गुरुवार, 3 नवंबर 2016

बाड़मेर सत्र 2015-16 के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे लेपटाप



बाड़मेर सत्र 2015-16 के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे लेपटाप
बाड़मेर, 03 नवंबर। राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत सत्र 2015-16 की कक्षा आठ, दस बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को वर्ष 2016-17 में राज्य सरकार की ओर से लेपटॉप वितरित किए जाएंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निर्देशानुसार कक्षा 8 के प्रारम्भिक शिक्षा पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले प्रथम छह हजार विद्यार्थी एवं जिला स्तर पर कक्षा आठ के प्रारम्भिक शिक्षा पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार प्रथम 100-100 विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। इसी तरह कक्षा 10 की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले कक्षा दस के प्रथम 5880 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एवं प्रवेशिका परीक्षा में प्रथम 120 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा जिला स्तर पर कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रथम 96 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रवेशिका परीक्षा में जिले में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। कक्षा 12 की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले सभी संकायों में 5880 एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रथम 120 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप दिए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी संकायों में 98 लेपटॉप एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के जिले में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले योजना के लिए पात्र होंगे।

जिला कलक्टर की बाटाडू मंे रात्रि चौपाल आज

बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा शुक्रवार को बायतू पंचायत समिति की बाटाडू ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 नवंबर को खींपसर कलस्टर की बाटाडू एवं भीमड़ा ग्राम पंचायत के लिए बाटाडू मंे रात्रि चौपाल आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज

-प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, 03 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति के दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की शिवकर एवं गालाबेरी ग्राम पंचायत, बालोतरा मंे जागसा एवं बुडीवाडा, बायतु में बायतु चिमनजी एवं बायतु भोपजी, सिणधरी में चाडों की ढाणी एवं अरनियाली महेचान, सिवाना में गुडा एवं नाल, चौहटन में आकोडा एवं उपरला, शिव में आकली एवं जुनेजो की बस्ती, धोरीमना में लुखु एवं रोहिला, पाटोदी में पाटोदी एवं भाखरसर, कल्याणपुर में मूल की ढाणी एवं कोरणा, गुडामालानी में अणखिया एवं नोखडा, गिडा में जाजवा एवं कानोड, रामसर में बबुगुलेरिया एवं रामसर, गडरारोड में रोहिडी एवं सुन्दरा, सेडवा में सोनडी एवं शौभाला दर्शान, धनाउ में ईशरोल एवं बाछडाउ, समदडी में जेठन्तरी एवं सिलोर ग्राम पंचायत मंे दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे।

मूंग एवं मूंगदाल पर लगाई गई स्टॉक सीमा 30 नवम्बर तक हटाई
बाड़मेर, 03 नवंबर। राजस्थान व्यापारिक वस्तु (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश, 1980 के खण्ड 18 के उप-खण्ड (पप) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करतें हुए मूंग एवं मूंगदाल पर लगाई गई स्टॉक सीमा 2 नवम्बर 2016 से 30 नवंबर 2016 तक हटा दी गई हैं।

राज्य सरकार की ओर से 20 अक्टूबर 2015 में पहली बार लगाई गई स्टॉक सीमा में मूंग एवं मूंग की दाल भी शामिल थी। राज्य सरकार ने तीन बार अवधि बढ़ा कर इसे 30 सितम्बर 2017 तक प्रभावी किया था। इस विभाग की समय-समय पर सशंोधित, अधिसूचना अनुसार मूंग व मूंगदाल पर अधिकतम भण्डारण मात्राएं एवं आवर्तन (टर्न ऑवर) अवधि 2 नवम्बर 2016 से 30 नवंबर 2016 तक प्रभावी नहीं रहेंगी।

राज्य लोक उपापन पोर्टल संबंधित प्रशिक्षण 7 को
बाड़मेर, 03 नवंबर। वित विभाग ने 29 सितंबर से राज्य लोक उपापन पोर्टल का नवीन वर्जन लागू किया है। इसमंे उपापन से संबंधित सूचनाएं एवं दस्तावेजांे को प्रकाशित करने के लिए यूजर फ्रेडली नवीन फीचर्स सम्मिलित किए गए है।

जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि नवीन फीचर्स के उपयोग के संबंध उपापन से संबंधित अधिकारियांे का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे रखा गया है। इसमंे उपापन से संबंधित समस्त अधिकारियांे एवं एक अन्य कार्मिक का उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें