शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016

2 नाबालिगों समेत 4 के प्राइवेट पार्ट्स में भर दिया पेट्रोल, मोबाइल चोरी के शक में पिटाई भी की

2 नाबालिगों समेत 4 के प्राइवेट पार्ट्स में भर दिया पेट्रोल, मोबाइल चोरी के शक में पिटाई भी की
2 नाबालिगों समेत 4 के प्राइवेट पार्ट्स में भर दिया पेट्रोल, मोबाइल चोरी के शक में पिटाई भी की

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट में दो नाबालिगों समेत 4 लोगों को पीटा गया और फिर उनके प्राइवेट पार्ट्स में पेट्रोल डाल दिया गया। इन पर एक मोबाइल फोन चोरी करने का शक था। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें से एक समाजवादी पार्टी का लोकल लीडर है। एक तीसरे शख्स को भी आरोपी बनाया गया है।डेयरी पर बुलाकर वारदात को दिया अंजाम...

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस सुपरिटेंडेंट (रूरल) राकेश पांडे ने बताया- 'घटना 14 अक्टूबर की है। आरोपियों में से एक रिज्जू समाजवादी पार्टी का लोकल लीडर है और गाजियाबाद के लोनी एरिया में एक मिल्क डेयरी चलाता है। उसका भाई भी इस मामले में आरोपी है।'

- 'रिज्जू को शक था कि जहीर बेग (17), गुलजार (16), फिमो और फिरोज (दोनों की उम्र 25 साल) ने उसका मोबाइल चुराया है।'

- 'इस पर रिज्जू ने चारों को अपनी डेयरी पर बुलाया। इसके बाद उसने अपने दो साथियों अकील और नदीम के साथ मिलकर चारों को पीटा और फिर उनके प्राइवेट पार्ट्स में पेट्रोल डाल दिया।'

दो विक्टिम्स का दिल्ली में हुआ ऑपरेशन

- पुलिस ने बताया कि चारों पीड़ितों को प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां से उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

- बाद में जहीर और गुलजार को इलाज के लिए दिल्ली के GTB (गुरु तेग बहादुर) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स को उनकी आंतों का ऑपरेशन कर उनके स्टूल-पासिंग ट्रैक्ट (मल निकास नली) को बाइपास करना पड़ा।

पुलिस ने आरोपियों पर ये धाराएं लगाईं

- पुलिस सुपरिटेंडेंट पांडे ने बताया- 'लोनी कोतवाली पुलिस थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई है।'

- 'एफआईआर सेक्शन 323 (चोट पहुंचाने), 504 (भड़काने के इरादे से अपमानित करने), 506 (आपराधिक धमकी), 377 (अप्राकृतिक अपराध) और पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज की गई है।'

- 'रिज्जू और अकील को अरेस्ट कर लिया गया है जबकि नदीम अभी फरार है।'

जयपुर अवैध संबंध के खुलासे के डर से की थी दादी की हत्या, मुंह बंद कर दीवार में मारा था सिर



जयपुर अवैध संबंध के खुलासे के डर से की थी दादी की हत्या, मुंह बंद कर दीवार में मारा था सिर
अवैध संबंध के खुलासे के डर से की थी दादी की हत्या, मुंह बंद कर दीवार में मारा था सिर

तूंगा पुलिस ने गुरुवार को गांव टेनचंदपुरा में दो माह पहले खंडहर मकान में वृद्धा की हत्या का खुलासा कर आरोपित नाती को गिरफ्तार किया है। आरोपित जयपुर में हलवाई का काम करता है। वृद्धा ने उसे गांव की महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। अवैध संबंध का खुलासा और बदनामी के डर से आरोपित ने वृद्धा की हत्या कर दी थी।




पुलिस वृद्धा की हत्या प्रॉपर्टी विवाद में मानकर चल रही थी। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गांव टेकचंदपुरा निवासी मदनलाल शर्मा है। वह दो दिन की रिमांड पर है। मदन शादीशुदा है और दो बच्चे हैं।




उसके गांव की एक महिला से 3-4 साल से अवैध संबंध हैं। 15 अगस्त की सुबह 6.15 बजे मदन और उसकी महिला मित्र को रुकमा देवी ने पुश्तैनी सामलाती खण्डहर मकान में आपत्तिजनक हालत में देखा था। मदन पहले यह कहता रहा कि दो माह से गांव ही नहीं आया, जबकि उसे ग्रामीणों ने हत्या वाले दिन गांव में देखा था।




थानाधिकारी तुंगा विरंचीलाल ने बताया कि पैतृक सामलाती खंडहरनुमा मकान में मदन और वृद्धा रुकमा देवी के कमरे हैं। 15 अगस्त की सुबह सवा छह बजे रुकमा देवी अपने कमर से कपड़े लेने गई। तभी उसने मकान की सीढि़यों के पास मदन और उसकी महिला मित्र को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।




महिला मित्र को घर भेज दिया। रुकमा देवी का मुंह बंद कर कमरे में ले जाकर दीवार में सिर दे मारा। बेहोश होते ही चाकी के पाट (पत्थर) से उसने रुकमा का मुंह और सिर पर प्रहार किए। हत्या कर शव कमरे में बंद करके भाग गया।

big breaking बाड़मेर-शिक्षक ने अपने परिवार को उतारा मौत के घाट.राणाराम ने 2 पुत्रियों, मां और पत्नी की हत्या की.राणासर गांव की घटना




बाड़मेर-शिक्षक ने अपने परिवार को उतारा मौत के घाट.राणाराम ने 2 पुत्रियों, मां और पत्नी की हत्या की.राणासर गांव की घटना

प्रेमी से नाजायज संबंध में रोड़ा बन रहा था ससुर, फिर बहू ने ऐसे करवा दी हत्या

प्रेमी से नाजायज संबंध में रोड़ा बन रहा था ससुर, फिर बहू ने ऐसे करवा दी हत्या
प्रेमी से नाजायज संबंध में रोड़ा बन रहा था ससुर, फिर बहू ने ऐसे करवा दी हत्या
सीकर (राजस्थान).राजस्थान के सीकर में एक युवक ने अवैध संबंध के लिए अपने साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। मृतक का शव 10 दिन पहले गांव की एक पहाड़ी के पास मिला था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी सहित एक अन्य को अरेस्ट कर लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला...

- 10 दिन पहले जीप में रामेश्वर जाट नाम के व्यक्ति का शव मिलने के मामले का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश किया है।

- पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर उसकी साली के लड़के महेंद्र ने ही हत्या की थी। उसके बेटे मुकेश की पत्नी विमला से महेंद्र के नाजायज रिश्ते थे।

- हत्या के बाद उसने विमला को फोन किया और बोला- उसका खेल खत्म हो गया है।

- अब वह तुझे कभी परेशान नहीं करेगा। विमला का पति मुकेश 25 महीने से दुबई में मजदूरी कर रहा है।

- पुलिस ने महेंद्र, विमला और वारदात में शामिल यूपी के इटावा निवासी विमल कांत पुत्र लाखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

- तीनों को रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

तीन साल से था अवैध संबंध

- पुलिस ने बताया कि महेंद्र जाट (23) का मृतक रामेश्वर की बहू विमला से तीन साल से अवैध संबंध था।

- विमला अकसर महेंद्र को शिकायत करती थी कि उसका ससुर शराब पीकर उसे परेशान करता है और घर से बाहर भी नहीं निकलने देता है।

- करीब एक महीने पहले महेंद्र ने रामेश्वर को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया था।

विमला से 11 बार फोन पर बात हुई




- वारदात के बाद महेंद्र ने करीब रात 9 बजे विमला को फोन किया और कहा कि तेरी समस्या का समाधान हो गया है।

- इसके बाद से वह घर से गायब हो गया। वह जयपुर चला गया। वहां से कहीं भागने की फिराक में था।

- जिस बेकरी पर वह काम करता था, वहां से उसने रुपए भी मंगवाए थे। पुलिस के अनुसार, वारदात के दिन महेंद्र और विमला के बीच 11 बार मोबाइल पर बात हुई थी।

आशिक के पास जाने से मना करता था पति, प्रेमी ने गाड़ी से कुचलकर ली जान

आशिक के पास जाने से मना करता था पति, प्रेमी ने गाड़ी से कुचलकर ली जानआशिक के पास जाने से मना करता था पति, प्रेमी ने गाड़ी से कुचलकर ली जान
सीकर/सिंघाना.नदी में मिली 30 साल के लड़के की लाश के मामले का खुलासा हो गया। बता दें कि तीन दिन की पुलिस जांच के बाद पता चला कि लड़के का हत्यारा उसकी पत्नी का आशिक था। नाजायज रिश्तों में रोड़ा बनने की वजह से उसे गाड़ी से कुचलकर मार डाला गया। हत्या से पहले शराब में दी थीं नशे की गोलियां, जब नहीं मारा तो कुचलकर मार डाला...

- जानकारी के मुताबिक नाजायज रिश्तों में रोड़ा बने पति रोशन को रास्ते से हटाने के लिए मंजू ने यूसुफ के साथ मिलकर ये साजिश रची।

- आरोपियों ने रोशन को सोमवार दोपहर खेती का सामान खरीदने के बहाने से बुलाया।

- वहां से यूसुफ उसे चिड़ावा ले गया। जहां उसने रोशन को गाड़ी की किश्त जमा कराने सांखू से रुपए लाने की बात कही गई।

- इसके बाद वे लोग बहन के ससुर से 8,500 रुपए लेकर आए और नरहड़ के पीर बाबा के दर्शन भी किए।

- फिर रात में रोशन को शराब लाने के लिए भेजने के बाद यूसुफ ने पहले से ली गई कोल्ड ड्रिंक की बाेतल में नशे की गोलियां मिला दीं।

- रोशन पर इसका कोई असर नहीं होता देख यूसुफ ने मंजू को फोन किया। बाद में आरोपी ने रोशन को रात में ही सूरजगढ़ होते हुए बुहाना पहुंचकर घर चलने को कहा।

गाड़ी से कुचलकर ली जान

- रात करीब 1 बजे जब रोशन पेशाब कर रहा था तो यूसुफ ने उसे गाड़ी से टक्कर मार दी। रोशन सड़क किनारे जा गिरा, जिससे उसके सिर और शरीर पर चोटें आने से उसकी मौत हो गई।

- 30 साल के रोशन मेघवाल की लाश मंगलवार सुबह मुरादपुर की नदी के पास मिली थी। फैमिली ने राेशन की पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।

- यूसूफ और मंजू ने रोशन की हत्या करना कबूल लिया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

काफी पुराने हैं मंजू और यूसुफ के रिश्ते

- यूसुफ बुहाना में कपड़ों की ड्राइक्लीन की दुकान चलाता था। मंजू भी वहीं ब्यूटीपार्लर चलाती थी।

- उसी वक्त से दोनों में रिश्ते बन गए। इसे लेकर मंजू और उसके पति रोशन में अक्सर झगड़ा होता था।

- रोशन की मां झीमोदेवी को इस बात का पता चला तो उन्होंने ब्यूटी पार्लर बंद करवा दिया। इसके बावजूद भी मंजू और यूसुफ के रिश्ते कायम रहे।

- पति को इस अफेयर में रोड़ा बनते देख मंजू ने प्रेमी यूसुफ के साथ मिलकर रोशन की हत्या कर दी।

Girlfriend से हुआ 'ब्रेकअप' तो एक ही दिन में 4 लड़कियों से रचाई शादी!)

Girlfriend से हुआ 'ब्रेकअप' तो एक ही दिन में 4 लड़कियों से रचाई शादी!
नई दिल्लीः कुवैत में रहने वाले एक शेख ने वो कारनामा कर दिखाया जिसने उसे सोशल मीडिया पर फेमस कर दिया। एक ही फंक्शन में इस शख्स ने 4 लड़कियों से शादी रचा डाली। इस शादी की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।




गर्लफ्रेंड से हुआ था ब्रेकअप

दरअसल, इस शेख का कुछ दिनों पहले अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था। अलग होते हुए शेख की एक्स ने उसे चुनौती देते हुए कहा था कि आगे उसे एक भी लड़की डेट नहीं करेगी। माना जा रहा है कि शेख ने अपनी एक्स को चिढ़ाने के लिए एक साथ 4 लड़कियों से शादी कर ली है।




सोशल मीडिया पर वायरल

कुवैत के इस शख्स की शादी की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि फोटोज में दिख रही चारों लड़कियां मॉडल हैं। और ये फोटोशूट मात्र पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया गया है। मामला जो भी हो, फिलहाल सोशल मीडिया पर ये शेख छाया हुआ है।

सनसनीखेज दावे; रंगीन मिजाज थीं बेनजीर भुट्टो, करती थीं ये काम !

सनसनीखेज दावे; रंगीन मिजाज थीं बेनजीर भुट्टो, करती थीं ये काम !

इस्लामाबाद: इस्लामाबाद पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो जितनी लोकप्रिय थीं, उतनी ही विवादास्पद भी। वह 19 अक्तूबर 1993 में दूसरी बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनी थीं। भुट्टो परिवार के राजनीतिक सफर को आगे बढ़ाने वाली बेनजीर ने हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की थी। वे पाकिस्तान की माइंडेड और आधुनिक राजनीति की छवि रखने वाली राजनीतिज्ञ थीं।




लंदन के रोशन मिर्जा द्वारा लिखी गई किताब 'Indecent Correspondence: Secret Sex Life of Benazir Bhutto' में बेनजीर भुट्टो के बारे में कुछ ऐसे ही सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं। रोशन ने अपनी किताब में दावा किया है कि बेनजीर रंगीन मिजाज की महिला थीं और उनके मोरक्कन ‘गो-गो ब्वॉय’ के बीच फिजिकल रिलेशन थे। इतना ही नहीं, किताब में बेनजीर और अमरीका में पाकिस्तान के भूतपूर्व राजदूत शेरी रहमान द्वारा सैक्स पार्टीज के आयोजन का भी दावा किया गया है।




रोशन मिर्जा ने अपनी किताब में यह भी दावा किया है कि बेनजीर के शेरी रहमान के अलावा उमर नाम के एक मोरक्कन लड़के से भी फिजिकल रिलेशन थे। इस दौरान उमर की उम्र बेनजीर से आधी थी। रोशन ने यह दावा उमर और सारा नाम की एक पाकिस्तानी लड़की के बीच हुई बातचीत के आधार पर किया है। इस बातचीत के दौरान खुद उमर ने ही बेनजीर से फिजिकल रिलेशन की बात स्वीकार की थी।




रॉकवुड विला में होती थी सैक्स पार्टीज

एक बार पाकिस्तानी प्रेस के दिए इंटरव्यू में मिर्जा ने बताया था कि लंदन में 1995 से 2004 के दरमियान बेनजीर भुट्टो के रॉकवुड विला में सैक्स पार्टीज का आयोजन होता था। भुट्टो परिवार ने यह हवेली 2004 में 4 मिलियन पाउंड में बेच दी थी। मिर्जा का दावा है कि बेनजीर भुट्टो, दुबई और इंग्लैंड में, बड़े आराम से, प्राइवेट सैक्स पार्टियों में भाग लेती थीं। बेनजीर के संबंध, पाकिस्तान के अमेरिका में राजनयिक शैरी रहमान से भी थे, जो बेनजीर और अन्य हाई-क्लास महिलाओं के लिए खास प्राइवेट सैक्स पार्टियों के लिए इंतजाम करते थे।




बेटा बिलावल भी करवाता था सैक्स पार्टीज

वहीं, मिर्जा के दावे के अनुसार इस विला की मालकिन बेनजीर थीं और बेनजीर व शेरी रहमान ही यहां अक्सर सेक्स पार्टीज का आयोजन करवाते थे। इस पार्टी में पत्नियां और गर्लफ्रैंड्ज की अदला-बदली होती थी। विला में बेनजीर के अलावा उनका बेटा बिलावल भी सैक्स पार्टीज करवाता था।

पहली बार J&K में भारत-चीन की आर्मी ने की ज्वाइंट एक्सरसाइज, डरेगा पाक

पहली बार J&K में भारत-चीन की आर्मी ने की ज्वाइंट एक्सरसाइज, डरेगा पाक

नई दिल्ली: चीन के पाकिस्तान प्रेम के चलते भारत के साथ दोनों राज्यों के रिश्तों में खिंचाव है लेकिन इस हल्के तनाव के बीच पहली बार भारत और चीन ने जम्मू-कश्मीर के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में बुधवार को जॉइंट आर्मी एक्सर्साइज की। दोनों देशों में न्यूक्लियर सप्लयार्स ग्रुप और आतंकी मसूद अजहर को लेकर उपजे डिप्लोमैटिक तनाव के बीच यह अहम कदम है। दिन भर की एक्सर्साइज के दौरान भारतीय सीमा पर एक गांव में काल्पनिक भूकंप की स्थिति में मानवीय सहायता और आपदा राहत पर जोर दिया गया। संयुक्त टीमों ने बचाव अभियान चलाया, लोगों को सुरक्षित निकाला गया और मैडीकल सहायता प्रदान की। इसके पहले 6 फरवरी को जॉइंट एक्सर्साइज की गई थी और यह उसकी अगली कड़ी थी।




फरवरी में चीन में हुई थी एक्सर्साइज

सूत्रों के मुताबिक फरवरी में हुई एक्सर्साइज चीन के क्षेत्र में थी जबकि इस बार भारतीय क्षेत्र में अभ्यास किया गया। भारतीय टीम का नेतृत्व ब्रिगेडियर आर.एस. रमन ने किया वहीं चीनी पक्ष का नेतृत्व सीनियर कर्नल फान जून ने किया।
पहली बार J&K में भारत-चीन की आर्मी ने की ज्वाइंट एक्सरसाइज, डरेगा पाक


इससे दोनों सुरक्षाबलों में भरोसे और सहयोग में वृद्धि हुई

सेना ने यहां एक बयान में कहा कि अभ्यास काफी सफल रहा और इसमें न सिर्फ प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सीमावर्ती आबादी को राहत मुहैया कराने पर जोर दिया गया बल्कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा की रक्षा करने वाले दोनों बलों के बीच परस्पर भरोसे और सहयोग में भी वृद्धि हुई। इस अभ्यास से एलएसी पर तैनात दोनों देशों की सेनाओं के बीच विश्वास और सहयोग का स्तर भी बढ़ा है।

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016

बाड़मेर बाल वाहिनियांे के सुरक्षित संचालन को लेकर पोस्टर विमोचन -गु्रप फोर पीपुल्स की पहल



बाड़मेर बाल वाहिनियांे के सुरक्षित संचालन को लेकर पोस्टर विमोचन

-गु्रप फोर पीपुल्स की पहल


बाड़मेर, 20 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, यातायात पुलिस के सहयोग से बाल वाहिनियांे के सुरक्षित संचालन के लिए अभिभावकांे, संस्था प्रधानांे तथा बाल वाहिनी संचालकांे को जागरूक करने के लिए तैयार कराए गए पोस्टर तथा पेम्पलेट का विमोचन पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंे पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि पोस्टर तथा पेम्पलेट के माध्यम से आमजन, संस्था प्रधानांे तथा बाल वाहिनी संचालकांे को निर्धारित नियमांे के प्रति जागरूक किया जाना अहम कार्य है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक विद्यालय मंे जागरूकता पेम्पलेट पहुंचे यह व्यवस्था की गई है। साथ ही आम अभिभावक तक बाल वाहिनी के नियमांे की जानकारी पेम्पलेट के जरिए पहुंचेगी। उन्हांेने कहा कि जल्दी ही विशेष टीमंे गठित कर बाल वाहिनियांे का स्ट्रींग आपरेशन किया जाएगा। महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने कहा कि रोड सेफ्टी कार्यक्रम संस्था द्वारा जोधपुर जोन मंे प्रारंभ किया जा रहा है। इसके माध्यम से आमजन, ट्रक चालकांे, दुपहिया वाहन चालकांे को जागरूक किया जाएगा। महेश पनपालिया, चंदनसिंह भाटी, आनंद कुमार, संजय शर्मा एवं रमेश सिंह इंदा ने भी बाल वाहिनी के सुरक्षित संचालन पर अपनी बात रखी। इस दौरान यातायात निरीक्षक आनंद कुमार, महेश पनपालिया, रमेशसिंह इंदा, आदिल भाई, संजय शर्मा, डा.हरपाल राव सहित गु्रप के कई सदस्य उपस्थित थे।

बाड़मेर, स्वच्छता अभियान को स्वच्छाग्रह के रूप मंे अपनाएं -विशेष स्वच्छता नगर अभियान




बाड़मेर, स्वच्छता अभियान को स्वच्छाग्रह के रूप मंे अपनाएं

-विशेष स्वच्छता नगर अभियान


बाड़मेर, 20 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, किरण सेवा संस्था, कृष्णा संस्था और नेहरू नगर मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत लौहार बस्ती नेहरू नगर मंे विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत लौहार बस्ती नेहरू नगर मंे विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन यातायात निरीक्षक आनंद कुमार के मुख्य आतिथ्य, आयुक्त श्रवण विश्नोई की अध्यक्षता, पार्षद सुशीला देवी, महेश पनपालिया, रमेशसिंह इंदा एवं आदिल भाई के विशिष्ट आतिथ्य मंे हुआ।

इस दौरान यातायात निरीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। जिसे हमंे अपने जीवन मंे उतारना है। उन्हांेने कहा कि भारत से अंग्रेजांे को भगाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियांे ने सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से गदंगी को भगाने के लिए स्वच्छाग्रह अभियान शुरू किया है। उन्हांेने कहा कि इस अभियान मंे आम लोगांे की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है। नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि भारत सरकार ने नगर परिषदांे का चयन कर उन्हें खुले मंे शौच से मुक्त करने का संकल्प लिया है। बाड़मेर नगर परिषद को भी खुले मंे शौच से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि जिनके शौचालय नहीं बने है वो अपना आवेदन नगर परिषद मंे जमा करवाएं। कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत खासकर कच्ची बस्तियों मंे स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। आच्छो बाढाणो के तहत आयोजित कार्यक्रम मंे महेश पनपालिया, भोजाराम मंगल, रमेशसिंह इंदा, आदिल भाई, हितेश मूंदड़ा, प्रकाश लौहार ने भी स्वच्छता से संबंधित अपनी बात रखी। इससे पहले जागरूकता शिविर का शुभारंभ लोक गायक जमाल खान एंड पार्टी ने सरस्वती वंदना एवं रामसा पीर के भजन के साथ किया। इस दौरान आयुक्त श्रवण विश्नोई ने उपस्थित सैकड़ांे लोगांे को स्वच्छता की शपथ दिलाई। बालक-बालिकाआंे की स्वच्छता शपथ के प्रति गंभीरता को देखकर आयुक्त ने बच्चांे की निष्ठा की प्रशंसा की। कार्यक्रम मंे अतिथियांे का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। मौहल्लेवासियांे ने अपनी समस्याआंे के बारे मंे आयुक्त को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन स्वरूपसिंह भाटी ने किया।

जैसलमेर, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना का जिले में प्रभावी संचालन करें-जिला कलक्टर




जैसलमेर, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना का जिले में प्रभावी संचालन करें-जिला कलक्टर
अधिकारियांे को अभियान के संबंध में सौंपंे गए कार्यों का क्रियान्वयन कराने के निर्देष

जिला स्तरीय बैठक में विविध गतिविधियों पर चर्चा

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान का जिले में सफल संचालन करें। उन्होंनें इस अभियान से जुडें पुलिस, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, षिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सूचना एवं जन सम्पर्क, कृषि, राजकीय महिला महाविद्यालय, रोजगार, श्रम कल्याण, विधिक सेवा प्राधिकरण, नगरीय विकास, महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस अभियान के अन्तर्गत जो कार्य एवं दायित्व उन्हें सौंपें गए है उसका समय पर क्रियान्वयन करावें एवं इसका सघन प्रचार-प्रसार भी करें तथा साथ ही निर्धारित प्रपत्र में प्रतिमाह रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के सफल संचालन के लिए आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, सदस्य एवं पार्षद श्रीमती देवकी राठौड, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती लक्ष्मी देवी, उप निदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, आरसीएचओं डाॅ0आर.पी.गर्ग, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता अषोक कुमार गोयल उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने कहा कि इस योजना मुख्य उद्देष्य बालिका का सषक्तीकरण करना एवं षिक्षित करना है। उन्हांेने कहा कि बालिका जन्म लें, उसका पोषण हो तथा षिक्षित हो जिससे बालिका समान अधिकारों के साथ देष की सषक्त नागरिक बनें उसी उद्देष्य से इस योजना के अन्तर्गत कार्यो की क्रियान्विति करनी है। उन्हांेनें कहा कि इस योजना के माध्यम से बेटी को बचानें एवं उसे पढानें के लिए इस प्रकार का माहौल बनाना है कि उससे बालिकाओं के लिंग अनुपात में बढोतरी हो एवं वे षिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रसर हो।

उन्होंनें संबंधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि इस योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के सुरक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में जो गतिविधियां विभागों द्वारा की जानी है उन्हंे प्रतिमाह आयोजित करावें एवं की गई गतिविधियों का समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाना सुनिष्चित करें साथ ही उसका प्रलेखन भी करना सुनिष्चित करें। उन्होंनें अभियान की जन जाग्रति के लिए महिलाओं की रैलियों एवं कार्यषालाओं का आयोजन करावें। उन्होंनें मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी को कहा कि वे इस संबंध में प्रतिमाह कार्यक्रम तैयार कर उसी अनुरूप गतिविधियां करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनें कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य कर बेटी बचाओं- बेटी पढाओं अभियान का ऐसा माहौल बनावें कि हर गांव तथा ढाणी तक इसकी अलख जगे।

जिला कलक्टर ने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सभी विभागों से समन्वय करके प्रतिमाह की जाने वाली गतिविधियों की सूचना लें एवं समय पर रिपोर्टिंग करें। उन्होंनें जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे बालिकाओं के उत्थान एवं उनके संरक्षण के लिए गतिविधियों का आयोजन करावें। उन्होंनंे आरसीएचओं को निर्देष दिए कि वे जिले में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जिले में पालना सुनिष्चित करावें एवं साथ ही इस संबंध में समय समय पर प्रषिक्षण करावें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मन से जुट जाएं एवं एक सुकुन भरा माहौल बनावें हम बेटी बचाओं-बेटी पढाओ योजना के लिए अच्छा कार्य कर सकें। कार्यक्रम अधिकारी गोयल ने बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि वे प्रतिमाह इस संबंध में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

----000----

ग्राम पंचायत अडबाला में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 20 अक्टूबर। ग्राम पंचायत अडबाला में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 21 अक्टूबर को होगा जिसमे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें एवं उनका निराकरण करेगंे। इस रात्रि चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेगें एवं वे विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देंगंे तथा विभागीय समस्याओं को सुनकर उस संबंध में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराएगंे। ग्रामीणों से आहवान् है कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या मे पंहुचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगें।

----000----

कैलाष चन्द्र शर्मा ने उप खंड अधिकारी जैसलमेर का कार्यभार संभाला

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। कैलाष चन्द्र शर्मा ने उप खंड अधिकारी जैसलमेर का कार्यभार संभाल लिया है।

----000----

शुक्रवार को इन पंचायतों में लगेगें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय

जन कल्याणकारी पंचायत षिविर


जैसलमेर, 20 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी षिविर कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर,शुक्रवार को तीनों पंचायत समितियों के 6 ग्राम पंचायतों में पंचायत षिविरों का आयोजन होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं षिविर नोडल अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि 21 अक्टूबर को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत भू, डाबला में पंचायत षिविर लगेगा। इसी प्रकार पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत राघवा व सोनू तथा पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत छायण व लोहारकी में पंचायत षिविर लगेगा। उन्होंनें इन ग्राम पंचायत मुख्यालयों के ग्रामीणजनो से विषेष आग्रह किया है कि वे इन पंचायत षिविरों में अधिकाधिक संख्या में पंहुचकर इस सुअवसर का भरपूर लाभ उठावें एवं अपनी समस्या का निराकरण करावें।

----000----

जैसलमेरजिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनें लोगों के अभाव अभियोग 15 दिवस में अधिकारियों को प्रकरण निस्तारित करने के दिए निर्देष



जैसलमेरजिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनें लोगों के अभाव अभियोग

15 दिवस में अधिकारियों को प्रकरण निस्तारित करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित हुई जिसमें उन्होंनंे लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनसे प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए। उन्होंनंे संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन प्रकरणों में 15 दिवस में आवष्यक कार्यवाही कर निस्तारण करावंे। जन सुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाष चन्द शर्मा, फतेहगढ रणसिंह, समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम, कमल ओझा के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इन्होंनें रखी समस्याएं

जिला कलक्टर शर्मा ने परिवादियों को विष्वास दिलाया कि उनके द्वारा प्रस्तुत की गई समस्या को राज सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज की जाकर संबंधित विभाग को प्रेषित की जाएगी एवं उसका निराकरण कराया जाएगा। जन सुनवाई के दौरान श्रीमती देवकी देवी ने पेंषन का भुगतान करवाने, श्रीमती केषर देवी ने अपने मुरब्बे का रिकार्ड में अमल दरामद करानें, हसन खां राघवा ने नया राषन कार्ड बनाने, बली खां ने कुछडी में किए गए राजकीय भूमि पर अतिक्रमण हटानें, सुजान सिंह ने ग्राम जावंध नई में 10 आरक्षित खसरों को औरण रिकार्ड दर्ज करानें व राजकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए।

जन सुनवाई के दौरान मनोहरलाल ने वार्ड संख्या 16 में मेघवालों के मठ के पास सफाई करवाने, सुल्तान खां ने ग्राम लोहारकी में गोचर भूमि पर नाजायज काष्त को जब्त करानें व अतिक्रमण हटाने, गोपलसिंह ने आंबटित मुरब्बे का तबादला करानें के संबंध मंे प्रार्थना-पत्र पेष किए।

राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का करें निस्तारण

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का 15 दिवस में आवष्यक निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि जो प्रकरण उनके स्तर से निस्तारित नहीं हो सकते है उनमें सही जवाब पेष कर पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंनंे इस कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देष दिए।

राजकीय भूमि पर हटाएं अतिक्रमण

जिला कलक्टर ने तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे राजकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमणो को अभियान चलाकर 7 दिवस में हटाने की कार्यवाही कर दें। उन्होंनंे उपनिवेषन अधिकारी को भी उपनिवेषन क्षेत्र में जो नाजायज काष्त की गई है उसको भी नष्टीकरण करावें एवं अतिक्रमण मुक्त करें। उन्होंनंे अतिक्रमण के मामलों में ठोस कार्यवाही करने के कडे निर्देष दिए। उन्होंनंे उपखंड अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अतिक्रमण के मामलों में प्रभावी माॅनेटरिंग करेगंे।

उपखंड स्तरीय जन सुनवाई हो प्रभावी

उन्होंनें उपखंड अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उपखंड स्तरीय जन सुनवाई प्रभावी ढंग से करें एवं साथ ही क्षेत्र में प्रति माह 4 जन सुनवाई कार्यक्रम रखकर लोगों के अभाव अभियोग सुनें एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण करें।

----000----

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें-जिला कलक्टर

समिति में दर्ज 8 प्रकरणों में से 6 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादी को समय पर राहत पहुचावें तभी इस उच्च स्तरीय फोर्म की उपादेयता सिद्व हो। समिति में दर्ज 8 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने के बाद 6 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से कर दिया गया है।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाष चन्द शर्मा, फतेहगढ रणसिंह, समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम, कमल ओझा के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इन्हंे मिली राहत

जिला कलक्टर ने समिति में दर्ज एक-एक प्रकरण पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंनंे परिवादी अकलों देवी, रणसिंह, श्रीमती संतोष, श्रीमती मोहनीदेवी के मामलें में नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। बैठक में परिवादी डाॅ.राजकुमार के मामलें में बताया कि उनका बकाया यात्रा भुगतान कर दिया गया है इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया है। इसी प्रकार परिवादी शेराराम भील के मामलें में भी बकाया मजदूरी का भुगतान करने, परिवादी नरपत सिंह के मामलें में तहसीलदार ने बताया कि राजकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटा दिए है, परिवादी सुभाष चन्द्र के मामलें में विकास अधिकारी ने बताया कि नाचना में पानी निकासी के लिए नाली का निमार्ण कर दिया है, परिवादी श्रीमती बीरजू देवी के मामलें में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उसकी पेंषन शुरू कर दी गई है इसलिए ये प्रकरण निस्तारित कर दिए गए।

दिए निर्देष

जिला कलक्टर ने परिवादी छगनाराम एवं रामचन्द्र पंवार ओढाणिया के मामलें में अधीक्षण अभियंता वाटरषेड को निर्देष दिए कि वे 5 नवंबर को इन परिवादियों की सुनवाई करके आवष्यक कार्यवाही करें। उन्होंनें परिवादी पिंकी देवी पोकरण के मामलें में रोडवेज से वास्तविक सूचना लेकर पंेषन स्वीकृति की कार्यवाही कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक में प्रबंध निदेषक सहकारी बैंक को निर्देष दिए कि वे सभी शाखा प्रबंधकों को पाबंद कर दें कि वे महानरेगा में समय पर श्रमिकों का भुगतान करावें। उन्होंनंे तहसीलदारों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल कटिंग पटवारियांे से समय पर करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिले में चल रहे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों में लोगों की समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करें वहीं जिले में संचालित अन्नपूर्णा भण्डारों से अच्छी गुणवता की खाद्य सामग्री लोगों को उचित दर पर लेने के लिए प्रेरित करें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कलरा हेड की मरम्मत करानें एवं नहर की सफाई कराने की आवष्यकता जताई एवं नहर विभाग के अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करने की बात कही वहीं उन्होंनें पोकरण में अम्बेडकर मूर्ति खण्डित करने वालों की धर-पकड करनें के संबंध में उप अधीक्षक पुलिस को अवगत कराया।

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने शहर में चोरियों की रोकथाम के लिए पुलिस को गष्त बढानें की बात कहीं। समिति सदस्य डाॅ.रामजी राम ने महानरेगा में श्रमिकों का समय पर भुगतान करानें, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की फसल कटाई समय पर करानें की आवष्यकता जताई। समिति सदस्य कमल ओझा ने शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार लानें, रीको काॅलोनी में सडक पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की आवष्यकता जताई।

पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र दवे ने बैठक में बताया कि जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुचारू रूप से बनी हुई है। उन्होंनें बताया कि आगामी एक-दो दिवस में शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार कर दिया जाएगा। उन्होंनें बताया कि पुलिस द्वारा चोरी के मामलों में आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।

जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने बताया कि बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रकाष डाला। उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाष चन्द शर्मा ने बैठक में एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा।

अजमेर सतर्कता समिति की बैठक में मिली परिवादियों को राहत



अजमेर सतर्कता समिति की बैठक में मिली परिवादियों को राहत

जनसुनवाई में दिए हाथों-हाथ कार्यवाही के निर्देश


अजमेर 20 अक्टूबर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में गुरूवार को कई परिवादियों को राहत प्रदान की गई। अधिकारियों ने समिति में प्राप्त परिवादों पर तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में भी हाथों -हाथ कार्यवाही की गई।

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ब्यावर के संजय बाकोलिया के परिवाद पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उपखण्ड प्रशासन को निर्देश दिए कि दौलतपुरा बलाईयान ग्राम पटवार क्षेत्रा देलवाड़ा स्थित नगर परिषद खातेदारी भूमि में अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही शीघ्र की जाए। इस संबंध में जांच रिपोर्ट भी जल्द प्रस्तुत करें।

बैठक में पुष्कर रोड निवासी सुमनेश माथुर के परिवाद पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्रा में मार्ग की चैड़ाई निर्धारित करें तथा मार्ग से अतिक्रमण एवं झाड़ियां हटाएं। उन्होंने सराधना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण तथा भगवानपुरा में ग्राम सहकारी समिति में गबन के प्रकरण में अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।

उन्होंने लोहरवाड़ा ग्राम पंचायत में कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, पद का दुरूपयोग, कालेसरा में स्वच्छ भारत मिशन के भुगतान संबंधी परिवाद, देवलियाकलां में सड़क पर अतिक्रमण, प्रधानमंत्राी कौशल विकास योजना में भ्रष्टाचार सहित अन्य प्रकरणों में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में भी प्राप्त प्रकरणों में तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद के सीईओ श्री कमलराम मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर कल 18 स्थानों पर
अजमेर 20 अक्टूबर। जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर शुक्रवार 21 अक्टूबर को 18 ग्राम पंचायतों पर आयोजित किए जाएंगे। इनमें आमजन की विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य को करवाकर राहत प्रदान की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पंचायत समिति अरांई में दादियां, छोटालाम्बा, भिनाय में रामामलियों, धातौल, जवाजा में अतीतमण्ड, नून्द्री मालदेव, मसूदा में बाड़ी, बरल द्वितीय, श्रीनगर में भूडोल, रसुलपुरा, किशनगढ़ में भदुण, सिनोदिया, केकड़ी में बघेरा, मेवदाकलां, सरवाड़ में बिड़ला, स्यार तथा पीसांगन में कडैल एवं नांद में पंचायत शिविर आयोजित किए जाएंगे

अजमेर,कृषि पर्यटन से किसानों को मिलेगी अतिरिक्त आय- संभागीय आयुक्त



अजमेर,कृषि पर्यटन से किसानों को मिलेगी अतिरिक्त आय- संभागीय आयुक्त
अजमेर, 20 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना संभाग ने खेती किसानी से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि कृषि, उद्यान एवं पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए खेती और पशुपालन के अलावा अन्य क्षेत्रों पर भी फोकस किया जाना आवश्यक है। कृषि को पर्यटन के साथ जोड़कर किसानों को अतिरिक्त आय प्रदान की जा सकती है। समस्त विभागों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए एग्रीकल्चर ट्यूरिज्म के क्षेत्रा को विकसित किया जाना चाहिए । देशी तथा विदेशी पर्यटकों को स्थानीय कृषि, उद्यानिकी तथा पशु पालन से रूबरू करवाकर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का दायित्व संबंधित विभागांे का है।

उन्होंने कहा कि चने, गेहूं, जौ, सरसों, मक्का, मसूर तथा तारामीरा के बीजों का वितरण स्थानीय सरपंच की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से नियमानुसार किया जाना चाहिए इसके लिए स्टैण्डर्ड आॅपरेटिंग प्रोसेस (एसओपी) अपनाया जाना चाहिए। वितरण में पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए। काश्तकारों को मिनीकिट वितरण का कार्य भी इसी तरीके से किया जाना चाहिए। बैठक में किसानों के पास उपलब्ध बीजों को उपचारित करके बोने पर भी चर्चा की गई । कृषि विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि चने सहित अन्य फसलों के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उपचारित बीजों का भी उपयोग किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला के शोध कार्य को खेत पर लागू करने के लिए राजकीय विभागों की महती भूमिका है। वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई नवीनतम तकनीकों को विभाग एक कड़ी की तरह किसानों तक पहुचाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। सोयल हैल्थ कार्ड योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जिले को निर्धारित लक्ष्य समय पर पूर्ण करना चाहिए। साथ ही संभाग के किसी एक जिले को इस योजना में राॅल माॅडल बनने के लिए प्रयास करने चाहिए। इसी प्रकार पुष्कर क्षेत्रा को बगरू की तरह मटर बैल्ट के रूप में विकसित करने के लिए सभी विभागों को एकीकृत प्रयास करने चाहिए। प्रत्येक जिले को एक फसल विशेष के लिए पहचान बनानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा रात्रि चैपाल आयोजित करने की तर्ज पर कृषि विभाग के अधिकारियों को भी गुरूवार को किसान सेवा केन्द्र एवं गांव में कृषि चैपाल आयोजित करनी चाहिए । इससे क्षेत्रा के किसानों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान हो सकेगा।

श्री मीना ने कहा कि आगामी 9 से 11 नवम्बर तक जयपुर में आयोजित होने वाली ग्लोबल राजस्थान एग्रीकल्चर मीट (ग्राम) में अधिकतम किसानों एवं पशुपालकांे को संभागीय के तौर पर भाग लिया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। प्रत्येक जिले द्वारा कम से कम एक हजार व्यक्तियों को इसका लाभ प्रदान किया जाना चाहिए।

उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव में पशु मित्रांे केे लिए उपयुक्त पात्रा व्यक्ति का चिह्निकरण करके आगे की कार्यवाही सम्पादित की जानी चाहिए । पशुपालकों को प्रधानमंत्राी पशु बीमा योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। आगामी पशु गणना के लिए आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर लेनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, उपनिदेशक कृषि श्री वी.के.शर्मा, उद्यानिकी विभाग श्री संजय तनेजा, राजस्थान राज्य बीज निगम के श्री दिनेश कुमार सहित नागौर, भीलवाड़ा तथा टोंक जिलों के कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी एवं कृषि विपणन के अधिकारी उपस्थित थे।







महिला एवं बाल विकास मंत्राी की पे्रसवार्ता के लिए आमंत्राण
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के लिए शनिवार 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अमृता हाट बाजार के संबंध में प्रेसवार्ता का आयोजन शुक्रवार 21 अक्टूबर को सायं 4 बजे स्वामी काॅम्पलेक्स के सेमीनार कक्ष में होगा। इसमें आप सादर आमन्त्रिात है।

बाड़मेर षहर में आज अपना षहर अपना कैमरा योजना की षुरूआत



बाड़मेर षहर में आज अपना षहर अपना कैमरा योजना की षुरूआत
बाड़मेर षहर में आज अपना षहर अपने कैमरे (व्नत ब्पजल व्नत ब्ंउमतं) योजना की षुरूआत की गई। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 श्री गगनदीप सिंघला ने बाड़मेर षहर के व्यापारियों, षौ-रूम मालिकों, पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंक प्रबन्धकों के साथ नगर परिशद बाड़मेर के सभागार में इस योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपना षहर अपने कैमरा का उद्देष्य बाड़मेर षहर में सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जावेगी ताकि कोई गम्भीर घटना होने पर इन कैमरों की मदद से पुलिस तत्परता से कार्यवाही कर सकें। अपराधों की रोकथाम व अपराधों का खुलासा करने में पूर्व में मुख्य चैराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से काफी मददगार साबित हुए है। इन्हीं संसाधनों का बेहतर प्रयोग करने के लिए आज नगर परिशद के सभागार में षहर के सीसीटीवी कैमरों के मालिकों की मीटींग रखी गई। इस मीटींग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामेष्वरलाल मेघवाल, उप अधीक्षक पुलिस श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल, नगर परिशद आयुक्त श्री श्रवणकुमार बिष्नोई व पचास साठ सीसीटीवी कैमरे लगे प्रतिश्ठानों के व्यापारी उपस्थित रहे। कोतवाल भंवरलाल सीरवी ने इस योजना के उद्देष्य व क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की। श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल पुलिस उप अधीक्षक ने उपस्थित लोगों को इस योजना षत-प्रतिषत भागीदारी करने का आह्वान किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामेष्वरलाल मेघवाल ने इस योजना की उपयोगिता के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन प्रतिश्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगे है, उनसे एक कैमरा अपने प्रतिश्ठान के बाहर पुलिस की बताए स्थान व दिषा में लगाया जाये। जिससे कि उस प्रतिश्ठान के आस पास या षहर में कोई घटना होने पर इन कैमरों की मदद ली जाये। उपस्थित व्यापारियों ने इस योजना को पूर्ण समर्थन देने का आष्वासन दिया तथा प्रतिश्ठान के बाहर पुलिस उपयोग हेतु उच्च गुणवता के नाईट-विजन कैमरे लगाने की सहमति दी। नगर परिशद आयुक्त ने पालिका बाजार के बाहर नगर परिशद के सहयोग से तथा षहर के आने जाने के मुख्य मार्गो पर उच्च गुणवता के कैमरे लगाने की सहमति दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में यह सब कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। अपना षहर अपना कैमरा के पूर्ण क्रियान्वयन होने पर बाड़मेर षहर में करीब 100 कैमरों से निगरानी रखी जावेगी। जिससे अपराधों को रोकने व अपराधों को खोलने में पुलिस को बड़ी मदद मिलेगी।