुलिस ने सुबह ही आनन-फानन में उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव भी सौंप दिया।

- पुलिस ने दावा किया कि किशोरी के शव के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पुलिस प्रताड़ना की बात नहीं लिखी गई है। बल्कि ये लिखा है कि तानों से परेशान होकर ऐसा कर रही है।

- अफसरों ने बताया कि सुसाइड नोट को एक्सपर्ट के पास भेजकर हैंडराइटिंग का मिलान कराया जाएगा।

काॅलोनी को बना दिया छावनी

- किशोरी की खुदकुशी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरवीएच कालोनी में कई थानों के इंस्पेक्टरों के साथ भारी फोर्स तैनात कर दी गई।

- शव का आनन-फानन में पंचनामा करवाया गया, फिर इसे अंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने डाक्टर को बुलवाकर जल्दी ही पोस्टमार्टम भी करवा दिया।

- फोर्स के घेरे में शव किशोरी के घर ले जाया गया। दोपहर में भारी फोर्स की मौजूदगी में ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस घटना से आरवीएच कालोनी में जबर्दस्त तनाव और आक्रोश है।

अब तक नहीं आई शिकायत

रायपुर एसपी डॉ. संजीव शुक्ला के मुताबिक, मृत किशोरी या परिजनों द्वारा आज तक पुलिस प्रताड़ना की कोई शिकायत नहीं की गई है। किशोरी घटना की एक मात्र चश्मदीद थी। इसलिए बार-बार उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाता था। अगर शिकायत मिलती तो उसकी जांच कराई जाती।

1 लड़की को किया प्रेग्नेंट, दूसरी से शादी और तीसरी के साथ गायब, कौन है ये शख्स

1 लड़की को किया प्रेग्नेंट, दूसरी से शादी और तीसरी के साथ गायब, कौन है ये शख्स

भोपाल. शादी के पहले 35 साल के युवक ने एक से प्रेम किया और उसके बच्चे का बाप बना। इसके बाद घर वालों की मर्जी से दूसरी लड़की से शादी कर ली। शादी के 9 साल बाद वह 21 साल की नई प्रेमिका के साथ गायब हो गया।रंगीन मिजाज पति की ऐसी है कहानी...

-इस वजह से पत्नी बेहद परेशान है। पत्नी का कहना है कि मैं अपने पति को समझ नहीं सकी।

-इस गलती की वजह से मेरा वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया है।

मां बनी तो छोड़कर दूसरी से शादी कर ली

-पत्नी का आरोप है कि 9 साल पहले जब मेरे सात फेरे पूरे हुए थे तब एक लड़की बच्चे को लेकर आई थी।

-लड़की का आरोप था कि जिससे तुम शादी कर रही हो वह धोखेबाज है। मेरे साथ रहा और जब मैं मां बनी तो मुझे छोड़कर तुमसे शादी कर ली है।

-लड़की के आरोप के बाद पति का कहना था कि मैं जिंदगीभर तुम्हारे साथ रहूंगा।

-मैं पति की बातों में आ गई लेकिन अब शादी के सालों बाद पति एक अन्य लड़की के साथ रहने लगे।

विवाद में कई बार समझाइश दी गई

-ये मामला बुधवार को परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा।

-काउंसलर किरण निगम ने पत्नी को कानूनी सलाह दी है।

-वहीं, परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी रानी निंदा ने और रुचिसिंह ने बताया कि पति-पत्नी के इस विवाद में कई बार समझाइश दी गई थी लेकिन अब पति प्रेमिका के साथ रहना चाहता है।

समझाइश नहीं आई काम

-परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर कई बार लड़की को समझा चुके हैं कि जिस युवक के साथ रहना चाहती हो वह पहले से ही शादीशुदा है।

-इससे उसकी पत्नी की जिंदगी प्रभावित होगी। काफी समझाइश के बाद भी लड़की उसी युवक के साथ रहना चाहती है।

बाड़मेर झोंपे में संदिग्धवस्था में मिला युवक का शव


बाड़मेर झोंपे में संदिग्धवस्था में मिला युवक का शव
बाड़मेर

शिवथाना क्षेत्र के आकली गांव में बुधवार शाम को 30 वर्षीय एक युवक की उसके झोंपे में संदिग्धावस्था में शव मिला।

पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। थानाधिकारी मानाराम गर्ग ने बताया कि सूचना मिली थी कि अाकली गांव में एक युवक का शव पड़ा है। इस पर मौके पर पहुंचे युवक की शिनाख्त टिकमाराम पुत्र उदाराम भील के रूप में की।

युवक का शव झोंपे में फर्श पर पड़ा था। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

बाड़मेर .मिट्टी में दबने से दो बच्चों की मौत

बाड़मेर .मिट्टी में दबने से दो बच्चों की मौत

क्षेत्र के मायलावास की पहाडिय़ों के समीप धोरे की मिट्टी में दबने से बुधवार को दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यहां टीले से रेत खनन के चलते काफी बड़ा गड्ढा बन गया है। यहां चचेरे भाई ओमप्रकाश (12) पुत्र गजाराम व ओमप्रकाश (11) पुत्र मलाराम जोगी निवासी महिलावास साथियों के साथ बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान अचानक रेत धंसने से वे दोनों रेत के नीचे दब गए। 



इस दौरान वहां खड़े एक बालक ने दौड़ते हुए इनके परिजन को सूचना दी। इस पर इनके माता-पिता व ग्रामीण वहां पहुंचे तथा फावड़ों व तगारियों से रेत हटाई। दोनों को बाहर निकालने में काफी समय लगने से उनकी मौत हो गई। मोकलसर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। निसं.

लाहौर पाकिस्तान में बेटी के अपहरण के शक में भाइयों ने चाकू से निकाली बहन की आंखें



लाहौर पाकिस्तान में बेटी के अपहरण के शक में भाइयों ने चाकू से निकाली बहन की आंखें
पाकिस्तान में बेटी के अपहरण के शक में भाइयों ने चाकू से निकाली बहन की आंखें

पंजाब प्रांत से 400 किमी दूर मुजफ्फरगढ़ में भाइयों ने एक धारदार चाकू से अपनी बहन की आंखें निकाल लीं और पैर काट डाले।




पुलिस के अनुसार भाइयों ने इस खौफनाक वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्‍योंकि उनको शक था कि बहन ने उनकी एक बेटी का अपहरण कर लिया है।




पुलिस के मुताबिक एक भाई ने इससे पहले महिला के खिलाफ कथित रूप से उसकी बेटी के अपहरण संबंधी एफआईआर भी दर्ज कराई थी।




महिला की बेटी ने बताया कि उसके मामाओं ने इस खौफनाक कृत्‍य को अंजाम दिया। अपनी बेटी के गायब होने का महिला पर आरोप लगाते हुए उससे बदला लेने के लिए उन्‍होंने ऐसा किया।गंभीर रूप से घायल महिला को मुलतान के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।




पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

🔴राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,62 आइएएस(IAS) अधिकारियों के तबादले।

🔴राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,62 आइएएस(IAS) अधिकारियों के तबादले।




................................................
🔵जयपुर(राज) राजस्थान सरकार में राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।जिसमे 62 आइएएस(IAS) अधिकारियों तबादले किये।
🔴जिसमे 9 जिलो के कलक्टर बदले गये,नेहा गिरी प्रतापगढ़ की नई जिला कलक्टर होंगी।
🔵गालरिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली; वैभव गालरिया को मुख्यमंत्री महोदया ने बड़ी जिम्मेदारी दी,उनको जयपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त(जेडिसी) बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। जिसमे स्मार्ट सिटी को आगे बढाना,प्रथ्विराज नगर में नियमन का शिविर लगाना,जयपुर रिंग रोड को गति से आगे बढाना कई महत्वपूर्ण कार्य है। श्री गालरिया अभी विआईपी विभाग में एवं श्रीगंगानगर जिले प्रभारी थे।
श्री गालरिया अजमेर के जिला कलक्टर के पद रहते हुए कई विकास के पंख लगाये।
श्री गालरिया ने तीर्थ गुरु पुष्कर में भी विकास के कार्य किए।जेसे पुष्कर-खरेकड़ी बाईपास मार्ग को मंजूरी देना, कई महत्वपूर्ण कार्य किए।
श्री गालरिया अजमेर विकास प्राधिकरण के पहले चेयरमेन बने। उनको राज्य सरकार ने मनोनीत किया।
आइएएस(IAS) अधिकारी की तबादला सूचि जारी,👆🏻👆

बुधवार, 2 नवंबर 2016

पाकिस्‍तान: गैंगरेप के बाद कराई थी नग्न परेड, अब मिला ये सम्मान

पाकिस्‍तान: गैंगरेप के बाद कराई थी नग्न परेड, अब मिला ये सम्मान


इस्‍लामाबाद: 14 साल पहले उसके साथ कुछ लोगों ने हैवानियत की और गैंगरेप करने के बाद उसे नग्‍न परेड भी करवाई गई। उस जिल्‍लत को वो आज तक नहीं भूली है लेकिन उसे उसका सम्‍मान लौटाने की कोशिश में अब फैशन शो का हिस्‍सा बनाया गया। मामला पाकिस्‍तान का है जहां हाल ही में हुए एक फैशन शो में 14 साल पहले गैंगरेप का दंश झेल चुकी महिला ने रैंप पर वॉक की। मुख्‍तार माई नाम की इस महिला ने यह साहस भरे कदम के पीछे मकसद है उन औरतों की मदद करना जिन्‍होंने उन्‍हीं की तरह बदनामी झेल चुकी महिलाओं की मदद कर सकें।

कराची में हुए फैशन शो में हिस्‍सा लेने के बाद मुख्‍तार माई ने कहा कि अगर मेरे एक कदम से किसी एक महिला की भी मदद होती है तो मुझे खुशी मिलेगी। जब मुख्‍तार माई के साथ यह घटना हुई तो उन्‍होंने अन्‍य महिलाओं की तरह दूसरा रास्‍ता चुनने की बजाय आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।सभी 14 आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चला और उनमें से 6 को मौत की सजा हुई लेकिन बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बावजूद माई ने हार नहीं मानी और महिलाओं के अधिकार के लिए एक अंतर्राष्‍ट्रीय एडवोकेट बनीं। उन्‍होंने एक चैरिटी भी शुरू की जो इस दंश को झेल चुकी महिलाओं की मदद करता है।




मंगलवार को फैशन शो के रैंप में थोड़ा शर्माते हुए माई ने कदम रखा। उनके अनुसार मैं उन महिलाओं की आवाज बनना चा‍हती हूं जो इसी तरह के हालात झेल चुकी हैं। मेरी बहनों के लिए मेरा संदेश है कि हम कमजोर नहीं है, हमारे पास दिल और दिमाग है और हम सोच सकते हैं। अन्‍याय के चलते उम्‍मीद ना खोएं क्‍योंकि हमें एक दिन न्‍याय मिलेगा।

जाेधुपरः बेटी काे जन्म देने पर बीच सड़क तलाक, तलाक, तलाक

जाेधुपरः बेटी काे जन्म देने पर बीच सड़क तलाक, तलाक, तलाक


जोधपुरः तीन बार तलाक के मुद्दे पर पूरे देश में बहस जारी है। इसी बीच राजस्थान के जाेधपुर में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को बीच सड़क तार-तार होते देखा गया। पति के मुंह से तीन बार तलाक,तलाक, तलाक निकला और शादी का 9 साल पुराना रिश्ता मंगलवार शाम काे खत्म हाे गया।




बेटी हाेने पर बिगड़े रिश्ते

जानकारी के मुताबिक, जोधपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले इरफान की शादी 9 साल पहले जोधपुर की ही फरहा नाम की युवती के साथ हुई। बरसों तक साथ में रहने के बावजूद दोनों के कोई बच्चा नहीं हुआ। सात साल पश्चात दोनों के एक लड़की हुई। यहीं से दोनों के रिश्तों में खटास पैदा होना शुरू हो गई। इरफान को लड़के की चाह थी, लेकिन पैदा हो गई लड़की। इसके बाद दोनों के रिश्तों में तनाव बढ़ने लगा, कई बार झगड़े भी हुए।




ससुराल के बाहर खड़ी रही फरहा

कुछ दिन पूर्व ससुराल वालों ने फरहा को एक शादी में भेजा। शादी से वापस आने पर उसके लिए ससुराल के दरवाजे बंद कर दिए। साथ ही फरहा से कह दिया गया कि वापस आने का प्रयास किया तो तीन बार तलाक बोल रिश्ता समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बावजूद गोद में अपनी बेटी को उठा फरहा आज अपने ससुराल पहुंच गई। ससुराल वालों ने घर के बाहर ताला लगा उसे निकाल दिया।




सरेअाम पति ने दिया तलाक

फरहा भी अपनी बच्ची को लेकर वहीं जम गई कि माफी मांग लूंगी लेकिन वापस नहीं जाऊंगी। ससुराल के बाहर फरहा व पति के परिजनों के बीच काफी देर घरेलू ड्रामा चला। थोड़ी देर बाद उसका पति इरफान मौके पर पहुंचा और अपनी मां को साथ लेकर सरेराह फरहा को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल पीछा छुड़ा लिया। फरहा ने साफ कह दिया कि वह इस तरह दिए गए तलाक को स्वीकार नहीं कर सकती। उसने कहा कि वह यहीं पर डटी रहेगी और इस तरह तलाक देने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगी।